पंजाब के लुधियाना में विजिलेंस ने रिश्वतखोर निगम अधिकारी को गिरफ्तार किया है। फिलहाल विजिलेंस के सीनियर अधिकारियों ने अभी पुष्टि नहीं की है। जानकारी देते हुए पंचायती चुनाव के उम्मीदवार अमन चंडोक ने बताया कि उनके इलाके में गुरदीप सिंह नाम का नोडल अधिकारी लगाया गया था। नॉमिनेशन भरने के समय उसने 5 हजार रुपए रिश्वत ली थी। पंचायती चुनाव बीत जाने के बावजूद अब फिर वह पिछले कुछ दिनों से सुबह-शाम फोन करके 10 हजार रुपए की मांग कर रहा था। विजिलेंस दफ्तर लुधियाना में उसने शिकायत देकर आज कार्रवाई करवाई है। इस खबर को हम अपडेट कर रहे है…. पंजाब के लुधियाना में विजिलेंस ने रिश्वतखोर निगम अधिकारी को गिरफ्तार किया है। फिलहाल विजिलेंस के सीनियर अधिकारियों ने अभी पुष्टि नहीं की है। जानकारी देते हुए पंचायती चुनाव के उम्मीदवार अमन चंडोक ने बताया कि उनके इलाके में गुरदीप सिंह नाम का नोडल अधिकारी लगाया गया था। नॉमिनेशन भरने के समय उसने 5 हजार रुपए रिश्वत ली थी। पंचायती चुनाव बीत जाने के बावजूद अब फिर वह पिछले कुछ दिनों से सुबह-शाम फोन करके 10 हजार रुपए की मांग कर रहा था। विजिलेंस दफ्तर लुधियाना में उसने शिकायत देकर आज कार्रवाई करवाई है। इस खबर को हम अपडेट कर रहे है…. पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
होशियारपुर में 4 चोर गिरफ्तार:चोरी की 5 पांच बाइक जब्त, जिले के अलग-अगल इलाके से चोरी कर बेचते थे
होशियारपुर में 4 चोर गिरफ्तार:चोरी की 5 पांच बाइक जब्त, जिले के अलग-अगल इलाके से चोरी कर बेचते थे होशियारपुर में पुलिस ने चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से चोरी की पांच बाइक भी बरामद की गई हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। डीएसपी नरेन्द्र कुमार मिन्हास ने बताया कि दो दिन पहले मंडियाला चौक के समीप बुल्लोवाल थाना में तैनात एसएचओ अमनदीप कुमार व नसराला चौकी के इंचार्ज मनिंदर सिंह ने नाकेबंदी के दौरान एक बाइक को रोककर तलाशी ली। तो पता चला कि बाइक चोरी की है। पुलिस ने उसी समय तीनों आरोपियों सिकंदर सिंह निवासी गांव नंगल वाहिद, कुलवीर सिंह निवासी टड्डेफतेह सिंह व मंदीप कुमारनिवासी गांव जलपे (आदमपुर) को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया। पुलिस रिमांड में तीनों ही आरोपियों ने अपने गिरोह में शामिल सुरजीत उर्फ करण निवासी गिगनोवाल का नाम लियातो उसे भी गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार चारों ही आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उसका गिरोह होशियारपुर में सिविल अस्पताल, सोनालिका के बाहर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बुल्लोवाल सहित आसपास के इलाके में बाइक चोरी कर बेचने का काम करता है।
कपूरथला SSP आवास के पास लूटपाट करने वाला गिरफ्तार:SHO बोले- डिलीवरी बॉय पर तेजधार हथियार से वार, कैश-मोबाइल लूट हो गया था फरार
