हरियाणा के जींद में बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ है। उचाना क्षेत्र के गांव डोहाना खेड़ा के तीन युवक कांवड़ लाने काे लेकर कापड़ो गांव से गाड़ी पर डीजे सिस्टम रख कर लौट रहे थे। रास्ते में पेड़ से टकराकर स्पीकर युवकों पर गिर गए। इसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक 2 बहनों का इकलौता भाई था। उसके पिता की भी मौत हो चुकी है। युवक की मौत से पूरे गांव में शौक छाया है। जानकारी के अनुसार डोहाना खेड़ा निवासी 18 वर्षीय चाहत, वकील व गुलशन समेत गांव के अन्य युवाओं ने हरिद्वार से डाक कांवड़ लाने की योजना बनाई थी। इसके लिए गाड़ी पर साऊंड सिस्टम (DJ) लगवाने की खातिर चाहत, वकील व गुलशन टाटा गाड़ी में बैठकर कापड़ो गांव में गए थे। वहां युवकों ने गाड़ी डीजे रखवाया और वापस गांव के लिए चल दिए। पेड़ की टहनी से हादसा उनकी गाड़ी अभी कुछ दूर पहुंची थी कि सड़क किनारे खड़े पेड़ की टहनी से टकराकर डीजे के स्पीकर नीचे गिर गए। गाड़ी में नीचे बैठे चाहत, वकील और गुलशन स्पीकरों के नीचे दब गए। बताया जा रहा है कि एक स्पीकर का वजन 80 किलोग्राम से ज्यादा था। इस कारण तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को हिसार में कराया दाखिल युवक चाहत की मौके पर ही मौत हो गई। वकील और गुलशन को इलाज के लिए हिसार के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। चाहत दो बहनों का इकलौता भाई था। चाहत के पिता की पहले मौत हो चुकी है। पूरे घर काे चलाने का जिम्मा चाहत पर ही था। एकाएक हुए इस हादसे से ग्रामीण स्तब्ध हैं। परिवार में मातम पसरा है। हरियाणा के जींद में बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ है। उचाना क्षेत्र के गांव डोहाना खेड़ा के तीन युवक कांवड़ लाने काे लेकर कापड़ो गांव से गाड़ी पर डीजे सिस्टम रख कर लौट रहे थे। रास्ते में पेड़ से टकराकर स्पीकर युवकों पर गिर गए। इसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक 2 बहनों का इकलौता भाई था। उसके पिता की भी मौत हो चुकी है। युवक की मौत से पूरे गांव में शौक छाया है। जानकारी के अनुसार डोहाना खेड़ा निवासी 18 वर्षीय चाहत, वकील व गुलशन समेत गांव के अन्य युवाओं ने हरिद्वार से डाक कांवड़ लाने की योजना बनाई थी। इसके लिए गाड़ी पर साऊंड सिस्टम (DJ) लगवाने की खातिर चाहत, वकील व गुलशन टाटा गाड़ी में बैठकर कापड़ो गांव में गए थे। वहां युवकों ने गाड़ी डीजे रखवाया और वापस गांव के लिए चल दिए। पेड़ की टहनी से हादसा उनकी गाड़ी अभी कुछ दूर पहुंची थी कि सड़क किनारे खड़े पेड़ की टहनी से टकराकर डीजे के स्पीकर नीचे गिर गए। गाड़ी में नीचे बैठे चाहत, वकील और गुलशन स्पीकरों के नीचे दब गए। बताया जा रहा है कि एक स्पीकर का वजन 80 किलोग्राम से ज्यादा था। इस कारण तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को हिसार में कराया दाखिल युवक चाहत की मौके पर ही मौत हो गई। वकील और गुलशन को इलाज के लिए हिसार के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। चाहत दो बहनों का इकलौता भाई था। चाहत के पिता की पहले मौत हो चुकी है। पूरे घर काे चलाने का जिम्मा चाहत पर ही था। एकाएक हुए इस हादसे से ग्रामीण स्तब्ध हैं। परिवार में मातम पसरा है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
रोहतक में खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग ने चलाया अभियान:रोजगार सृजन और खादी के प्रति किया जागरूक, सर्विस सेक्टर में मिलेगा 20 लाख लोन
रोहतक में खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग ने चलाया अभियान:रोजगार सृजन और खादी के प्रति किया जागरूक, सर्विस सेक्टर में मिलेगा 20 लाख लोन रोहतक के सिविल रोड स्थित खादी आश्रम में मंगलवार को अंबाला छावनी स्थित खादी और ग्रामोद्योग आयोग के राज्य कार्यालय से मुकेश कुमार पहुंचे। इस दौरान रोहतक में विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP), स्वच्छता विशेष अभियान, खादी महोत्सव के तहत खादी फोर नेशन व सतर्कता जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुकेश कुमार ने कहा कि खादी महोत्सव के दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया। जिसमें लोगों को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के बारे में जागरूक किया। इसमें बताया कि किस तरह से PMEGP स्कीम के तहत स्वरोजगार उत्पन्न किया जा सकता है। उन्होंने लोगों को समझाया कि PMEGP के तहत किस तरह से अप्लाई कर सकते हैं और क्या दिशा निर्देश हैं। ताकि लोग इसका अधिक से अधिक लाभ उठा सके। सर्विस सेक्टर में मिलेगा 20 लाख लोन उन्होंने बताया कि PMEGP स्कीम के तहत कोई भी 8वीं पास 18 साल से ऊपर का व्यक्ति इसके लिए योग्य होता है। वह अप्लाई कर सकता है। 50 लाख तक का मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में लोन ले सकता है। वहीं सर्विस सेक्टर में 20 लाख रुपए तक के लोन के लिए अप्लाई कर सकता है। साफ-सफाई के लिए किया जागरूक मुकेश कुमार ने बताया कि लोगों को खादी, स्वच्छता व विजिलेंस की शपथ दिलाई। लोगों को अपने आसपास साफ-सफाई रखने के लिए जागरूक किया। साथ ही भ्रष्टाचार के खिलाफ विभिन्न संस्थाओं का सहयोग करे। लोगों को खादी पहनने व रोजगार देने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान सचिव धर्मचंद, सह सचिव श्रवण पाल, खादी कार्यकर्ता पवन रोहिल्ला, राहुल, सचिन, पवन शर्मा, सुमित, मोनू, शिवानी, सोमबीर, हेमंत, राजबीर व मिलन आदि मौजूद रहे।
करनाल में संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत:दोस्त के घर मिला शव, घर गिरवी रखकर दिलाया था 15 लाख का लोन
करनाल में संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत:दोस्त के घर मिला शव, घर गिरवी रखकर दिलाया था 15 लाख का लोन हरियाणा में करनाल के फुसगढ़ गांव में संदिग्ध हालत एक व्यक्ति की मौत हो गई। व्यक्ति का शव उसके दोस्त के घर से बरामद हुआ है। मृतक के बेटे का आरोप है कि उसके पिता ने इस व्यक्ति को अपने घर को गिरवी रखकर 15 लाख रुपए का लोन दिलाया था। जो अब पैसे नहीं दे रहा था। वह पैसे लेने के लिए ही उसका पिता घर से गया था। लेकिन उसके बाद उन्हें सुचना मिली की उसके पिता की वहां पर मौत हो गई। बेटे ने उसके पिता के दोस्त पर ही हत्या के आरोप लगाए है। बेटे ने कहा कि उसके पिता की जेब से जो नोट मिला है उसमें पिता ने लिखा है कि पैसे मांगने पर उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस इस मामले हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है। खुद के मकान पर दिलाया था 15 लाख का लोन करनाल के सेक्टर 4 निवासी अजय शर्मा ने बताया कि हम मूल रूप से हिमाचल में मंडी के रहने वाले है। पिछले कई सालों से अपने खुद के मकान में करनाल रह रहे थे। करनाल के फुसगढ़ गांव के धर्मेद्र मलिक के साथ उनके पिता अमर चंद की कई सालों से अच्छी दोस्ती थी। जिसके चलते पिछले दिनों उसके पिता ने हमारे मकान पर 15 लाख रुपए लोन दिया था। लेकिन अब कई माह से वह लोन की किश्त नहीं भर रहा था। जिसके चलते बैंक के कर्मचारी उसके पिता को कई बार धमकी भी देकर गए। कल सुबह निकला था घर से अजय ने बताया कि उसके पिता अमर सिंह एक दिन पहले ही उसे बताया था कि धमेंद्र मलिक उसके फोन नहीं उठा रहा है अगर उठाता है पैसे देने की बात पर उसे जान से मारने की धमकी दे देता है। कल सुबह उसके पिता बिना बताए घर से उसके घर चले गए। जिसके बाद कल दोपहर डेढ़ बजे उसके पास फोन आया कि तुम्हारे पिता उनके घर आए थे, लेकिन वो कुछ बोल नहीं रहे है। इसे लेकर चले जाओं। नहीं लेकर गए अस्पताल अजय ने बताया कि जब धमेंद्र का फोन आया था तो मैंने उसे कहा था कि मैं यमुनानगर हूं आप मेरे पिता को अस्पताल पहुंचा दो तब तक मैं आ जात हूं। लेकिन उन्होंने मना कर दिया और कहा कि मेरी तारीख है कैराना में मुझे वहां जाना है और फोन काट दिया। जिसके बाद उसने अपने दोस्तों को उनके घर भेजकर अपने पिता का वहां से उठवाया और अस्पताल लेकर गए। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बहन ने कहा- हिमाचल में करेंगे अंतिम संस्कार जब उनकी बहन को उनके पिता की मौत की खबर मिली तो उन्होंने कहा कि आप अपने पिता के शव को हिमाचल ले आओं और हम उनका यहीं अंतिम संस्कार करेंगे। जब हम शव को लेकर हिमाचल जा रहे थे तो उन्होंने अपने पिता की जेब से डायरी निकाली और देखा कि उनके पिता ने उसमें एक नोट लिखा हुआ था। जिसमें उन्होंने धमेंद्र मलिक के बारे में सब कुछ लिखा था। उसके बाद उन्होंने अपने पिता के शव को कुरुक्षेत्र से वापस करनाल मोर्चरी हाउस में पोस्टमॉर्टम के लिए रखवाया। उन्हें पूरा शक है कि उनके पिता की हत्या की गई है। पुलिस जुटी जांच में सेक्टर 32,33 थाना के SHO राजपाल ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों के हवाले कर दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता लग पाएगा। परिजनों द्वारा अमर चंद द्वारा लिखा गया नोट भी दिया गया है। उसको लेकर भी पुलिस जांच कर रही है।
करनाल में मालिक के बिना वाहन की एनओसी जारी:2021 से व्यक्ति के पास नहीं गाड़ी, SDM कार्यालय पर उठे सवाल
करनाल में मालिक के बिना वाहन की एनओसी जारी:2021 से व्यक्ति के पास नहीं गाड़ी, SDM कार्यालय पर उठे सवाल हरियाणा में करनाल के एसडीएम कार्यालय की पारदर्शिता वाली कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। एसडीएम कार्यालय में गाड़ी मालिक की मौजूदगी के बिना ही न सिर्फ एनओसी जारी कर दी, बल्कि गाड़ी की ओरिजिनल आरसी किसी ओर व्यक्ति के हवाले कर दी। चौंकाने वाली बात तो यह है कि गाड़ी मालिक के पास 2021 से गाड़ी ही नहीं है। ऐसे में बड़ा सवाल यही है कि जब मालिक के पास गाड़ी ही नहीं है, उसके बावजूद भी आरसी और एनओसी कैसे जारी हो गई। एसडीएम कार्यालय में चल रहे इस फर्जीवाड़े की शिकायत पुलिस को की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 2021 से गाड़ी नहीं है मालिक के पास करनाल के गांव शामगढ़ निवासी राजीव कुमार ने 2021 में एक गाड़ी खरीदी थी। जिसका नंबर और रजिस्ट्रेशन दिल्ली का था। गाड़ी खरीद के बाद करनाल के एसडीएम ऑफिस से नया रजिस्ट्रेशन लिया गया, लेकिन आरसी उसी ऑफिस में डिपॉजिट थी। इसके बाद दिल्ली नंबर की प्लेट जमा करवाकर नई नंबर प्लेट और आरसी जारी होनी थी, लेकिन गाड़ी बेचने वाले ने उसे न तो गाड़ी वापिस दी और न ही उसके पैसे वापिस किए। उसने कई बार गाड़ी मालिक से पैसे वापिस लेने की कोशिश की, लेकिन वह उसे टरकाता रहा। जिससे परेशान होकर पीड़ित ने तरावडी थाना में आरोपी के खिलाफ शिकायत कर दी थी। तीन साल से उसके पास गाड़ी ही नहीं है। गाड़ी के एनओसी और आरसी जारी होने का खुलासा राजीव कुमार ने बताया कि बीती 22 अक्टूबर को ट्रेफिक पोर्टल के जरिए उसे गाड़ी की एनओसी और आरसी जारी होने की जानकारी मिली। जब उसे पता चला कि गाड़ी की असल आरसी भी बीते जून माह में किसी अनजान व्यक्ति को सौंप दी गई, तो वे हैरान रह गया। राजीव का कहना है कि नियमों के अनुसार, गाड़ी की आरसी असली ऑनर को भेजी जानी चाहिए थी। नियमों को दिखाया गया ठेंगा पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया कि गाड़ी की एनओसी जारी करने के लिए एसडीएम ऑफिस में फिजिकल वैरिफिकेशन और असल मालिक का हाजिर होना कंपलसरी है। साथ ही, एनओसी की फाइल भी मालिक द्वारा खुद ही पेश की जानी चाहिए, लेकिन इस मामले में ऐसा बिलकुल भी नहीं हुआ, नियमों को ठेंगा दिखाकर धांधली की गई है। जिसके बाद राजीव ने बीती 23 अक्तूबर को एसडीएम कार्यालय में शिकायत दी। पुलिस जुटी जांच में सिविल लाइन थाना के जांच अधिकारी सुंदर ने बताया कि राजीव द्वारा एक शिकायत दी गई है। शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। जैसे भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुरूप आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।