फाजिल्का जिले के जलालाबाद क्षेत्र के एक गांव में श्री गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने के लिए आई दो नाबालिग बच्चियों के साथ ग्रंथी द्वारा गलत हरकत करने का मामला सामने आया है l मामला छह दिन पहले का है। जिसकी शिकायत पुलिस को दी जा चुकी है l हालांकि अब परिवार ने पूरी पंचायत इकट्ठी कर ली है, और चेतावनी दी है, कि अगर इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई ना की तो सोमवार को चक्का जाम कर प्रदर्शन किया जाएगा l बच्चियों के ग्रंथि ने की छेड़छाड़ मामला जलालाबाद के गांव चक्क जमालगढ़ का है l जहां पर दो बच्चियों गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने के लिए गई थी l वहां पर ग्रंथी द्वारा उनके साथ गलत हरकत की गई l जिसके बाद बच्चियों ने घर पर जाकर बताया तो पुलिस को मामले की शिकायत की गई। परिजनों की शिकायत पर सुनवाई न होने पर अब मामला तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है l बच्चियों की मां ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी बच्चियां गुरु घर में शांति के लिए जाती हैं, और सारा परिवार सुबह शाम हाजिरी लगवाता हैl लेकिन श्री गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी ने उनकी बच्चियों के साथ जो गलत हरकत की है l उसमें उनके द्वारा उक्त ग्रंथी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है l परिजनों ने दी जाम की चेतावनी उन्होंने कहा कि घटना को करीब छह से सात दिन हो गए हैं। लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की l गांव की महिला सरपंच के पति दौलत राम, जत्थेदार निहंग सिंह व परिवारिक सदस्यों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी सुनवाई न हुई तो सोमवार को चक्का जाम कर प्रदर्शन किया जाएगा l आरोपी की गिरफ्तारी के लिए की छापेमारी मामले की जानकारी देते हुए जलालाबाद के डीएसपी एआर शर्मा ने बताया कि इस मामले में पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया जा चुका है l उन्होंने कहा कि विभिन्न टीमों का गठन कर छापेमारी की जा रही है l डीएसपी ने बताया कि जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा l फाजिल्का जिले के जलालाबाद क्षेत्र के एक गांव में श्री गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने के लिए आई दो नाबालिग बच्चियों के साथ ग्रंथी द्वारा गलत हरकत करने का मामला सामने आया है l मामला छह दिन पहले का है। जिसकी शिकायत पुलिस को दी जा चुकी है l हालांकि अब परिवार ने पूरी पंचायत इकट्ठी कर ली है, और चेतावनी दी है, कि अगर इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई ना की तो सोमवार को चक्का जाम कर प्रदर्शन किया जाएगा l बच्चियों के ग्रंथि ने की छेड़छाड़ मामला जलालाबाद के गांव चक्क जमालगढ़ का है l जहां पर दो बच्चियों गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने के लिए गई थी l वहां पर ग्रंथी द्वारा उनके साथ गलत हरकत की गई l जिसके बाद बच्चियों ने घर पर जाकर बताया तो पुलिस को मामले की शिकायत की गई। परिजनों की शिकायत पर सुनवाई न होने पर अब मामला तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है l बच्चियों की मां ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी बच्चियां गुरु घर में शांति के लिए जाती हैं, और सारा परिवार सुबह शाम हाजिरी लगवाता हैl लेकिन श्री गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी ने उनकी बच्चियों के साथ जो गलत हरकत की है l उसमें उनके द्वारा उक्त ग्रंथी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है l परिजनों ने दी जाम की चेतावनी उन्होंने कहा कि घटना को करीब छह से सात दिन हो गए हैं। लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की l गांव की महिला सरपंच के पति दौलत राम, जत्थेदार निहंग सिंह व परिवारिक सदस्यों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी सुनवाई न हुई तो सोमवार को चक्का जाम कर प्रदर्शन किया जाएगा l आरोपी की गिरफ्तारी के लिए की छापेमारी मामले की जानकारी देते हुए जलालाबाद के डीएसपी एआर शर्मा ने बताया कि इस मामले में पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया जा चुका है l उन्होंने कहा कि विभिन्न टीमों का गठन कर छापेमारी की जा रही है l डीएसपी ने बताया कि जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा l पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पाकिस्तानी डॉन की मिथुन चक्रवर्ती को धमकी:बोला- बकवास पर माफी मांगो वरना पछताना पड़ेगा; गैंगस्टर लॉरेंस का करीबी, डॉन खोखर का राइट हैंड
पाकिस्तानी डॉन की मिथुन चक्रवर्ती को धमकी:बोला- बकवास पर माफी मांगो वरना पछताना पड़ेगा; गैंगस्टर लॉरेंस का करीबी, डॉन खोखर का राइट हैंड दुबई में बैठे पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने कोलकाता से BJP नेता और बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को धमकी दी है। मिथुन चक्रवर्ती के एक सभा में दिए बयान पर डॉन भड़का है। उसने कहा है कि मिथुन माफी मांग लें वरना इस बकवास के लिए पछताना पड़ सकता है। भट्टी ने 2 वीडियो जारी किए हैं। पहले वीडियो में वह खुद मिथुन को धमका रहा है। जबकि, दूसरे वीडियो में मिथुन का बयान चलाकर पीछे डायलॉग बोल रहा है। डॉन भट्टी कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस का करीबी है। इसके अलावा उसे पाकिस्तानी डॉन फारुख खोखर का राइट हैंड माना जाता है। लॉरेंस के साथ उसकी जेल के भीतर से ईद की बधाई की वीडियो कॉल भी वायरल हुई थी। कुछ दिन पहले भट्टी ने दावा भी किया था कि उसने लॉरेंस और सलमान खान में समझौता कराने की कोशिश की थी। वीडियो में डॉन शहजाद भट्टी ने मिथुन चक्रवर्ती को कही 4 बातें 1. मेरा प्यार से मशविरा, 10-15 दिन में माफी मांग लो
वीडियो में शहजाद भट्टी ने मिथुन चक्रवर्ती की फोटो लगाकर कहा- ये वीडियो मेरी मिथुन के लिए है, जिसने कुछ दिन पहले बयान दिया था कि मुस्लिमों को काटूंगा और उनको उनकी जगह पर फेंकूंगा। मिथुन साहिब आपको प्यार से मेरा एक मशविरा है कि आप 10 से 15 दिनों में एक वीडियो जारी कर माफी मांग लें। यह आपके लिए बेहतर होगा और आपका माफी मांगना बनता भी है। 2. हम आपकी फ्लॉप फिल्म भी देखते थे, बकवास के लिए पछताना न पड़े
आगे भट्टी ने कहा- आपने हमारा दिल दुखाया है। आपके फैंस मुस्लिम भी हैं। आपको मुस्लिमों ने भी इज्जत दी है। आपकी चाहे फ्लॉप फिल्म में रही हो, हम देखने जाते थे। आज आप जो अनाज खा रहे हो, इन लोगों की वजह से ही है। वैसे भी आप जिस उम्र में हो, उस उम्र में बंदा बकवास कर ही देता है, जिसके लिए बाद में पछताना पड़ता है। 3. मैं धमकी नहीं देता, यह फिल्म नहीं रियल लाइफ है
भट्टी ने कहा- मैं किसी को वीडियो पर धमकी नहीं देता, क्योंकि यह कोई फिल्म नहीं है। यह रियल लाइफ है। आप जो इतने बड़े बदमाश बन रहे हो स्टेज पर चढ़कर, इंडिया में कोई एक डेट बताओ कि मैं उक्त तारीख को उक्त धर्म के व्यक्ति को जाकर थप्पड़ मारूंगा। फिर चाहे वह किसी भी धर्म का व्यक्ति हो। 4. उस जंग के बारे में मत सोचो, जो जीत नहीं सकते
साथ ही दूसरी वीडियो में भट्टी ने पहले मिथुन के बयान वाला वीडियो लगाया और उनके मुंह पर जूते के निशान बनाए हुए थे। इसके बाद भट्टी ने अपना फोटो लगाकर डायलॉग प्ले किया। उसमें कहा कि मेरे पास तुम्हारे लिए नसीहत है कि उस जंग के बारे में मत सोचो, जो तुम जीत नहीं सकते। क्योंकि, उक्त जंग का नतीजा सिर्फ तुम्हारी शर्मिंदगी होगी। मिथुन चक्रवर्ती पर क्यों भड़का पाकिस्तानी डॉन भट्टी
मिथुन चक्रवर्ती ने सार्वजनिक सभा में कहा था कि मैं आज अभिनेता के तौर पर नहीं, बल्कि 60 के दशक का मिथुन चक्रवर्ती बोल रहा हूं। मैंने खून की राजनीति की है, इसलिए राजनीति के दांव-पेंच मेरे लिए नए नहीं हैं। मुझे पता है कि कौन सा कदम उठाने से क्या काम होगा। मैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सामने कह रहा हूं कि इसके लिए जो भी जरूरी होगा, सब करूंगा। कुछ भी यानी कुछ भी। और इसका एक अंतर्निहित अर्थ है। मिथुन ने आगे कहा था कि यहां के एक नेता ने कहा था कि हिदुओं को काटकर भागीरथी में बहा देंगे। मैंने सोचा था कि मुख्यमंत्री उसे कुछ कहेंगी, लेकिन कुछ नहीं कहा, लेकिन मैं कह रहा हूं कि तुम्हें तुम्हारी जमीन में गाड़ दूंगा। लॉरेंस-सलमान की सुलह करवाने की कोशिश का दावा कर चुका भट्टी
बता दें कि कुछ दिन पहले भी भट्टी ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि उसने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और गैंगस्टर लॉरेंस के बीच सुलह करवाने की कोशिश की थी। इसमें भट्टी ने कहा था कि मैं या मेरा भाई फारूख खोखर इस विवाद में इसलिए आए थे कि हम गैंगस्टर लॉरेंस और बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की सुलह करवा सकें। मेरी सलमान खान के करीबियों से काफी देर से बातचीत चल रही थी। लॉरेंस मेरी और फारूख भाई की बहुत इज्जत करता है। आपकी खुद की कंट्री में कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं उठा जो कि लॉरेंस और सलमान खान की सुलह करवा सके। जब हम इस चीज में पड़े और दोनों की सुलह करवाने की कोशिश की तो हमें आतंकवादी बना दिया गया और हमें कहा गया कि हम बलूचिस्तान से आए हैं। और भी बहुत कुछ कहा गया। यहां तक कि हमारा नाम सिद्धू मूसेवाला के मर्डर में हथियार सप्लायर के तौर पर भी जोड़ा गया। हमारे खिलाफ बहुत कुछ बोला गया। कई लोगों ने अपने व्यू बढ़ाने के चक्कर में हमारे ऊपर फालतू के इल्जाम लगाए गए। वहीं, बाबा सिद्दीकी की हत्या पर भट्टी ने कहा- अल्लाह उन्हें जन्नत में जगह दे। भट्टी और लॉरेंस की वीडियो कॉल हुई थी वायरल
करीब 4 महीने पहले लॉरेंस और शहबाज भट्टी की 17 सेकेंड की वीडियो कॉल वायरल हुई थी। वीडियो कॉल में लॉरेंस भट्टी को ईद की मुबारकबाद देता नजर आ रहा था। यह वीडियो कॉल सिग्नल ऐप से किया गया था। इससे कॉलिंग ट्रेस करना आसान नहीं होता। यह वीडियो जब वायरल हुआ था, तब भी लॉरेंस हाई सिक्योरिटी वाली गुजरात की साबरमती जेल में बंद था, लेकिन इसे लेकर साबरमती सेंट्रल जेल के DYSP परेश सोलंकी ने कहा था कि मुझे भी इस वीडियो की जानकारी सोशल मीडिया और मीडिया के जरिए मिली थी, लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह वीडियो हमारी जेल का है। शहजाद भट्टी विदेश से चला रहा नेटवर्क
शहजाद भट्टी पाकिस्तान में हत्या, जमीन विवाद, हथियारों की तस्करी सहित कई संगीन क्राइम में शामिल रहा है। आज कल वह दुबई में रहता है। शहजाद भट्टी का नेटवर्क अमेरिका, कनाडा, पाकिस्तान, दुबई सहित अन्य देशों में भी चलता है। वह अपने आका फारूख खोखर के साथ मिलकर सारा नेटवर्क चलाता है। फारूख राजनीतिक लेवल पर भी अच्छी पकड़ रखता है। फारूख पाकिस्तान का ऐसा व्यक्ति है, जिसने शेर पाल रखा है और अपने बड़े काफिले के साथ चलता है। फिर चाहे वह पाकिस्तान हो या फिर दुबई। फारूख खोखर और जफर सुपारी एक साथ मिलकर अपना कुनबा चलाते हैं। यह खबर भी पढ़ें… गैंगस्टर लॉरेंस की वीडियो कॉल से हड़कंप:पाकिस्तानी डॉन को ईद की बधाई दे रहा; सिद्धू मूसेवाला मर्डर का मास्टरमाइंड अभी गुजरात जेल में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस का 17 सेकेंड का वीडियो कॉल वायरल हुआ है। इसमें वह पाकिस्तान के कुख्यात डॉन शहजाद भट्टी से बात करते हुए नजर आ रहा है। लॉरेंस भट्टी को ईद की बधाई दे रहा है। माना जा रहा है कि यह वीडियो 16 जून का है। पूरी खबर पढ़ें…
लुधियाना में रिश्वतखोर निगम अधिकारी काबू:पंचायत चुनाव में लिए थे 5 हजार, अब फिर मांग रहा 10 हजार, अधिकारियों ने साधी चुप्पी
लुधियाना में रिश्वतखोर निगम अधिकारी काबू:पंचायत चुनाव में लिए थे 5 हजार, अब फिर मांग रहा 10 हजार, अधिकारियों ने साधी चुप्पी पंजाब के लुधियाना में विजिलेंस ने रिश्वतखोर निगम अधिकारी को गिरफ्तार किया है। फिलहाल विजिलेंस के सीनियर अधिकारियों ने अभी पुष्टि नहीं की है। जानकारी देते हुए पंचायती चुनाव के उम्मीदवार अमन चंडोक ने बताया कि उनके इलाके में गुरदीप सिंह नाम का नोडल अधिकारी लगाया गया था। नॉमिनेशन भरने के समय उसने 5 हजार रुपए रिश्वत ली थी। पंचायती चुनाव बीत जाने के बावजूद अब फिर वह पिछले कुछ दिनों से सुबह-शाम फोन करके 10 हजार रुपए की मांग कर रहा था। विजिलेंस दफ्तर लुधियाना में उसने शिकायत देकर आज कार्रवाई करवाई है। इस खबर को हम अपडेट कर रहे है….
बरनाला में सड़क हादसे में शख्स की मौत:अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर; ड्यूटी पर जा रहा था
बरनाला में सड़क हादसे में शख्स की मौत:अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर; ड्यूटी पर जा रहा था बरनाला में लुधियाना स्टेट हाईवे पर अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई। मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान हरजीत सिंह (46) के नाम से हुई है। सहौर निवासी महिंदर सिंह ने बताया कि उनका छोटा बेटा हरजीत सिंह (46) रोजाना की तरह मोटरसाइकिल पर अपनी ड्यूटी पर हंडियाया जा रहा था। इलाज के दौरान हुई मौत उन्होंने कहा कि जब वह सहजडा-सहौर के बस स्टैंड के पास पहुंचा, तो उसे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। जिससे हरजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें इलाज के लिए पहले कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर महल कलां और बाद में लुधियाना के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले की जांच कर रही पुलिस थाना महल कलां के एएसआई सुखविंदर सिंह ने बताया कि मृतक के पिता के बयान के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।