पंजाब के पठानकोट के हल्का भोआ क्षेत्रांतर्गत गांव गतोरा के सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल में उस समय भगदड़ मच गई, जब एक व्यक्ति पेट्रोल की बोतल लेकर स्कूल की टीचर को जलाने के इरादे से अंदर आ गया। यही नहीं आरोपी व्यक्ति ने सरकारी स्कूल के अंदर आ वहां बच्चों को शिक्षा दे रही टीचर के साथ मारपीट भी की। यह आरोप उक्त प्राइमरी स्कूल में कार्यरत अध्यापिका रेनू शर्मा, गांव गतोरा की सरपंच दीक्षा ठाकुर, मौके पर पहुंचे सरपंच राजिंदर कुमार भिल्ला एवं प्रत्यक्षदर्शी बच्चों ने गांव गतोरा के निवासी लवलीन शर्मा के ऊपर लगाए। पति से चल रहा विवाद बताते चलें कि गांव गतोरा के सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल की अध्यापिका रेनू शर्मा ने अपने पति लवलीन शर्मा के ऊपर संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि उन दोनों के रिश्ते में पिछले 4-5 साल से विवाद चल रहा है, जिसे लेकर अदालत में केस चल रहा है। उन्होंने बताया कि जब सोमवार को वह अपनी क्लास लगा रही थी तो उसका पति लवलीन शर्मा हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर स्कूल के भीतर आ गया। पहले तो आरोपी ने उसकी स्कूटी पर पेट्रोल फेंका, जिस पर रेनू शर्मा ने रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने रेनू पर भी पेट्रोल फेंक दिया और धक्का दिया। जैसे तैसे कर भाग कर रेनू ने अपनी जान बचाई। लेकिन आरोपी क्लास के अंदर आकर ही उसे मारने पीटने लग गया। हालांकि छुट्टी होने में 10-15 मिनट बाकि थे, तो उसी समय रेनू ने फोन कर अपने बेटे को वहां पर बुला लिया। जिसके बाद 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी गई। गांव के लोग एवं पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कराया मेडिकल रेनू शर्मा ने बताया कि, उसने पुलिस से लिखायत शिकायत की, जिसके बाद उसे मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया। उसने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। वहीं जब इस संबंध में गांव की सरपंच दीक्षा ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी मिली थी, लेकिन जब वह स्कूल पहुंची तो पुलिस एवं अध्यापिका रेनू शर्मा स्कूल से निकल गए थे। उन्होंने बताया कि इन दोनों पति पत्नी की आपसी कलह है, जिस कारण इनका तलाक का केस चल रहा है। सुजानपुर थाना प्रभारी नवदीप शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला उनके ध्यान में है। पीड़िता को मेडिकल करवाने के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पंजाब के पठानकोट के हल्का भोआ क्षेत्रांतर्गत गांव गतोरा के सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल में उस समय भगदड़ मच गई, जब एक व्यक्ति पेट्रोल की बोतल लेकर स्कूल की टीचर को जलाने के इरादे से अंदर आ गया। यही नहीं आरोपी व्यक्ति ने सरकारी स्कूल के अंदर आ वहां बच्चों को शिक्षा दे रही टीचर के साथ मारपीट भी की। यह आरोप उक्त प्राइमरी स्कूल में कार्यरत अध्यापिका रेनू शर्मा, गांव गतोरा की सरपंच दीक्षा ठाकुर, मौके पर पहुंचे सरपंच राजिंदर कुमार भिल्ला एवं प्रत्यक्षदर्शी बच्चों ने गांव गतोरा के निवासी लवलीन शर्मा के ऊपर लगाए। पति से चल रहा विवाद बताते