<p style=”text-align: justify;”><strong>UP Politics:</strong> समाजवादी पार्टी ने दावा किया है कि रायबरेली स्थित ऊंचाहार से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़कर विधानसभा पहुंचे मनोज पांडेय, भारतीय जनता पार्टी की सरकार में उप मुख्यमंत्री हो सकते हैं. यूपी में राज्यसभा चुनाव के दौरान मनोज पांडेय ने सपा से बगावत कर बीजेपी का रुख कर लिया था. </p>
<p style=”text-align: justify;”>सपा नेता आईपी सिंह ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- राजनैतिक हलकों में चर्चा है कि मनोज पांडेय की भाजपा से जो डील हुई उन्हें उप-मुख्यमंत्री बनाया जायेगा. ब्रजेश पाठक बसपा से भाजपा में 2017 में गये और मनोज पांडेय ने 2024 में सपा से दगा करके शामिल हुए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सपा नेता ने लिखा कि- ब्रजेश पाठक केशव गैंग के सदस्य के रूप में योगी जी को हटाने की मुहिम का हिस्सा हैं. जानकारी जो दिल्ली से आ रही है दोनों उप मुख्यमंत्री गुजरात और बिहार के तर्ज पर हटाये जा सकते हैं. पाठक ने भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ0 दिनेश शर्मा को निबटा कर कुर्सी हासिल की अब मनोज पांडेय इन्हें निबटाने जा रहे हैं. ये रस्साकशी बीजेपी को पाताल में ले जायेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>[tw]https://x.com/IPSinghSp/status/1816711584321806763[/tw]</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/brajesh-pathak-and-keshav-prasad-maurya-amidst-setbacks-go-delhi-today-cm-yogi-adityanath-and-pm-modi-meet-2746170″><strong>ब्रजेश और केशव से मिले झटकों के बीच आज दिल्ली जाएंगे सीएम योगी, पीएम मोदी से होगी मुलाकात!</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>UP Politics:</strong> समाजवादी पार्टी ने दावा किया है कि रायबरेली स्थित ऊंचाहार से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़कर विधानसभा पहुंचे मनोज पांडेय, भारतीय जनता पार्टी की सरकार में उप मुख्यमंत्री हो सकते हैं. यूपी में राज्यसभा चुनाव के दौरान मनोज पांडेय ने सपा से बगावत कर बीजेपी का रुख कर लिया था. </p>
<p style=”text-align: justify;”>सपा नेता आईपी सिंह ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- राजनैतिक हलकों में चर्चा है कि मनोज पांडेय की भाजपा से जो डील हुई उन्हें उप-मुख्यमंत्री बनाया जायेगा. ब्रजेश पाठक बसपा से भाजपा में 2017 में गये और मनोज पांडेय ने 2024 में सपा से दगा करके शामिल हुए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सपा नेता ने लिखा कि- ब्रजेश पाठक केशव गैंग के सदस्य के रूप में योगी जी को हटाने की मुहिम का हिस्सा हैं. जानकारी जो दिल्ली से आ रही है दोनों उप मुख्यमंत्री गुजरात और बिहार के तर्ज पर हटाये जा सकते हैं. पाठक ने भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ0 दिनेश शर्मा को निबटा कर कुर्सी हासिल की अब मनोज पांडेय इन्हें निबटाने जा रहे हैं. ये रस्साकशी बीजेपी को पाताल में ले जायेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>[tw]https://x.com/IPSinghSp/status/1816711584321806763[/tw]</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/brajesh-pathak-and-keshav-prasad-maurya-amidst-setbacks-go-delhi-today-cm-yogi-adityanath-and-pm-modi-meet-2746170″><strong>ब्रजेश और केशव से मिले झटकों के बीच आज दिल्ली जाएंगे सीएम योगी, पीएम मोदी से होगी मुलाकात!</strong></a></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड ब्रजेश और केशव से मिले झटकों के बीच आज दिल्ली जाएंगे सीएम योगी, पीएम मोदी से होगी मुलाकात!