राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद प्रेक्षागृह में बुधवार को कारगिल विजय दिवस मनाया गया। डोगरा रेजिमेंट की ओर से आर्मी बैंड शो का आयोजन किया गया, जिसमें सूबेदार मोती लाल के नेतृत्व में 34 डोगरा रेजिमेंट के जवानों द्वारा 14 वाद्ययत्रों का प्रयोग करते हुए देश भक्ति की शानदार बैंड प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का आरंभ जवानों ने वंदे मातरम् गीत से किया। ए मेरे वतन के लोगों सहित 10 गीतों की धुन पर शानदार प्रस्तुति दी इसके बाद एमेजिंग ग्रेस व घर कब आओगे गीत पर मनोहारी धुन की प्रस्तुति की गई। आर्मी बैंड के जवानों द्वारा केसरी, ए मेरे वतन के लोगों सहित 10 गीतों की धुन पर शानदार प्रस्तुति की गई। आर्मी बैड पार्टी ने आयोजन का समापन राष्ट्रगान की धुन से किया। ब्रिगेडियर के रंजीव सिंह का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर किया कार्यक्रम से पहले विवि की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल द्वारा ब्रिगेडियर के रंजीव सिंह का स्वागत पुष्प गुच्छ भेटकर किया। इस कार्यक्रम का संयोजन प्रो0 नीलम पाठक व प्रो0 शैलेन्द्र वर्मा ने किया। इस अवसर पर शिरोमणि साहित्यकार प्रेम भूषण गोयल,विभा सिंह,परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, उपकुलसचिव दिनेश मौर्य, डाॅ विजयेंदु चतुर्वेदी, डाॅ राजेश सिंह, डॉ शैलेन्द्र, डॉ शिवांश, डाॅ अनुराग सिंह, डाॅ आलोक तिवारी, डाॅ संदीप रावत, आशीष मिश्रा, प्रवीण मिश्रा सहित विवि के शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं की मौजूदगी रही। राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद प्रेक्षागृह में बुधवार को कारगिल विजय दिवस मनाया गया। डोगरा रेजिमेंट की ओर से आर्मी बैंड शो का आयोजन किया गया, जिसमें सूबेदार मोती लाल के नेतृत्व में 34 डोगरा रेजिमेंट के जवानों द्वारा 14 वाद्ययत्रों का प्रयोग करते हुए देश भक्ति की शानदार बैंड प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का आरंभ जवानों ने वंदे मातरम् गीत से किया। ए मेरे वतन के लोगों सहित 10 गीतों की धुन पर शानदार प्रस्तुति दी इसके बाद एमेजिंग ग्रेस व घर कब आओगे गीत पर मनोहारी धुन की प्रस्तुति की गई। आर्मी बैंड के जवानों द्वारा केसरी, ए मेरे वतन के लोगों सहित 10 गीतों की धुन पर शानदार प्रस्तुति की गई। आर्मी बैड पार्टी ने आयोजन का समापन राष्ट्रगान की धुन से किया। ब्रिगेडियर के रंजीव सिंह का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर किया कार्यक्रम से पहले विवि की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल द्वारा ब्रिगेडियर के रंजीव सिंह का स्वागत पुष्प गुच्छ भेटकर किया। इस कार्यक्रम का संयोजन प्रो0 नीलम पाठक व प्रो0 शैलेन्द्र वर्मा ने किया। इस अवसर पर शिरोमणि साहित्यकार प्रेम भूषण गोयल,विभा सिंह,परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, उपकुलसचिव दिनेश मौर्य, डाॅ विजयेंदु चतुर्वेदी, डाॅ राजेश सिंह, डॉ शैलेन्द्र, डॉ शिवांश, डाॅ अनुराग सिंह, डाॅ आलोक तिवारी, डाॅ संदीप रावत, आशीष मिश्रा, प्रवीण मिश्रा सहित विवि के शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं की मौजूदगी रही। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
हरियाणा में विधायक ने JJP छोड़ी, कल BJP जॉइन करेंगे:10 में से 6 MLA पहले पार्टी छोड़ चुके; जजपा में अब मां-बेटे समेत 3 बचे
हरियाणा में विधायक ने JJP छोड़ी, कल BJP जॉइन करेंगे:10 में से 6 MLA पहले पार्टी छोड़ चुके; जजपा में अब मां-बेटे समेत 3 बचे हरियाणा में जननायक जनता पार्टी (JJP) के नारनौंद से विधायक रामकुमार गौतम ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला को भेजा है। चर्चा है कि वह कल जींद में होने वाली जन आशीर्वाद रैली में भाजपा में शामिल हो सकते हैं। गौतम से पहले JJP के 6 विधायक पार्टी को अलविदा कह चुके हैं। इनमें नरवाना से रामनिवास सुरजाखेड़ा, उकलाना से अनूप धानक, टोहाना से देवेंद्र बबली, शाहबाद से रामकरण काला, गुहला चीका से ईश्वर सिंह और बरवाला से जोगीराम सिहाग शामिल हैं। 2019 में जजपा ने भाजपा के साथ गठबंधन कर सरकार बनाई थी। सरकार बनने के दो महीने बाद ही राजकुमार यादव ने खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। उस समय राजकुमार मंत्रिमंडल में शामिल ना होने से काफी नाराज थे। नाराजगी में उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की घोषणा भी कर दी थी। इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए दुष्यंत चौटाला पर भी निशाना साधा था। उन्होंने कहा था-‘इसकी भी लाइन तो पूर्वजों जैसी है, अपने से बड़े को नेता नहीं देख सकते’। इतना ही नहीं उन्होंने जजपा से चुनाव लड़ना भी बहुत बड़ी भूल बताई थी। पिछले दिनों उन्होंने नारनौंद में कार्यकर्ताओं की मीटिंग बुला कर ताकत दिखाई थी। नारनौंद से 2 बार विधायक बने
78 वर्षीय रामकुमार गौतम नारनौंद से 2 बार विधायक बने हैं। पहले 2005 में भाजपा और दूसरी बार 2019 में जेजेपी के टिकट पर बने। विधायक रामकुमार गौतम जेजेपी पार्टी के 10 विधायक जब भाजपा में के साथ सरकार में शामिल हुए तो मंत्री बनाने की जिज्ञासा उन्हें थी लेकिन दुष्यंत चौटाला ने अपने करीबी अनूप धानक व दूसरे देवेंद्र बबली को मंत्री बना दिया और रामकुमार गौतम इस बात को लेकर उनसे काफी नाराज रहे। सरकार में शामिल होने के बाद से ही उन्होंने पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में भाग नहीं लिया। अक्सर उन्होंने किसी भी राजनीतिक मंच से उन्होंने हमेशा दुष्यंत चौटाला को निशाने पर रखा। उन्होंने अनेक बार दुष्यंत चौटाला पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। वह हमेशा कहते नजर आए कि दुष्यंत चौटाला और उसका परिवार सिर्फ पैसा कमाने के लिए राजनीति में आए हुए हैं। गठबंधन टूटने के बाद विधायकों में टूट शुरू हुई
2019 विधानसभा चुनाव में JJP ने 10 सीटें जीती थीं। बहुमत से चूकी BJP ने JJP के साथ मिलकर सरकार बनाई। उस दौरान मनोहर लाल मुख्यमंत्री और दुष्यंत चौटाला को डिप्टी सीएम बनाया गया। JJP कोटे से अनूप धानक श्रम और रोजगार राज्यमंत्री और देवेंद्र बबली पंचायत मंत्री बने। 2024 में लोकसभा चुनाव से पहले सीटों के बंटवारे को लेकर दोनों पार्टियों का गठबंधन टूट गया। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह भी इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हो गए। JJP विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा और विधायक जोगीराम सिहाग भी भाजपा के कार्यक्रमों में नजर आए। इसके बाद JJP ने दोनों विधायकों को नोटिस जारी किया। साथ ही सदस्यता रद्द करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष के पास याचिका लगाई। अभी याचिका पर फैसला नहीं आया है। इस्तीफा देने वाले विधायकों की नाराजगी की वजह…
अनूप धानक : अनूप धानक उकलाना से 2 बार विधायक बने हैं। पहले इनेलो और दूसरी बार JJP के टिकट पर। अनूप शुरू की गिनती दुष्यंत के करीबियों में होती थी। जब 6 विधायकों ने पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोला था तो वह हमेशा दुष्यंत के साथ नजर आए। लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन के बाद धीरे-धीरे वह पीछे हटते चले गए। आखिर में उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला लिया। जोगीराम सिहाग : हिसार में एयरपोर्ट के कारण तलवंडी राणा गांव की तरफ जाने वाली सड़क को बंद कर दिया गया था। बरवाला से विधायक जोगीराम सिहाग इस रोड को शुरू करवाना चाहते थे। ग्रामीणों ने धरना शुरू किया तो सिहाग वहां पहुंचे। उन्होंने वहां से दुष्यंत चौटाला (उस समय डिप्टी सीएम थे) को फोन लगाया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की। ईश्वर सिंह : ईश्वर सिंह इस बात से नाराज थे कि वह अपने हलके की सड़कें नहीं बनवाए पाए। जो विभाग दुष्यंत के पास थे, लोगों के वहां भी काम नहीं हुए। इनके बेटे रणधीर सिंह ने डेयरी डेवलपमेंट के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद वह कुमारी सैलजा के नेतृत्व में कांग्रेस में शामिल हो गए। रामकरण काला : पिछले साल किसानों ने सूरजमुखी की फसल के उचित मूल्य को लेकर जीटी रोड जाम किया था। जाम खुलवाने के लिए किसानों पर लाठीचार्ज हुआ। शाहबाद के किसानों की संख्या ज्यादा थी। इसके बाद रामकरण काला ने हरियाणा शुगर फेडरेशन के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया। देवेंद्र बबली : देवेंद्र बबली 2019 में कांग्रेस छोड़कर जजपा में आए थे। विधायक बनने के बाद जब मंत्री नहीं बनाया गया तो वह नाराज हो गए। पार्टी मीटिंग में भी उनकी उपस्थिति कम हो गई। बाद में इन्हें पंचायत मंत्री बनाया गया। हालांकि इसके बाद भी दुष्यंत चौटाला से दूरी बनाए रहे। राम निवास सुरजाखेड़ा : जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला द्वारा अनदेखी किए जाने से नाराज हैं। उन्होंने दुष्यंत चौटाला पर हलके के काम न करवाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला नरवाना में काम में बाधा डाल रहे हैं। रामकुमार गौतम : दुष्यंत चौटाला से शुरू से ही मतभेद थे। उन्होंने पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु को हराया था, लेकिन फिर भी उन्हें मंत्री पद नहीं मिला। इससे वे नाराज हो गए। दुष्यंत चौटाला ने अकेले ही सारे विभाग संभाल लिए। वे संसद से लेकर नारनौंद तक इस पर आवाज उठाते रहे। लोकसभा चुनाव में JJP को 0.87 प्रतिशत वोट मिले
लोकसभा चुनाव में JJP को 0.87 प्रतिशत ही वोट मिल पाए हैं। सबसे खराब स्थित सोनीपत, अंबाला, रोहतक, कुरुक्षेत्र और सोनीपत की रही। यहां JJP प्रत्याशी 10 हजार से ऊपर वोट नहीं ले पाए। सबसे कम फरीदाबाद में नलिन हुड्डा को 5361 वोट मिले। वहीं सबसे अधिक वोट हिसार में दुष्यंत चौटाला की मां नैना चौटाला को मिले। नैना चौटाला को 22032 वोट मिले। इसके अलावा पार्टी तीसरे से लेकर पांचवें स्थान पर रही। वहीं बसपा और इनेलो का प्रदर्शन जजपा से बेहतर रहा। हालांकि बसपा और इनेलो की भी चुनाव में जमानत जब्त हुई।
दिल्ली में प्रदूषण के मसले पर BJP-AAP आमने-सामने, एक दूसरे पर फोड़ा ठीकरा, गोपाल राय की बड़ी अपील
दिल्ली में प्रदूषण के मसले पर BJP-AAP आमने-सामने, एक दूसरे पर फोड़ा ठीकरा, गोपाल राय की बड़ी अपील <p style=”text-align: justify;”><strong>Gopal Rai On Delhi Pollution:</strong> दिल्ली में प्रदूषण को रोकने में विफल रहने पर आप सरकार के खिलाफ बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं का हमला जारी है. इस बार विरोधी दलों की ओर से जारी इन हमलों का जवाब देने के लिए आम आदमी पार्टी की पुख्ता तैयारी है. उन्होंने खासतौर से बीजेपी को इस मुद्दे पर राजनीति न करने की नसीहत पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दी है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का कहना है कि दिल्ली में प्रदूषण का एक बड़ा कारण इसके आसपास एक राज्यों में फैला प्रदूषण, जो हवा के साथ दिल्ली तक पहुंच जाती है. इनमें यूपी की डीजल बसों का खासा योगदान है. उत्तर-प्रदेश की बीजेपी सरकार इस पर लगाम लगाने के लिए कोई भी कदम नहीं उठा रही है. ऐसे ही दिल्ली से सटे हरियाणा, राजस्थान में भी प्रदूषण को लेकर वहां की सरकारें निष्क्रिय पड़ी हुई हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’बीजेपी पर सहयोग न करने का लगाया आरोप'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>केंद्र के साथ इन राज्यों में भी बीजेपी की ही सरकारें हैं. यहां की सरकारों का प्रदूषण नियंत्रण को लेकर रवैया उदासीन है. जबकि दिल्ली सरकार दिन-रात दिल्लीवासियों पर पड़ने वाले प्रदूषण के दुष्प्रभाव को कम से कम करने की कोशिश में जुटी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’सभी को साथ मिलकर करना होगा काम'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि प्रदूषण को लेकर बयानबाजी या सियासत करने से इसका निदान नहीं निकलने वाला है. सभी सरकारों को साथ मिल कर इसके लिए काम करना होगा. दिल्ली सरकार अपना काम कर रही है. जरूरत है यूपी, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब की सरकारें भी इस दिशा में ठोस कदम उठाएं. ताकि प्रदूषण पर लगाम लगाया जा सके. </p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने बीजेपी नेता पर हमलावर होते हुए कहा कि शहजाद पूनावाला, कनॉट प्लेस स्थित स्मॉग टावर का जायजा लेने गए थे, जो कि फिलहाल बंद पड़ा है. यह दिल्ली सरकार द्वारा लगवाया गया था. इसके उलट उन्होंने कहा कि बीजेपी के किसी नेता ने आनंद विहार स्थित केंद्र सरकार द्वारा लगवाए गए स्मॉग टावर का निरीक्षण नहीं किया, जो बंद पड़ा है. कनॉट प्लेस के स्मॉग टावर की बीजेपी वाले खूब बात करते हैं. वे आनंद विहार वाले स्मॉग टावर को वे भूल जाते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>प्रदूषण को रोकने के लिए 523 टीमें तैनात</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि प्रदूषण के 13 हॉटस्पॉट को चिन्हित कर 13 कमेटियों का गठन किया गया है. उन्हें चिन्हित हॉटस्पॉट पर प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए जमीनी स्तर पर काम करने की जिम्मेदारी दी गई हैं. साथ ही धूल उड़ने वाले कंस्ट्रक्शन साइट के खिलाफ एक विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है. इसके तहत अब तक 523 टीमों ने 2764 कंस्ट्रक्शन साईट का निरीक्षण किया और एंटी डस्ट संबंधी सभी 14 नियमों को न मानने वाले 76 साईट्स के खिलाफ साढ़े 17 लाख से ज्यादा रुपये का जुर्माना लगाया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”प्रदूषण को लेकर एक्शन मोड में दिल्ली सरकार, नियमों का उल्लंघन करने वालों पर 17.40 लाख का जुर्माना” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-air-pollution-aap-government-fines-17-40-lakh-fine-imposed-on-rules-voilators-issue-notices-ann-2807097″ target=”_blank” rel=”noopener”>प्रदूषण को लेकर एक्शन मोड में दिल्ली सरकार, नियमों का उल्लंघन करने वालों पर 17.40 लाख का जुर्माना</a></strong></p>
मेरठ में नेटवर्क मार्केटिंग की तरह हो रहा धर्मांतरण:जिसने ईसाई धर्म अपनाया, उसको नए मेंबर जोड़ने का टास्क; फादर देते थे चमत्कारी राख
मेरठ में नेटवर्क मार्केटिंग की तरह हो रहा धर्मांतरण:जिसने ईसाई धर्म अपनाया, उसको नए मेंबर जोड़ने का टास्क; फादर देते थे चमत्कारी राख तुम्हें यीशू की पूजा करनी है। पैसा क्या चीज है? जो तुम चाहोगे, वह सब मिलेगा। तुम्हारे देवता क्या दे पाए आज तक। समाज में इज्जत तक नहीं मिलती। यीशू की शरण में चले आओ। यह बरगलाने वाली बातें मेरठ के विकास इंक्लेव में कही जा रही थी। एक सामान्य से दिखने वाले घर के अंदर हॉल में करीब 40 महिलाएं-पुरुष मौजूद थे। सामने पादरी बिजू थे। हाथ में बाइबिल थी। बगल में सफेद कपड़ों में उनकी पत्नी थीं। वह महिलाओं को धार्मिक प्रवचन दे रही थीं। जब इन्हीं लोगों के बीच बैठे कुछ लोग हिंदू देवी-देवताओं की बुराई नहीं सुन सके, तो पुलिस को खबर कर दी। रविवार यानी 20 अक्टूबर को दबिश में मेरठ की कंकरखेड़ा थाने की पुलिस ने खुद भी ब्रेनवॉश होते देखा। दैनिक भास्कर टीम 2 दिन बाद ग्राउंड जीरो पर पहुंची। सामने आया कि लोगों को धर्म बदलने के लिए 3 तरह के लालच दिए जा रहे हैं। 15 साल से एरिया बदलकर रहते आ रहे, 300 लोगों का धर्मांतरण कराया
हम उस घर के सामने पहुंचे, जहां धर्मांतरण कराया जा रहा था। हमारी सबसे पहले मुलाकात वार्ड के अध्यक्ष और BJP नेता अनमोल से हुई। उन्होंने कहा- करीब डेढ़ महीने से इस मकान में लगातार महिलाओं का आना-जाना लगा था। धीरे-धीरे इन्क्वायरी करने पर सामने आया कि यहां ईसाई धर्म का प्रमोशन हो रहा है। उन्होंने कहा- शिकायत के बाद जब पुलिस पहुंची, तो एक कमरे में ईसाई धर्म के प्रचार की ढेर सारी सामग्री (किताब और चिह्न) मिली। जो लोग इनके संपर्क में थे, उनसे बातचीत करने पर सामने आया कि यह दंपती 15 साल से मेरठ के अलग-अलग इलाके में किराए पर मकान लेता है। फिर संगत लगाकर लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रमोट करते हैं। कुछ महीने बाद घर बदल देते हैं। फिर दूसरी जगह मकान किराए पर लेकर नए सिरे से प्रवचन और सत्संग शुरू कर देते हैं। इस दंपती ने अब तक 300 लोगों का धर्मांतरण कराया है। इन लोगों के नाम-पते पुलिस ढूंढ रही है। नेटवर्क मार्केटिंग के पैटर्न पर करवा रहे थे धर्मांतरण
सवाल उठता है कि ये दंपती धर्मांतरण करवाते कैसे थे? BJP नेता अनमोल बताते हैं- हमने इस दंपती से मिलने आने वाली महिलाओं से बातचीत की। महिलाएं कहती थीं कि हमसे कहा जाता था कि जो कुछ हम सीखते हैं, उसको आगे भी 2 लोगों को बताना और सिखाना होता था। उन्हें परमेश्वर की कृपा और उसके चमत्कारों के बारे में बताना होता था। इस तरह से यह नेटवर्क बनता चला जाता था। एक आदमी का धर्म बदलता, तो वो दूसरे आदमी को धर्मांतरण के लिए तैयार करता। पूरे मेरठ में यह चेन धीरे-धीरे बनती जा रही थी। रिटायर्ड सूबेदार बोले- तेज आवाज आती थी, हमें कभी सत्संग जैसा नहीं लगा
विकास इंक्लेव कॉलोनी में ब्रजवीर सिंह पवार रहते हैं। वह सूबेदार पद से रिटायर हुए हैं। 25 साल से इस कॉलोनी में रह रहे हैं। ब्रजवीर सिंह ने कहा- हर रविवार को हमारे सामने वाले घर में बहुत सारे लोग आते थे। महिलाएं ज्यादा होती थीं। बुजुर्ग, लड़के-लड़कियां सब होते थे। सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक मूवमेंट होता रहता था। अंदर से तेज आवाज आती थी। कुछ आवाजें रिकॉर्डेड भी होती थीं। साथ ही, पादरी की क्लास लेने और गाइड करने की आवाजें होती थीं। हमें ये कभी भी सत्संग जैसा नहीं लगा। किराएदारों का वैरिफिकेशन नहीं होते, 1 महीने से मूवमेंट बढ़ा
अब हमारी मुलाकात पूर्व पार्षद रिषिपाल सिंह से हुई। उन्होंने कहा- किराएदारों का कोई वैरिफिकेशन नहीं होता। तेज विहार, गगन विहार, रोहटा रोड सहित तमाम जगह ये पादरी का परिवार रह चुका है। एक साल से हमें शिकायतें मिल रही थीं। एक महीने से यह सब बहुत बढ़ गया था। जो महिलाएं यहां आती थीं, वो 2 किमी के दायरे में रहने वाली हैं। गोलाबढ़, फाजलपुर सहित आसपास के इलाकों में रहती थीं। हर रविवार यहां ये गतिविधि होती थी। भीड़ आती और घंटों रुककर जाती। पेन किलर मिली राख देकर बीमारी ठीक करने का करता दावा
इसी कॉलोनी में रहने वाले सर्वेश उपाध्याय ने कहा- पादरी महिलाओं को चमत्कारी राख देकर सम्मोहित करता था। कुछ महिलाओं ने बताया कि पादरी उनसे कहता कि जो परेशानी है, बताओ सब दूर होगी। कुछ महिलाओं ने अपनी तबीयत खराब होना या घुटने में दर्द की परेशानी बताई। तो पादरी उन्हें चमत्कारी राख देता था। उसमें पेन किलर का पाउडर मिला होता था, जिसे खाकर दर्द ठीक हो जाता। इस तरह वो लोगों को बरगलाता था। लोग बोले- नेटवर्क बहुत मजबूत है
कॉलोनी के लोगों ने बताया- यह नेटवर्क बहुत मजबूत है। आम जनता के बीच में इनके लोग मौजूद हैं। इसमें मिशनरी स्कूलों के टीचर भी हैं, जो बच्चों का शहर के नामचीन स्कूलों में एडमिशन कराने का लालच देते हैं। दूसरा इनका फोकस गरीब लोग और महिलाओं पर होता है। जिनका आसानी से ब्रेनवॉश किया जा सकता है। लोगों को अनाज, दवाएं देकर बरगलाते थे। मकान मालकिन बोलीं- हमने तो भरोसा किया था
जिनके मकान में पादरी का परिवार किराए पर रहने आया था, सकी मालकिन राजेश सुभारती अस्पताल में नर्स रही हैं। राजेश कहती हैं- हमें नहीं पता कि वो लोग यहां क्या कर रहे थे? उन्होंने हमें बताया था कि 15 साल से यहीं आसपास के इलाकों में रहते आए हैं। इसी भरोसे पर हमने उनको मकान दिया। हमारे मकान में पहले दूसरे धर्म के लोग रह चुके हैं। इसी भरोसे पर हमने बिजू के परिवार को मकान दिया। उनके यहां रविवार को सत्संग होता था, इससे ज्यादा हमें कुछ नहीं पता है। इस पूरे मामले में SP सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा- पुलिस को शिकायत मिली है। जांच की जा रही है। जिस दंपती का जिक्र किया गया है, पुलिस उसको लोकेट करने का प्रयास कर रही है। पकड़े जाने के बाद पूछताछ और बाकी कार्रवाई की जाएगी। —————————- यह भी पढ़ें जब खालिस्तानियों ने एअर इंडिया विमान उड़ा दिया, 329 लोग सवार थे, कोई नहीं बचा; अब आतंकी पन्नू ने दी विस्फोट की धमकी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एअर इंडिया प्लेन में बम विस्फोट की धमकी दी है। पन्नू ने कहा- नवंबर में 1984 में हुए सिख दंगे की 40वीं बरसी है। विदेशों में यात्रा करने वाले लोग 1 से लेकर 19 नवंबर तक एअर इंडिया से यात्रा न करें। पढ़िए पूरी खबर