हरियाणा के जींद में 28 जून की रात को हुई चोरी के मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं। मकान मालिक ने सीसीटीवी कैमरे में दिखे संदिग्धों के फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड किए हैं। मकान मालिक ने ऐलान किया है कि इनका पता बताने वाले को एक लाख रुपए इनाम दिया जाएगा। चोर मकान से 5 लाख रुपए कैश और 30 तोले सोने के जेवर चोरी कर ले गए थे। उचाना निवासी अमित दुर्जनपुर ने बताया कि देवा सिंह कॉलोनी स्थित उसके मकान पर 28 जून की रात को अज्ञात युवकों द्वारा बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए सोने के गहने, कैश और आधा किलो चांदी पर हाथ साफ कर दिया। आस-पास के एरिया में सीसीटीवी फुटेज से 2 युवक शहर में संदिग्ध घूमते दिखाई दिए। स्कूल के पास भी तोड़े गए थे ताले
जिस दिन मकान पर चोरी हुई, प्लस पाइंट स्कूल के पास मकान का ताला तोड़ा गया, उस दिन ये युवक चोरी की घटनाओं वाली जगह के आस-पास घूमते दिखाई दिए हैं। चोरी की घटना को 8 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी है। अमित ने दोनों संदिग्धों के फोटो जारी करते हुए इनका पता बताने वालों को 1 लाख रुपए की राशि नकद देने के साथ उनका नाम गुप्त रखने की बात कही है। हरियाणा के जींद में 28 जून की रात को हुई चोरी के मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं। मकान मालिक ने सीसीटीवी कैमरे में दिखे संदिग्धों के फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड किए हैं। मकान मालिक ने ऐलान किया है कि इनका पता बताने वाले को एक लाख रुपए इनाम दिया जाएगा। चोर मकान से 5 लाख रुपए कैश और 30 तोले सोने के जेवर चोरी कर ले गए थे। उचाना निवासी अमित दुर्जनपुर ने बताया कि देवा सिंह कॉलोनी स्थित उसके मकान पर 28 जून की रात को अज्ञात युवकों द्वारा बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए सोने के गहने, कैश और आधा किलो चांदी पर हाथ साफ कर दिया। आस-पास के एरिया में सीसीटीवी फुटेज से 2 युवक शहर में संदिग्ध घूमते दिखाई दिए। स्कूल के पास भी तोड़े गए थे ताले
जिस दिन मकान पर चोरी हुई, प्लस पाइंट स्कूल के पास मकान का ताला तोड़ा गया, उस दिन ये युवक चोरी की घटनाओं वाली जगह के आस-पास घूमते दिखाई दिए हैं। चोरी की घटना को 8 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी है। अमित ने दोनों संदिग्धों के फोटो जारी करते हुए इनका पता बताने वालों को 1 लाख रुपए की राशि नकद देने के साथ उनका नाम गुप्त रखने की बात कही है। हरियाणा | दैनिक भास्कर