लुधियाना में चंदा ना देने पर व्यापारी को धमकी:आरोपी ने किया हमले का प्रयास, लोगों ने पकड़कर पीटा, पुलिस को सौंपा

लुधियाना में चंदा ना देने पर व्यापारी को धमकी:आरोपी ने किया हमले का प्रयास, लोगों ने पकड़कर पीटा, पुलिस को सौंपा

पंजाब के लुधियाना में मणिमहेश समेत अन्य धार्मिक तीर्थ स्थलों पर लंगर लगाने के नाम पर व्यापारियों से अवैध तौर पर चंदा इकट्ठा कर रहे लोगों को व्यापारियों ने काबू कर लिया। जिनमें दो व्यक्ति फरार हो गए। एक को काबू कर पहले व्यापारियों ने उसकी खूब धुनाई की, और बाद में पुलिस को सौंप दिया। व्यापारियों ने कहा कि ये लोग चंदा इकट्ठा कर धमकी देते थे। मना करने पर दातर निकाल कर व्यापारी पर हमला करने लगे तो लोग इकट्ठा हो गए। बाबा गज्जा जैन कालोनी का है मामला मामला लुधियाना को मोती नगर थाने के अधीन आती बाबा गज्जा जैन कालोनी का है। जहां सोमवार शाम को 3 लोग बाइक पर सवार होकर कालोनी पहुंचे। वहां मौजूद सभी कारोबारियों से धार्मिक स्थलों पर लंगर लगाने के नाम पर चंदा इकट्ठा करने लगे। कारोबारी मनदीप सिंह ने बताया कि उनका रियल एस्टेट का ऑफिस है। सोमवार शाम को 3 लोग उनके ऑफिस में पहुंचे जो मणिमहेश में लंगर लगाने के नाम पर 11-11 हजार की पर्ची काटने लगे। जब उन्होंने मना किया तो उनमें से एक व्यकित ने दातर निकाली और कहा कि अगर पैसे नहीं दोगे तो वह मार देंगे। जबरन वसूलते हैं पैसे कारोबारी अनिल कुमार ने कहा कि ये लोग जबरन व्यापारियों से पैसे वसूल करते हैं। जो विभिन्न धार्मिक स्थलों में लंगर लगाने के नाम पर पर्चियां काटते हैं। उनके एरिया में सारे कारोबारी व फैक्ट्री मालिकों से जबरदस्ती पैसे वसूल करते हैं। उन्होंने कहा कि आज जब एक व्यापारी को ये लोग दातर निकालकर मारने लगे तो शोर पड़ने पर सारे कारोबारी इकट्ठे हुए। तभी दो भाग गए। जबकि एक को व्यापारियों ने पकड़ लिया। 4 दिन पहले भी ले गए थे हजारों रूपए कारोबारियों ने कहा कि यहीं लोग 4 दिन पहले भी पहुंचे थे और कई कारोबारियों से पर्ची काट उनसे हजारों रूपए इकट्ठा करके ले गए थे। मना करने पर ये लोग मारने की धमकी देते हैं। जिससे व्यापारियों में डर व सहम का माहौल बना हुआ है। पकड़े गए व्यक्ति से जाली नोट बरामद कारोबारी मनदीप सिंह ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति का नाम संजय है, जिसे पुलिस के हवाले कर दिया है। उसके पास से 500-500 के कई जाली नोट भी बरामद किए गए है। उन्होंने बताया कि इनके पास से मिली बाइक भी चोरी की है। उन्होंने पुलिस से ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। मामले की जांच में जुटी पुलिस मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी कर्मजीत सिंह ने कहा कि कारोबारियों की लिखित शिकायत आ गई है, उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति को काबू कर लिया है। जबकि दो फरार हो गए। पकड़े गए व्यक्ति का नाम संजय है। जिस पर बनती कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि फरार हुए लोगों की भी पहचान कर उन्हें पकड़ लिया जाएगा। पंजाब के लुधियाना में मणिमहेश समेत अन्य धार्मिक तीर्थ स्थलों पर लंगर लगाने के नाम पर व्यापारियों से अवैध तौर पर चंदा इकट्ठा कर रहे लोगों को व्यापारियों ने काबू कर लिया। जिनमें दो व्यक्ति फरार हो गए। एक को काबू कर पहले व्यापारियों ने उसकी खूब धुनाई की, और बाद में पुलिस को सौंप दिया। व्यापारियों ने कहा कि ये लोग चंदा इकट्ठा कर धमकी देते थे। मना करने पर दातर निकाल कर व्यापारी पर हमला करने लगे तो लोग इकट्ठा हो गए। बाबा गज्जा जैन कालोनी का है मामला मामला लुधियाना को मोती नगर थाने के अधीन आती बाबा गज्जा जैन कालोनी का है। जहां सोमवार शाम को 3 लोग बाइक पर सवार होकर कालोनी पहुंचे। वहां मौजूद सभी कारोबारियों से धार्मिक स्थलों पर लंगर लगाने के नाम पर चंदा इकट्ठा करने लगे। कारोबारी मनदीप सिंह ने बताया कि उनका रियल एस्टेट का ऑफिस है। सोमवार शाम को 3 लोग उनके ऑफिस में पहुंचे जो मणिमहेश में लंगर लगाने के नाम पर 11-11 हजार की पर्ची काटने लगे। जब उन्होंने मना किया तो उनमें से एक व्यकित ने दातर निकाली और कहा कि अगर पैसे नहीं दोगे तो वह मार देंगे। जबरन वसूलते हैं पैसे कारोबारी अनिल कुमार ने कहा कि ये लोग जबरन व्यापारियों से पैसे वसूल करते हैं। जो विभिन्न धार्मिक स्थलों में लंगर लगाने के नाम पर पर्चियां काटते हैं। उनके एरिया में सारे कारोबारी व फैक्ट्री मालिकों से जबरदस्ती पैसे वसूल करते हैं। उन्होंने कहा कि आज जब एक व्यापारी को ये लोग दातर निकालकर मारने लगे तो शोर पड़ने पर सारे कारोबारी इकट्ठे हुए। तभी दो भाग गए। जबकि एक को व्यापारियों ने पकड़ लिया। 4 दिन पहले भी ले गए थे हजारों रूपए कारोबारियों ने कहा कि यहीं लोग 4 दिन पहले भी पहुंचे थे और कई कारोबारियों से पर्ची काट उनसे हजारों रूपए इकट्ठा करके ले गए थे। मना करने पर ये लोग मारने की धमकी देते हैं। जिससे व्यापारियों में डर व सहम का माहौल बना हुआ है। पकड़े गए व्यक्ति से जाली नोट बरामद कारोबारी मनदीप सिंह ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति का नाम संजय है, जिसे पुलिस के हवाले कर दिया है। उसके पास से 500-500 के कई जाली नोट भी बरामद किए गए है। उन्होंने बताया कि इनके पास से मिली बाइक भी चोरी की है। उन्होंने पुलिस से ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। मामले की जांच में जुटी पुलिस मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी कर्मजीत सिंह ने कहा कि कारोबारियों की लिखित शिकायत आ गई है, उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति को काबू कर लिया है। जबकि दो फरार हो गए। पकड़े गए व्यक्ति का नाम संजय है। जिस पर बनती कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि फरार हुए लोगों की भी पहचान कर उन्हें पकड़ लिया जाएगा।   पंजाब | दैनिक भास्कर