<p><strong>Uttarakhand Chamoli Earthquake:</strong> उत्तराखंड के चमोली में तेज भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की मानें तो चामोली में 3.5 तीव्रता का भूकंप आया है. </p> <p><strong>Uttarakhand Chamoli Earthquake:</strong> उत्तराखंड के चमोली में तेज भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की मानें तो चामोली में 3.5 तीव्रता का भूकंप आया है. </p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड अलीगढ़ में मुस्लिम महिला को BJP को वोट देना पड़ा भारी, शौहर ने दिया तीन तलाक
Related Posts
नारनौल में बाइक के आगे आया सांड:बावल में निजी कंपनी कर्मी की मौत, लिफ्ट लेकर जा रहा था गांव
नारनौल में बाइक के आगे आया सांड:बावल में निजी कंपनी कर्मी की मौत, लिफ्ट लेकर जा रहा था गांव हरियाणा के नारनौल में नांगल चौधरी रोड पर एचपीएस स्कूल के पास हुए एक सड़क हादसे में एक 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक एक कंपनी में काम करता था तथा वह बाइक पर लिफ्ट लेकर अपने गांव जा रहा था। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। लोगों ने पहुंचाया नागरिक अस्पताल नांगल चौधरी के गांव शहबाजपुर की ढाणी त्रिजला निवासी 35 वर्षीय राजेंद्र कुमार बवाल में एक निजी कंपनी में लगा हुआ था। गत शाम के समय वह बावल से नारनौल बस से आया। इसके बाद वह नांगल चौधरी रोड से बाइक पर लिफ्ट लेकर अपने गांव जा रहा था। इस दौरान बाइक के आगे सांड आ गया, जिससे वह और चालक दोनों नीचे गिर गए। आस-पास के लोगों ने दोनों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। हायर सेंटर किया रेफर जहां पर चिकित्सकों ने राजेंद्र को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे अन्य घायल को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। राजेंद्र शादीशुदा था तथा उसके दो बच्चे हैं। जिनमें एक की उम्र 5 साल तथा दूसरे की उम्र 4 साल है।
शादी हो तो ऐसी, सड़कें तालाब में हुईं तब्दील तो दुल्हन लेने नाव से बारात लेकर पहुंचा दूल्हा
शादी हो तो ऐसी, सड़कें तालाब में हुईं तब्दील तो दुल्हन लेने नाव से बारात लेकर पहुंचा दूल्हा <p style=”text-align: justify;”><strong>Siddharthnagar Wedding On Boat: </strong>यूपी में मानसून का प्रकोप जारी है. लगातार हो रही भारी बारिश और नेपाल की तरफ से पानी छोड़े जाने से सिद्धार्थनगर जिले की अधिकतर नदियों का जलस्तर बढ़ गया है ऐसे में तटवर्ती कई गांव चारों तरफ से बाढ़ की चपेट में है, जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. ग्रामीण क्षेत्रों में पानी भर गया है. सड़कें तालाब में तब्दील हो गई है. इससे आवागमन ठप सा हो गया है और शादी का भी सीजन जारी है. तो बारात ले जाने के लिए लोग नाव का सहारा ले रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ऐसे में में बाढ़ क्षेत्र गांव में शादी के समय वहां पर नाव से बारात ले जाना और विदाई कराकर वापस लाना बहुत जोखिम भरा होता है. जी हां हम बात कर रहे हैं सिद्धार्थनगर जिला अंतर्गत डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के परसोहिया सदानंद की जो जिला मुख्यालय से लगभग 90 किमी दूरी पर है. यहां रात में एक परिवार में लड़की की शादी थी गांव के चारों तरफ बाढ़ का पानी इस तरह भरा हुआ कि करीब तीन किलोमीटर का सफर नाव ही एक मात्र सहारा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>चारों</strong> <strong>ओर</strong> <strong>पानी</strong> <strong>ही</strong> <strong>पानी</strong><strong><span class=”Apple-converted-space”> </span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>ऐसे में बारातियों को शादी वाले घर से लेकर दुल्हन की विदाई तक नाव से हुई. उक्त गांव में सुगम पुत्री कामेश्वर पांडेय की शादी थी. बारात त्रिलोकी पुत्र जय मंगल पांडेय गांव चोरथरी थाना इटवा से आई थी. बारात जैसे ही बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत डुढुहिया थाना उतरौला बलरामपुर पहुंची तो चारों तरफ पानी ही पानी देखकर बराती दंग रह गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पानी</strong> <strong>देख</strong> <strong>कई</strong> <strong>बाराती</strong> <strong>वापस</strong> <strong>घर</strong> <strong>लौटे</strong><strong><span class=”Apple-converted-space”> </span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>करीब 30 बराती वहां से वापस अपने गांव चले गए. दूल्हे के साथ करीब तीस लोग नाव के सहारे 3 किलोमीटर का सफर तय करके परसोहिया सदानंद पहुंचे. आने-जाने में सुबह हो गई, विदाई नाव से हुई. नाव पर दुल्हा दुल्हन बैठकर वापस सुरक्षित स्थान पर पहुंचे तो महिलाओं की भीड़ दुल्हन देखने जुटने लगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नाव</strong> <strong>से</strong> <strong>बारात</strong> <strong>लेकर</strong> <strong>पहुंचा</strong> <strong>दूल्हा</strong><strong><span class=”Apple-converted-space”> </span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>विदाई के बाद दूल्हा ने बताया कि बाढ़ की वजह से परेशानी बढ़ गई है, जिस वजह से हम बारात नाव से लेकर गए. क्योंकि चारों ओर केवल पानी ही पानी लगा हुआ है. उसने बताया कि नाव से ही विदाई हुई फिर हम नाव से ही वापस आए. लगातार बारिश की वजह से सिद्धार्थनगर में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. तो वहीं ग्रामीण क्षेत्र बाढ़ की चपेट में आ गए हैं.