मथुरा में होटल मालिक और भाजपा नेता की होटल में बैठे-बैठे मौत हो गई। मौत का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें वह तड़प-तड़पकर जमीन पर गिरते दिख रहे हैं। जबकि होटल के 2 कर्मचारियों की भी हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं परिवार के लोगों ने जहर देकर हत्या की बात कह रहे हैं। नेशनल हाईवे किनाने है मुनि होटल
कोसी के नेशनल हाईवे पर स्थित मुनि होटल में होटल के मालिक और 2 कर्मचारियों की संदिग्ध परिस्थितियों में तबीयत खराब हो गई। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और तीनों को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने होटल मालिक को मृत घोषित कर दिया। CCTV वीडियो आया सामने
घटना के 2 CCTV वीडियो भी सामने आया है। इसमें एक वीडियो में कर्मचारी तड़पता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं दूसरे वीडियो में होटल मालिक पहले तड़पता है फिर कुर्सी से नीचे गिर जाता है। इसके अलावा एक अन्य कर्मचारी की भी हालत खराब हो जाती है। भाजपा के मंडल अध्यक्ष रहे हैं होटल मालिक
मुनि होटल के मालिक नरेश चौधरी नंदगांव मंडल के भाजपा के अध्यक्ष रहे हैं। नरेश रविवार की रात करीब 10 बजे अपने घर से होटल पहुंचे। देर रात करीब 3 बजे वह CCTV में तड़पते हुए दिखाई देते हैं और फिर गिर जाते हैं। वहीं कर्मचारी संतोष और मोहन एवं एक अन्य को भी बेचैन होते हुए देखा जा सकता है। होटल मालिक के बारे में जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उनको लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टर ने नरेश को मृत घोषित कर दिया। पुलिस कर रही मामले की जांच
नरेश चौधरी की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटना को संदिग्ध देखते हुए होटल पर लगे CCTV कैमरे की रिकार्डिंग देखी। नरेश चौधरी के भाई आरपी सिंह ने बताया- डॉक्टरों ने नरेश को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया- फोन आया कि होटल के गेट नहीं खुल रहे शीशे के अंदर झांक कर देख रहे हैं तो तीनों जमीन पर पड़े दिख रहे हैं। एक लड़के ने बताया है कि जहर खिलाया है। अब जहर किसने दिया और क्यों दिया यह पुलिस पता करेगी। पुलिस ने बिसरा किया सुरक्षित
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया था। पुलिस ने नरेश चौधरी की मौत की सही जानकारी के लिए बिसरा सुरक्षित करते हुए जांच के लिए भेज दिया। कोसी थाना प्रभारी अजीत सिंह ने बताया- अभी इस मामले में कहना कुछ भी संभव नहीं है। CCTV में ऐसा कुछ नजर आया नहीं है। अन्य जो कर्मचारी भर्ती हैं उनके होश में आने के बाद ही कुछ कह सकते हैं। ये खबर भी पढ़ें… बैंक में काम करते-करते मैनेजर की मौत:महोबा में लैपटॉप पर काम कर रहे थे, कुर्सी पर बैठे-बैठे बेहोश हुए…फिर उठे नहीं महोबा में बैंक मैनेजर की काम करते समय मौत हो गई। वह कुर्सी पर बैठे-बैठे बेहोश हो गए। दो मिनट के अंदर हुई यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। साथी कर्मचारी उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पढ़ें पूरी खबर मथुरा में होटल मालिक और भाजपा नेता की होटल में बैठे-बैठे मौत हो गई। मौत का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें वह तड़प-तड़पकर जमीन पर गिरते दिख रहे हैं। जबकि होटल के 2 कर्मचारियों की भी हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं परिवार के लोगों ने जहर देकर हत्या की बात कह रहे हैं। नेशनल हाईवे किनाने है मुनि होटल
कोसी के नेशनल हाईवे पर स्थित मुनि होटल में होटल के मालिक और 2 कर्मचारियों की संदिग्ध परिस्थितियों में तबीयत खराब हो गई। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और तीनों को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने होटल मालिक को मृत घोषित कर दिया। CCTV वीडियो आया सामने
घटना के 2 CCTV वीडियो भी सामने आया है। इसमें एक वीडियो में कर्मचारी तड़पता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं दूसरे वीडियो में होटल मालिक पहले तड़पता है फिर कुर्सी से नीचे गिर जाता है। इसके अलावा एक अन्य कर्मचारी की भी हालत खराब हो जाती है। भाजपा के मंडल अध्यक्ष रहे हैं होटल मालिक
मुनि होटल के मालिक नरेश चौधरी नंदगांव मंडल के भाजपा के अध्यक्ष रहे हैं। नरेश रविवार की रात करीब 10 बजे अपने घर से होटल पहुंचे। देर रात करीब 3 बजे वह CCTV में तड़पते हुए दिखाई देते हैं और फिर गिर जाते हैं। वहीं कर्मचारी संतोष और मोहन एवं एक अन्य को भी बेचैन होते हुए देखा जा सकता है। होटल मालिक के बारे में जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उनको लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टर ने नरेश को मृत घोषित कर दिया। पुलिस कर रही मामले की जांच
नरेश चौधरी की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटना को संदिग्ध देखते हुए होटल पर लगे CCTV कैमरे की रिकार्डिंग देखी। नरेश चौधरी के भाई आरपी सिंह ने बताया- डॉक्टरों ने नरेश को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया- फोन आया कि होटल के गेट नहीं खुल रहे शीशे के अंदर झांक कर देख रहे हैं तो तीनों जमीन पर पड़े दिख रहे हैं। एक लड़के ने बताया है कि जहर खिलाया है। अब जहर किसने दिया और क्यों दिया यह पुलिस पता करेगी। पुलिस ने बिसरा किया सुरक्षित
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया था। पुलिस ने नरेश चौधरी की मौत की सही जानकारी के लिए बिसरा सुरक्षित करते हुए जांच के लिए भेज दिया। कोसी थाना प्रभारी अजीत सिंह ने बताया- अभी इस मामले में कहना कुछ भी संभव नहीं है। CCTV में ऐसा कुछ नजर आया नहीं है। अन्य जो कर्मचारी भर्ती हैं उनके होश में आने के बाद ही कुछ कह सकते हैं। ये खबर भी पढ़ें… बैंक में काम करते-करते मैनेजर की मौत:महोबा में लैपटॉप पर काम कर रहे थे, कुर्सी पर बैठे-बैठे बेहोश हुए…फिर उठे नहीं महोबा में बैंक मैनेजर की काम करते समय मौत हो गई। वह कुर्सी पर बैठे-बैठे बेहोश हो गए। दो मिनट के अंदर हुई यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। साथी कर्मचारी उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पढ़ें पूरी खबर उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर