फाजिल्का के लाखों की जमीन के मालिक बेरोजगार:पुलिस ने केस दर्ज कर किया कैंसिल, कई वर्षों से काट रहे अधिकारियों के चक्कर

फाजिल्का के लाखों की जमीन के मालिक बेरोजगार:पुलिस ने केस दर्ज कर किया कैंसिल, कई वर्षों से काट रहे अधिकारियों के चक्कर

फाजिल्का के गांव खानपुर में लाखों की जमीन के मालिक किसान बेरोजगार हो गए है और दिहाड़ी मजदूरी करने के लिए मजबूर हैं l किसानों का आरोप है कि उनके द्वारा खरीदी गई जमीन के मामले में धोखाधड़ी कर उस पर कब्जा कर लिया गया है l गांव खानपुर के रहने वाले रणबीर सिंह, गांव चक्क पक्खी के करमजीत सिंह ने बताया कि गांव खानपुर की 122 कनाल 15 मरले जमीन सरप्लस निकली थी l जिस पर उक्त गांव के व्यक्ति ने केस कर दिया और हार गया l फिर जमीन सरकार के अधीन हुई तो गांव के लोगों को तय किए रेट पर बांट दी गई l जिस पर लोगों ने किस्तें अदाकर जमीन अपने नाम करवा काश्तकारी शुरू कर दी और उसे आगे बेच दिया l जिसमें रणबीर सिंह द्वारा तीन एकड़ और करमजीत सिंह द्वारा करीब 4 एकड़ जमीन खरीदी गई l धोखाधड़ी से जमीन अपने नाम कराई पीड़ित किसानों का आरोप है कि उक्त व्यक्ति द्वारा तकसीम का केस कर धोखाधड़ी कर जमीन अपने नाम करवा ली और उन लोगों की मालकियत हटा दी गई l जिसके बाद उन्होंने कई बार गुहार लगाई। आखिरकार 2023 में प्रशासन ने 7 लोगों के खिलाफ प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से धोखाधड़ी कर जमीन अपने नाम करवाने के आरोप में 7 लोगों के खिलाफ पर्चा दर्ज कर दिया l लेकिन उस केस में आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई करने के बजाय उसे अब कैंसिल किया जा रहा है l जिसके चलते उनके द्वारा फिर से इस मामले में जांच की मांग की जा रही है और इंसाफ की गुहार लगाई जा रही है l जांच में झूठा निकला मुकदमा उधर, फाजिल्का के डीएसपी शूबेग सिंह ने कहा कि इस मामले में फाजिल्का सिटी थाना में 2023 में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया था l जिसमें सीनियर अधिकारियों द्वारा की गई जांच में उक्त मुकदमा झूठा पाया गया l जिसे कैंसिल किया गया और उसकी कैंसिलेशन अदालत में पेश करनी बाकी है l हालांकि इस मामले में अभी उनके पास कोई इंक्वारी नहीं आई है l आने पर बनती कार्रवाई अमल में लाई जाएगी l फाजिल्का के गांव खानपुर में लाखों की जमीन के मालिक किसान बेरोजगार हो गए है और दिहाड़ी मजदूरी करने के लिए मजबूर हैं l किसानों का आरोप है कि उनके द्वारा खरीदी गई जमीन के मामले में धोखाधड़ी कर उस पर कब्जा कर लिया गया है l गांव खानपुर के रहने वाले रणबीर सिंह, गांव चक्क पक्खी के करमजीत सिंह ने बताया कि गांव खानपुर की 122 कनाल 15 मरले जमीन सरप्लस निकली थी l जिस पर उक्त गांव के व्यक्ति ने केस कर दिया और हार गया l फिर जमीन सरकार के अधीन हुई तो गांव के लोगों को तय किए रेट पर बांट दी गई l जिस पर लोगों ने किस्तें अदाकर जमीन अपने नाम करवा काश्तकारी शुरू कर दी और उसे आगे बेच दिया l जिसमें रणबीर सिंह द्वारा तीन एकड़ और करमजीत सिंह द्वारा करीब 4 एकड़ जमीन खरीदी गई l धोखाधड़ी से जमीन अपने नाम कराई पीड़ित किसानों का आरोप है कि उक्त व्यक्ति द्वारा तकसीम का केस कर धोखाधड़ी कर जमीन अपने नाम करवा ली और उन लोगों की मालकियत हटा दी गई l जिसके बाद उन्होंने कई बार गुहार लगाई। आखिरकार 2023 में प्रशासन ने 7 लोगों के खिलाफ प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से धोखाधड़ी कर जमीन अपने नाम करवाने के आरोप में 7 लोगों के खिलाफ पर्चा दर्ज कर दिया l लेकिन उस केस में आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई करने के बजाय उसे अब कैंसिल किया जा रहा है l जिसके चलते उनके द्वारा फिर से इस मामले में जांच की मांग की जा रही है और इंसाफ की गुहार लगाई जा रही है l जांच में झूठा निकला मुकदमा उधर, फाजिल्का के डीएसपी शूबेग सिंह ने कहा कि इस मामले में फाजिल्का सिटी थाना में 2023 में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया था l जिसमें सीनियर अधिकारियों द्वारा की गई जांच में उक्त मुकदमा झूठा पाया गया l जिसे कैंसिल किया गया और उसकी कैंसिलेशन अदालत में पेश करनी बाकी है l हालांकि इस मामले में अभी उनके पास कोई इंक्वारी नहीं आई है l आने पर बनती कार्रवाई अमल में लाई जाएगी l   पंजाब | दैनिक भास्कर