चलें कि गांव गतोरा के सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल की अध्यापिका रेनू शर्मा ने अपने पति लवलीन शर्मा के ऊपर संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि उन दोनों के रिश्ते में पिछले 4-5 साल से विवाद चल रहा है, जिसे लेकर अदालत में केस चल रहा है। उन्होंने बताया कि जब सोमवार को वह अपनी क्लास लगा रही थी तो उसका पति लवलीन शर्मा हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर स्कूल के भीतर आ गया। पहले तो आरोपी ने उसकी स्कूटी पर पेट्रोल फेंका, जिस पर रेनू शर्मा ने रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने रेनू पर भी पेट्रोल फेंक दिया और धक्का दिया। जैसे तैसे कर भाग कर रेनू ने अपनी जान बचाई। लेकिन आरोपी क्लास के अंदर आकर ही उसे मारने पीटने लग गया। हालांकि छुट्टी होने में 10-15 मिनट बाकि थे, तो उसी समय रेनू ने फोन कर अपने बेटे को वहां पर बुला लिया। जिसके बाद 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी गई। गांव के लोग एवं पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कराया मेडिकल रेनू शर्मा ने बताया कि, उसने पुलिस से लिखायत शिकायत की, जिसके बाद उसे मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया। उसने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। वहीं जब इस संबंध में गांव की सरपंच दीक्षा ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी मिली थी, लेकिन जब वह स्कूल पहुंची तो पुलिस एवं अध्यापिका रेनू शर्मा स्कूल से निकल गए थे। उन्होंने बताया कि इन दोनों पति पत्नी की आपसी कलह है, जिस कारण इनका तलाक का केस चल रहा है। सुजानपुर थाना प्रभारी नवदीप शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला उनके ध्यान में है। पीड़िता को मेडिकल करवाने के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पाकिस्तानी डॉन बोला-मैंने सलमान-लॉरेंस में सुलह की कोशिश की:हमें आतंकवादी बताया; वीडियो जारी कर कहा-क्या पता किसी की जान बच जाए
पाकिस्तानी डॉन बोला-मैंने सलमान-लॉरेंस में सुलह की कोशिश की:हमें आतंकवादी बताया; वीडियो जारी कर कहा-क्या पता किसी की जान बच जाए मुंबई में NCP (अजित गुट) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से गैंगस्टर लॉरेंस सुर्खियों में है। लॉरेंस गैंग ने ही इस हत्या की जिम्मेवारी ली है। इस बीच पाकिस्तान के कुख्यात डॉन फारूख खोखर गैंग के प्रमुख मेंबर शहजाद भट्टी (डॉन) के 2 वीडियो सामने आए हैं। जिसमें वह लॉरेंस को अपना भाई बता रहा है। इसके साथ लॉरेंस और सलमान खान की सुलह करवाने की बात भी कह रहा है। एक वीडियो में उसने 3 फोटो भी लगा रखे हैं। जिसमें एक अकेला लॉरेंस, दूसरे में सलमान खान व बाबा सिद्दीकी और तीसरे में सलमान खान, शाहरुख खान और बाबा सिद्दीकी एक साथ हैं। भट्टी की 2 वीडियो के सामने आने के बाद से हड़कंप मच गया है, क्योंकि वह एक वीडियो की शुरुआत में ही कह रहा है कि इसे ध्यान से सुनना, क्या पता इससे किसी की जान बच जाए। यह वही भट्टी है जिसकी कुछ दिन पहले लॉरेंस के साथ वीडियो कॉल वायरल हुई थी। अब विस्तार से पढ़िए शहबाज भट्टी ने दोनों वीडियों में क्या कहा…. पहली वीडियो में कहीं 3 बड़ी बातें… 1. वीडियो को गौर से सुनिए, क्या पता किसी की जान बच जाए
