लखनऊ के मैथमेटिक्स कम्पटीशन में जीता अमेरिका:CMS में हुआ था आयोजन, भारतीय टीम सीनियर केटेगिरी में रही रनरअप

लखनऊ के मैथमेटिक्स कम्पटीशन में जीता अमेरिका:CMS में हुआ था आयोजन, भारतीय टीम सीनियर केटेगिरी में रही रनरअप

CMS में चल रहे इंडिया इंटरनेशनल मैथमेटिक्स कम्पटीशन का खिताब अमेरिका को मिला हैं। खास बात ये हैं कि अमेरिका ने जूनियर और सीनियर दोनों केटेगरी में परचम लहराया हैं। जूनियर केटेगरी में बुल्गारिया और ताईवान की टीम को पहले और दूसरे रनरअप का खिताब मिला। वहीं सीनियर वर्ग में भारतीय स्टूडेंट्स की टीम रनर-अप रही। सीएमएस गोमतीनगर कैम्पस में समापन समारोह में मौजूद मुख्य अतिथि UIDAI के डिप्टी डायरेक्टर जनरल ले. कर्नल प्रशांत कुमार सिंह ने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने इस इवेंट का जमकर बखान किया। छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किये। विजेता टीम और उनके सदस्यों को शील्ड, मैडल और सार्टिफिकेट दिये गए हैं। 29 देशों के स्टूडेंट्स हुए शामिल CMS प्रबंधक प्रो. गीता गांधी किंगडन ने बताया कि स्टूडेंट्स में इस इवेंट को लेकर गजब का उत्साह दिखा। इस इवेंट में भारत समेत दुनियाभर के कुल 29 देशों के स्टूडेंट्स शामिल हुए। CMS में चल रहे इंडिया इंटरनेशनल मैथमेटिक्स कम्पटीशन का खिताब अमेरिका को मिला हैं। खास बात ये हैं कि अमेरिका ने जूनियर और सीनियर दोनों केटेगरी में परचम लहराया हैं। जूनियर केटेगरी में बुल्गारिया और ताईवान की टीम को पहले और दूसरे रनरअप का खिताब मिला। वहीं सीनियर वर्ग में भारतीय स्टूडेंट्स की टीम रनर-अप रही। सीएमएस गोमतीनगर कैम्पस में समापन समारोह में मौजूद मुख्य अतिथि UIDAI के डिप्टी डायरेक्टर जनरल ले. कर्नल प्रशांत कुमार सिंह ने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने इस इवेंट का जमकर बखान किया। छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किये। विजेता टीम और उनके सदस्यों को शील्ड, मैडल और सार्टिफिकेट दिये गए हैं। 29 देशों के स्टूडेंट्स हुए शामिल CMS प्रबंधक प्रो. गीता गांधी किंगडन ने बताया कि स्टूडेंट्स में इस इवेंट को लेकर गजब का उत्साह दिखा। इस इवेंट में भारत समेत दुनियाभर के कुल 29 देशों के स्टूडेंट्स शामिल हुए।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर