मुक्तसर के मलोट में ट्रॉले की चपेट में आने से एक डेयरी चालक की मौत हो गई। इस घटना के बाद ट्रॉला चालक मौके से फरार हो गया। यह घटना उस समय घटित हुई जब डेयरी मालिक अपनh बाइक पर गांवों से दूध लेने के लिए जा रहा था। जानकारी के अनुसार, मलोट के जीटी रोड पर स्थित मक्कड़ डेयरी का मालिक प्रह्लाद कुमार मक्कड़ (50) अपनी डेयरी के लिए बाइक पर गांवों में से दूध एकत्रित करके डेयरी पर बेचता था। रोजाना की तरह अपने घर से बाइक पर गया और मलोट अबोहर रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रॉले की चपेट में आने के कारण सड़क पर गिरकर घायल हो गया। जिसे गंभीर हालत में मलोट के सिविल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर मौत हो गई। ट्राला चालक मौके से फरार हो गया। मृतक की लाश पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रवावाकर अज्ञात ट्राला चालक के विरूद्ध कार्रवाई करके तलाश शुरू कर दी है। मुक्तसर के मलोट में ट्रॉले की चपेट में आने से एक डेयरी चालक की मौत हो गई। इस घटना के बाद ट्रॉला चालक मौके से फरार हो गया। यह घटना उस समय घटित हुई जब डेयरी मालिक अपनh बाइक पर गांवों से दूध लेने के लिए जा रहा था। जानकारी के अनुसार, मलोट के जीटी रोड पर स्थित मक्कड़ डेयरी का मालिक प्रह्लाद कुमार मक्कड़ (50) अपनी डेयरी के लिए बाइक पर गांवों में से दूध एकत्रित करके डेयरी पर बेचता था। रोजाना की तरह अपने घर से बाइक पर गया और मलोट अबोहर रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रॉले की चपेट में आने के कारण सड़क पर गिरकर घायल हो गया। जिसे गंभीर हालत में मलोट के सिविल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर मौत हो गई। ट्राला चालक मौके से फरार हो गया। मृतक की लाश पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रवावाकर अज्ञात ट्राला चालक के विरूद्ध कार्रवाई करके तलाश शुरू कर दी है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
तरनतारन में अखंड साहिब का पाठ करने से रोका:मां की अंतिम शांति के लिए रखा था, ग्रंथी ने इनकार किया, रोष जाहिर किया
तरनतारन में अखंड साहिब का पाठ करने से रोका:मां की अंतिम शांति के लिए रखा था, ग्रंथी ने इनकार किया, रोष जाहिर किया तरनतारन के विधानसभा क्षेत्र खेमकरन के गांव माड़ी कंबोके में एससी समाज से संबंधित एक परिवार के सदस्य की मृत्यु के बाद उसकी अंतिम शांति के लिए के लिए घर में श्री अखंड पाठ साहिब का पाठ करने से रोकने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर परिवार और मजहबी सिख समुदाय से जुड़े संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मजहबी सिख समुदाय से जुड़े संगठन पीड़ित के घर पहुंचे और उन्होंने सत्कार कमेटी के मेंबर पर पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित परिवार ने कहा कि उनकी मां की मृत्यु 31 मई को हो गई थी। उनकी अंतिम शांति के लिए उन्हें घर पर श्री अखंड पाठ साहिब जी का पाठ रखना था, लेकिन गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी ने घर में पाठ करने से इनकार कर दिया। श्री गुरु ग्रंथ साहिब सम्मान कमेटी के नेता रणजीत सिंह उदोके को यह कहकर रोका गया है कि आपके घर में हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित हैं, यदि पाठ करने का प्रयास किया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी और सौदा लगाया जाएगा। अंतिम अरदास करने से रोका गया पीड़ित परिवार का कहना है कि घर पर पाठ न होने के कारण उन्हें अपनी मां की अंतिम अरदास करने से रोका गया। परिवार ने कहा कि पुलिस से शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। पीड़ित परिवार के घर में पहुंचे मजहबी सिंह समुदाय के संगठनों के नेताओं ने कहा कि वे हर तरह से पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं। नेताओं ने कहा कि हमेशा की तरह दलित परिवारों के साथ जाति के नाम पर भेदभाव किया जा रहा है। नेताओं ने अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष से सवाल किया और कहा कि मजहबी सिख समाज के लोगों के साथ ऐसा भेदभाव क्यों किया जा रहा है। समाज के नेताओं ने कहा कि घर में अखंड साहिब का पाठ करने से रोकने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
लुधियाना में बिट्टू पर भड़के वड़िंग:बोले- अच्छा होता कांग्रेस में रहता, आज चौथी बार बनता सांसद, बदनीयत के कारण हुआ ये हाल
लुधियाना में बिट्टू पर भड़के वड़िंग:बोले- अच्छा होता कांग्रेस में रहता, आज चौथी बार बनता सांसद, बदनीयत के कारण हुआ ये हाल पंजाब के लुधियाना में नव नियुक्त सांसद और कांग्रेस प्रदेश प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग पूर्व सांसद और भाजपा नेता रवनीत सिंह बिट्टू पर जमकर भड़के। वड़िंग ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि विरोधियों ने मुझे बाहरी घोषित करके लोगों से पराया करने की कोशिश की लेकिन लुधियाना की जनता ने उन्हें अपना बनाया है। अच्छा होता बिट्टू कांग्रेस में रहते राजा ने कहा कि आज अच्छा होता अगर बिट्टू कांग्रेस में ही रहते। कांग्रेस में रहकर उन्हें आज चौथी बार सांसद बनने का मौका मिलना था। ये बिट्टू की बुरी सोच और बदनियत का असर है कि आज उनका ये हाल हुआ। श्री राम के नाम पर बिट्टू ने किया ड्रामा वड़िंग ने कहा कि चुनाव के आखरी दिनों में भगवान श्री राम के नाम पर बिट्टू ने खूब ड्रामा खेला। गली मोहल्ले और सड़कों पर भगवान श्री राम जी के पोस्टर और झंडे लगाए गए। रैली या मीटिंग के बाद वही झंडे और पोस्टर सड़कों पर बिखरते थे। भगवान श्री राम के नाम की भाजपा ने इस्तेमाल करके सिर्फ अनादर किया है। आज अयोध्या में भगवान श्री राम ने ही भाजपा को नकार दिया है। 6 जून के बाद लीडरशिप के साथ प्लानिंग करके मनाएंगे जश्न वड़िंग ने कहा कि जीत का जश्न 6 जून के बाद लीडरशिप के साथ प्लानिंग करके मनाया जाएगा। ब्लू स्टार आपरेशन के कारण लोगों की धार्मिक भावनाएं जुड़ी है। सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए। वड़िंग ने कहा कि मेरी जो दोस्त चुनाव हार गए हैं उन्हें अपनी आदतें सुधारनी चाहिए। वड़िंग ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अशोक पराशर पप्पी के बेटे विकास पराशर पर भी निशाना साधा। विरोधियों ने फैलाई थी झूठी अफवाएं वड़िंग ने कहा कि मिन्नतें करके पहले चाय पर घर लेकर गए फिर झूठी अफवाह फैलाई की हमारा राजा ने समर्थन कर दिया। उधर, बिट्टू पर भी वड़िंग ने कटाक्ष किया कि झूठी चिट्ठियां बनाकर लाइव होकर कहना कि कांग्रेस ने हलकों के इंचार्ज बदल दिए। प्रो. वैणु गोपाल के हस्ताक्षर तक जाली उस चिट्ठी पर कर दिए। बिट्टू के बुरी सोच के कारण ही भगवान श्री राम ने उसका साथ नहीं दिया।
स्वामी संत दास किंडरगार्टन में मनाई तीज
स्वामी संत दास किंडरगार्टन में मनाई तीज जालंधर| स्वामी संत दास किंडरगार्टन में शनिवार को हरियाली तीज मनाई गई। इसका मुख्य आकर्षण मदर चाइल्ड डांस डुओ था। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों दी। पारंपरिक पंजाबी पोशाक ने कार्यक्रम की सुंदरता बढ़ाई। मेहंदी लगाने के लिए लगे स्टालों ने माताओं और बेटियों को आकर्षित किया। प्रधानाचार्या डॉ. सोनिया मागो ने सांस्कृतिक संबंध विकसित करने में स्थानीय त्योहारों के जश्न के महत्व पर जोर दिया।