आप सब लोगों ने ये वीडियो गौर से सुननी है और देखनी है। क्या पता शायद इस वीडियो की वजह से किसी की जान बच जाए और किसी का अच्छा हो जाए। पहली बात तो ये है कि मेरी और लॉरेंस की जो पुरानी वीडियो कॉल वायरल हुई, वो जब की थी तो थी। जो होना था हो गया। 2. सलमान खान के करीबियों से बात हुई
मैं या मेरा भाई फारूख खोखर इस विवाद में इसलिए आए थे कि हम गैंगस्टर लॉरेंस और बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की सुलह करवा सकें। मेरी सलमान खान के करीबियों से काफी देर से बातचीत चल रही थी। लॉरेंस मेरी और फारूख भाई की बहुत इज्जत करता है। 3. लॉरेंस-सलमान की सुलह को कोशिश की तो आतंकवादी बताया
आपकी खुद की कंट्री में कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं उठा जो कि लॉरेंस और सलमान खान की सुलह करवा सके। जब हम इस चीज में पड़े और दोनों की सुलह करवाने की कोशिश की तो हमें आतंकवादी बना दिया गया और हमें कहा गया कि हम बलूचिस्तान से आए हैं, और भी बहुत कुछ कहा गया। यहां तक कि हमारा नाम सिद्धू मूसेवाला के मर्डर में हथियार सप्लायर के तौर पर भी जोड़ा गया। हमारे खिलाफ बहुत कुछ बोला गया। कई लोगों ने अपने व्यू बढ़ाने के चक्कर में हमारे ऊपर फालतू के इल्जाम लगाए गए। वहीं बाबा सिद्दीकी की हत्या पर भट्टी ने कहा- अल्लाह उन्हें जन्नत में जगह दे। दूसरे वीडियो में लॉरेंस को गाली देने वाले व्यक्ति पर भड़का
दूसरी वीडियो में शहबाज भट्टी बाबा सिद्दीकी की हत्या पर लॉरेंस को गाली देने वाले व्यक्ति पर भड़का। भट्टी ने कहा- मेरी बात सुन ओए। मेरे अगर किसी भी यार दोस्त को आज के बाद ऐसा कहा तो तुम्हें और तुम्हारे पूरे खानदान को ऐसा जगह पर भेजूंगा कि वापस नहीं आ पाओगे। मुझे तुमने सिर्फ सीधा ही देखा है। मगर तुम जैसे लोग ही किसी की आपस में सुलह नहीं होने देते। इतनी बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हो। अपनी सेहत के हिसाब से बात करो। लकड़ी नहीं तोड़ सकते तुम और तुम जेल उड़ाओगे। घर में खाने तो दाने नहीं है और तुम गैंगस्टर बनोंगे। दरअसल, बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद किसी व्यक्ति ने भट्टी को मैसेज भेजा। जिसमें लिख ‘लॉरेंस अपने आप में बहुत बड़ा आतंकवादी बन रहा है। इसके बाद गाली दी और कहा कि उसकी जेल समेत उसे उड़ा दिया जाएगा। हम बनाएंगे लॉरेंस को गैंगस्टर। बाबा सिद्दीकी हमारा आदमी था, उसको मारा है। इसने पूरी जेल समेत बम से उड़ाए जाएंगे।’ शहबाज भट्टी को व्यक्ति ने भेजा मैसेज… भट्टी और लॉरेंस की वीडियो कॉल हुई थी वायरल
करीब 4 महीने पहले लॉरेंस और शहबाज भट्टी की 17 सेकेंड की वीडियो कॉल वायरल हुई थी। वीडियो कॉल में लॉरेंस भट्टी को ईद मुबारकबाद देता नजर आ रहा था। यह वीडियो कॉल सिग्नल ऐप से किया गया था। इससे कॉलिंग ट्रेस करना आसान नहीं होता। ये वीडियो जब वायरल हुआ था तब लॉरेंस साबरमती जेल में था। मगर इसे लेकर साबरमती सेंट्रल जेल के DYSP परेश सोलंकी ने कहा था कि मुझे भी इस वीडियो की जानकारी सोशल मीडिया और मीडिया के जरिए मिली थी, लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह वीडियो हमारी जेल का है। विदेशों से चलता है भट्टी का नेटवर्क
शहजाद भट्टी पाकिस्तान में हत्या, जमीन विवाद, हथियारों की तस्करी सहित कई संगीन क्राइम में शामिल रहा है। हालांकि आज कल वह दुबई में रहता है। शहजाद भट्टी का नेटवर्क अमेरिका, कनाडा, पाकिस्तान दुबई सहित अन्य देशों में भी चलता है। वह अपने आका फारुक खोखर के साथ मिलकर सारा नेटवर्क चलाता है। फारुक राजनीतिक लेवल पर भी अच्छी पकड़ रखता है। फारुक पाकिस्तान का ऐसा व्यक्ति है, जिसने शेर को पाल रखा है और अपने बड़े काफिले के साथ चलता है। फिर चाहे वो पाकिस्तान हो या फिर दुबई। जेल से 2 इंटरव्यू भी दे चुका लॉरेंस
गैंगस्टर लॉरेंस जेल के अंदर से भी 2 इंटरव्यू दे चुका है। गैंगस्टर लॉरेंस का पहला इंटरव्यू 2023 में 14 मार्च की शाम को ब्रॉडकास्ट किया गया था। जिसमें लॉरेंस ने सिद्धू मूसेवाला का कत्ल करवाने की बात कबूली थी। लॉरेंस का कहना था कि मूसेवाला सिंगिंग के बजाय गैंगवार में घुस रहा था। उसके कॉलेज फ्रेंड अकाली नेता विक्की मिड्डूखेड़ा के कत्ल में भी मूसेवाला का हाथ था। इसलिए उसे मरवाया। एसआईटी रिपोर्ट के मुताबिक ये वही इंटरव्यू है, जो उसने सीआईए की कस्टडी से दिया। तब पंजाब के DGP ने पहले इंटरव्यू के बाद साफ तौर पर लॉरेंस का इंटरव्यू पंजाब से बाहर होने की बात कही थी। इंटरव्यू में बैरक से कॉल करने का दिया सबूत
इसके तीन दिन बाद 17 मार्च को फिर दूसरा पार्ट ब्रॉडकास्ट किया गया। लॉरेंस ने अपने दूसरे इंटरव्यू में जेल के अंदर से इंटरव्यू करने का सबूत भी दिया था। उसने अपनी बैरक भी दिखाई और बताया कि उसे बाहर नहीं जाने दिया जाता, लेकिन मोबाइल भी उसके पास आ जाता है और सिग्नल भी। लॉरेंस ने अपने इंटरव्यू में कहा कि रात के समय जेल के गार्ड बहुत कम आते-जाते हैं, इसीलिए वह रात को कॉल कर रहा है। लॉरेंस ने मोबाइल के अंदर आने के बारे में भी जानकारी दी थी। लॉरेंस के अनुसार मोबाइल बाहर से जेल के अंदर फेंके जाते हैं। कई बार जेल स्टाफ उन्हें पकड़ भी लेता है, लेकिन अधिकतर बार मोबाइल उस तक पहुंच जाता है।
एयर-इंडिया 182 की 39वीं बरसी:आतंकी हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि देने इकट्ठा हुए लोग; कार्यक्रम में खालिस्तान समर्थकों ने डाला खलल
एयर-इंडिया 182 की 39वीं बरसी:आतंकी हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि देने इकट्ठा हुए लोग; कार्यक्रम में खालिस्तान समर्थकों ने डाला खलल पंजाब में आतंकवाद के दौर में खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा की तरफ से बम से उड़ाए गए एयर-इंडिया फ्लाइट 182 की रविवार 39वीं बरसी रही। कनाडा के होलोकॉस्ट स्मारक पर लोग श्रद्धांजिल देने पहुंचे। लेकिन खालिस्तान समर्थकों ने यहां आकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। स्मारक पर एकत्रित भारतीय व कनाडाइयों की तरफ से विरोध के बाद उन्हें वापस लौटना पड़ा। मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां उनके पारिवारिक सदस्य व कुछ सामाजिक संगठन पहुंचे थे। लेकिन खालिस्तानी समर्थक यहां पहुंच गए और आतंकी निज्जर की तस्वीरों के साथ भारत के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। लोगों के कहने पर भी स्थानीय पुलिस ने खालिस्तान समर्थकों को वहां से खदेड़ने का प्रयास नहीं किया। जिसके बाद माहौल गर्मा गया।