<p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra MLCs Swearing Ceremony:</strong> महाराष्ट्र विधान परिषद के 11 निर्वाचित एमएलसी न रविवार (28 जुलाई) को विधान भवन में अपने पद की शपथ ली. विधान परिषद के उपाध्यक्ष डाॅ. नीलम गोरे ने नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई. इस अवसर पर महाराष्ट्र विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे भी मौजूद थे. महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन ने 12 जुलाई को हुए विधान परिषद चुनावों में 11 में से नौ सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे थे और उन सभी ने जीत दर्ज की.</p>
<p style=”text-align: justify;”>महायुति गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी, एकनाथ शिंदे गुट शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रावादी कांग्रेस पार्टी शामिल हैं. महाराष्ट्र में 11 एमएलसी सीटों के लिए 12 उम्मीदवार मैदान में थे. इसमें महायुति के 9 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की. जबकि महाविकास अघाड़ी के 2 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे थे. एनसीपी शरद पवार गुट के जयंत पाटिल को इस चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये हैं एमएलसी पद की शपथ लेने वाले एमएलसी</strong><br /> <br />1. पंकजा मुंडे-बीजेपी 2. योगेश टिलेकर-बीजेपी 3. अमित गोरखे-बीजेपी 4. परिणय फुके-बीजेपी 5. सदाभाऊ खोत-बीजेपी 6. भावना गवली-शिंदे शिवसेना 7. कृपाल तुमान-शिंदे शिवसेना 8. शिवाजी गरजे-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी 9. राजेश विटेकर-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, 10. प्रज्ञा सातव-कांग्रेस 11. मिलिंद नार्वेकर-उद्धव ठाकरे पार्टी. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एमएलसी चुनाव में एमवीए को झटका </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>महाविकास अघाड़ी के 12 उम्मीदवारों में से एक सीट पर शिवसेना ठाकरे गुट के उम्मीदवार मिलिंद नार्वेकर और जयंत पाटिल के बीच लड़ाई थी. कांटे की टक्कर में मिलिंद नार्वेकर ने जीत हासिल की. जबकि एनसीपी शरद पवार गुट के प्रत्याशी पाटिल चुनाव हार गए. एमएलसी चुनाव परिणाम को महाविकास अघाड़ी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. इसके उलट मुख्यमंत्री <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a>, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस और अजित पवार के बीजेपी महागठबंधन का पलड़ा भारी साबित हुआ. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>विधान परिषद में बीजेपी के युवा चेहरे</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी ने एमएलसी चुनाव में युवा चेहरे पर दांव खेला था, जिसमें उसे सफलता भी मिली. बीजेपी के योगेश तिलेकर, परिणय फुके, पंकजा मुंडे और अमित गोरखे ने इस राणनीति के तहत जीत हासिल की. अमित गोरखे के रूप में मातंग समुदाय, योगेश टिलेकर के माध्यम से माली समाज और सदाभाऊ खोत के रूप में एक किसान और आंदोलनकारी विधान परिष में नजर आएगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”><a title=”‘जिस तरह बजट बना है उसी तरह से नीति आयोग काम…’ संजय राउत ने बीजेपी पर बोला हमला” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/sanjay-raut-targets-bjp-regarding-niti-aayog-meeting-and-budget-2024-2747735″ target=”_blank” rel=”noopener”>‘जिस तरह बजट बना है उसी तरह से नीति आयोग काम…’ संजय राउत ने बीजेपी पर बोला हमला</a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra MLCs Swearing Ceremony:</strong> महाराष्ट्र विधान परिषद के 11 निर्वाचित एमएलसी न रविवार (28 जुलाई) को विधान भवन में अपने पद की शपथ ली. विधान परिषद के उपाध्यक्ष डाॅ. नीलम गोरे ने नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई. इस अवसर पर महाराष्ट्र विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे भी मौजूद थे. महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन ने 12 जुलाई को हुए विधान परिषद चुनावों में 11 में से नौ सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे थे और उन सभी ने जीत दर्ज की.</p>
<p style=”text-align: justify;”>महायुति गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी, एकनाथ शिंदे गुट शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रावादी कांग्रेस पार्टी शामिल हैं. महाराष्ट्र में 11 एमएलसी सीटों के लिए 12 उम्मीदवार मैदान में थे. इसमें महायुति के 9 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की. जबकि महाविकास अघाड़ी के 2 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे थे. एनसीपी शरद पवार गुट के जयंत पाटिल को इस चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये हैं एमएलसी पद की शपथ लेने वाले एमएलसी</strong><br /> <br />1. पंकजा मुंडे-बीजेपी 2. योगेश टिलेकर-बीजेपी 3. अमित गोरखे-बीजेपी 4. परिणय फुके-बीजेपी 5. सदाभाऊ खोत-बीजेपी 6. भावना गवली-शिंदे शिवसेना 7. कृपाल तुमान-शिंदे शिवसेना 8. शिवाजी गरजे-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी 9. राजेश विटेकर-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, 10. प्रज्ञा सातव-कांग्रेस 11. मिलिंद नार्वेकर-उद्धव ठाकरे पार्टी. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एमएलसी चुनाव में एमवीए को झटका </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>महाविकास अघाड़ी के 12 उम्मीदवारों में से एक सीट पर शिवसेना ठाकरे गुट के उम्मीदवार मिलिंद नार्वेकर और जयंत पाटिल के बीच लड़ाई थी. कांटे की टक्कर में मिलिंद नार्वेकर ने जीत हासिल की. जबकि एनसीपी शरद पवार गुट के प्रत्याशी पाटिल चुनाव हार गए. एमएलसी चुनाव परिणाम को महाविकास अघाड़ी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. इसके उलट मुख्यमंत्री <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a>, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस और अजित पवार के बीजेपी महागठबंधन का पलड़ा भारी साबित हुआ. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>विधान परिषद में बीजेपी के युवा चेहरे</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी ने एमएलसी चुनाव में युवा चेहरे पर दांव खेला था, जिसमें उसे सफलता भी मिली. बीजेपी के योगेश तिलेकर, परिणय फुके, पंकजा मुंडे और अमित गोरखे ने इस राणनीति के तहत जीत हासिल की. अमित गोरखे के रूप में मातंग समुदाय, योगेश टिलेकर के माध्यम से माली समाज और सदाभाऊ खोत के रूप में एक किसान और आंदोलनकारी विधान परिष में नजर आएगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”><a title=”‘जिस तरह बजट बना है उसी तरह से नीति आयोग काम…’ संजय राउत ने बीजेपी पर बोला हमला” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/sanjay-raut-targets-bjp-regarding-niti-aayog-meeting-and-budget-2024-2747735″ target=”_blank” rel=”noopener”>‘जिस तरह बजट बना है उसी तरह से नीति आयोग काम…’ संजय राउत ने बीजेपी पर बोला हमला</a></p> महाराष्ट्र Bihar News: मोतिहारी में पिता का दाहसंस्कार कर लौटे बेटे की गोली मारकर हत्या, बाल-बाल बचा भतीजा