Police officials privy to the investigation said they suspect a case of fraud wherein the accused tried to sell the device, most possibly fake, at a price of around ₹10-15 crore Police officials privy to the investigation said they suspect a case of fraud wherein the accused tried to sell the device, most possibly fake, at a price of around ₹10-15 crore cities/dehradun-news Dehradun News, Latest Dehradun News, Dehradun News Today and Headlines | Hindustan Times
Related Posts
Indore-Katra Special Train: 29 जून से चलेगी इंदौर से वैष्णो देवी के लिए स्पेशल ट्रेन, जानें- पूरा रूट
Indore-Katra Special Train: 29 जून से चलेगी इंदौर से वैष्णो देवी के लिए स्पेशल ट्रेन, जानें- पूरा रूट <p style=”text-align: justify;”><strong>Indore-Vaishno Devi Special Train: </strong>मध्य प्रदेश के इंदौर से कटरा के बीच स्पेशल ट्रेन चलेगी. पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेन संख्या 09321 महू-श्री माता वैष्णो देवी कटरा सुपरफास्ट स्पेशल 29 जून से 10 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार, सोमवार और बुधवार को 22:30 बजे महू से रवाना होगी और अगले दिन 16:00 बजे माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी. इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09322 माता वैष्णो देवी कटरा-महू सुपरफास्ट स्पेशल 30 जून से 11 जुलाई तक प्रत्येक रविवार, मंगलवार और गुरुवार को माता वैष्णो देवी कटरा से 21:40 बजे रवाना होगी और अगले दिन 23:50 बजे महू पहुंचेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये ट्रेन इंदौर, देवास, उज्जैन, मक्सी, बेरछा, अकोदिया, शुजालपुर, कालापीपल, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, ललितपुर, बबीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर, धौलपुर, आगरा कैंट, मथुरा, फरीदाबाद, हजरत निजामुद्दीन, नई दिल्ली, पानीपत, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट ट्रेन में एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकंड क्लास कोच शामिल करते हुए चलेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेन नंबर 09321 के लिए टिकट बुकिंग 26 जून से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जुलाई के अंत तक ‘हेरिटेज ट्रेन’ का संचालन</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>रतलाम रेलवे डिवीजन ने जुलाई के अंत तक पातालपानी से कालाकुंड तक ‘हेरिटेज ट्रेन’ का संचालन फिर से शुरू करने की योजना बनाई है. यह ट्रैक का 9.6 किलोमीटर लंबा हिस्सा है. इस बार यात्रियों को कालाकुंड स्टेशन के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए पातालपानी स्टेशन तक पहुंचने के लिए सड़क मार्ग का उपयोग करने की आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि रेलवे ने डॉ.अंबेडकर नगर (महू) स्टेशन से यहां तक एक ब्रॉड गेज लाइन बिछाई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हेरिटेज ट्रेन के लिए प्रसिद्ध सुंदर महू-पातालपानी बोर्ड गेज अब पूरा हो गया है, जिससे पर्यटकों के लिए इस मनोरम स्थान तक पहुंचना आसान हो गया है. हालांकि, रेलवे ने विरासत का अपना टैग बनाए रखने के लिए पातालपानी-कालाकुंड मीटर गेज ट्रैक को बरकरार रखा है, जिस पर अगले महीने के अंत तक ट्रेन को फिर से शुरू करने की उम्मीद है. वरिष्ठ अधिकारियों ने बारिश के एक-दो दौर के बाद परिचालन शुरू करने का फैसला किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़े : <a href=”https://abplive.com/states/madhya-pradesh/guna-chanchoda-mla-priyanka-meena-brother-in-law-threatened-agriculture-officer-jyotiraditya-scindia-and-congress-reaction-ann-2723325″>MP: MLA प्रियंका मीना के देवर पर रंगदारी मांगने का आरोप, ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- माफिया राज…</a></strong></p>
सोनीपत में महिला को गोली मारी, हालत गंभीर:पीर बाबा पर प्रसाद चढ़ा कर लौट रही थी; पुरानी रंजिश में किया फायर