कपूरथला SSP आवास के पास लूटपाट करने वाला गिरफ्तार:SHO बोले- डिलीवरी बॉय पर तेजधार हथियार से वार, कैश-मोबाइल लूट हो गया था फरार कपूरथला में पुलिस ने SSP आवास के पास लूटपाट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से पुलिस ने मोबाइल और एक्टिवा बरामद की है। आरोपियों तेजधार हथियार से हमला कर डिलीवरी बॉय से लूटपाट की थी। थाना सिटी-2 अर्बन अस्टेट के SHO मनजीत सिंह ने बताया कि जसकरण सिंह निवासी गांव धालीवाल, जोकि डिलीवरी बॉय का काम करता है। वह 14 दिसंबर की रात करीब 9 बजे वह अपनी बाइक पर RCF से ऑर्डर डिलीवर कर वापस आ रहा था। उन्होंने कहा कि जब वह रणधीर कालेज रोड पर SSP आवास के नजदीक पहुंचा, तो एक वाहन पर सवार तीन अज्ञात युवकों ने उसे घेर कर रोक लिया और तेजधार हथियारों से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। लुटेरे उसकी जेब से 3 हजार 200 रुपए की नकदी और मोबाइल छीन कर फरार हो गए। दो दिन के पुलिस रिमांड पर पुलिस ने घायल के बयान व MLR के आधार पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की थी। जिसके बाद पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया। जिसकी पहचान परमिंदर सिंह उर्फ पन्नू निवासी मार्कफैड चौंक के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है।
लुधियाना निगम चुनाव प्रचार आज थम जाएगा:CM मान भी आखिरी दिन जोर आजमाएंगे, मतदान के दिन 11054 अधिकारी तैनात रहेंगे
लुधियाना निगम चुनाव प्रचार आज थम जाएगा:CM मान भी आखिरी दिन जोर आजमाएंगे, मतदान के दिन 11054 अधिकारी तैनात रहेंगे लुधियाना में नगर निगम चुनाव का शोर आज थम जाएगा। सभी राजनीतिक दलों के उम्मीदवार आज शाम 4 बजे तक प्रचार कर सकेंगे। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सीएम मान भी लुधियाना पहुंचेंगे। यहां मान पूर्व कांग्रेस मंत्री भारत भूषण आशु के गढ़ में रोड शो निकालेंगे। मान हलका पश्चिम के वोटरों को लुभाने के लिए करीब 1 किलोमीटर का रोड शो निकालेंगे। इसके बाद वे सिर्फ डोर-टू-डोर प्रचार कर सकेंगे। 21 दिसंबर को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। शाम को ही मतदान के नतीजे आने शुरू हो जाएंगे। एमसीएल के 447 उम्मीदवार मैदान में डिप्टी कमिश्नर जतिंदर जोरवाल ने कल कहा था कि कुल 12,28,187 मतदाता वोट डालेंगे। एमसी चुनाव के लिए एमसीएल के 447 उम्मीदवार मैदान में हैं। निकाय चुनाव में 95 वार्ड हैं। माछीवाड़ा और साहनेवाल नगर परिषदों में 15-15 वार्ड हैं, जबकि मुल्लांपुर दाखा नगर परिषद में 13 वार्ड हैं। मलौद नगर पंचायत में 11 वार्ड हैं, जबकि खन्ना नगर परिषद और समराला नगर परिषद में एक-एक वार्ड है। खन्ना और समराला दोनों वार्डों में उपचुनाव होने हैं। पुलिस और प्रशासन की ओर से कुल 11054 अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। मतदान केन्द्रों पर विशेष रूप से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। लुधियाना में कुल 165749 मतदाता मतदान करेंगे एमसीएल चुनाव के लिए कुल 11,65,749 मतदाता हैं, जिनमें 6,24,708 पुरुष मतदाता, 5,40,938 महिला मतदाता और 103 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। जोरवाल ने कहा कि 21 दिसंबर को निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया की गारंटी के लिए 420 मतदान केंद्रों को अत्यधिक संवेदनशील घोषित किया गया है और स्थानीय पुलिस से सुरक्षा कवरेज मिलेगी। जहां 447 उम्मीदवार मैदान में हैं। ग्रामीण क्षेत्र में 62,438 मतदाता हैं माछीवाड़ा नगर परिषद, साहनेवाल नगर परिषद, नगर परिषद मुल्लांपुर दाखा, नगर पंचायत मलौद, नगर परिषद खन्ना और नगर परिषद समराला के चुनावों के संबंध में कुल 62,438 मतदाता हैं, जिनमें 32,429 पुरुष मतदाता, 30,007 महिला मतदाता और 2 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं।