फाजिल्का में जलालाबाद के गांव टाहलीवाला में एक महिला पेट्रोल की बोतल और माचिस लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गई है l आरोप लगाए जा रहे हैं कि उनकी दुकानों पर अवैध कब्जा किया गया है l उसके द्वारा कई बार मदद की गुहार लगाई जा चुकी है और सुनवाई न होने की सूरत में उसके द्वारा यह कदम उठाया गया है l महिला द्वारा एक वीडियो भी वायरल किया गया है l जिसमें उसके द्वारा कहा जा रहा है कि उसके हाथ में पेट्रोल और माचिस भी है l अगर सुनवाई न हुई तो उसके द्वारा खुदकुशी भी कर ली जाएगी l जानकारी देते हुए महिला के पति जीत सिंह ने बताया कि उनके पास पिछले छह वर्षों से उनकी दुकानों की जमीन का कोर्ट का स्टे है l उनकी दुकानों की जगह पर जबरदस्ती कब्जा करवाया जा रहा है l उनका कहना है कि दो कनाल इस जमीन की गिरदावरी और इंतकाल भी उनके नाम है l हालांकि उसकी पत्नी गुरमीत कौर के नाम कुल छह कनाल जमीन है l लेकिन उनकी दुकानों की जगह पर जबरदस्ती कब्जा किया जा रहा है l जिसको लेकर कई बार शिकायत की जा चुकी है l पर कोई सुनवाई नहीं हुई और आज इंसाफ की मांग को लेकर उसकी पत्नी पानी की टंकी पर पेट्रोल की बोतल और माचिस लेकर चढ़ गई है l वीडियो बनाकर किया वायरल उधर, टंकी पर चढ़ी महिला गुरमीत कौर द्वारा वीडियो बनाकर वायरल की गई है l जिसमें उसके द्वारा कहा जा रहा है कि उसके पास उसकी जमीन के कागजात हैं , जबकि उसके पास कोर्ट का स्टे है इसके बावजूद उसकी दुकानों पर कब्जा किया जा रहा है l महिला का कहना है कि सुनवाई न होने की सूरत पर उसके हाथ में माचिस और पेट्रोल की बोतल है और वह खुदकुशी कर लेगी l मौके पर पहुंचे सदर थाना जलालाबाद के इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी l जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे हैं l उनके द्वारा महिला पुलिस बुलाई जा रही है l और मामले को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है फाजिल्का में जलालाबाद के गांव टाहलीवाला में एक महिला पेट्रोल की बोतल और माचिस लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गई है l आरोप लगाए जा रहे हैं कि उनकी दुकानों पर अवैध कब्जा किया गया है l उसके द्वारा कई बार मदद की गुहार लगाई जा चुकी है और सुनवाई न होने की सूरत में उसके द्वारा यह कदम उठाया गया है l महिला द्वारा एक वीडियो भी वायरल किया गया है l जिसमें उसके द्वारा कहा जा रहा है कि उसके हाथ में पेट्रोल और माचिस भी है l अगर सुनवाई न हुई तो उसके द्वारा खुदकुशी भी कर ली जाएगी l जानकारी देते हुए महिला के पति जीत सिंह ने बताया कि उनके पास पिछले छह वर्षों से उनकी दुकानों की जमीन का कोर्ट का स्टे है l उनकी दुकानों की जगह पर जबरदस्ती कब्जा करवाया जा रहा है l उनका कहना है कि दो कनाल इस जमीन की गिरदावरी और इंतकाल भी उनके नाम है l हालांकि उसकी पत्नी गुरमीत कौर के नाम कुल छह कनाल जमीन है l लेकिन उनकी दुकानों की जगह पर जबरदस्ती कब्जा किया जा रहा है l जिसको लेकर कई बार शिकायत की जा चुकी है l पर कोई सुनवाई नहीं हुई और आज इंसाफ की मांग को लेकर उसकी पत्नी पानी की टंकी पर पेट्रोल की बोतल और माचिस लेकर चढ़ गई है l वीडियो बनाकर किया वायरल उधर, टंकी पर चढ़ी महिला गुरमीत कौर द्वारा वीडियो बनाकर वायरल की गई है l जिसमें उसके द्वारा कहा जा रहा है कि उसके पास उसकी जमीन के कागजात हैं , जबकि उसके पास कोर्ट का स्टे है इसके बावजूद उसकी दुकानों पर कब्जा किया जा रहा है l महिला का कहना है कि सुनवाई न होने की सूरत पर उसके हाथ में माचिस और पेट्रोल की बोतल है और वह खुदकुशी कर लेगी l मौके पर पहुंचे सदर थाना जलालाबाद के इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी l जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे हैं l उनके द्वारा महिला पुलिस बुलाई जा रही है l और मामले को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में युवकों पर तेजधार हथियारों से हमला:धार्मिक समारोह में लंगर पैकिंग करवाने को लेकर हुई थी कहासुनी,2 घायल
लुधियाना में युवकों पर तेजधार हथियारों से हमला:धार्मिक समारोह में लंगर पैकिंग करवाने को लेकर हुई थी कहासुनी,2 घायल पंजाब के लुधियाना में बीते रात बिंद्रा कालोनी के रहने वाले दो युवकों पर करीब 10 युवकों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। एक युवक के सिर पर दातर लगे है तो दूसरे युवक की टांग कट गई है। घायलों की पहचान सोनू और दिलीप के रूप में हुई है। सोनू CMC अस्पताल में दाखिल है जबकि दिलीप को सिविल अस्पताल दाखिल करवाया गया। बदमाशों ने पुरानी रंजिश के कारण दोनों युवकों को घेर कर हमला किया है। दिलीप को सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर बदमाशों ने पीटा। 1 सप्ताह पहले हुई थी धार्मिक मेले में कहासुनी एक सप्ताह पहले इलाके में धार्मिक समारोह में लंगर पैकिंग करवाने को लेकर हमलावरों की दोनों युवकों से बहसबाजी हुई थी। जानकारी देते हुए राकेश कुमार ने कहा कि बिंद्रा कालोनी में एक सप्ताह पहले धार्मिक समारोह मंदिर की तरफ से करवाया गया था। सभी को मंदिर प्रबंधकों के द्वारा आदेश थे कि जिस किसी ने लंगर खाना है वह बैठ कर खाए। घर पैकिंग की अनुमति किसी को नहीं है। इलाके का ही नरेश नाम का युवक अपने दोस्तों के लिए लंगर पैक करवाने की जिद पर अड़ गया। उसे सभी ने मना किया। जिसके बाद उन युवकों ने धार्मिक समारोह (मेला) खराब किया। उस दिन भी उन युवकों को लोगों ने पीटा। दातर और चाकूओं से किए वार अब बीते रात सोनू अपनी मोबाइल की दुकान बंद करके दिलीप के साथ किसी अस्पताल में दाखिल किसी रिश्तेदार का हाल जानने जा रहा था। बदमाशों ने उसे घेर कर दातर और चाकूओं से घायल कर दिया है। सोनू की हालत काफी नाजुक बनी है। थाना दरेसी की पुलिस को घटना की जानकारी दे दी है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक करवा हमलावरों पर कार्रवाई करवाई जाएगी।
जालंधर ईदगाह पहुंचे MP चन्नी सहित कई नेता:एक दूसरे को दी बधाई; चन्नी ने कतार में बैठ पढ़ी नमाज, रिंकू मुस्लिम नेताओं से मिले
जालंधर ईदगाह पहुंचे MP चन्नी सहित कई नेता:एक दूसरे को दी बधाई; चन्नी ने कतार में बैठ पढ़ी नमाज, रिंकू मुस्लिम नेताओं से मिले पंजाब में आज ईद का त्योहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पूरे प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर मुस्लिम समुदाय के लोग जुटे। इसके बाद सभी ने मिलकर मस्जिदों में नमाज अदा की और सबकी सुख शांति के लिए खुदा से दुआ की। नमाज पढ़ने के बाद सभी ने एक दूसरे से गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी। जालंधर में गुलाब देवी रोड पर स्थित मस्जिद में आज पंजाब के पूर्व सीएम और जिले के नए सांसद चरणजीत सिंह चन्नी, पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकू, पूर्व विधायक शीतल अंगूराल मुस्लिम भाइचारे से मिलने पहुंचे और ईद की बधाई दी। इस दौरान चन्नी ने मुस्लिम नेताओं के साथ नमाज पढ़ी। इस दौरान मीडिया के साथ बातचीत करते हुए 2024 जालंधर लोकसभा सीट से चुनाव जीते चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि, आज बहुत खुशी का दिन है, मैं सभी भाइयों को ईद की बहुत बहुत बधाई देता हूं। चन्नी ने राजनीतिक मुद्दों पर भी की बातचीत साथ ही चन्नी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, बीजेपी द्वारा नफरत की राजनीति फैलाई जा रही है। मगर हमें इससे बचना है। चन्नी ने कहा कि मैंने स्पेनिश कलप से मारपीट मामले में सीएम हिमाचल से बातचीत की है, उन्होंने मुझे आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है। वहीं, राज्य में घटते पानी के स्तर पर चन्नी ने कहा कि, ये चिंता का विषय है, राज्य सरकार को इस पर संज्ञान लेना चाहिए। रिंकू बोले- कांग्रेस करती है नफरत की राजनीति भाजपा नेता व जालंधर से पूर्व एमपी सुशील कुमार रिंकू ने जालंधर में मुस्लिम भाईचारे को ईद की बधाई दी। इस दौरान रिंकू ने स्पेनिश कपल के साथ हिमाचल में हुई मारपीट मामले में हिमाचल की कांग्रेस सरकार पर सवाल खड़े किए। रिकूं ने कहा कि, हिमाचल सरकार को इस पर कड़ा एक्शन लेना चाहिए और जिन्होंने यह सब कुछ किया है उन पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। सुशील कुमार रिंकू ने कहा कि नफरत की राजनीति तो कांग्रेस करती है, इस बार चुनाव में कांग्रेस ने दलित भाईचारे को डराया धमकाया।
पंजाब से 12 सांसदों ने ली शपथ:अमृतपाल सिंह नहीं पहुंच पाएंगे; NSA के चलते लेनी होगी स्पेशल बेल
पंजाब से 12 सांसदों ने ली शपथ:अमृतपाल सिंह नहीं पहुंच पाएंगे; NSA के चलते लेनी होगी स्पेशल बेल 18वीं लोकसभा के लिए आज पंजाब के 13 में से 12 सांसदों ने शपथ ली। खडूर साहिब से जीते अमृतपाल सिंह राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत जेल में होने के कारण आज शपथ नहीं ले पाएंगे। पंजाब के सभी 13 सांसदों को सांसद कार्यालय की ओर से आज दोपहर का समय दिया गया था। शुरुआत में सबसे पहले गुरदासपुर से जीते सुखजिंदर सिंह रंधावा ने शपथ ली। जिसके बाद अमृतसर के गुरजीत सिंह औजला ने शपथ ली। गुरजीत औजला ने संविधान हाथ में लेकर शपथ ली। अंत में उन्होंने जय जवान, जय किसान और जय संविधान का नारा भी लगाया। अमृतपाल सिंह का नाम लिया गया, लेकिन वे मौजूद नहीं थे। उसके बाद जालंधर से चुने गए पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, होशियारपुर से सांसद डॉ. राज कुमार चब्बेवाल, श्री आनंदपुर साहिब से मलविंदर सिंह कंग, पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, डॉ. अमर सिंह, फरीदकोट से सर्बजीत सिंह खालसा, शेर सिंह घुबाया, हरसिमरत कौर बादल, गुरमीत सिंह मीत हेयर और डॉ. धर्मवीर सिंह गांधी ने शपथ ली। सदन में लिया गया अमृपाल का नाम गुरजीत औजला के शपथ लेने के बाद अमृपाल सिंह का नाम लिया गया। लेकिन जेल में होने के कारण वे सांसद में उपस्थित नहीं थे। जिसके चलते उन्हें आज शपथ नहीं दिलाई गई। इसके बाद जालंधर के सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को शपथ दिलाई गई। जाने पंजाब के सांसदों को, जिन्होंने ली आज शपथ