जींद में 2 बहनों के इकलौते भाई की मौत:डाक कांवड़ के लिए गाड़ी में रखे डीजे स्पीकर तले दबा, पिता भी नहीं है

जींद में 2 बहनों के इकलौते भाई की मौत:डाक कांवड़ के लिए गाड़ी में रखे डीजे स्पीकर तले दबा, पिता भी नहीं है

हरियाणा के जींद में बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ है। उचाना क्षेत्र के गांव डोहाना खेड़ा के तीन युवक कांवड़ लाने काे लेकर कापड़ो गांव से गाड़ी पर डीजे सिस्टम रख कर लौट रहे थे। रास्ते में पेड़ से टकराकर स्पीकर युवकों पर गिर गए। इसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक 2 बहनों का इकलौता भाई था। उसके पिता की भी मौत हो चुकी है। युवक की मौत से पूरे गांव में शौक छाया है। जानकारी के अनुसार डोहाना खेड़ा निवासी 18 वर्षीय चाहत, वकील व गुलशन समेत गांव के अन्य युवाओं ने हरिद्वार से डाक कांवड़ लाने की योजना बनाई थी। इसके लिए गाड़ी पर साऊंड सिस्टम (DJ) लगवाने की खातिर चाहत, वकील व गुलशन टाटा गाड़ी में बैठकर कापड़ो गांव में गए थे। वहां युवकों ने गाड़ी डीजे रखवाया और वापस गांव के लिए चल दिए। पेड़ की टहनी से हादसा उनकी गाड़ी अभी कुछ दूर पहुंची थी कि सड़क किनारे खड़े पेड़ की टहनी से टकराकर डीजे के स्पीकर नीचे गिर गए। गाड़ी में नीचे बैठे चाहत, वकील और गुलशन स्पीकरों के नीचे दब गए। बताया जा रहा है कि एक स्पीकर का वजन 80 किलोग्राम से ज्यादा था। इस कारण तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को हिसार में कराया दाखिल युवक चाहत की मौके पर ही मौत हो गई। वकील और गुलशन को इलाज के लिए हिसार के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। चाहत दो बहनों का इकलौता भाई था। चाहत के पिता की पहले मौत हो चुकी है। पूरे घर काे चलाने का जिम्मा चाहत पर ही था। एकाएक हुए इस हादसे से ग्रामीण स्तब्ध हैं। परिवार में मातम पसरा है। हरियाणा के जींद में बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ है। उचाना क्षेत्र के गांव डोहाना खेड़ा के तीन युवक कांवड़ लाने काे लेकर कापड़ो गांव से गाड़ी पर डीजे सिस्टम रख कर लौट रहे थे। रास्ते में पेड़ से टकराकर स्पीकर युवकों पर गिर गए। इसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक 2 बहनों का इकलौता भाई था। उसके पिता की भी मौत हो चुकी है। युवक की मौत से पूरे गांव में शौक छाया है। जानकारी के अनुसार डोहाना खेड़ा निवासी 18 वर्षीय चाहत, वकील व गुलशन समेत गांव के अन्य युवाओं ने हरिद्वार से डाक कांवड़ लाने की योजना बनाई थी। इसके लिए गाड़ी पर साऊंड सिस्टम (DJ) लगवाने की खातिर चाहत, वकील व गुलशन टाटा गाड़ी में बैठकर कापड़ो गांव में गए थे। वहां युवकों ने गाड़ी डीजे रखवाया और वापस गांव के लिए चल दिए। पेड़ की टहनी से हादसा उनकी गाड़ी अभी कुछ दूर पहुंची थी कि सड़क किनारे खड़े पेड़ की टहनी से टकराकर डीजे के स्पीकर नीचे गिर गए। गाड़ी में नीचे बैठे चाहत, वकील और गुलशन स्पीकरों के नीचे दब गए। बताया जा रहा है कि एक स्पीकर का वजन 80 किलोग्राम से ज्यादा था। इस कारण तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को हिसार में कराया दाखिल युवक चाहत की मौके पर ही मौत हो गई। वकील और गुलशन को इलाज के लिए हिसार के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। चाहत दो बहनों का इकलौता भाई था। चाहत के पिता की पहले मौत हो चुकी है। पूरे घर काे चलाने का जिम्मा चाहत पर ही था। एकाएक हुए इस हादसे से ग्रामीण स्तब्ध हैं। परिवार में मातम पसरा है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर