हरियाणा के पलवल में नकाबपोश बदमाशों ने सरपंच की गाड़ी पर फायरिंग कर दी। सरपंच चंद सेकेंड पहले ही गाड़ी से उतरकर जिम के भीतर चले गए थे। फायरिंग और कार से तोड़फोड़ करने के बाद बदमाश सरपंच को धमकी देते हुए हथियार लहराते वहां से आराम से चले गए। पुलिस ने इस मामले में हसनपुर ब्लॉक के गांव डराना के सरपंच रॉकी की शिकायत पर 7 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। क्रेटा से आए बदमाश, 2 हथियार समेत उतरे और फायरिंग कर दी
हसनपुर थाना प्रभारी अजित नागर ने बताया कि डराना गांव के सरपंच रॉकी ने दी शिकायत में कहा है कि वह अपनी गाड़ी से अपने साथी हरिओम के साथ रविवार को सुबह 5 बजे हसनपुर-जटौली रोड पर स्थित जिम में रोजाना की तरह कसरत करने के लिए जिम के अंदर चला गया। जैसे ही वह गाड़ी से उतर कर जिम में दाखिल ही हुआ। उसी दौरान एक क्रेटा गाड़ी में कुछ नकाबपोश बदमाश हथियारों से लैस होकर आए और गाड़ी में से दो बदमाश हथियार लेकर उतरे। जिनमें से एक बदमाश ने सीधी गोली उसकी गाड़ी के पीछे वाले शीशे पर मारी व उसी हथियार के बट से उसकी गाड़ी के साइड के शीशे तोड़ दिए। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए आरोपी
जिसके बाद आरोपी जिम के बाहर खड़े होकर गाली-गलौज करने लगे और कहने लगे की कुलदीप फौजी व हरवीर वकील के खिलाफ बोलता है। जिम के बाहर निकल आज तुझे जान से खत्म कर देंगे। उसने (सरपंच) तुरंत 112 नंबर पर व हसनपुर थाना प्रभारी के नंबर पर कॉल कर सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी वहां से फरार हो गए। पूरी वारदात जिम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सरपंच की कार पर फायरिंग से जुड़े पूरे मामले के PHOTOS… पहले भी आए थे बदमाश, पंचायत में हाथापाई की कोशिश कर चुके
सरपंच ने शिकायत में आरोप लगाया है कि आरोपियों ने 17 जून को भी उसके पास नकाबपोश बदमाश भेजे थे। जिसकी सूचना उसने पुलिस को दी थी। जिसके बाद बदमाश वहां से भागते समय उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देकर भाग गए थे। सरपंच ने बताया कि 6 जुलाई को हसनपुर थाने में डीएसपी व थाना प्रभारी की मौजूदगी में गणमान्य लोगों की पंचायत हुई थी। पंचायत में भी उक्त लोगों ने उसके साथ हाथापाई करने की कोशिश की थी और बाहर निकलने पर उनके लड़कों ने जान से मारने की धमकी दी थी। धमकी को अंजाम देने के लिए अगले ही दिन 7 जुलाई को आरोपियों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज हसनपुर थाना पुलिस ने डराना गांव के सरपंच रॉकी की शिकायत पर डराना गांव निवासी हरवीर वकील, भूपराम, कुलदीप फौजी, दिनेश, अमर सिंह, प्रदीप व हरेंद्र सहित अन्य के खिलाफ बीएनएस की धारा 287, 324(4), 351(2), 61(2), 3(5) व 27-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। हरियाणा के पलवल में नकाबपोश बदमाशों ने सरपंच की गाड़ी पर फायरिंग कर दी। सरपंच चंद सेकेंड पहले ही गाड़ी से उतरकर जिम के भीतर चले गए थे। फायरिंग और कार से तोड़फोड़ करने के बाद बदमाश सरपंच को धमकी देते हुए हथियार लहराते वहां से आराम से चले गए। पुलिस ने इस मामले में हसनपुर ब्लॉक के गांव डराना के सरपंच रॉकी की शिकायत पर 7 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। क्रेटा से आए बदमाश, 2 हथियार समेत उतरे और फायरिंग कर दी
हसनपुर थाना प्रभारी अजित नागर ने बताया कि डराना गांव के सरपंच रॉकी ने दी शिकायत में कहा है कि वह अपनी गाड़ी से अपने साथी हरिओम के साथ रविवार को सुबह 5 बजे हसनपुर-जटौली रोड पर स्थित जिम में रोजाना की तरह कसरत करने के लिए जिम के अंदर चला गया। जैसे ही वह गाड़ी से उतर कर जिम में दाखिल ही हुआ। उसी दौरान एक क्रेटा गाड़ी में कुछ नकाबपोश बदमाश हथियारों से लैस होकर आए और गाड़ी में से दो बदमाश हथियार लेकर उतरे। जिनमें से एक बदमाश ने सीधी गोली उसकी गाड़ी के पीछे वाले शीशे पर मारी व उसी हथियार के बट से उसकी गाड़ी के साइड के शीशे तोड़ दिए। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए आरोपी
जिसके बाद आरोपी जिम के बाहर खड़े होकर गाली-गलौज करने लगे और कहने लगे की कुलदीप फौजी व हरवीर वकील के खिलाफ बोलता है। जिम के बाहर निकल आज तुझे जान से खत्म कर देंगे। उसने (सरपंच) तुरंत 112 नंबर पर व हसनपुर थाना प्रभारी के नंबर पर कॉल कर सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी वहां से फरार हो गए। पूरी वारदात जिम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सरपंच की कार पर फायरिंग से जुड़े पूरे मामले के PHOTOS… पहले भी आए थे बदमाश, पंचायत में हाथापाई की कोशिश कर चुके
सरपंच ने शिकायत में आरोप लगाया है कि आरोपियों ने 17 जून को भी उसके पास नकाबपोश बदमाश भेजे थे। जिसकी सूचना उसने पुलिस को दी थी। जिसके बाद बदमाश वहां से भागते समय उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देकर भाग गए थे। सरपंच ने बताया कि 6 जुलाई को हसनपुर थाने में डीएसपी व थाना प्रभारी की मौजूदगी में गणमान्य लोगों की पंचायत हुई थी। पंचायत में भी उक्त लोगों ने उसके साथ हाथापाई करने की कोशिश की थी और बाहर निकलने पर उनके लड़कों ने जान से मारने की धमकी दी थी। धमकी को अंजाम देने के लिए अगले ही दिन 7 जुलाई को आरोपियों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज हसनपुर थाना पुलिस ने डराना गांव के सरपंच रॉकी की शिकायत पर डराना गांव निवासी हरवीर वकील, भूपराम, कुलदीप फौजी, दिनेश, अमर सिंह, प्रदीप व हरेंद्र सहित अन्य के खिलाफ बीएनएस की धारा 287, 324(4), 351(2), 61(2), 3(5) व 27-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। हरियाणा | दैनिक भास्कर