Delhi Rains: दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश, उमस से मिली राहत, जानें- अब कैसा रहेगा मौसम? Delhi Rains: दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश, उमस से मिली राहत, जानें- अब कैसा रहेगा मौसम? दिल्ली NCR Ram Mandir Visit: सीएम साय कैबिनेट के साथ करेंगे अयोध्या की यात्रा, जानें रामलला के लिए क्या ले जायेंगे उपहार
Related Posts
लाडोवाल टोल प्लाजा आज से महंगा:5 प्रतिशत बढ़े दाम, साल में तीसरी बार बढ़े रेट,पास भी 330 की जगह 340 का हुआ
लाडोवाल टोल प्लाजा आज से महंगा:5 प्रतिशत बढ़े दाम, साल में तीसरी बार बढ़े रेट,पास भी 330 की जगह 340 का हुआ पंजाब के लुधियाना में लाडोवाल टोल प्लाजा बीती रात से महंगा हो गया। दिल्ली से जालंधर जाने वाले यात्रियों को अब पिछली दरों से 5 प्रतिशत अधिक भुगतान करना होगा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एक साल में तीसरी बार दरों में बढ़ोतरी की है। लाडोवाल टोल प्लाजा के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि नई दर में मामूली वृद्धि की गई है और 2 जून 2024 की रात 12 बजे से नई रेट लिस्ट के अनुसार टोल काटा जाएगा। जानकारी के अनुसार, कार का पुराना किराया एक तरफ का 215 और राउंड ट्रिप का 325 था और मासिक पास 7175 था। नई दर में एक तरफ का किराया एक तरफ का 220 और राउंड ट्रिप का 330 है और मासिक पास 7360 होगा। इसी प्रकार हल्के वाहन का पुराना किराया एक तरफ का 350 और राउंड ट्रिप का 520 था और मासिक पास 11590 था। नई दर में एक तरफ का किराया एक तरफ का 355 और राउंड ट्रिप का 535 है और मासिक पास 11885 होगा। रात 12 बजे से नई रेट लागू 2 एक्सल वाली बस या ट्रक का पुराना रेट एक तरफ का 730 और पीछे का 1095 था और मासिक पास 24285 था। नई दर में एक तरफ का 745, पीछे का 1120 और मासिक पास 24905 का होगा। तीन एक्सल वाले वाहनों का पुराना रेट एक तरफ का 795 और पीछे का 1190 था और मासिक पास 26490 था। नई दर में एक तरफ का 815 और पीछे का 1225 और मासिक पास 27170 का होगा। भारी निर्माण मशीनरी चार एक्सल वाहनों का पुराना रेट एक तरफ का 1140 और पीछे का 1715 था और मासिक पास 38085 था। नई दर में एक तरफ का 1170 और पीछे का 1755 होगा और मासिक पास 39055 का होगा। सात और उससे अधिक एक्सल के लिए पुराना रेट एक तरफ का 1390, पीछे का 2085 और मासिक नई दर में एक तरफ का किराया 1425, वापस का 2140 और मासिक पास 47545 होगा। इसके साथ ही टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वालों के लिए पास का रेट भी 2 जून से 330 से बढ़ाकर 340 कर दिया गया है।
लुधियाना पहुंचे बलवंत सिंह रामूवालिया:बोले-पंजाब में कांग्रेस को दिया समर्थन, ठग ट्रैवल एजेंटों पर रोक के लिए लाएंगे कानून
लुधियाना पहुंचे बलवंत सिंह रामूवालिया:बोले-पंजाब में कांग्रेस को दिया समर्थन, ठग ट्रैवल एजेंटों पर रोक के लिए लाएंगे कानून पंजाब की लोक भलाई पार्टी ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन दिया है। सोमवार को लुधियाना में प्रेस वार्ता करते हुए लोक भलाई पार्टी के सुप्रीमो बलवंत सिंह रामूवालिया ने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि पार्टी पंजाब की सभी सीटों पर कांग्रेसी उम्मीदवारों का समर्थन करेगी। रामूवालिया ने कहा कि आज तक किसी भी सियासी दल ने ट्रैवल एजेंटों की ठगी रोकने के लिए कोई मेनिफेस्टो नहीं जारी किया। ट्रैवल एजेंट पंजाब के लड़के-लड़कियों को गलत रास्ते से विदेश भेज रहे हैं। उन युवाओं को वहां ब्लेकमेल किया जा रहा है। युवतियों का शारीरिक और मानसिक शोषण हो रहा है। ये एजेंट मोटी रकम वसूल लोगों से कर रहे हैं। इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो लाया जाएगा कानून
बलवंत सिंह रामूवालिया ने कहा कि अगर केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो पैसे लेकर युवाओं को विदेश भेजने वाले ट्रैवल एजेंटों को लेकर एक कानून बनाया जाएगा, ताकि विदेश में जाने के बाद युवाओं के साथ धोखा ना हो सके। लोकसभा चुनाव से लोक मुद्दा हो चुका है गायब
रामूवालिया ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कोई भी सियासी नेता लोक मुद्दों की बात नहीं कर रहा। पिछले दिनों लुधियाना पहुंचे देश के पीएम नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह ने भी पंजाब की जनता के लिए एक भी मुद्दे की बात नहीं की। उन्होंने कहा कि तुर्की में आज सात भारतीय युवाओं को मौत के घाट उतार दिया गया, लेकिन केंद्र सरकार ने इस बारें कोई कदम नहीं उठाए। उन्होंने कहा कि पिछले तीस सालों में 12 लाख के करीब भारतीय युवक व युवतियां विदेशों में फंसे पडे हैं, उन सभी ट्रैवल एजेंटों को जेल की सलाखों में डाला जाएगा।
मोतिहारी में पैंथर कांस्टेबल ने थाने में की फायरिंग, खुद को पहले कमरे में किया बंद फिर हुआ फरार
मोतिहारी में पैंथर कांस्टेबल ने थाने में की फायरिंग, खुद को पहले कमरे में किया बंद फिर हुआ फरार <p style=”text-align: justify;”>पूर्वी चम्पारण जिला के पीपराकोठी थाना में पदस्थापित एक पैंथर सिपाही ने अपने हथियार से थाने में दो फायरिंग की. पैंथर सिपाही ने फायरिंग के बाद अपने आप को थाना में रह रहे रूम में बंद कर लिया. घटना की जानकारी मिलते ही वरीय पुलिस पदाधिकारी पिपराकोठी थाना पहुंचे, जहां पैंथर सिपाही से बात करने की प्रयास विफल रहा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पैंथर सिपाही किसी बात से नाराज चल रहा था. पैंथर सिपाही आशीष तिवारी पिपरकोठी थाना में पदस्थापित था जो बीते रात्रि थाने में ही फायरिंग शुरू कर दी, जिसकी सूचना प्राप्त होते ही मोतिहारी सदर डीएसपी 02 पिपरकोठी थाना पहुंचे जहां थाना के रूम में पैंथर सिपाही घुस अंदर से बंद कर लिया था, जिससे बात करने की कोशिश की गई परन्तु विफल रही.</p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>