<p style=”text-align: justify;”><strong>Tejashwi Yadav News:</strong> बिहार के कई जिलों में भारी वर्षा के बीच पुल-पुलिया भी गिर रहे हैं. कोसी और गंडक समेत कई बरसाती नदियां भी उफान पर हैं. इस बीच लगातार गिर रहे पुल-पुलियों को लेकर एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार (NDA Government) पर हमला किया है. शुक्रवार (12 जुलाई) की सुबह तेजस्वी यादव ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि पुल नहीं भ्रष्टाचार के मीनार गिर रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>3 हफ्तों में अभी तक सिर्फ 17 ही पुल गिरे: तेजस्वी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा, “बिहार में पुल नहीं 18 वर्षों के सुशासनी भ्रष्टाचार की मीनार गिर रही हैं. प्रतिदिन पुल गिरने के मामले में NDA सरकार ने Corruption & Worst Governance के मामले में विश्व रिकॉर्ड बनाया है. विगत 3 हफ्तों में अभी तक सिर्फ 17 ही पुल गिरे हैं. पुलियों के गिरने और धंसने की तो कोई गिनती ही नहीं.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>बिहार में पुल नहीं 𝟏𝟖 वर्षों के सुशासनी भ्रष्टाचार के मीनार गिर रहे है।<br /><br />प्रतिदिन पुल गिरने के मामले में 𝐍𝐃𝐀 सरकार ने 𝐂𝐨𝐫𝐫𝐮𝐩𝐭𝐢𝐨𝐧 & 𝐖𝐨𝐫𝐬𝐭 𝐆𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐚𝐧𝐜𝐞 के मामले में विश्वरिकॉर्ड बनाया है। विगत 𝟑 हफ़्तों में अभी तक सिर्फ़ 𝟏𝟕 ही पुल गिरे है। पुलियों के… <a href=”https://t.co/Jmc7pRdaxv”>pic.twitter.com/Jmc7pRdaxv</a></p>
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) <a href=”https://twitter.com/yadavtejashwi/status/1811582670906044566?ref_src=twsrc%5Etfw”>July 12, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन सारी घटनाओं का तेजस्वी यादव ने किया जिक्र</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>तेजस्वी यादव ने अपने एक्स पोस्ट में बताया है कि 10 जुलाई को सहरसा में पुल गिरा. वहीं सात जुलाई को मोतिहारी, चार जुलाई को सारण, तीन जुलाई को ही सारण में दो और जगह, तीन जुलाई को महाराजगंज में तीन जगह, 30 जून को किशनगंज, 28 जून को मधुबनी, 27 जून को किशनगंज, 23 जून को मोतिहारी, 22 जून को सीवान और 18 जून को अररिया में पुल गिरा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’18 वर्ष के शासन के बाद भी सब दोष विपक्ष का ही है'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इससे पहले भी तेजस्वी यादव ने अपने एक पोस्ट के जरिए सीएम नीतीश कुमार और बीजेपी पर हमला बोला है. पुल-पुलियों के गिरने को लेकर कहा, “18 वर्षों के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी की कहीं कोई गलती नहीं है, है ना? 18 वर्ष शासन के बाद भी सब दोष विपक्ष का ही है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/jdu-nitish-kumar-close-manish-kumar-verma-big-statement-regarding-bihar-special-status-special-package-2735404″>JDU में पद मिलते ही मनीष वर्मा का बड़ा बयान, CM नीतीश के ‘खास’ ने दिल्ली तक बढ़ाया सियासी पारा!</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Tejashwi Yadav News:</strong> बिहार के कई जिलों में भारी वर्षा के बीच पुल-पुलिया भी गिर रहे हैं. कोसी और गंडक समेत कई बरसाती नदियां भी उफान पर हैं. इस बीच लगातार गिर रहे पुल-पुलियों को लेकर एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार (NDA Government) पर हमला किया है. शुक्रवार (12 जुलाई) की सुबह तेजस्वी यादव ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि पुल नहीं भ्रष्टाचार के मीनार गिर रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>3 हफ्तों में अभी तक सिर्फ 17 ही पुल गिरे: तेजस्वी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा, “बिहार में पुल नहीं 18 वर्षों के सुशासनी भ्रष्टाचार की मीनार गिर रही हैं. प्रतिदिन पुल गिरने के मामले में NDA सरकार ने Corruption & Worst Governance के मामले में विश्व रिकॉर्ड बनाया है. विगत 3 हफ्तों में अभी तक सिर्फ 17 ही पुल गिरे हैं. पुलियों के गिरने और धंसने की तो कोई गिनती ही नहीं.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>बिहार में पुल नहीं 𝟏𝟖 वर्षों के सुशासनी भ्रष्टाचार के मीनार गिर रहे है।<br /><br />प्रतिदिन पुल गिरने के मामले में 𝐍𝐃𝐀 सरकार ने 𝐂𝐨𝐫𝐫𝐮𝐩𝐭𝐢𝐨𝐧 & 𝐖𝐨𝐫𝐬𝐭 𝐆𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐚𝐧𝐜𝐞 के मामले में विश्वरिकॉर्ड बनाया है। विगत 𝟑 हफ़्तों में अभी तक सिर्फ़ 𝟏𝟕 ही पुल गिरे है। पुलियों के… <a href=”https://t.co/Jmc7pRdaxv”>pic.twitter.com/Jmc7pRdaxv</a></p>
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) <a href=”https://twitter.com/yadavtejashwi/status/1811582670906044566?ref_src=twsrc%5Etfw”>July 12, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन सारी घटनाओं का तेजस्वी यादव ने किया जिक्र</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>तेजस्वी यादव ने अपने एक्स पोस्ट में बताया है कि 10 जुलाई को सहरसा में पुल गिरा. वहीं सात जुलाई को मोतिहारी, चार जुलाई को सारण, तीन जुलाई को ही सारण में दो और जगह, तीन जुलाई को महाराजगंज में तीन जगह, 30 जून को किशनगंज, 28 जून को मधुबनी, 27 जून को किशनगंज, 23 जून को मोतिहारी, 22 जून को सीवान और 18 जून को अररिया में पुल गिरा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’18 वर्ष के शासन के बाद भी सब दोष विपक्ष का ही है'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इससे पहले भी तेजस्वी यादव ने अपने एक पोस्ट के जरिए सीएम नीतीश कुमार और बीजेपी पर हमला बोला है. पुल-पुलियों के गिरने को लेकर कहा, “18 वर्षों के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी की कहीं कोई गलती नहीं है, है ना? 18 वर्ष शासन के बाद भी सब दोष विपक्ष का ही है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/jdu-nitish-kumar-close-manish-kumar-verma-big-statement-regarding-bihar-special-status-special-package-2735404″>JDU में पद मिलते ही मनीष वर्मा का बड़ा बयान, CM नीतीश के ‘खास’ ने दिल्ली तक बढ़ाया सियासी पारा!</a></strong></p> बिहार JDU में पद मिलते ही मनीष वर्मा का बड़ा बयान, CM नीतीश के ‘खास’ ने दिल्ली तक बढ़ाया सियासी पारा!