यूपी में मंगलवार देर रात तीन IPS अफसरों का तबादला कर दिया गया। हापुड़ SP अभिषेक वर्मा को हटा दिया गया है। उनको वेटिंग लिस्ट में रखा गया है। उनकी जगह गाजियाबाद में पुलिस आयुक्त ज्ञानंजय सिंह को SP बनाया गया है। वहीं, लखनऊ में भ्रष्टाचार निवारण संगठन में तैनात SP राजेश कुमार द्वितीय को गाजियाबाद में पुलिस उपायुक्त (DCP) बनाया गया है। पढ़ें पूरी खबर मुरादाबाद में तालाब में डूबने से 2 बच्चों की मौत मुरादाबाद में 2 बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। बच्चों की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया। पुलिस ने किसी तरह परिजनों और भीड़ को समझाकर शांत कराया। पुलिस ने दोनों बच्चों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। हादसा शहर के मझोला थाना क्षेत्र में जयंतीपुर टीचर्स कालोनी की है। पढ़ें पूरी खबर फिरोजाबाद में विवाहिता ने किया सुसाइड:जमीन को लेकर चल रहा था विवाद फिरोजाबाद में देवरों के उत्पीड़न से तंग आकर भाभी फंदे से झूल गई। घटना पर बच्चे चीख पड़े। शोर सुनकर आसपास के लोग आ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। खबर पाकर मायके वाले भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने देवरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। घटना जसराना थाना क्षेत्र के गांव स्योंडा का है। पढ़ें पूरी खबर अलीगढ़ में सपा नेता की हत्या में 6 को उम्रकैद, 18 साल बाद आया फैसला अलीगढ़ के बरला में 18 साल पहले सपा नेता की गोली मारकर हत्या करने के मामले में 6 दोषियों को न्यायालय ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। राजनीतिक और वर्चस्व की जंग में दोषियों ने दिन दहाड़े सपा नेता को गोलियां मारी थी। इस मामले का ट्रायल जिला एवं सत्र न्यायधीश संजीव सिंह की न्यायालय में चल रहा था। गवाह और साक्ष्यों के आधार पर न्यायालय ने आरोपियों को दोषी मानते हुए सजा सुनाई है। इसके बाद पुलिस ने सभी दोषियों को हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया है। वहीं इस मामले में एक दोषी फरार चल रहा है, जिसे भगौड़ा घोषित कर दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर भदोही में पुलिस मुठभेड़ में 5 बदमाश गिरफ्तार; 25 हजार के थे इनामी, सर्राफा कारोबारी से की थी लूट भदोही के गोपीगंज में मंगलवारदेर रात पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में पुलिस ने 25-25 हजार रुपए के इनामी 5 लुटेरों को गिरफ्तार किया है। गोली लगने से तीन लुटेरे घायल हुए हैं। लुटेरों के पास से लूट के जेवरात भी बरामद किये गए हैं। 7 जुलाई को जंगीगंज में बदमाशों ने सर्राफा व्यवसायी से लूट की थी। जबकि भाग रहे 2 बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया। पढ़ें पूरी खबर यूपी में मंगलवार देर रात तीन IPS अफसरों का तबादला कर दिया गया। हापुड़ SP अभिषेक वर्मा को हटा दिया गया है। उनको वेटिंग लिस्ट में रखा गया है। उनकी जगह गाजियाबाद में पुलिस आयुक्त ज्ञानंजय सिंह को SP बनाया गया है। वहीं, लखनऊ में भ्रष्टाचार निवारण संगठन में तैनात SP राजेश कुमार द्वितीय को गाजियाबाद में पुलिस उपायुक्त (DCP) बनाया गया है। पढ़ें पूरी खबर मुरादाबाद में तालाब में डूबने से 2 बच्चों की मौत मुरादाबाद में 2 बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। बच्चों की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया। पुलिस ने किसी तरह परिजनों और भीड़ को समझाकर शांत कराया। पुलिस ने दोनों बच्चों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। हादसा शहर के मझोला थाना क्षेत्र में जयंतीपुर टीचर्स कालोनी की है। पढ़ें पूरी खबर फिरोजाबाद में विवाहिता ने किया सुसाइड:जमीन को लेकर चल रहा था विवाद फिरोजाबाद में देवरों के उत्पीड़न से तंग आकर भाभी फंदे से झूल गई। घटना पर बच्चे चीख पड़े। शोर सुनकर आसपास के लोग आ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। खबर पाकर मायके वाले भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने देवरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। घटना जसराना थाना क्षेत्र के गांव स्योंडा का है। पढ़ें पूरी खबर अलीगढ़ में सपा नेता की हत्या में 6 को उम्रकैद, 18 साल बाद आया फैसला अलीगढ़ के बरला में 18 साल पहले सपा नेता की गोली मारकर हत्या करने के मामले में 6 दोषियों को न्यायालय ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। राजनीतिक और वर्चस्व की जंग में दोषियों ने दिन दहाड़े सपा नेता को गोलियां मारी थी। इस मामले का ट्रायल जिला एवं सत्र न्यायधीश संजीव सिंह की न्यायालय में चल रहा था। गवाह और साक्ष्यों के आधार पर न्यायालय ने आरोपियों को दोषी मानते हुए सजा सुनाई है। इसके बाद पुलिस ने सभी दोषियों को हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया है। वहीं इस मामले में एक दोषी फरार चल रहा है, जिसे भगौड़ा घोषित कर दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर भदोही में पुलिस मुठभेड़ में 5 बदमाश गिरफ्तार; 25 हजार के थे इनामी, सर्राफा कारोबारी से की थी लूट भदोही के गोपीगंज में मंगलवारदेर रात पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में पुलिस ने 25-25 हजार रुपए के इनामी 5 लुटेरों को गिरफ्तार किया है। गोली लगने से तीन लुटेरे घायल हुए हैं। लुटेरों के पास से लूट के जेवरात भी बरामद किये गए हैं। 7 जुलाई को जंगीगंज में बदमाशों ने सर्राफा व्यवसायी से लूट की थी। जबकि भाग रहे 2 बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया। पढ़ें पूरी खबर उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
गोंडा में बृजभूषण शरण सिंह मंच पर फूट-फूटकर रोए:गमछे से आंसू पोछे, कहा- मैंने पहले ही कह दिया था कांग्रेस की साजिश है
गोंडा में बृजभूषण शरण सिंह मंच पर फूट-फूटकर रोए:गमछे से आंसू पोछे, कहा- मैंने पहले ही कह दिया था कांग्रेस की साजिश है भाजपा के पूर्व सांसद और बाहुबली बृजभूषण शरण सिंह एक बार फिर भावुक हो गए। मंच पर ही उनकी आंखों से आंसू बहने लगे। गमछे से आंसुओं को पोंछते हुए उन्होंने खुद को संभाला। बृजभूषण गोंडा के एक स्कूल में गुरुवार को स्मार्टफोन और टेबलेट वितरण कार्यक्रम में पहुंचे थे। एमएलसी अवधेश सिंह ने दिल्ली में हुए महिला पहलवानों के प्रदर्शन की चर्चा की। अवधेश सिंह ने कहा- पूर्व सांसद को साजिशन यौन शोषण के झूठे मामले में फंसाया गया। तभी बृजभूषण शरण सिंह फूट-फूटकर रोने लगे। विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के चुनाव लड़ने की अटकलों पर बृजभूषण ने कहा- मैंने तो पहले ही बता दिया था कि ये कांग्रेस की साजिश है। अब पूरा देश मान रहा है। यह पहला मौका नहीं था, जब बृजभूषण भावुक हुए हों। लोकसभा चुनाव में भाजपा ने उनका टिकट काटकर उनके बेटे को कैसरगंज सीट से उतारा था। उस दौरान भी उनकी आंखों में आंसू आए थे। बृजभूषण ने आरोपों पर क्या कहा? जानने से पहले देखिए 3 फोटो… अब विस्तार से पढ़िए… अवधेश ने कहा- बृजभूषण शरण सिंह बेदाग थे, कल भी रहेंगे
दरअसल, डुमरियाडीह में एक निजी विद्यालय में गुरुवार को स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम था। कार्यक्रम में पूर्व सांसद बृजभूषण शरण, गोंडा-बलरामपुर से एमएलसी अवधेश कुमार उर्फ मंजू सिंह समेत क्षेत्र के कई नेता मंच पर थे। अवधेश सिंह ने कहा- जैसे ज्योतिषी की भविष्यवाणी सच होती है, वैसे ही बृज भूषण शरण सिंह ने जो कहा था, वह अब सच हो रहा है। महिला पहलवानों ने पूर्व सांसद पर जो आरोप लगाए थे, वह फर्जी हैं। कांग्रेस की साजिश सबके सामने आ रही है। पहलवानों का आंदोलन कांग्रेस प्रेरित आंदोलन था। इस आंदोलन के जनक जो धरने पर बैठे थे, उनकी मंशा उजागर होने लगी है। आंदोलन किसलिए किया जा रहा था। उनके साथ उत्पीड़न हुआ था या उनका कोई राजनीतिक उद्देश्य था, इन लोगों का मकसद आज उजागर हो गया है। वैसे समाज की निगाह में तब भी बृजभूषण शरण सिंह बेदाग थे, वैसे आज भी हैं, वैसे ही कल भी रहेंगे। आरोप लगाने वाले पहलवान कांग्रेस से टिकट मांग रहे हैं। दरवाजे-दरवाजे पर भटक रहे हैं। हमारे कुछ नुकसान हुए, लेकिन आज आपके बीच यह आए हैं। आरोपों के कारण वह अपने बेटे सांसद करण भूषण सिंह का चुनाव प्रचार भी सही से नहीं कर पाए। अगर वह सही से प्रचार करते तो करण भूषण 2 लाख अधिक वोटों से चुनाव जीतते। इसी दौरान बृजभूषण शरण सिंह मंच पर बैठ-बैठे रोने लगे। बृजभूषण बोले- ज्यादा नहीं बोलूंगा, वरना बात हरियाणा पहुंच जाएगी
अवधेश सिंह की बातों को सुनकर बृजभूषण भावुक हो गए। बृजभूषण ने कहा- 1996 में मेरे षड़यंत्र हुआ था, मेरी पत्नी केतकी सिंह सांसद बनी थीं। मैं तिहाड़ जेल गया था। 2023 में जब मेरे साथ षड़यंत्र हुआ तो मेरे बेटे करण भूषण सिंह सांसद बन गए। इस घटना से पहले मेरे साथ कोई सेल्फी नहीं लेता था। अब इस घटना के बाद हीरो भी सेल्फी लेते हैं, हीरोइन भी सेल्फी लेती हैं। साधु संत भी सेल्फी ले रहे हैं। आज तक ऐसी कोई यात्रा नहीं हुई, जब मेरे साथ किसी ने कोई सेल्फी ना ली हो। अगर हुए बदनाम तो नाम भी होगा, सेल्फी का दौर चल रहा है। ज्यादा नहीं बाेलूंगा, नहीं तो तुरंत हरियाणा पहुंच जाएगा। इस समय पूरा देश इंतजार कर रहा है कि बृजभूषण शरण सिंह कुछ बोलें। बृजभूषण ने कहा- जब मेरे खिलाफ आरोप लगाए गए तो मैंने तभी बोल दिया था कि यह साजिश कांग्रेस की है। साजिश दीपेंद्र हुड्डा और भूपेंद्र हुड्डा की है। मैंने पहले भी कहा था, आज तो देश कह रहा है। अब मुझे इस बारे में कुछ कहने की जरूरत नहीं है। विनेश और बजरंग को कांग्रेस दे सकती है टिकट 4 सितंबर को पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की थी। PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, विनेश फोगाट को जुलाना और पूनिया को बादली सीट से कांग्रेस अपना उम्मीदवार बना सकती है। वहीं इस खबर के बाद बीजेपी ने पहलवानों के आंदोलन को राजनीति से प्रेरित बताया है। महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। इसे लेकर महिला पहलवानों सहित कई पहलवानों ने दिल्ली में धरना भी दिया था। इस दौरान कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा सहित कई राजनेता उनसे मिलने पहुंचे। अब विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया की चुनाव लड़ने की चर्चा पर बीजेपी उनके इस धरने तो राजनीति से प्रेरित बता रही है। यह खबर भी पढ़ें:- सुल्तानपुर डकैती में ‘यादव’ के एनकाउंटर पर सियासत:अखिलेश बोले-जाति देखकर मारी गोली; राजभर का पलटवार-क्या पुलिस फूल बरसाएगी? सुल्तानपुर में ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े डकैती डालने वाला एनकाउंटर में ढेर हो गया। 1 लाख का इनामी बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग रहा था। STF ने उसे घेरा तो वह फायरिंग करने लगा, पुलिस ने जवाबी फायरिंग में उसे गोली मार दी। पढ़ें पूरी खबर…
Shri Krishan Janm Bhoomi: श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले में आया फैसला, हाईकोर्ट ने माना सुनने योग्य है केस
Shri Krishan Janm Bhoomi: श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले में आया फैसला, हाईकोर्ट ने माना सुनने योग्य है केस <p style=”text-align: justify;”><strong>Shri Krishan Janm Bhoomi Case: </strong>मथुरा की श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद में हिंदू पक्ष की बड़ी जीत हुई है. इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला हिंदू पक्ष में आया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की आपत्तियों को खारिज कर दिया . इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला मंदिर मस्जिद विवाद में चल रहे मुकदमों की पोषणीयता पर आया है. ऑर्डर 7 रूल 11 के तहत मुस्लिम पक्ष द्वारा की गई आपत्तियों को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज किया. हाईकोर्ट ने हिंदू पक्ष की तरफ से दाखिल किए गए 15 मुकदमों में अंतरिम फैसला सुनाया. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा हिंदू पक्ष के सभी मुकदमे सुनने लायक हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>मुस्लिम पक्ष ने पोषणीयता को लेकर आपत्ति जताई थी. यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड और शाही ईदगाह मस्जिद कमेटी ने प्लेसेस ऑफ़ वरशिप एक्ट, लिमिटेशन एक्ट, वक्फ एक्ट और स्पेसिफिक रिलीफ एक्ट से बाधित बताकर हिंदू पक्ष की सभी 18 याचिकाओं को खारिज किए जाने की दलील पेश की थी .</p>
<p style=”text-align: justify;”>इलाहाबाद हाईकोर्ट से आज आए फैसले का असर यह होगा कि हिंदू पक्ष की याचिकाओं पर हाईकोर्ट में सुनवाई जारी रहेगी . हाईकोर्ट ने इन मुकदमों को सुनवाई के योग्य माना है. जस्टिस मयंक कुमार जैन की सिंगल बेंच ने फैसला सुनाया. इन 15 याचिकाओं पर सुनवाई पूरी होने के बाद हाईकोर्ट ने 31 मई को अपना जजमेंट रिजर्व कर लिया था. अगली सुनवाई 12 अगस्त को होगी. इलाहाबाद हाईकोर्ट से आज आए फैसले का असर यह होगा कि हिंदू पक्ष की याचिकाओं पर हाईकोर्ट में सुनवाई जारी रहेगी.हाईकोर्ट ने इन मुकदमों को सुनवाई के योग्य माना है.</p>
सावन मेले में श्रीराम खुद श्रीसीता को झुलाते हैं झूला:सीता जी कहतीं हैं-झोंका दीजे सम्हारि के मोरी सारी न अटके
सावन मेले में श्रीराम खुद श्रीसीता को झुलाते हैं झूला:सीता जी कहतीं हैं-झोंका दीजे सम्हारि के मोरी सारी न अटके 7 अगस्त को मणिपर्वत मेला के साथ आरंभ सावन झूला मेला चटख होने लगा है। राम मंदिर,कनक भवन, श्रीरामवल्लभाकुंज,दशरथ महल,सियाराम किला,लक्ष्मण किला,रंग महल और मणिराम दास जी की छावनी सहित एक हजार मंदिरों में उत्सव की धूम है।मध्य रात्रि तक चल रहे उत्सव में भगवान के प्रति संतों का भाव अनेक तरह से प्रकट हो रहा है। राम मंदिर में रामलला चारो भैया चांदी के झूलन में उत्सव का आनंद ले रहे हैं।कनक भवन में भगवान श्रीराम जानकी संत झूलन पर विराजमान हो रहे हैं।दशरथ महल में सोने और चांदी से बने भव्य झूलन पर श्रीराम चारा भैया चारो महारानी सहित विराजमान हैं।हनुमत निवास में भगवान श्रीराम खुद सीता जी को झूला झुला रहे हैंं। हनुमत निवास के महंत डाक्टर मिथिलेश नंदिनी शरण के अनुसार सावन में सरयू के तट पर स्थित मंदिरों में संतों का आलाप सरयू की धवल धारा के साथ तैर रहा है भगवान शिव के मानस सरोवर से गोस्वामी तुलसीदास के मानस सरोवर तक जिस सरयू के निर्मल नीर मौजूद है। उसमें नहाए श्रीराम अपनी आभा श्री मैथिली अर्थात सीता को संग हिंडोले में विराजमान हैं। उन्होंने कहा कि दोनों को सखियाँ झुलाती हैं और गाती जाती हैं.. कि ‘हे रघुनाथ जू ! कब तक हम झुलाऐंगे। अब.. आपको स्वयं हमारी लाडली सीजा जू को झुलाना पड़ेगा।’ सखियों के मनुहार को श्रीप्रिया यानी सीता जू का ही भाव समझकर श्री दशरथ नंदन साथ झूलना छोड़ उन्हें झुलाने लगते हैं। पेंग बढ़ती जाती है, रस और अनुराग उमड़ता हुआ अपार हो उठता है। तब श्री किशोरी जू बरजती अर्थात कहतीं हैं -‘ झोंका दीजे सम्हारि के मोरी सारी न अटके। यह साड़ी मेरे मायके से – मिथिला से आयी है, इसके आँचल में चाँद और सूरज टाँके हुये हैं।’ महोत्सव में बढ़ी हुई पेंग धीमी होती है.. पर सावन का उछाह धीमा नहीं होता। यह उछाह महोत्सव के दौरान अयोध्या के एक हजार मंदिरों में मधु बनकर बरस रहा है। हर बरस इसी मधु को बरसाने के लिए आने वाले सावन का श्रीराम की रसिक भाव से उपासना करने वाले भक्तों को पूर साल इंतजार रहता है।