मुरादाबाद में पीतल कारोबारी की चाकू से गोदकर नृशंस हत्या कर दी गई। शनिवार आधी रात घर में घुसे 2 हत्यारों ने मेन गेट से लेकर बेडरूम तक पीतल कारोबारी पर चाकू बरसाए। कारोबारी की 13 साल की बेटी पूरी घटना की चश्मदीद है। उसने 2 आरोपियों के नाम पुलिस को बताए हैं। इनमें से एक आरोपी को भी चाकू लग गया। साथी दूसरा आरोपी उसे हॉस्पिटल ले गया, जहां घायल हत्यारोपी ने दम तोड़ दिया। वारदात कटघर थाना क्षेत्र के गुलाबबाड़ी गाड़ीखाना की है। डीआईजी मुनिराज जी., एसएसपी सतपाल अंतिल ने घटनास्थल का दौरा किया। फरार हत्यारे को पकड़ने के लिए 10 टीमें बना दी। पुलिस टीमें आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही हैं। दो बेटी और पत्नी के साथ घर में थे
गाड़ीखाना इलाके में रात करीब 1 बजे वारदात हुई। अनिल चौधरी (32) यहां अपने घर में पत्नी और 2 बेटियों के साथ रहते थे। अनिल चौधरी पीतल कारोबारी थे। आयशा हैंडीक्रॉफ्ट के नाम से उनकी फर्म है, जिसमें 4 पार्टनर होने की बात सामने आई है। फर्म का पैसा देने के लिए गेट खुलवाया
अनिल चौधरी की 13 साल की बेटी मानसी ने बताया- रात करीब 1 बजे उनके घर की डोरवेल बजी। पिता ने जाकर गेट पर देखा तो वहां मोहित और अमोद गेट पर खड़े थे। उन्होंने कहा कि वो फर्म का पैसा देने आए हैं। ऐसा बोलकर उन्होंने गेट खुलवा लिया। 13 साल की बच्ची का कहना है कि जैसे ही उसके पिता ने गेट खोला, तभी दोनों ने उन पर चाकू से वार करना शुरू कर दिया। बेटी ने चीखकर मां को जगाया
बेटी ने बताया- बचने के लिए उसके पिता बेडरूम की तरफ दौड़े, लेकिन पीछे-पीछे दोनों बेडरूम में घुस आए और चाकू से ताबड़तोड़ वार करते रहे। दोनों ने चाकू से उसके पिता को घायल कर दिया। जब उनकी सांस चलना बंद हुई तो दोनों भाग निकले। बच्ची का कहना है कि उसने ही चीखकर मां को जगाया। इसके बाद शोर मचाया और आसपास के लोगों को खबर दी। बेटी रोज ट्यूशन जाते समय आरोपियों को देखती थी
सूचना पर आनन फानन पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। एसएसपी सतपाल अंतिल और डीआईजी मुनिराज जी. भी मौके पर आए। बेटी का कहना है कि वो जब ट्यूशन पढ़ने जाती थी तो दोनों आरोपी उसे गली में मिलते थे। रोजाना उन्हें देखने की वजह से वो उन्हें पहचान गई थी। इनमें से एक का नाम मोहित और दूसरे का नाम अमोद है। हत्यारोपी अमोद को भी चाकू लगा, अस्पताल में मौत
डीआईजी मुनिराज जी. ने बताया- वारदात में एक हत्यारोपी अमोद के हाथों पर चाकू लगे थे। अमोद गंभीर रूप से घायल हुआ था। उसके साथी ने उसे रात में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां अधिक खून बह जाने की वजह से इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जबकि दूसरे आरोपी मोहित को पुलिस तलाश रही है। मुरादाबाद में पीतल कारोबारी की चाकू से गोदकर नृशंस हत्या कर दी गई। शनिवार आधी रात घर में घुसे 2 हत्यारों ने मेन गेट से लेकर बेडरूम तक पीतल कारोबारी पर चाकू बरसाए। कारोबारी की 13 साल की बेटी पूरी घटना की चश्मदीद है। उसने 2 आरोपियों के नाम पुलिस को बताए हैं। इनमें से एक आरोपी को भी चाकू लग गया। साथी दूसरा आरोपी उसे हॉस्पिटल ले गया, जहां घायल हत्यारोपी ने दम तोड़ दिया। वारदात कटघर थाना क्षेत्र के गुलाबबाड़ी गाड़ीखाना की है। डीआईजी मुनिराज जी., एसएसपी सतपाल अंतिल ने घटनास्थल का दौरा किया। फरार हत्यारे को पकड़ने के लिए 10 टीमें बना दी। पुलिस टीमें आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही हैं। दो बेटी और पत्नी के साथ घर में थे
गाड़ीखाना इलाके में रात करीब 1 बजे वारदात हुई। अनिल चौधरी (32) यहां अपने घर में पत्नी और 2 बेटियों के साथ रहते थे। अनिल चौधरी पीतल कारोबारी थे। आयशा हैंडीक्रॉफ्ट के नाम से उनकी फर्म है, जिसमें 4 पार्टनर होने की बात सामने आई है। फर्म का पैसा देने के लिए गेट खुलवाया
अनिल चौधरी की 13 साल की बेटी मानसी ने बताया- रात करीब 1 बजे उनके घर की डोरवेल बजी। पिता ने जाकर गेट पर देखा तो वहां मोहित और अमोद गेट पर खड़े थे। उन्होंने कहा कि वो फर्म का पैसा देने आए हैं। ऐसा बोलकर उन्होंने गेट खुलवा लिया। 13 साल की बच्ची का कहना है कि जैसे ही उसके पिता ने गेट खोला, तभी दोनों ने उन पर चाकू से वार करना शुरू कर दिया। बेटी ने चीखकर मां को जगाया
बेटी ने बताया- बचने के लिए उसके पिता बेडरूम की तरफ दौड़े, लेकिन पीछे-पीछे दोनों बेडरूम में घुस आए और चाकू से ताबड़तोड़ वार करते रहे। दोनों ने चाकू से उसके पिता को घायल कर दिया। जब उनकी सांस चलना बंद हुई तो दोनों भाग निकले। बच्ची का कहना है कि उसने ही चीखकर मां को जगाया। इसके बाद शोर मचाया और आसपास के लोगों को खबर दी। बेटी रोज ट्यूशन जाते समय आरोपियों को देखती थी
सूचना पर आनन फानन पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। एसएसपी सतपाल अंतिल और डीआईजी मुनिराज जी. भी मौके पर आए। बेटी का कहना है कि वो जब ट्यूशन पढ़ने जाती थी तो दोनों आरोपी उसे गली में मिलते थे। रोजाना उन्हें देखने की वजह से वो उन्हें पहचान गई थी। इनमें से एक का नाम मोहित और दूसरे का नाम अमोद है। हत्यारोपी अमोद को भी चाकू लगा, अस्पताल में मौत
डीआईजी मुनिराज जी. ने बताया- वारदात में एक हत्यारोपी अमोद के हाथों पर चाकू लगे थे। अमोद गंभीर रूप से घायल हुआ था। उसके साथी ने उसे रात में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां अधिक खून बह जाने की वजह से इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जबकि दूसरे आरोपी मोहित को पुलिस तलाश रही है। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर