रोहतक के हुमायूंपुर गांव में दंपत्ति का रास्ता रोककर उन पर हमला करने का मामला सामने आया है। घटना उस समय हुई जब दंपती दिल्ली से अपने गांव आए थे। जब वे राशन डिपो से राशन ले रहे थे तो गांव के दबंगों ने उनका रास्ता रोककर मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने महिला पर चाकू से भी हमला कर दिया। जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। रोहतक के हुमायूंपुर गांव निवासी बबीता ने आईएमटी थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिसमें उसने बताया कि वह करीब एक साल से दिल्ली के बेगमपुर में रह रही है। वह गांव में राशन डिपो पर आई थी। शाम करीब 6 बजे वह अपने पति हरपाल के साथ डिपो से राशन लेकर अपने घर जा रही थी। इसी दौरान उसके भतीजे समेत गांव के 7 लोगों ने रास्ता रोक लिया। जमीन विवाद की रंजिश रखते हुए उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। गाली-गलौज करने लगे। रास्ता रोककर चाकू से वार किया खुद को बचाने के लिए वे गांव के बस स्टैंड की तरफ भागने लगे। इसके बाद उनका रास्ता फिर से रोक दिया गया। दो लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और मारपीट करने लगे। उन्होंने बबीता पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू उसकी छाती पर लगा। जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। उन्होंने उसके पति हरपाल के साथ भी मारपीट की। इसके बाद वे उसे धमकाकर मौके से फरार हो गए। हरपाल ने बताया कि घायल को रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है। पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रोहतक के हुमायूंपुर गांव में दंपत्ति का रास्ता रोककर उन पर हमला करने का मामला सामने आया है। घटना उस समय हुई जब दंपती दिल्ली से अपने गांव आए थे। जब वे राशन डिपो से राशन ले रहे थे तो गांव के दबंगों ने उनका रास्ता रोककर मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने महिला पर चाकू से भी हमला कर दिया। जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। रोहतक के हुमायूंपुर गांव निवासी बबीता ने आईएमटी थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिसमें उसने बताया कि वह करीब एक साल से दिल्ली के बेगमपुर में रह रही है। वह गांव में राशन डिपो पर आई थी। शाम करीब 6 बजे वह अपने पति हरपाल के साथ डिपो से राशन लेकर अपने घर जा रही थी। इसी दौरान उसके भतीजे समेत गांव के 7 लोगों ने रास्ता रोक लिया। जमीन विवाद की रंजिश रखते हुए उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। गाली-गलौज करने लगे। रास्ता रोककर चाकू से वार किया खुद को बचाने के लिए वे गांव के बस स्टैंड की तरफ भागने लगे। इसके बाद उनका रास्ता फिर से रोक दिया गया। दो लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और मारपीट करने लगे। उन्होंने बबीता पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू उसकी छाती पर लगा। जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। उन्होंने उसके पति हरपाल के साथ भी मारपीट की। इसके बाद वे उसे धमकाकर मौके से फरार हो गए। हरपाल ने बताया कि घायल को रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है। पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
सर्वे ऑफ इंडिया ने पेश की मैप रिपोर्ट:पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की इमारत का मामला, IIT रुड़की ने मांगा समय
सर्वे ऑफ इंडिया ने पेश की मैप रिपोर्ट:पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की इमारत का मामला, IIT रुड़की ने मांगा समय पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की बिल्डिंग सुखना कैचमेंट एरिया में आती है, इसलिए विस्तार या अतिरिक्त निर्माण नहीं किया जा सकता। यह बात सर्वे ऑफ इंडिया की ओर से मामले की सुनवाई के दौरान पेश की गई सर्वे रिपोर्ट में कही गई है। चंडीगढ़ प्रशासन के अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि सेक्टर-4 में एमएलए हॉस्टल के पीछे हाईकोर्ट के लिए पार्किंग तैयार की जा रही है, जिसका टेंडर व वर्क अलॉट हो चुका है। पार्किंग वाली जमीन हाईकोर्ट के नाम की जा चुकी है, जहां 300 वाहनों की पार्किंग सुविधा होगी। बिल्डिंग का हुआ ड्रोन सर्वे हाईकोर्ट के आदेशों पर आईआईटी रुड़की ने 8 व 9 जून को हाईकोर्ट बिल्डिंग का ड्रोन सर्वे किया था। हाईकोर्ट जानना चाहती है कि भविष्य में इमारत का विस्तार किया जा सकता है या नहीं, क्या इमारत अतिरिक्त बोझ बर्दाश्त करने की स्थति में है या नहीं? बिल्डिंग का हैरिटेज स्टेटस भी बना रहे और जरूरत के अनुसार परिवर्तन किया जा सके। हाईकोर्ट की हैरिटेज बिल्डिंग कितना वजन झेल सकती है और वर्तमान में कितना लोड है, यह भी जानना जरूरी था। ड्रोन सर्वे की रिपोर्ट आईआईटी रुड़की ने 23 जून को पेश करनी थी, लेकिन शुक्रवार को एक बार फिर आईआईटी रुड़की की और से सर्वे रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कुछ और समय मांगा है। फिजिकल सर्वे के बाद फैसला पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने सर्वे ऑफ इंडिया की मैपिंग रिपोर्ट को दरकिनार करते हुए उन्हें फिजिकल सर्वे कर यह बताने को कहा कि हाईकोर्ट बिल्डिंग कैचमेंट एरिया में की टीम अब जल्द ही सुखना से हाईकोर्ट तक का फिजिकल सर्वे करेगी और पता लगाएगी कि हाईकोर्ट कैचमेंट एरिया में आता है या नहीं। रिपोर्ट के बाद ही तय हो पाएगा कि हाईकोर्ट की बिल्डिंग का विस्तार किया जा सकता है या नहीं। दूसरी और आईआईटी रुड़की की ड्रोन सर्वे रिपोर्ट यह तय करेगी कि बिल्डिंग अतिरिक्त बोझ बर्दाश्त कर सकती है या नहीं। सारंगपुर में हाईकोर्ट को एक्सटेंशन प्लान के लिए चंडीगढ़ प्रशसान जमीन दे चुका है अब वहां क्या बनाया जाए इसके लिए हाईकोर्ट की बिल्डिंग ब्रांच खाका तैयार कर रही है। कोर्ट ने कहा है कि उक्त विषय काफी गंभीर है क्योंकि हाईकोर्ट स्टाफ को बैठाने के लिए जगह नहीं है और प्रशासन जगह नहीं दे रहा, इसलिए इस मसले का समाधान निकालने के लिए अब हर शुक्रवार मामले में सुनवाई होगी।
हरियाणा में चार ट्रेनें रद्द:छह रेलगाड़ियों का बदला रूट; चार आंशिक रूप से रहेंगी रद्द, जयपुर स्टेशन पर कार्य के चलते यातायात प्रभावित
हरियाणा में चार ट्रेनें रद्द:छह रेलगाड़ियों का बदला रूट; चार आंशिक रूप से रहेंगी रद्द, जयपुर स्टेशन पर कार्य के चलते यातायात प्रभावित हरियाणा के रास्ते चलने वाली चार ट्रेनें 29 नवंबर से 13 जनवरी तक रद्द रहेंगी। जबकि छह रेलगाड़ियों का रूट बदला गया है। वहीं चार ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द रहेंगी। इनमें ज्यादातर ट्रेनें रेवाड़ी जंक्शन होकर चलती हैं। उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य तल रहा है। इस दौरान प्लेटफार्म नं. 2 व 3 पर एयर कोनकोर्स निर्माण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। रद्द रेलसेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से) 1. गाड़ी संख्या 04703, बठिंडा-जयपुर ट्रेन 29 नवंबर से 13 जनवरी तक (46 ट्रिप) रद्द रहेगी।
2. गाड़ी संख्या 04704, जयपुर-बठिंडा ट्रेन 29 नवंबर से 13 जनवरी तक (46 ट्रिप) रद्द रहेगी।
3. गाड़ी संख्या 09639, मदार-रेवाड़ी ट्रेन 29 नवंबर से 13 जनवरी तक (46 ट्रिप) रद्द रहेगी।
4. गाड़ी संख्या 09640, रेवाड़ी-मदार ट्रेन 29 नवंबर से 13 जनवरी तक (46 ट्रिप) रद्द रहेगी। मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से) 1. गाड़ी संख्या 20487, बाड़मेर-दिल्ली ट्रेन 28 नवंबर से 9 जनवरी तक (13 ट्रिप) बाड़मेर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह ट्रेन रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना व नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी।
2. गाड़ी संख्या 20488, दिल्ली-बाड़मेर ट्रेन 28 नवंबर से 10 जनवरी तक (13 ट्रिप) दिल्ली से प्रस्थान करने वाली ट्रेम परिवर्तित मार्ग रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह ट्रेन नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी।
3. गाड़ी संख्या 22995, दिल्ली-जोधपुर सुपरफास्ट ट्रेन 29 नवंबर से 13 जनवरी तक (46 ट्रिप) दिल्ली से प्रस्थान करने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी।
4. गाड़ी संख्या 22996, जोधपुर-दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेन 29 नवंबर से 13 जनवरी तक (46 ट्रिप) जोधपुर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी।
5. गाड़ी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम ट्रेन 29 नवंबर से 13 जनवरी तक (46 ट्रिप) जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी।
6. गाड़ी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर ट्रेन 28 नवंबर से 12 जनवरी तक (46 ट्रिप) काठगोदाम से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी। आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से) 1. गाड़ी संख्या 14715, हिसार-जयपुर ट्रेन 18 नवंबर से 12 जनवरी तक (56 ट्रिप) हिसार से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा खातीपुरा तक संचालित होगी। यह ट्रेन खातीपुरा-जयपुर स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
2. गाड़ी संख्या 14734, जयपुर-बठिंडा ट्रेन 19 नवंबर से 13 जनवरी तक (56 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर खातीपुरा से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-खातीपुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
3. गाड़ी संख्या 14733, बठिंडा-जयपुर 28 नवंबर से 12 जनवरी तक (46 ट्रिप) बठिंडा से प्रस्थान करेगी वह खातीपुरा तक संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा खातीपुरा-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
4. गाड़ी संख्या 14716, जयपुर-हिसार ट्रेन 29 नवंबर से 13 जनवरी तक (46 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-खातीपुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल हिसार पहुंचीं:बोलीं- अब खेलों में अच्छी सुविधाएं; 2012 ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकीं
बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल हिसार पहुंचीं:बोलीं- अब खेलों में अच्छी सुविधाएं; 2012 ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकीं 2012 ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल हिसार एक कार्यक्रम में पहुंची। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए साइना नेहवाल ने कहा कि भारतवर्ष में टैलेंट के कमी नहीं है। पहले खिलाड़ियों को कोई सुविधा नहीं मिलती थी। अब लगातार सुविधा मिल रही है। पेरिस ओलिंपिक के विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा की उम्मीद करती है सब अच्छा खेलेंगे। आपको बता दें कि साइना नेहवाल का बचपन हिसार में बीता है। उनके पिता हिसार के हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में काम करते थे। नेहवाल बोली- पिता को लोन लेना पड़ा
इस दौरान नेहवाल ने कहा कि खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। उन्हें भी करना पड़ा। उनके पिता को आर्थिक तंगी के चलते लोन लेना पड़ा। संघर्ष बहुत रहा है। अब चीजें काफी अच्छी हो चुकी है। अब सोच सकते हैं कि खेल को प्रोफेशनल ले सकते हैं। अभी बच्चों को यही कह सकती हूं कि खेल में काफी सुविधाएं मिल रही हैं। बच्चों को आगे आना चाहिए। सरकार भी खेलों को अच्छा बढ़ावा दे रही है। खेलों में हरियाणा मजबूत
उन्होंने कहा कि खेल के मामले में हरियाणा काफी मजबूत है। हर खेल में हरियाणा काफी अच्छा कर रहा है। मैं तो यही चाहूंगी कि हरियाणा के साथ-साथ अन्य राज्यों के खिलाड़ी भी आगे आए।ओलिंपिक में 115 की जगह 400 खिलाड़ी खेलने के लिए जाएं। हरियाणा में खेल पर ध्यान दिया जा रहा है। ऐसे ही पूरे देश में भी ध्यान दिया जाना चाहिए ताकि खिलाड़ी और अच्छा प्रदर्शन कर सके। हरियाणा के खिलाड़ी रिस्क ले रहे
साइना नेहवाल ने कहा कि कभी-कभी रिस्क लेने में मुश्किल हो जाती है। स्पोर्ट्स कल्चर न होने के कारण लोग समझते हैं कि इसमें वह क्या कर पाएंगे। मगर, मुझे खुशी है कि हरियाणा रिस्क ले रहा है और पूरे देश को दिखा रहे हैं। मैं तो यही चाहूंगी कि दूसरे स्टेट के खिलाड़ी भी आगे आए और अच्छा प्रदर्शन करें। भविष्य को लेकर साइना नेहवाल ने कहा कि आगे क्या करना है, अभी इस पर उन्होंने नहीं सोचा है। हालांकि रिटायर होने पर भी नेहवाल ने कुछ नहीं कहा। उन्होंने कहा कि फिलहाल घुटने की इंजरी के चलते वो नहीं खेल रही हैं। आगे क्या करना है, इस पर विचार कर रही हैं।