<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Greater Kailash School Bomb Threat:</strong> दिल्ली में एक बार फिर से एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. अब ग्रेटर कैलाश इलाके के समर फील्ड्स स्कूल में बम से उड़ाने की धमकी का एक ईमेल आया है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि ईमेल में लिखा है कि कल स्कूल में बम रखा गया था. अभी तक जांच में कुछ नहीं मिला है, कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>समर फील्ड्स स्कूल की प्रिंसिपल शालिनी अग्रवाल ने बताया, “हमें देर रात एक ईमेल मिला था, जिसे आज सुबह जल्दी ही चेक किया गया. एसओपी के अनुसार, हमने ईमेल मिलने के 10 मिनट के भीतर छात्रों को बाहर निकाल लिया. हमने पुलिस और जिला प्रशासन को सूचित किया, और हम पुलिस के आभारी हैं, उन्होंने तुरंत आकर हमारी बहुत मदद की.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Principal of Summer Fields School, Shalini Agarwal says, “We received an email late at night which was checked early morning today. As per the SOP, we evacuated the students within 10 minutes of receiving the email. We informed the police and district administration, and… <a href=”https://t.co/GWTq6ejMYj”>https://t.co/GWTq6ejMYj</a> <a href=”https://t.co/D6MuZmU6lr”>pic.twitter.com/D6MuZmU6lr</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1819244225399324810?ref_src=twsrc%5Etfw”>August 2, 2024</a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>शालिनी अग्रवाल ने बताया कि यहां शायद ही कोई छात्र हो, हम बस कुछ अभिभावकों के आने और अपने बच्चों को लेने का इंतजार कर रहे हैं. पुलिस और बम निरोधक दस्ता यहां है और वे परिसर की जांच कर रहे हैं. अभिभावकों में बिल्कुल भी घबराहट नहीं थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इससे पहले भी दी गई थी धमकी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इससे पहले बीते 30 अप्रैल को भी दिल्ली और नोएडा के कई स्कूलों में ईमेल के जरिए बम की धमकी दी गई थी. हालांकि जांच के बाद पुलिस के कुछ भी नहीं मिला था. पुलिस ने बताया था कि बम की धमकी का हॉक्स कॉल किया गया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”दृष्टि IAS ने ओल्ड राजेंद्र नगर हादसे में मारे गए छात्रों के परिवारों के लिए किया मुआवजे का ऐलान” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/drishti-ias-vikas-divyakirti-announced-compensation-for-delhi-ias-aspirants-death-2751549″ target=”_self”>दृष्टि IAS ने ओल्ड राजेंद्र नगर हादसे में मारे गए छात्रों के परिवारों के लिए किया मुआवजे का ऐलान</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Greater Kailash School Bomb Threat:</strong> दिल्ली में एक बार फिर से एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. अब ग्रेटर कैलाश इलाके के समर फील्ड्स स्कूल में बम से उड़ाने की धमकी का एक ईमेल आया है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि ईमेल में लिखा है कि कल स्कूल में बम रखा गया था. अभी तक जांच में कुछ नहीं मिला है, कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>समर फील्ड्स स्कूल की प्रिंसिपल शालिनी अग्रवाल ने बताया, “हमें देर रात एक ईमेल मिला था, जिसे आज सुबह जल्दी ही चेक किया गया. एसओपी के अनुसार, हमने ईमेल मिलने के 10 मिनट के भीतर छात्रों को बाहर निकाल लिया. हमने पुलिस और जिला प्रशासन को सूचित किया, और हम पुलिस के आभारी हैं, उन्होंने तुरंत आकर हमारी बहुत मदद की.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Principal of Summer Fields School, Shalini Agarwal says, “We received an email late at night which was checked early morning today. As per the SOP, we evacuated the students within 10 minutes of receiving the email. We informed the police and district administration, and… <a href=”https://t.co/GWTq6ejMYj”>https://t.co/GWTq6ejMYj</a> <a href=”https://t.co/D6MuZmU6lr”>pic.twitter.com/D6MuZmU6lr</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1819244225399324810?ref_src=twsrc%5Etfw”>August 2, 2024</a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>शालिनी अग्रवाल ने बताया कि यहां शायद ही कोई छात्र हो, हम बस कुछ अभिभावकों के आने और अपने बच्चों को लेने का इंतजार कर रहे हैं. पुलिस और बम निरोधक दस्ता यहां है और वे परिसर की जांच कर रहे हैं. अभिभावकों में बिल्कुल भी घबराहट नहीं थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इससे पहले भी दी गई थी धमकी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इससे पहले बीते 30 अप्रैल को भी दिल्ली और नोएडा के कई स्कूलों में ईमेल के जरिए बम की धमकी दी गई थी. हालांकि जांच के बाद पुलिस के कुछ भी नहीं मिला था. पुलिस ने बताया था कि बम की धमकी का हॉक्स कॉल किया गया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”दृष्टि IAS ने ओल्ड राजेंद्र नगर हादसे में मारे गए छात्रों के परिवारों के लिए किया मुआवजे का ऐलान” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/drishti-ias-vikas-divyakirti-announced-compensation-for-delhi-ias-aspirants-death-2751549″ target=”_self”>दृष्टि IAS ने ओल्ड राजेंद्र नगर हादसे में मारे गए छात्रों के परिवारों के लिए किया मुआवजे का ऐलान</a></strong></p> दिल्ली NCR Haridwar Weather Update: पहाड़ों में भारी बारिश के बाद बढ़ा गंगा का जलस्तर, बाढ़ चौकियों को अलर्ट रहने का निर्देश जारी