<p> </p>
<p>गैंगरेप का आरोपी सपा नेता और अवधेश पासी का करीबी </p>
<p>सीएम योगी ने विधानसभा में सपा के लोगों को महिला सुरक्षा के लिये बताया था खतरा </p>
<p>अयोध्या में सपा नेता द्वारा गैंगरेप के बाद वीडियो बनाने का मामला सामने आने के बाद पुख्ता हुई बात </p>
<p>पुलिस ने समाजवादी पार्टी के भदरसा नगर अध्यक्ष मोइद खान और नौकर राजू खान को किया था अरेस्ट </p>
<p>- सपा नेता मोइद खान ने पहले बच्ची के साथ बलात्कार किया, फिर बनाया वीडियो </p>
<p>- दोनों आरोपी ढाई माह तक मासूम का करते रहे गैंगरेप, गर्भवती होने पर मामला आया साम</p> <p> </p>
<p>गैंगरेप का आरोपी सपा नेता और अवधेश पासी का करीबी </p>
<p>सीएम योगी ने विधानसभा में सपा के लोगों को महिला सुरक्षा के लिये बताया था खतरा </p>
<p>अयोध्या में सपा नेता द्वारा गैंगरेप के बाद वीडियो बनाने का मामला सामने आने के बाद पुख्ता हुई बात </p>
<p>पुलिस ने समाजवादी पार्टी के भदरसा नगर अध्यक्ष मोइद खान और नौकर राजू खान को किया था अरेस्ट </p>
<p>- सपा नेता मोइद खान ने पहले बच्ची के साथ बलात्कार किया, फिर बनाया वीडियो </p>
<p>- दोनों आरोपी ढाई माह तक मासूम का करते रहे गैंगरेप, गर्भवती होने पर मामला आया साम</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Nazul Property Bill: ‘हमने उजाड़ा तो लोग हमको उखाड़ देंगे…’नजूल विधेयक पर संजय निषाद ने सरकार से दो टूक
Related Posts
जयपुर से जाने वाली कई ट्रेनों में बड़ा बदलाव, कुछ स्टेशनों पर संचालन समय में हुआ आंशिक परिवर्तन
जयपुर से जाने वाली कई ट्रेनों में बड़ा बदलाव, कुछ स्टेशनों पर संचालन समय में हुआ आंशिक परिवर्तन <p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan News:</strong> रेलवे ने यात्रियों की यात्रा को अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए वेरावल-जबलपुर और जयपुर-हैदराबाद सहित 5 ट्रेनों के आने और जाने के समय में बदलाव किया है. पश्चिम रेलवे के रतलाम मण्डल पर जयपुर-हैदराबाद द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रेल सेवा के उज्जैन स्टेशन पर एवं हिसार-हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस रेल सेवा के नागदा एवं उज्जैन स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गाड़ी संख्या 12719, जयपुर-हैदराबाद द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा जो 18 अक्टूबर से जयपुर से प्रस्थान करेगी वह उज्जैन स्टेशन पर 02.25 बजे आगमन व 02.30 बजे प्रस्थान के स्थान पर 02.15 बजे आगमन व 02.20 बजे प्रस्थान करेगी. गाड़ी संख्या 17019, हिसार- हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा जो 22 अक्टूबर से हिसार से प्रस्थान करेगी. वह नागदा स्टेशन पर 01.24 बजे आगमन व 01.26 बजे प्रस्थान के स्थान पर 01.19 बजे आगमन व 01.21 बजे प्रस्थान और उज्जैन स्टेशन पर 02.25 बजे आगमन व 02.30 बजे प्रस्थान के स्थान पर 02.15 बजे आगमन व 02.20 बजे प्रस्थान करेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इनमें हुई बढ़ोतरी</strong><br />गाड़ी संख्या 22497/22498, श्रीगंगानगर-तिरूच्चिराप्पल्लि- श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा श्रीगंगानगर से 14 से 28 अक्टूबर तक एवं तिरूच्चिराप्पल्लि से 18 से 1 नवंबर तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है. गाड़ी संख्या 20481/20482, भगत की कोठी- तिरूच्चिराप्पल्लि- भगत की कोठी एक्सप्रेस रेलसेवा भगत की कोठी से 16 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक एवं तिरूच्चिराप्पल्लि से दिनांक 19 अक्टूबर से 2 नवंबर तक एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>गाड़ी संख्या 19667/19668, उदयपुर-मैसूरू-उदयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा उदयपुर से 14 से 28 अक्टूबर तक एवं मैसूरू से 17 से 31 अक्टूबर तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोत्तरी की गई है. गाड़ी संख्या 22985/22986, उदयपुर-दिल्ली सराय-उदयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा उदयपुर से 13 से 27 अक्टूबर तक एवं दिल्ली सराय से 13 से 27 अक्टूबर तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोत्तरी की गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान समय में अन्य कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. ट्रेनों के हाल्ट और शेड्यूल के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए आप <a href=”https://enquiry.indianrail.gov.in/”>www.enquiry.indianrail.gov.in</a> पर लॉगइन कर सकते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”Baba Siddique Shot Dead: बाबा सिद्दीकी की हत्या पर सचिन पायलट का बड़ा बयान, ‘यह घटना सीधे तौर पर…'” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/baba-siddique-shot-dead-in-mumbai-congress-leader-sachin-pilot-reaction-on-ncp-leader-murder-2802480″ target=”_self”>Baba Siddique Shot Dead: बाबा सिद्दीकी की हत्या पर सचिन पायलट का बड़ा बयान, ‘यह घटना सीधे तौर पर…'</a></strong></p>
Heat Stroke Death: दिल्ली में कोहराम! लू से 45 मौतें, गर्मी से मरने वालों की संख्या में कितनी हुई बढ़ोतरी?
Heat Stroke Death: दिल्ली में कोहराम! लू से 45 मौतें, गर्मी से मरने वालों की संख्या में कितनी हुई बढ़ोतरी? <p style=”text-align: justify;”><strong>Heat Stroke Death in Delhi 2024:</strong> दिल्ली के राम मनोहर लोहिया, सफदरजंग और लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती हुए कम से कम 45 लोगों की अभी तक मौत हो चुकी है. मौत की वजह भीषण गर्मी और लू की चपेट में आना माना जा रहा है. दरअसल, दिल्ली में बीते कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है. ये बात अलग है कि गुरुवार के बाद शुक्रवार को हल्की बारिश होने से लोगों को कुछ हद तक राहत मिली है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके बावजूद दिल्ली के अस्पतालों में भीषण गर्मी की वजह से बीमार लोगों की संख्या बढ़ रही है. चिंता की बात यह है कि पिछले कुछ दिनों के दौरान अंतिम संस्कार के लिए निगम बोध घाट आने वाले शवों की संख्या में चौंकाने वाली बढ़ोतरी दर्ज की गई है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन अस्पतालों ने स्वीकार की मौत की बात</strong><br /> <br />राम मनोहर लोहिया अस्पताल के प्रोफेसर (मेडिसिन) डॉ. अजय चौहान ने बताया कि 27 मई से 19 जून की सुबह नौ बजे तक केंद्र संचालित अस्पताल में तापघात (हीट स्ट्रोक) के 47 मामले आए. इसके अगले 24 घंटों में तापघात के 26 मरीज अस्पताल में लाए गए. 27 मई से 19 जून की सुबह नौ बजे के बीच अस्पताल में तापघात से 11 संदिग्ध मौतें दर्ज की गईं और अगले 24 घंटों में ऐसी सात संदिग्ध मौतें दर्ज की गईं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सफदरजंग अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि भीषण गर्मी की शुरुआत से अब तक 24 मौतें दर्ज की गई हैं. अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल में गुरुवार को सुबह आठ बजे से रात आठ बजे के बीच छह नए मरीज भर्ती हुए और दो की मौत की खबर है. 