हिमाचल में कीरतपुर-मनाली फोरलेन ​​​​​​​2 घंटे बंद रहेगा:बिंदरावणी से पंडोह के बीच खतरा बनकर मंडरा रही चट्टानें, 31 जुलाई तक इन्हें हटाया जाएगा

हिमाचल में कीरतपुर-मनाली फोरलेन ​​​​​​​2 घंटे बंद रहेगा:बिंदरावणी से पंडोह के बीच खतरा बनकर मंडरा रही चट्टानें, 31 जुलाई तक इन्हें हटाया जाएगा

कीरतपुर-मनाली फोरलेन हिमाचल प्रदेश के मंडी में आज से अगले चार दिन तक दो घंटे वाहनों के लिए बंद रहेगा। मंडी के बिंदरावणी से पंडोह के बीच नेशनल हाइवे के निर्माण कार्य के चलते 27 से 31 अगस्त तक लोगों को परेशानी झेलनी पड़ेगी। बारिश के कारण धंस रहे हाईवे और हवा में लटक रही खतरनाक चट्टानों को हटाने के लिए प्रशासन ने सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक यातायात रोकने का निर्णय लिया है। जाहिर है कि फोरलेन बंद होने से न केवल स्थानीय लोगों बल्कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली इत्यादि राज्यों से मनाली, लाहौल स्पीति, अटल टनल रोहतांग इत्यादि पर्यटन स्थलों को आने वाले सैलानियों को 2 घंटे परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। खासकर आज और कल वीकेंड की वजह से ज्यादा पर्यटक पहाड़ों पर घूमने पहुंचता है। ऐसे में पर्यटकों को अपनी यात्रा हाईवे के बंद होने की टाइमिंग के हिसाब से प्लान करनी होगी ताकि परेशानी न झेलनी पड़े। वैकल्पिक सड़क से जा सकेंगे छोटे वाहन एनएच बंद होने पर छोटे वाहन वाया कटौला-बजौरा होते हुए भेजे जाएंगे। यह सड़क सिंगल-लेन है। इसलिए वैकल्पिक सड़क पर बड़े वाहन नहीं भेजे जाएंगे। बसों व ट्रकों को हाईवे खुलने का इंतजार करना पड़ेगा। बीते साल भी बरसात में बिंदरावणी और पंडोह के बीच कई बार लैंडस्लाइड हुआ और हाईवे कई कई दिन तक बंद रहा। इस बार भी बीते एक महीने के दौरान कई बार हाईवे पर लैंडस्लाइड हो चुका है। इसे देखते हुए कुछ दिन पहले फोरलेन को सिंगल-लेन कर दिया गया था। खतरनाक चट्टाने हटाने को हाईवे किया बंद: डीसी डीसी एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष अपूर्व देवगन ने कहा कि आज से 31 अगस्त तक दो घंटे हाईवे बंद रहेगा। निर्माण कार्य की वजह से इस दौरान किसी को भी आने-जाने की इजाजत नहीं होगी। बिंदरावणी से पंडोह के बीच बारिश की वजह से बार बार लैंडस्लाइड हो रहा है। एनएच पर कई जगह बड़े बड़े पत्थर खतरा बनकर मंडरा रहे हैं, जिनके गिरने से यात्रियों की जान को खतरा पैदा हो गया है। इन्हें हटाने के लिए हाईवे को बंद करने जरूरी है, ताकि एनएचएआई की टीम सड़क की मरम्मत और खतरनाक चट्टानें हटाने का काम आसानी से कर सकेगी। कीरतपुर-मनाली फोरलेन हिमाचल प्रदेश के मंडी में आज से अगले चार दिन तक दो घंटे वाहनों के लिए बंद रहेगा। मंडी के बिंदरावणी से पंडोह के बीच नेशनल हाइवे के निर्माण कार्य के चलते 27 से 31 अगस्त तक लोगों को परेशानी झेलनी पड़ेगी। बारिश के कारण धंस रहे हाईवे और हवा में लटक रही खतरनाक चट्टानों को हटाने के लिए प्रशासन ने सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक यातायात रोकने का निर्णय लिया है। जाहिर है कि फोरलेन बंद होने से न केवल स्थानीय लोगों बल्कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली इत्यादि राज्यों से मनाली, लाहौल स्पीति, अटल टनल रोहतांग इत्यादि पर्यटन स्थलों को आने वाले सैलानियों को 2 घंटे परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। खासकर आज और कल वीकेंड की वजह से ज्यादा पर्यटक पहाड़ों पर घूमने पहुंचता है। ऐसे में पर्यटकों को अपनी यात्रा हाईवे के बंद होने की टाइमिंग के हिसाब से प्लान करनी होगी ताकि परेशानी न झेलनी पड़े। वैकल्पिक सड़क से जा सकेंगे छोटे वाहन एनएच बंद होने पर छोटे वाहन वाया कटौला-बजौरा होते हुए भेजे जाएंगे। यह सड़क सिंगल-लेन है। इसलिए वैकल्पिक सड़क पर बड़े वाहन नहीं भेजे जाएंगे। बसों व ट्रकों को हाईवे खुलने का इंतजार करना पड़ेगा। बीते साल भी बरसात में बिंदरावणी और पंडोह के बीच कई बार लैंडस्लाइड हुआ और हाईवे कई कई दिन तक बंद रहा। इस बार भी बीते एक महीने के दौरान कई बार हाईवे पर लैंडस्लाइड हो चुका है। इसे देखते हुए कुछ दिन पहले फोरलेन को सिंगल-लेन कर दिया गया था। खतरनाक चट्टाने हटाने को हाईवे किया बंद: डीसी डीसी एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष अपूर्व देवगन ने कहा कि आज से 31 अगस्त तक दो घंटे हाईवे बंद रहेगा। निर्माण कार्य की वजह से इस दौरान किसी को भी आने-जाने की इजाजत नहीं होगी। बिंदरावणी से पंडोह के बीच बारिश की वजह से बार बार लैंडस्लाइड हो रहा है। एनएच पर कई जगह बड़े बड़े पत्थर खतरा बनकर मंडरा रहे हैं, जिनके गिरने से यात्रियों की जान को खतरा पैदा हो गया है। इन्हें हटाने के लिए हाईवे को बंद करने जरूरी है, ताकि एनएचएआई की टीम सड़क की मरम्मत और खतरनाक चट्टानें हटाने का काम आसानी से कर सकेगी।   हिमाचल | दैनिक भास्कर