दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर AAP की अहम बैठक, इन नेताओं ने किया सियासी मंथन दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर AAP की अहम बैठक, इन नेताओं ने किया सियासी मंथन दिल्ली NCR SC-ST ‘कोटा’ वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सियासत गरमाई, चिराग बोले- ‘हम सहमत नहीं’
Related Posts
पटियाला में लॉरेंस गैंग के 2 गुर्गे काबू:एक आरोपी बाउंसर मीत की हत्या में था शामिल, 3 पिस्तौल समेत 15 कारतूस बरामद
पटियाला में लॉरेंस गैंग के 2 गुर्गे काबू:एक आरोपी बाउंसर मीत की हत्या में था शामिल, 3 पिस्तौल समेत 15 कारतूस बरामद पटियाला पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के 2 गुर्गे दबोचे हैं। आरोपियों की पहचान हरजिंदर सिंह उर्फ लाडी और सुबीर सिंह उर्फ सुबी के रूप में हुई है। इनमें एक आरोपी लाडी 2017 में पंचकूला में हुई बाउंसर मीत ही हत्या में शामिल था। साथ ही सितंबर 2020 से जमानत पर चल रहा है। आरोपियों से पुलिस ने 3 पिस्तौल समेत 15 कारतूस और एक कार बरामद की है। DGP गौरव यादव ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की पुष्टि की है। आरोपियों पर नया केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। कई बड़े राज खुलने के आसार हैं। गोल्डी ढिल्लों के संपर्क में थे आरोपी पुलिस का दावा है कि लॉरेंस के गुर्गे विदेश में रहने वाले गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों के संपर्क में थे। जो फरार आतंकवादी गोल्डी बराड़ का सहयोगी था। गोल्डी ढिल्लों जनवरी 2024 में चंडीगढ़ के सेक्टर 5 में हुई गोलीबारी की घटना में शामिल था। आरोपियों को प्रतिद्वंद्वी गिरोह द्वारा हाल ही में खरड़ में अपने गिरोह के सदस्य की हत्या टारगेट किलिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। वहीं, पुलिस अब आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। लॉरेंस गुजरात जेल, गिरोह विदेश से चल रहा लाॅरेंस बिश्नोई इस समय गुजरात की जेल में बंद है। लेकिन इसके बावजूद भी उनका गिरोह लगातार सक्रिय है। गिरोह से जुड़े मुख्य आरोपी विदेश में बैठकर वारदातों को अंजाम दिला रहे है। पंजाब पुलिस गिरोह के कई मेंबरों को अब तक पकड़ चुकी है। मोहाली पुलिस ने गिरोह के कई मेंबर दबोचे हैं। साथ ही यह बात भी साफ हुई है कि उक्त लोग मध्य प्रदेश से हथियार लाकर वारदातों को अंजाम दे रहे थे। पुलिस का दावा है कि इन दोनों की गिरफ्तारी भी काफी अहम है।
मंडी मस्जिद तोड़ने के आदेशों पर रोक:MC आयुक्त ने 30 दिन में हटाने के दे रखे ऑर्डर; मुस्लिम पक्ष की याचिका पर राहत
मंडी मस्जिद तोड़ने के आदेशों पर रोक:MC आयुक्त ने 30 दिन में हटाने के दे रखे ऑर्डर; मुस्लिम पक्ष की याचिका पर राहत हिमाचल प्रदेश की छोटी काशी मंडी की मस्जिद के कथित अवैध हिस्से को हटाने के मामले में नया मोड़ आ गया है। नगर नियोजन विभाग (TCP) के प्रधान सचिव देवेश कुमार ने नगर निगम (MC) आयुक्त मंडी के 13 सितंबर के उन आदेशों पर रोक लगा दी है, जिसमें MC आयुक्त ने मस्जिद की दो मंजिल हटाने के आदेश दिए थे। TCP विभाग के प्रधान सचिव ने यह आदेश मुस्लिम पक्ष ने द्वारा दायर अपील पर सुनवाई के बाद दिए। स्टे-आर्डर के मुताबिक प्रधान सचिव ने निगम को मस्जिद की संपत्ति को लेकर किसी तरह की कार्यवाही करने पर रोक लगा दी है। प्रधान सचिव ने प्रतिवादियों को 3 दिन में पक्ष रखने और संबंधित रिकॉर्ड पेश करने के निर्देश दिए। 10 दिन बाद मामले में अगली सुनवाई होगी। मुस्लिम पक्ष ने स्टे ऑर्डर की प्रति नगर निगम आयुक्त मंडी को सौंप दी है। निगम आयुक्त ने 13 सितंबर को दिए थे तोड़ने के आदेश बता दें कि नगर निगम आयुक्त मंडी एचएस राणा ने बीते 13 सितंबर को मंडी के जेल रोड में बनी मस्जिद ती दो मंजिल 30 दिन के भीतर हटाने के आदेश दिए थे। यहां पर मुस्लिम समुदाय ने तीन मंजिला मस्जिद बना दी थी। हिंदू संगठनों का आरोप है कि मंडी में आजादी के बाद एक मंजिला मस्जिद थी। मगर यहां पर बीते कुछ सालों के दौरान सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करके तीन मंजिला मस्जिद बनाई गई।लिहाजा इसे गिराने के लिए मंडी में हिंदू संगठनों ने दो बार प्रदर्शन किया।
शिमला में 4 पंचायतों को जोड़ने वाला रास्ता बंद:सड़क धंसने से वाहनों की आवाजाही पर रोक, खतरे की जद में 100 मीटर हिस्सा
शिमला में 4 पंचायतों को जोड़ने वाला रास्ता बंद:सड़क धंसने से वाहनों की आवाजाही पर रोक, खतरे की जद में 100 मीटर हिस्सा शिमला जिला के रामपुर के बारहबीस क्षेत्र में एक सड़क बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। सड़क धंसने से मार्ग पर आवाजाही बंद है। सेरीपुल के समीप टूटी सड़क बारहबीस में चार पंचायतों को जोड़ती है। यहां पर सड़क को लेकर चल रहे काम के कारण सड़क का उपरी हिस्सा खिसक गया। जिस कारण सड़क बाधित हो गई। मंगलवार सुबह ये सड़क बाधित हुई। जिसे खोलने का कार्य चल रहा है। ऐसे में सेरी पुल के समीप 100 मीटर का सड़क का हिस्सा खतरे की जद में है। जुलाई महीने में भी धंसी थी सड़क गौरतलब है की जुलाई माह में यहां पर पूरी सड़क धंस गई थी। जिस कारण पूरे डेढ़ महीने तक इस रास्ते पर आवागमन बाधित रही। इसी सड़क को सुधारने के लिए यहां पर पक्की दिवार लगाने का कार्य चल रहा है। बरसात में इस सड़क को खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग के पसीने छुट गए। अधिकतर ग्रामीणों ने अपने सेब की फसल को वाया लालसा बाहलीधार से होकर निकाला। बरसात में भी रास्ता हो जात है बंद इस सड़क पर काशापाट, मुनिश, देवठी और कूहल पंचायतों के सैकड़ों लोग रोजाना छोटे बड़े वाहनों से यात्रा करते हैं। अब लोक निर्माण विभाग ने पक्की सुरक्षा दीवार निर्मित किए जाने की पुख्ता इंतजाम कर रही है। हालांकि कूहल और देवठी पंचायत के उपरी सीमा से सटे गांव के लोगों को वाया शांदल बाहलीधार होते हुए भी आवाजाही का विकल्प खुला है। बीते बरसात में भी सड़क पर कई महीनों तक वाहनों की आवाजाही बंद रही थी। छोटे वाहनों को आवागमन की छूट वहीं लोक निर्माण विभाग तकलेच के एसडीओ शोभा राम ने बताया कि सुरक्षा दीवार निर्माण कार्य के एवज में कटिंग किए जाने से सड़क पर भू स्खलन हुआ है जिसके चलते सड़क पर वाहनों की आवाजाही बंद हुई की। फिलहाल छोटे वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित की जा चुकी है। बड़े वाहनों की आवाजाही कुछ समय तक बंद रखा जा सकता है। बसों की आवाजाही ट्रांसमीटर के जरिए हो सकती है।