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये</strong> <strong>भी</strong> <strong>पढ़ें</strong><strong>: </strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/varanasi-tourism-increase-source-of-business-to-increase-gst-and-increase-in-revenue-ann-2735008″><strong>वाराणसी</strong> <strong>ने</strong> <strong>आर्थिक</strong> <strong>क्षेत्र</strong> <strong>में</strong> <strong>लगाई</strong> <strong>बंपर</strong> <strong>छलांग</strong><strong>, </strong><strong>काशी</strong> <strong>विश्वनाथ</strong> <strong>धाम</strong> <strong>की</strong> <strong>रही</strong> <strong>महत्वपूर्ण</strong> <strong>भूमिका</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
Himachal: ‘विपक्ष फैला रहा हिम केयर योजना बंद करने की अफवाह’, डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री ने बोला हमला
Himachal: ‘विपक्ष फैला रहा हिम केयर योजना बंद करने की अफवाह’, डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री ने बोला हमला <p style=”text-align: justify;”><strong>Himachal News:</strong> हिमाचल में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खू के नेतृत्व वाली सरकार ने हिम केयर योजना में अभी हाल ही में संशोधन किया है. पूर्व सीएम जयराम ठाकुर की सरकार में शुरू की गई इस योजना का लाभ अब निजी अस्पतालों में बंद कर दिया गया है. इसके अलावा सरकारी मुलाजिम भी अब हिम केयर योजना का लाभ नहीं उठा सकते है. इसके बाद से ही विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>राज्य सरकार ने किया है कैबिनेट सब कमेटी का गठन</strong><br />मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 4 अगस्त को दिए अपने एक बयान में कहा था कि कई निजी अस्पतालों में हिम केयर योजना में गड़बड़ी पाई गई थी. इसी वजह से इसे निजी अस्पतालों से बंद करने का फैसला लिया गया. राज्य सरकार ने इस संबंध में कैबिनेट सब कमेटी का भी गठन किया हुआ है. इस कैबिनेट सब कमेटी के अध्यक्ष उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री हैं. राज्य सचिवालय में उप मुख्यमंत्री ने ही कैबिनेट सब कमेटी बैठक की अध्यक्षता भी की.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’विपक्ष फैला रहा हिम केयर योजना योजना बंद करने की अफवाह'</strong><br />उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि हिम केयर योजना को बंद करने की प्रदेश सरकार की कोई मंशा नहीं है. इस योजना की कुछ कमियों को दूर कर इसे और अधिक सुदृढ़ बनाया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि विपक्ष अफवाह फैला रहा है कि प्रदेश सरकार ने हिम केयर योजना को बंद कर दिया है, जो सरासर गलत है. सच्चाई यह है कि राज्य सरकार ने कुछ अनियमितताएं पाए जाने के बाद केवल निजी अस्पतालों को इस योजना के दायरे से बाहर करने का फैसला लिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बिल और उपचार की लागत में बहुत ज्यादा अंतर</strong><br />डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां मेडिकल बिल और उपचार की लागत में बहुत ज्यादा अंतर पाया गया. प्रदेश सरकार की ओर से अभी निजी अस्पतालों को 150 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाना है, जबकि सरकारी अस्पतालों को 307 करोड़ की अदायगी की जाएगी. प्रदेश सरकार इस योजना के तहत कुल 457 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से करेंगे बात- अग्निहोत्री</strong><br />केंद्र सरकार की ओर से सीमा निर्धारित करने की वजह से प्रदेश में आयुष्मान भारत कार्ड का लाभ लेने वाले 5 लाख 32 हजार परिवार ही पंजीकृत हैं, जबकि प्रदेश में ऐसे 14 लाख 83 हजार परिवार हैं. इन्हें आयुष्मान भारत योजना में पंजीकृत किया जाना चाहिए. केंद्र सरकार आयुष्मान भारत योजना को प्रदेश में संचालित करने के लिए हर साल सिर्फ 50 करोड़ रुपये ही देती है. इस वित्त वर्ष के शुरुआती छह महीने में ही यह 50 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा चुकी है. बाकी बचे महीनों में आयुष्मान के तहत सभी देनदारियों का भुगतान प्रदेश सरकार को करना होगा, जिसकी अनुमानित लागत 100 करोड़ रुपये से अधिक है. आयुष्मान से जुड़े व्यय के बारे में में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से बातचीत की जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”वक्फ बोर्ड बिल पर सुखबीर सिंह बादल का बड़ा बयान, ‘मुसलमानों से…'” href=”https://www.abplive.com/states/punjab/waqf-amendment-bill-2024-shiromani-akali-dal-sukhbir-singh-badal-said-central-government-should-take-muslims-in-confidence-2756785″ target=”_blank” rel=”noopener”>वक्फ बोर्ड बिल पर सुखबीर सिंह बादल का बड़ा बयान, ‘मुसलमानों से…'</a><br /></strong></p>