16 जून से अब तक गर्मी से संबंधित बीमारियों के कारण 62 मरीज भर्ती हुए हैं और अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक दिल्ली सरकार द्वारा संचालित एलएनजेपी अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में 17 मरीज भर्ती हैं. जबकि पिछले 24 घंटों में पांच मरीजों की मौत हो गई है. अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार 15 जून से 19 जून के बीच संदिग्ध तापघात के कारण पांच मरीजों की मौत हो चुकी है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शवों की संख्या में 136 फीसदी की बढ़ोतरी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>निगमबोध घाट संचालन समिति के महासचिव सुमन गुप्ता ने पीटीआई-भाषा को बताया कि बुधवार को निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार के लिए 142 शव लाए गए, जो कि रोजाना आने वाले शवों की तुलना में औसत 50 से 60 शवों से करीब 136 प्रतिशत अधिक है. सुमन गुप्ता निगमबोध घाट संचालन समिति शवदाह गृह का संचालन संभालती हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”अरविंद केजरीवाल की जमानत को HC में ED की चुनौती, संजय सिंह बोले- ‘गुंडागर्दी देखिए…'” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/sanjay-singh-attacked-bjp-and-centre-government-delhi-high-court-stay-on-cm-arvind-kejriwal-bail-2719841″ target=”_blank” rel=”noopener”>अरविंद केजरीवाल की जमानत को HC में ED की चुनौती, संजय सिंह बोले- ‘गुंडागर्दी देखिए…'</a></strong></p>
हिसार के बाद अब हरियाणा बंद की तैयारी:व्यापार मंडल के प्रधान ने बुलाई प्रदेश स्तरीय बैठक, 5 जुलाई को होगा ऐलान
हिसार के बाद अब हरियाणा बंद की तैयारी:व्यापार मंडल के प्रधान ने बुलाई प्रदेश स्तरीय बैठक, 5 जुलाई को होगा ऐलान हिसार की ऑटो मार्केट में 9 करोड़ रुपए की फिरौती व रंगदारी मांगने के विरोध में 3 व्यापारियों ने बैठक कर विरोध जताया। बुधवार को हिसार की मोबाइल मार्केट, गणेश मार्केट, सेक्टर 14 मार्केट, पुरानी अनाज मंडी रोड, लक्ष्मी मार्केट, ग्रीन स्कवायर मार्केट, अनाज मंडी आदि एसोसिएशन की बैठक हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कॉन्फेड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में सभी व्यापार संघों ने 5 जुलाई के हिसार बंद में बड़ी संख्या में भाग लेने का निर्णय लिया। बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा में व्यापारी, उद्योगपति ही नहीं बल्कि पुलिस अधिकारी भी सुरक्षित नहीं हैं। कल करनाल जिले में एएसआई संजीव कुमार की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं फरीदाबाद, गुरुग्राम, फतेहाबाद में भी व्यापारियों की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि हरियाणा में कोई भी दिन ऐसा नहीं जाता जब व्यापारियों व आम जनता के साथ लूट, फिरौती, हत्या व चोरी की वारदातें न होती हों। 5 जुलाई के बाद बुलाई जाएगी राज्यस्तरीय बैठक बजरंग गर्ग ने कहा कि 5 जुलाई को हिसार बंद के बाद व्यापार मंडल का राज्य स्तरीय मीटिंग बुलाकर हरियाणा बंद कि काल की जाएगी। गर्ग ने कहा कि व्यापारी, सामाजिक पर धार्मिक संगठनों ने 5 जुलाई को हिसार बंद में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। आज हिसार के साथ-साथ प्रदेश का हर व्यापारी व नागरिक अपराधियों के खिलाफ आज एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहा है जो देश व प्रदेश में आपसी भाईचारा का प्रतीक है। इस अवसर पर विभिन्न मार्केट व ट्रेड के पदाधिकारियों ने अपने विचार रखें। हिसार संघर्ष समिति आई हिसार बंद के समर्थन में हिसार संघर्ष समिति की अध्यक्षता में 5 जुलाई के हिसार बंद के समर्थन में डाबड़ा चौक मार्केट से लेकर जिंदल चौक मार्केट तक के सभी दुकानों व व्यापारियों से बंद में शामिल होने की अपील की गई। समिति के अध्यक्ष जितेंद्र श्योराण ने बताया कि इस मौके पर एमसी डीसी कालोनी के प्रधान राजू तंवर भी उनके साथ थे। इस मौके पर एमसी, डीसी कॉलोनी के प्रधान राजू तंवर, डाबड़ा चौक मार्केट के प्रधान रामकुमार पूनिया, सेक्टर-13 से अंकुर मित्तल एवं शंकर, माडल टाउन मार्केट से प्रधान मनोज अरोड़ा, अर्बन एस्टेट मार्केट से प्रधान अमित मोदी, पुष्पा कॉम्पलेक्स से राम बूरा, रमेश चुघ, विकास बजाज, पंकज गुप्ता आदि मौजूद रहे। बार एसोसिएशन ने जताया विरोध बार एसोसिएशन ने शहर में हो रही फिरौती, लूटपाट की घटनाओं की कड़े शब्दों में निंदा की गई। बार के प्रधान विनय बिश्नोई ने बताया कि व्यापार मंडल व अन्य सामाजिक संगठनों में काफी रोष है, जिसके लिए विभिन्न संगठनों द्वारा धरने प्रदर्शन किये जा रहे है। बार के सचिव गौरव बेनीवाल ने बताया कि व्यापार मंडल अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग की अध्यक्षता में व संजय गुप्ता, भूपेंद्र कस्वा, सहित अन्य समाजसेवियों द्वारा हिसार बार के पदाधिकारियों से मुलाकात की और बार से समर्थन की अपील की। यह था मामला हिसार की न्यू ऑटो मार्केट में 24 जून को इनेलो नेता के महेंद्रा शोरूम पर फायरिंग और 5 करोड़ रुपए की फिरोती मांगी गई। महेंद्रा शोरूम पर बाइक सवार 3 बदमाशों ने 30 राउंड के करीब गोलियां चलाई थी। वारदात के बाद बदमाश बड़े आराम से निकल गए थे। इसके अगले दिन 25 जून की रात को ऑटो मार्केट के ही व्यापारी भीम ऑटो मोबाईल के संचालक से 2 करोड़ की रंगदारी वाट्सएप कॉल के माध्यम से मांगी गई। इसके बाद अगले दिन 26 जून को इसी मार्केट में गोयल तिरपाल हाउस के मालिक से 2 करोड़ की रंगदारी मांगी गई। 9 दिन बीत जाने के बावजूद इस मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस ने बदमाशों के मददगार को पकड़ा वहीं पुलिस ने बदमाशों के मददगार को पकड़ा है। आरोपित गांव बालसमंद का रहने वाला साहित्य है। पुलिस के मुताबिक आरोपित साहित्य बदमाशों का टेक्निकल काम संभालता था। गैंग को नंबर उपलब्ध करवाने से लेकर टेक्निकल काम संभालता था। पुलिस की टीमें गैंग से जुड़े अन्य आरोपितों की तलाश में छापेमारी में लगी हुई है। पुलिस ने आरोपित साहित्य को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। इधर सीआइए की टीमें भी राजस्थान सहित कई जगह पर छापेमारी में लगी हुई है। पुलिस की टीमों ने 2 -3 संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है। जो किसी न किसी तरीके से गैंग से जुड़े बदमाशों के संपर्क में थे। ऐसे में पुलिस अब की टीमें गैंग से जुड़े लोगों की सूची भी तैयार कर रही है।