कौशांबी में थाने से किशोरी लापता:मां-बाप रातभर थाने के बाहर बैठे रहे, बोले-पुलिस ने बेटी को गायब किया

कौशांबी में थाने से किशोरी लापता:मां-बाप रातभर थाने के बाहर बैठे रहे, बोले-पुलिस ने बेटी को गायब किया

कौशांबी में पुलिस कस्टडी से किशोरी लापता हो गई। नाबालिग के मां-बाप का आरोप है कि पुलिस ने उनकी बेटी को गायब कर दिया। वहीं पुलिस का कहना है कि रात नौ बजे तक किशोरी थाने में थी, लेकिन इसके बाद कहां चली गई इस बारे में जानकारी नहीं है। घटना पश्चिम शरीरा थाने की है। पुलिस के अनुसार, किशोरी के साथ शनिवार को गांव के लड़के ने छेड़छाड़ और मारपीट की थी। मां-बाप इसकी शिकायत दर्ज करवाने के लिए बेटी को थाने लेकर आए थे। मुझको बेटी से नहीं मिलने दिया
किशोरी के पिता ने बताया कि बेटी खेत से घर जा रही थी। तभी गांव के एक लड़के ने उससे छेड़छाड़ की। विरोध करने पर उसे मारपीट कर बेहोश कर दिया। मैं और मेरी पत्नी बेटी को लेकर थाने आए। पुलिस वालों ने बेटी को सरसवा सीएचसी में मेडिकल करवाया। मेडिकल करवाने के बाद पुलिस बेटी को वापस थाने लाई, लेकिन हमें सुपुर्द नहीं किया। बेटी से मिलने भी नहीं दिया। हम रात 9 बजे तक पुलिस वालों से बेटी को दिखाने को कहते रहे लेकिन पुलिस ने हमें बेटी को नहीं दिखाया।
रातभर भटकते रहे
9 बजे के बाद रात में भी थाने के अंदर- बाहर गेट पर हम लोग इधर-उधर भटकते रहे, लेकिन बेटी को पुलिस ने हमें नहीं दिया। हमारी बेटी को पुलिस वालों ने गायब कर दिया है। पुलिस वाले अब कह रहे हैं कि तुम्हारी बेटी को उसकी मां के सुपुर्द कर दिया। जबकि उसकी मां मेरे साथ है। किशोरी की मां ने अधिकारियों से लगाई गुहार
किशोरी के थाना पुलिस परिसर से लापता होने के मामले मे किशोरी की मां ने पुलिस अधिकारी से शिकायत कर इंसाफ की गुहार लगाई है। मामले की जांच सीओ अभिषेक सिंह को सौंपी गई है। पुलिस ने आधिकारिक X अकाउंट पर बयान जारी किया है। पुलिस के मुताबिक प्रकरण की जांच सीओ से कराकर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। सीओ बोले- परिजन बदल रहे बयान सीओ अभिषेक सिंह ने बताया कि थाना परिसर से किशोरी के लापता होने के मामले की जांच की जा रही है। किशोरी के मां-बाप और चाचा से बयान लिया है। तीनों अलग-अलग बयान दे रहे हैं। किशोरी अपनी मां के साथ शिकायत के लिए थाने पर आई थी। उसका इलाज व मेडिकल सरसवा पीएचसी में कराया गया। इसके बाद वह थाने आई। सीसीटीवी में वह थाना परिसर में दिखी है। इसके बाद वह किन हालात में बाहर गई इसकी जांच कराई जा रही है। पुलिस कस्टडी में किशोरी नहीं थी। उसे पूछताछ के लिए रोका गया था। एसपी बोले- झूठा आरोप लगा रहे हैं परिजन
एसपी कौशांबी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया-इस मामले की जांच सीओ स्तर से कराई जा रही है। अब तक की जानकारी के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में पीड़ित लड़की और उसकी मां व छोटा भाई मेडिकल के बाद सुबह चार बजे थाने से बाहर निकलते दिख रहे हैं। लड़की के परिवार के लोग झूठा आरोप लगा रहे हैं। महिला ने अपने देवर के खिलाफ भी तहरीर दी है। लड़की के चाचा से पूछताछ में जो तथ्य सामने आए हैं, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। छेड़छाड़ के आरोपी व पीड़िता पहले से एक दूसरे को जानते हैं। दोनों की तलाश की जा रही है, जल्द पूरे मामले का पटाक्षेप किया जाएगा। ये खबर भी पढ़ें… 81 साल के माता प्रसाद पांडेय को बनाया नेता प्रतिपक्ष; केशव बोले-दलितों को धोखा दिया सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष बनाया है। यूपी में विधानसभा सत्र शुरू होने के ठीक 19 घंटे पहले अखिलेश ने सबको चौंका दिया। अखिलेश ने पीडीए यानी पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक के बाद अब ब्राह्मण कार्ड चला है। 81 साल के माता प्रसाद पांडेय विधानसभा में सत्ता पक्ष का मुकाबला करेंगे। वह सिद्धार्थनगर की इटवा सीट से विधायक हैं। 7 बार विधायक रह चुके हैं। दो बार विधानसभा अध्यक्ष रहे हैं। (पूरी खबर पढ़ें…) कौशांबी में पुलिस कस्टडी से किशोरी लापता हो गई। नाबालिग के मां-बाप का आरोप है कि पुलिस ने उनकी बेटी को गायब कर दिया। वहीं पुलिस का कहना है कि रात नौ बजे तक किशोरी थाने में थी, लेकिन इसके बाद कहां चली गई इस बारे में जानकारी नहीं है। घटना पश्चिम शरीरा थाने की है। पुलिस के अनुसार, किशोरी के साथ शनिवार को गांव के लड़के ने छेड़छाड़ और मारपीट की थी। मां-बाप इसकी शिकायत दर्ज करवाने के लिए बेटी को थाने लेकर आए थे। मुझको बेटी से नहीं मिलने दिया
किशोरी के पिता ने बताया कि बेटी खेत से घर जा रही थी। तभी गांव के एक लड़के ने उससे छेड़छाड़ की। विरोध करने पर उसे मारपीट कर बेहोश कर दिया। मैं और मेरी पत्नी बेटी को लेकर थाने आए। पुलिस वालों ने बेटी को सरसवा सीएचसी में मेडिकल करवाया। मेडिकल करवाने के बाद पुलिस बेटी को वापस थाने लाई, लेकिन हमें सुपुर्द नहीं किया। बेटी से मिलने भी नहीं दिया। हम रात 9 बजे तक पुलिस वालों से बेटी को दिखाने को कहते रहे लेकिन पुलिस ने हमें बेटी को नहीं दिखाया।
रातभर भटकते रहे
9 बजे के बाद रात में भी थाने के अंदर- बाहर गेट पर हम लोग इधर-उधर भटकते रहे, लेकिन बेटी को पुलिस ने हमें नहीं दिया। हमारी बेटी को पुलिस वालों ने गायब कर दिया है। पुलिस वाले अब कह रहे हैं कि तुम्हारी बेटी को उसकी मां के सुपुर्द कर दिया। जबकि उसकी मां मेरे साथ है। किशोरी की मां ने अधिकारियों से लगाई गुहार
किशोरी के थाना पुलिस परिसर से लापता होने के मामले मे किशोरी की मां ने पुलिस अधिकारी से शिकायत कर इंसाफ की गुहार लगाई है। मामले की जांच सीओ अभिषेक सिंह को सौंपी गई है। पुलिस ने आधिकारिक X अकाउंट पर बयान जारी किया है। पुलिस के मुताबिक प्रकरण की जांच सीओ से कराकर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। सीओ बोले- परिजन बदल रहे बयान सीओ अभिषेक सिंह ने बताया कि थाना परिसर से किशोरी के लापता होने के मामले की जांच की जा रही है। किशोरी के मां-बाप और चाचा से बयान लिया है। तीनों अलग-अलग बयान दे रहे हैं। किशोरी अपनी मां के साथ शिकायत के लिए थाने पर आई थी। उसका इलाज व मेडिकल सरसवा पीएचसी में कराया गया। इसके बाद वह थाने आई। सीसीटीवी में वह थाना परिसर में दिखी है। इसके बाद वह किन हालात में बाहर गई इसकी जांच कराई जा रही है। पुलिस कस्टडी में किशोरी नहीं थी। उसे पूछताछ के लिए रोका गया था। एसपी बोले- झूठा आरोप लगा रहे हैं परिजन
एसपी कौशांबी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया-इस मामले की जांच सीओ स्तर से कराई जा रही है। अब तक की जानकारी के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में पीड़ित लड़की और उसकी मां व छोटा भाई मेडिकल के बाद सुबह चार बजे थाने से बाहर निकलते दिख रहे हैं। लड़की के परिवार के लोग झूठा आरोप लगा रहे हैं। महिला ने अपने देवर के खिलाफ भी तहरीर दी है। लड़की के चाचा से पूछताछ में जो तथ्य सामने आए हैं, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। छेड़छाड़ के आरोपी व पीड़िता पहले से एक दूसरे को जानते हैं। दोनों की तलाश की जा रही है, जल्द पूरे मामले का पटाक्षेप किया जाएगा। ये खबर भी पढ़ें… 81 साल के माता प्रसाद पांडेय को बनाया नेता प्रतिपक्ष; केशव बोले-दलितों को धोखा दिया सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष बनाया है। यूपी में विधानसभा सत्र शुरू होने के ठीक 19 घंटे पहले अखिलेश ने सबको चौंका दिया। अखिलेश ने पीडीए यानी पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक के बाद अब ब्राह्मण कार्ड चला है। 81 साल के माता प्रसाद पांडेय विधानसभा में सत्ता पक्ष का मुकाबला करेंगे। वह सिद्धार्थनगर की इटवा सीट से विधायक हैं। 7 बार विधायक रह चुके हैं। दो बार विधानसभा अध्यक्ष रहे हैं। (पूरी खबर पढ़ें…)   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर