जालंधर| एपीजे स्कूल, महावीर मार्ग में कारगिल विजय दिवस मनाया गया। विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने कारगिल युद्ध में भारतीय सैनिकों की वीरता और बलिदान को स्मरण िकया। और उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रिंसिपल संगीता निस्तन्द्रा ने कारगिल के महत्त्व और उसमें भारतीय सेना की विजय गाथा के बारे में विद्यार्थियों को बताया। सभा के दौरान, विद्यार्थियों ने नाटक द्वारा कारगिल युद्ध से जुड़ी कहानियों और वीर सैनिकों के साहसिक कार्यों का वर्णन किया। छात्रों ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों और नृत्य के माध्यम से सैनिकों की वीरता और करगिल विजय दिवस के महत्व को प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों ने सैनिकों की याद में एक मिनट का मौन रखा। जालंधर| एपीजे स्कूल, महावीर मार्ग में कारगिल विजय दिवस मनाया गया। विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने कारगिल युद्ध में भारतीय सैनिकों की वीरता और बलिदान को स्मरण िकया। और उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रिंसिपल संगीता निस्तन्द्रा ने कारगिल के महत्त्व और उसमें भारतीय सेना की विजय गाथा के बारे में विद्यार्थियों को बताया। सभा के दौरान, विद्यार्थियों ने नाटक द्वारा कारगिल युद्ध से जुड़ी कहानियों और वीर सैनिकों के साहसिक कार्यों का वर्णन किया। छात्रों ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों और नृत्य के माध्यम से सैनिकों की वीरता और करगिल विजय दिवस के महत्व को प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों ने सैनिकों की याद में एक मिनट का मौन रखा। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
फुटबाल अंडर-17 में संत बाबा भाग सिंह इंटरनेशनल स्कूल बना चैंपियन
फुटबाल अंडर-17 में संत बाबा भाग सिंह इंटरनेशनल स्कूल बना चैंपियन भास्कर न्यूज | जालंधर खेडां वतन पंजाब दीयां के अंतर्गत जिले में जारी ब्लॉक स्तरीय टूर्नामेंट के दूसरे फेज के आखिरी दिन वीरवार को भोगपुर, जालंधर पश्चिमी, फिल्लौर और आदमपुर में खेल मुकाबले करवाए गए। इस मौके एसडीएम फिल्लौर अमनपाल सिंह खिलाड़ियों का मनोबल बढाने के लिए विशेष तौर पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि खेडां वतन पंजाब दीयां सरकार का राज्य के लोगों को खेल के साथ जोड़ने का प्रगतिशील प्रयास है। इन खेलों के साथ पंजाब में एक ऐसा माहौल पैदा हुआ है, जिससे प्रत्येक आयु वर्ग के खिलाड़ी घरों से निकल कर खेल मैदानों में आए है। जिला खेल अधिकारी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि भोगपुर ब्लाक के अंडर-17 एथलेटिक्स लड़कों के 800 मीटर में तानीश गुरु नानक मिशन डल्ला ने पहला, आत्म प्रकाश सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भोगपुर ने दूसरा और दविंदर सिंह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बिनपालके ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-14 लड़कों के 600 मीटर में गुरनूर सिंह गुरु नानक मिशन डल्ला ने पहला, एमडी सादिक ने दूसरा और मोहित कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया। अंडर-17 डिस्कस थ्रो में सुशोभित भल्ला ने पहला, प्रकाश सीनियर सेकेंडरी स्कूल भटनूरा ने दूसरा और अर्शदीप सिंह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़ौआ ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। डिस्कस थ्रो अंडर-14 में अभिजीत सिंह गुरु नानक मिशन डल्ला ने पहला, प्रभ नूर सिंह ने दूसरा स्थान और राम किशन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जालंधर पश्चिमी मैन 50 पल्स के 400 मीटर दौड़ में सुरिंदर सिंह ने पहला और नानक सिंह ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर में सुरिंदर सिंह ने पहला और नानक सिंह ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। शॉटपुट इवेंट विमन कैटेगरी में रविंदर कौर पहले और रणजीत कौर दूसरे स्थान पर रहीं । आदमपुर ब्लाक फुटबाल अंडर-17 लड़के में संत बाबा भाग सिंह इंटरनेशनल स्कूल ने पहला, सरकारी हाई स्कूल डरोली खुर्द ने दूसरा और सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ब्यास पिंड ने तीसरा स्थान हासिल किया। लॉन्ग जंप में सुशील डोगरा पहले और तरसेम वाही दूसरे स्थान पर रहे। 100 मीटर के 41- 50 आयु वर्ग में अंकुर अरोड़ा ने पहला, सर्बजीत सिंह ने दूसरा और जगदीश सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। फिल्लौर ब्लॉक में अंडर-17 लड़कियों के 800 मीटर दौड़ में जैसमीन विजेता रही जबकि किरण सुमन ने दूसरा और मनजिंदर मायो साब ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 लड़कों के 800 मीटर फाइनल में गुरबीर ने पहला और जिगरजोत ने दूसरा और जगजीत सिंह बड़ा पिंड ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