ये देख श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे कनाडाई व भारतीय भड़क गए। उन्होंने खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया और अंत में खालिस्तान समर्थकों को वहां से जाना पड़ा। एकता व एकजुटता के लिए एकत्रित हुए लोग श्रद्धांजिल देने पहुंचे लोगों ने कहा- हमें कनाडा के इतिहास का सबसे भयानक आतंकवादी हमला याद है। 1985 में एयर इंडिया फ्लाइट 182 पर हुए बम विस्फोट में 329 निर्दोष लोगों की जान चली गई। हम अपनी एकता और एकजुटता दिखाने के लिए क्वींस पार्क स्मारक के सामने एकत्र हुए। कनाडा में खालिस्तानी आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है। ईरान में इस्लामी शासन ने उड़ान PS752 के साथ भी ऐसा ही किया है। कनाडा को आतंकवाद से मुक्त कराने के लिए अपने प्रयासों को दोगुना करना होगा। क्या हुआ था 23 जून 1985 को एयर इंडिया फ्लाइट 182 मॉन्ट्रियल – लंदन – दिल्ली – बॉम्बे के बीच चलती थी। 23 जून 1985 को ये फ्लाइट अटलांटिक महासागर के ऊपर उड़ान भर रही थी। इसमें अचानक बम ब्लास्ट हुआ, जिसे बब्बर खालसा के कनाडाई खालिस्तान आतंकियों द्वारा किया गया। मॉन्ट्रियल से लंदन के रास्ते में 31,000 फीट की ऊंचाई पर हुए हमले के बाद विमान व मृतकों के अवशेष आयरलैंड के तट से लगभग 190 किलोमीटर दूर समुद्र में गिरे। फ्लाइट में सवार 329 लोग मारे गए। इनमें 268 कनाडाई, 27 ब्रिटिश और 24 भारतीय नागरिक थो। बब्बर खालसा ने इसकी जिम्मेदारी ली। इस मामले में कुछ लोगों को ही गिरफ्तार किया गया। लेकिन मुकदमे के बाद एकमात्र व्यक्ति इंद्रजीत सिंह रेयात को दोषी ठहराया गया। जिसे पंद्रह साल जेल की सजा सुनाई गई थी।
स्प्रिंगडेल्स स्कूल में बच्चों को ट्रैफिक नियमों के बारे में बताया
स्प्रिंगडेल्स स्कूल में बच्चों को ट्रैफिक नियमों के बारे में बताया कपूरथला | स्प्रिंगडेल्स पब्लिक स्कूल कपूरथला की प्रबंधक समिति के अध्यक्ष एडवोकेट रजत नंदा ने स्कूल के विद्यार्थियों को यातायात के नए नियमों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कम उम्र के विद्यार्थी के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस न होने की स्थिति में जुर्माने तथा सजा के बारे में विस्तार से बताया। पुलिस 25000 रुपये का जुर्माना लगाएगी तथा वाहन जिसके नाम पर पंजीकृत है, उसे 3 साल तक की सजा हो सकती है। प्रिंसिपल दीपाली नंदा ने विद्यार्थियों से साइकिल का उपयोग करने का आग्रह किया, क्योंकि साइकिल का उपयोग करने के कई लाभ हैं। यह घोषणा की गई कि अगले सप्ताह से स्कूल किसी भी कम उम्र के विद्यार्थी को ऐसे वाहन पर आने की अनुमति नहीं देगा, जिसके लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस उपलब्ध नहीं है। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे कम उम्र के विद्यार्थियों को वाहन चलाने की अनुमति न दें, क्योंकि इससे विद्यार्थियों तथा आम जनता की जान को खतरा हो सकता है। इस अवसर पर अध्यक्ष एडवोकेट रजत नंदा, प्रिंसिपल दीपाली नंदा के अलावा संकाय सदस्य सरबजीत कौर, अर्चना, शुभम, सैजी सूद, डिंपल, अमनदीप कौर, पूजा सहगल, करणप्रीत कौर, किरण, रोली शुक्ला, सिमरन, मेघा, रजनी चोपड़ा, ईशा वर्मा, पिंकी सभरवाल उपस्थित थे।