सोनीपत में महिला को गोली मारी, हालत गंभीर:पीर बाबा पर प्रसाद चढ़ा कर लौट रही थी; पुरानी रंजिश में किया फायर हरियाणा के सोनीपत के खरखौदा में एक महिला को गोली मार दी गई। महिला को गंभीर हालत में सोनीपत के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। मामला आपसी मनमुटाव का हैॅ और इसमें पुलिस ने थाना खरखौदा में महिला के बेटे की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस छानबीन कर रही है। जानकारी के अनुसार खरखौदा की छोटू राम कॉलोनी, वार्ड नंबर 4 में रहने वाले धीरज ने पुलिस को बताया कि उसके पिता कर मौत वर्ष 2020 मे हो गई थी। वे तीन भाई हैं। वह भाइयों में सबसे छोटा है। उनका राजेश उर्फ पोपा निवासी रोहतक रोड खरखौदा के साथ कई महीने से मनमुटाव चल रहा है। उसने बताया कि 1 अगस्त की शाम को करीब 7 बजे उसकी मां बेबी उर्फ इन्दुबाला गली नंबर-5 मे पीर बाबा की दरगाह पर प्रसाद चढ़ाने गई थी। पेट में लगी गोली उसने बताया कि जब उसकी मां प्रसाद चढ़ा कर वापस गली में आई तो वहां पर राजेश उर्फ पोपा ने अपने हाथ मे ली हुई पिस्तौल से उसकी मां को जान से मारने की नीयत से गोली चला दी। गोली उसकी मां के पेट में लगी। उसके भाई विक्की ने मां को उठाया। इसी बीच राजेश उर्फ पोपा गोली चलाने के बाद मौके से भाग गया। घायल मां को खरखौदा के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। वहां से डॉक्टर ने पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। निजी अस्पताल में चल रहा इलाज थाना खरखौदा के ASI संजय कुमार ने बताया कि उनको पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि रणधीर अस्पताल वाली गली खरखौदा मे गोली चली है। वह मौके पर पहुंचा तो यहां बेबी उर्फ इन्दुबाला को गोली लगी है। परिजन उसे सरकारी अस्पताल खरखौदा लेकर गऐ हैं। वह अस्पताल पहुंचा तो डॉक्टर ने महिला को गोली लगने की पुष्टि की। साथ ही बताया कि महिला को पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। राजेश उर्फ पोपा पर केस दर्ज पुलिस ने बेटे से संपर्क किया तो पता चला कि महिला का सोनीपत के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने धीरज की शिकायत पर राजेश उर्फ पोपा के खिलाफ धारा 109(1) BNS व 25-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। मौके पर फोरेंसिक टीम ने जांच की। अभी आरोपी फरार बताया जा रहा है।
‘रेप का आरोपी मुसलमान हो तब सैफई परिवार…’ केशव प्रसाद मौर्य ने अयोध्या रेप कांड पर सपा को घेरा
‘रेप का आरोपी मुसलमान हो तब सैफई परिवार…’ केशव प्रसाद मौर्य ने अयोध्या रेप कांड पर सपा को घेरा <p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> उत्तर प्रदेश के अयोध्या में नाबालिग लड़की के साथ हुए रेप को लेकर योगी सरकार एक्शन में हैं और आरोपी सपा नेता मोईद खान की बेकरी को सील कर दिया है. इसके साथ ही उसके लाइसेंस को कैंसिल कर दिया गया है. वहीं सपा नेता अखिलेश यादव ने रेप के मामलों को लेकर डीएनए की मांग की है जिसे लेकर यूपी की सियासत तेज हो गई हैं. वहीं अब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इस मामले को लेकर सपा पर हमला बोला है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर पलटवार करते हुए एक्स पर पोस्ट कर लिखा-“बलात्कारियों को बचाना सपा की जन्मजात फितरत है. अगर बलात्कारी मुसलमान हो तब पूरा का पूरा सैफई परिवार उसे बचाने के लिए खूंटा गाड़ देता है. सपा होगी सफा”. बता दें कि इस मामले का आरोपी सपा नेता है और जिसकी बेकरी भी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अयोध्या कांड पर क्या बोले अखिलेश यादव</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि अयोध्या के भदरसा मामले में बिना डीएनए टेस्ट के बीजेपी का आरोप दुराग्रह पूर्ण माना जाएगा. कुकृत्य के मामले में जिन पर भी आरोप लगा है उनका डीएनए टेस्ट कराकर इंसाफ का रास्ता निकाला जाए न कि केवल आरोप लगाकर सियासत की जाए. जो भी दोषी हों उन्हें कानून के हिसाब से पूरी सजा दी जाए लेकिन अगर डीएनए टेस्ट के बाद आरोप झूठे साबित हों तो सरकार के संलिप्त अधिकारियों को भी न बख्शा जाए, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या बोले अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अयोध्या में नाबालिग लड़की से रेप के मुख्य आरोपी सपा नेता मोईद खान पर फैजाबाद (अयोध्या) सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, “यह घटना बहुत ही दर्दनाक और शर्मनाक है. इस घटना से संबंधित जो भी लोग हैं उनकी विवेचना की जाए, सच का पता किया जाए और जो भी दोषी हों कानून के हवाले रख कर सख्ती के साथ उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. पुलिस को भी बिना किसी दबाव के कार्रवाई करनी चाहिए. पीड़िता के साथ समाजवादी पार्टी खड़ी है. अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि बीजेपी इस पर राजनीति कर रही है. मेरा ऐसे लोगों से निवेदन है कि यह राजनीति का क्षण नहीं है, यह संवेदना का क्षण है, जो भी दोषी है उस पर कार्रवाई हो.”</p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/north-eastern-railway-canceled-many-trains-and-changed-route-some-trains-ann-2752731″>पूर्वोत्तर रेलवे ने नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से कई ट्रेन की रद्द, कुछ ट्रेनों का बदला मार्ग</a></strong></p>