न्यूज इन ब्रीफ@11AM:हरियाणा में अस्पताल की छत से कूदा युवक, पंजाब में दंपती को ट्रक ने कुचला; केदारनाथ पैदल मार्ग पर 3 की मौत
न्यूज इन ब्रीफ@11AM:हरियाणा में अस्पताल की छत से कूदा युवक, पंजाब में दंपती को ट्रक ने कुचला; केदारनाथ पैदल मार्ग पर 3 की मौत नमस्कार, आइए जानते हैं आज सुबह 11 बजे तक की हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल समेत देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. हरियाणा में अस्पताल की पहली मंजिल से कूदा युवक हरियाणा के फरीदाबाद स्थित बादशाह खान सिविल अस्पताल की पहली मंजिल से युवक ने छलांग लगा दी। जमीन पर गिरकर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक का इलाज चल रहा है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि युवक नशे में था। उसकी पहचान बादल (30) के रूप में हुई है। कई दिनों से बादल के चाचा का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वह उसे ही मिलने के लिए अस्पताल आया था। पढ़ें पूरी खबर… 2. केदारनाथ पैदल मार्ग पर 3 तीर्थयात्रियों की मौत: पत्थर गिरने से हादसा, दो लोग घायल उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर पत्थर गिरने से तीन तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है। इस हादसे में दो लोग घायल हुए हैं। हादसे की जानकारी रुद्रप्रयाग डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट के नंदन सिंह रजवार ने दी है। हादसे में मारे गए लोग कहां से थे, अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि NDRF की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुट गई हैं। पढ़ें पूरी खबर… 3. पंजाब में मंदिर से लौट रहे दंपती को ट्रक ने कुचला, महिला की मौत पंजाब के लुधियाना में शनिवार को तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि पति को चोटें आई हैं। दंपती बाइक पर सवार होकर पटियाला काली माता के मंदिर में दर्शन करने के लिए गए थे। जालंधर लौटते हुए हादसे का शिकार हो गए। व्यक्ति ने आरोप लगाया कि ट्रक ड्राइवर उसकी पत्नी मीनाक्षी को काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया। पढ़ें पूरी खबर… 4. गुजरात में बाढ़ जैसे हालात, NDRF तैनात: नागपुर के कॉलेज से स्टूडेंट्स का रेस्क्यू गुजरात के सौराष्ट्र में बाढ़ जैसे हालात हैं। गांवों का संपर्क कट गया। NDRF की टीमें तैनात की गईं। द्वारका तालुका में शनिवार सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक 163 मिमी बारिश दर्ज की गई, इसके बाद जूनागढ़ में 133 मिमी बारिश दर्ज की गई। महाराष्ट्र के नागपुर में हुडकेश्वर नगर में बाढ़ के चलते करीब 50 स्टूडेंट्स अपने कॉलेज में फंस गए थे, जिनका रेस्क्यू किया गया। पढ़ें पूरी खबर… 5. चंडीगढ़ में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ समेत 10 के खिलाफ चार्जशीट दायर चंडीगढ़ में 6 महीने पहले कारोबारी कुलदीप सिंह मक्कड़ के घर पर हुई फायरिंग के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अमेरिका में छिपे आतंकी गोल्डी बराड़ समेत 10 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। आरोपियों पर यूएपीए एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत आरोप लगाए गए हैं। NIA ने जून में गोल्डी बराड़ और गोल्डी ढिल्लों पर 10-10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। पढ़ें पूरी खबर… 6. जम्मू में भारत-पाक बॉर्डर पर BSF के साथ सेना तैनात, 4 साल बाद ऐसा हुआ पाकिस्तान से जुड़े जम्मू बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) के साथ ही सेना तैनात कर दी गई है। 2020 में चीन के साथ टकराव के बाद जवानों को जम्मू रीजन से हटाकर लद्दाख में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) भेज दिया गया था। हालांकि, अभी LoC से यहां जवान नहीं लाए जाएंगे, बल्कि जम्मू में दो-तीन दिन में अतिरिक्त तैनाती होगी। पढ़ें पूरी खबर… 7. हरियाणा में भाऊ गैंग के 3 शूटर गिरफ्तार हरियाणा के बहादुरगढ़ में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने विदेश में बैठे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के 3 शूटर को गिरफ्तार किया है। तीनों से 4 पिस्टल-रिवॉल्वर और एक डोगा दोनाली के अलावा 14 कारतूस बरामद किए गए हैं। तीनों शूटर जेड ब्लैक शीशे वाली बोलेरो कार में घूम रहे थे। शूटर किसी वारदात को अंजाम दे पाते, उससे पहले ही टीम ने तीनों को दबोच लिया। पढ़ें पूरी खबर… 8. यूपी ट्रेन हादसा- 30 की जगह 86 की स्पीड से दौड़ी: ट्रैक पर गड़बड़ी मिली चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ ट्रेन हादसे की पहली रिपोर्ट सामने आई है। रेलवे ने रिपोर्ट में बताया है कि ट्रैक की गड़बड़ी की वजह से हादसा हुआ। ट्रैक पर 30 किलोमीटर की रफ्तार से ट्रेन चल सकती है, लेकिन लोको पायलट को इसके बारे में बताया ही नहीं गया। उसने 86 किलोमीटर की स्पीड से ट्रेन दौड़ा दी और हादसा हो गया। हादसे के 2 मिनट बाद उसे कॉशन मिला। इसके अलावा, जांच में ट्रैक 4 मीटर खिसका मिला है। ट्रैक को ठीक से कसा भी नहीं गया था। पढ़ें पूरी खबर… 9. हरियाणा शिक्षा मंत्री बोलीं- प्राइवेट स्कूल में पढ़ना जबरदस्ती नहीं, बदल लो हरियाणा के प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा का कहना है कि कोई जबरदस्ती थोड़ी न है कि उसी स्कूल में पढ़ना है, स्कूल बदल लो। त्रिखा शनिवार देर शाम करनाल के घरौंडा में आई थीं। पत्रकारों के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने यहां तक कह दिया कि जितना गुड़ हम खाएंगे, उसकी कीमत भी तो अदा करनी पड़ेगी। पढ़ें पूरी खबर… 10. NEET के सेंटर-सिटी वाइज रिजल्ट पर सवाल; राजकोट के 1 सेंटर से 85% पास नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 20 जुलाई को NEET UG-2024 में शामिल 23.22 लाख छात्रों का सेंटर-सिटी वाइज रिजल्ट जारी किया। देशभर में 2321 छात्रों ने 700+ अंक हासिल किए हैं। राजस्थान के सीकर में 50 सेंटरों पर 27,000 अभ्यर्थी बैठे थे। इनमें 149 छात्रों को 700+ और 2,037 को 650+ अंक मिले। राजकोट के एक ही सेंटर पर 85% छात्र पास हुए हैं। यहां 12 छात्रों को 700 से अधिक और 115 को 650 से अधिक अंक मिले हैं। पढ़ें पूरी खबर…
कपूरथला में मौसेरे भाई का मर्डर:मामूली बात को लेकर बहस, कृपाण से सीने में किए कई वार, हत्यारोपी गिरफ्तार
कपूरथला में मौसेरे भाई का मर्डर:मामूली बात को लेकर बहस, कृपाण से सीने में किए कई वार, हत्यारोपी गिरफ्तार कपूरथला के गांव घुग्ग बेट में रविवार को मामूली तकरार में एक युवक ने अपने मौसेरे भाई को मौत के घाट उतार दिया। बाइक पर सवार होकर आते समय किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। गुस्से में आकर युवक कृपाण से अपने मौसेरे भाई के सीने पर तीन-चार वार कर दिए। जिससे उसकी मौके पर हुई मौत हो गई। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। थाना कोतवाली की पुलिस ने तीन घंटे में कत्ल केस को सुलझाते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर कत्ल में इस्तेमाल कृपाण बरामद कर ली है। थाना कोतवाली के एसएचओ लखविंदर सिंह ने बताया कि रविवार की दोपहर करीब एक बजे गांव घुग्ग बेट में 25 वर्षीय मनरूप सिंह निवासी गांव होठियां का तेजधार हथियार से कत्ल किए जाने की सूचना मिली थी। पुलिस ने कत्ल का केस दर्ज करके वारदात को ट्रेस करना शुरू कर दिया। तुरंत गठित की गई टीम हत्या की सूचना पर तत्काल एसपी जांच सरबजीत राय व डीएसपी जांच गुरमीत सिंह की देखरेख में एक टीम गठित करके जांच शुरू की गई। एसएचओ ने बताया कि कत्ल केस से मिले सुबूतों की कड़ी को जोड़ते हुए पुलिस तीन घंटे में हत्यारोपी हरप्रीत सिंह निवासी कोटला हेरां तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। एसएचओ के अनुसार, हरप्रीत सिंह ने बताया कि वह और मनरूप मौसेरे भाई हैं। वह दोनों बाइक पर सवार होकर भवानीपुर से गांव खुखरैण की तरफ जा रहे थे। दोनों में किसी बात को लेकर बहस हो गई और हरप्रीत ने गुस्से में आकर पहनी कृपाण से मनरूप के सीने पर तीन-चार वार कर दिए। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। एसएचओ ने बताया कि इस मामले में कोई पुरानी रंजिश या विवाद वाली बात सामने नहीं आई है। आरोपी से कत्ल में इस्तेमाल की गई कृपाण बरामद कर ली है और पूछताछ जारी है।