हिमाचल प्रदेश के समेज में कुदरत के कहर ने पूरे गांव का नामो निशान मिटा दिया। मगर इस स्कूल की होनहार बेटियों द्वारा कुछ दिन पहले ही बैडमिंटन में जीती ट्रॉफी स्कूल की क्षतिग्रस्त बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर सुरक्षित है। यह ट्रॉफी आपदा के बादसमेज पहुंच रहे हरेक व्यक्ति को स्कूल के 9 उन होनहार छात्रों की बार-बार याद दिला रही है, जो बुधवार आधी रात से लापता है। इस हादसे में समेज स्कूल में 10वीं क्लास में पढ़ने वाली जिया, राधिका, अदिती, अंजली और इनके सहपाठी अरुण भी लापता है। नौवीं कक्षा की स्टूडेंट आरुषि और छठी कक्षा की योगप्रिया का भी अब तक सुराग नहीं लग पाया। इनके परिजन व रिश्तेदारों की नजर डरावनी आवाज से बह रहे समेज खड्ड पर टिकी है। 36 लोगों के जिंदा होने की उम्मीदें कम होती जा रही परिजन इनके सुरक्षित मिलने को लेकर करिश्में की आस में बैठे हैं। मगर मलबे में दबे इन बच्चों समेत सभी 36 लोगों के जिंदा होने की उम्मीदें धीरे-धीरे दम तोड़ रही है,क्योंकि हादसा हुए लगभग 40 घंटा बीत गया है, लेकिन अब तक समेज में एक भी व्यक्ति का सुराग नहीं लग पाया। यहां पर केवल एक व्यक्ति के शरीर का एक कटा हुआ अंग मिला है। हालांकि रेस्क्यू टीम सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई है। रामपुर के समेज से सुन्नी तक करीब 85 किलोमीटर एरिया में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। माना यह जा रहा है कि पानी के तेज बहाल में लोग बह गए है। इसलिए इनके समेज में मिलने की कम संभावना है। हिमाचल प्रदेश के समेज में कुदरत के कहर ने पूरे गांव का नामो निशान मिटा दिया। मगर इस स्कूल की होनहार बेटियों द्वारा कुछ दिन पहले ही बैडमिंटन में जीती ट्रॉफी स्कूल की क्षतिग्रस्त बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर सुरक्षित है। यह ट्रॉफी आपदा के बादसमेज पहुंच रहे हरेक व्यक्ति को स्कूल के 9 उन होनहार छात्रों की बार-बार याद दिला रही है, जो बुधवार आधी रात से लापता है। इस हादसे में समेज स्कूल में 10वीं क्लास में पढ़ने वाली जिया, राधिका, अदिती, अंजली और इनके सहपाठी अरुण भी लापता है। नौवीं कक्षा की स्टूडेंट आरुषि और छठी कक्षा की योगप्रिया का भी अब तक सुराग नहीं लग पाया। इनके परिजन व रिश्तेदारों की नजर डरावनी आवाज से बह रहे समेज खड्ड पर टिकी है। 36 लोगों के जिंदा होने की उम्मीदें कम होती जा रही परिजन इनके सुरक्षित मिलने को लेकर करिश्में की आस में बैठे हैं। मगर मलबे में दबे इन बच्चों समेत सभी 36 लोगों के जिंदा होने की उम्मीदें धीरे-धीरे दम तोड़ रही है,क्योंकि हादसा हुए लगभग 40 घंटा बीत गया है, लेकिन अब तक समेज में एक भी व्यक्ति का सुराग नहीं लग पाया। यहां पर केवल एक व्यक्ति के शरीर का एक कटा हुआ अंग मिला है। हालांकि रेस्क्यू टीम सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई है। रामपुर के समेज से सुन्नी तक करीब 85 किलोमीटर एरिया में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। माना यह जा रहा है कि पानी के तेज बहाल में लोग बह गए है। इसलिए इनके समेज में मिलने की कम संभावना है। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
न्यूज इन ब्रीफ@5 PM:हरियाणा में गाय का बछड़ा काट मंदिर के सामने फेंका, हिमाचल की 3 सीटों समेत जालंधर में उपचुनाव; किसान निधि मंजूर
न्यूज इन ब्रीफ@5 PM:हरियाणा में गाय का बछड़ा काट मंदिर के सामने फेंका, हिमाचल की 3 सीटों समेत जालंधर में उपचुनाव; किसान निधि मंजूर नमस्कार, आइए जानते हैं आज शाम 5 बजे तक की हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल समेत देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. हिमाचल की 3 सीटों समेत जालंधर में उपचुनाव का ऐलान, आचार संहिता लागू
केंद्रीय चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। सोलन जिला की नालागढ़, हमीरपुर और कांगड़ा की देहरा विधानसभा सीट पर आगामी 10 जुलाई को मतदान होगा। इसके लिए 14 से 21 जून तक नामांकन भरे जाएंगे। पंजाब की जालंधर वेस्ट विधानसभा सीट पर भी इसी दिन उपचुनाव की घोषणा कर दी गई है।
पूरी खबर पढ़ें… 2. PM मोदी ने कामकाज संभाला, किसानों की सम्मान निधि को मंजूरी दी
नरेंद्र मोदी ने रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ 71 मंत्रियों ने शपथ ली, इनमें 11 सहयोगी दलों के हैं। शपथ लेने के बाद सोमवार को PM मोदी ने प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचकर कार्यभार संभाला। उन्होंने सबसे पहले किसान सम्मान निधि की फाइल पर साइन किए। PMO पहुंचने पर कर्मचारियों ने मोदी का स्वागत किया। आज शाम पांच बजे PM आवास, लोक कल्याण मार्ग, पर कैबिनेट की पहली बैठक और उसके बाद डिनर होगा।
पढ़ें पूरी खबर… 3. सिरसा में गाय का बछड़ा काट मंदिर के सामने फेंका, पूजा के लिए पहुंचे लोग भड़के
हरियाणा के सिरसा में शरारती तत्वों ने गाय के बच्चे (बछड़ी) को काटकर उसका अगला हिस्सा मंदिर के पास फेंक दिया। सुबह लोगों ने उसे देखा तो वह भड़क गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों ने प्रशासन से इस घटना की गंभीरता से जांच कर इसे अंजाम देने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पूरी खबर पढ़ें… 4. सुरेश गोपी बोले- मंत्री पद छोड़ने की बात गलत, कल ही राज्य मंत्री की शपथ ली थीमोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में राज्यमंत्री बने सुरेश गोपी ने सोमवार को मंत्री पद छोड़ने वाली खबरों को गलत बताया है। दरअसल एक मलयालम टीवी चैनल ने गोपी के हवाले से दावा किया था कि वे मंत्री नहीं बनना चाहते हैं और एक सांसद के रूप में काम करेंगे। एक्टिंग करियर पर फोकस करेंगे। गोपी केरल से भाजपा के पहले सांसद हैं। उन्होंने त्रिशूर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था और CPI के सुनील कुमार को करीब 75 हजार वोटों से हराया है।
पढ़ें पूरी खबर… 5. हिसार में बहू ने की बुजुर्ग ससुर की धुनाई, पति-पत्नी में चल रहा दहेज का केस
हरियाणा के हिसार में रिटायर्ड कर्मचारी को उसके बेटे की पत्नी व ससुर ने महिला थाना के गेट पर लात-घूंसे से बुरी तरह से पीटा। सुरेंद्र कुमार ने बताया कि बेटे हिमांशु की शादी सिरसा की रितू से 2018 में की थी। हिमांशु का पत्नी से कई दिन से विवाद चल रहा था। इस कारण पत्नी ने दहेज और मारपीट का केस दर्ज करवा दिया था।
पूरी खबर पढ़ें… 6. दिल्ली जल संकट पर सुनवाई 12 जून तक टली, SC ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाई
दिल्ली जल संकट को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 12 जून तक टाल दी गई। सोमवार को कोर्ट ने याचिका में खामियों को दूर नहीं करने के लिए दिल्ली सरकार को फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा- अदालती कार्रवाई को हल्के में न लें। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने हिमाचल को दिल्ली के लिए एक्स्ट्रा पानी छोड़ने के लिए कहा था। हालांकि, AAP ने कहा कि यह पानी हरियाणा ने रोक दिया है।
पढ़ें पूरी खबर… 7. पलवल में युवक की पीट-पीट कर हत्या, पुरानी रंजिश को लेकर दंबंगों ने किया हमला
हरियाणा के पलवल में पुरानी रंजिश को लेकर दबंग युवकों ने एक परिवार के आधा दर्जन लोगों को बुरी तरह से पीटा। घायलों में एक युवक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने दर्ज मारपीट के मामले में अब हत्या की धारा जोड़ दी है। आरोपियों ने लाठी, फरसा, देसी कट्टा व अन्य हथियारों से हमला किया था।
पूरी खबर पढ़ें… 8. 10 ग्राम 24 कैरेट सोना ₹1008 सस्ता हुआ, ये ₹70,905 में बिक रहा, चांदी भी सस्ती
सोने-चांदी की कीमतों में आज यानी 10 जून को गिरावट दर्ज हुई। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 1008 रुपए सस्ता होकर 70,905 रुपए पर आ गया है। वहीं एक किलो चांदी 1,992 रुपए घटकर 88,543 रुपए में बिक रही है। इस साल अब तक सोने के दाम 7,553 रुपए बढ़ चुके हैं। वहीं एक किलो चांदी के दाम 73,395 रुपए से बढ़कर 88,543 रुपए पर पहुंच गए हैं।
पढ़ें पूरी खबर… 9. गुरदासपुर के बाजार में लगी आग, 6 दुकानें जलीं
पंजाब के गुरदासपुर स्थित अमामवाड़ा बाजार में रविवार की रात करीब 9 बजे 6 दुकानें आग की चपेट में आ गईं। दुकानदारों के मुताबिक शॉर्ट सर्किट से लगी इस आग से दुकानों में रखा करोड़ों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड देर से पहुंची और जब पहुंची तो आग पर ठीक से काबू पाने में नाकाम रही।
पूरी खबर पढ़ें… 10. बिहार में गर्मी से स्टूडेंट्स की तबीयत बिगड़ी, MP-UP समेत 5 राज्यों में 5 दिन हीटवेव
मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, बिहार में अगले 5 दिन हीटवेव चलेगी। आज से बिहार के सरकारी स्कूल खुल गए हैं। गर्मी की वजह से शेखपुरा में 6, छपरा में एक, पटना के बिहटा में एक और बक्सर में एक छात्रा की तबीयत खराब हो गई। इन सभी जिलों में पारा 40 डिग्री के पार है। छत्तीसगढ़ और ओडिशा में 8 जून को मानसून की एंट्री हो चुकी है। अब 8 दिन बाद मानसून जबलपुर, बालाघाट के रास्ते मध्य प्रदेश में एंट्री ले सकता है।
पढ़ें पूरी खबर…
नंदिता गुप्ता होंगी हिमाचल की मुख्य चुनाव अधिकारी:मनीष गर्ग की जगह लेंगी, अभी दिल्ली में दे रही सेवाएं, सप्ताह के भीतर जॉइनिंग के निर्देश
नंदिता गुप्ता होंगी हिमाचल की मुख्य चुनाव अधिकारी:मनीष गर्ग की जगह लेंगी, अभी दिल्ली में दे रही सेवाएं, सप्ताह के भीतर जॉइनिंग के निर्देश केंद्रीय चुनाव आयोग (ECI) ने हिमाचल कैडर की साल 2001 बैच की IAS अधिकारी नंदिता गुप्ता को प्रदेश का मुख्य चुनाव अधिकारी (CEO) लगाने को मंजूरी दे दी है। नंदिता गुप्ता 1996 बैच के IAS एवं CEO हिमाचल मनीष गर्ग का स्थान लेंगी। इसे लेकर ECI ने हिमाचल के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। केंद्र के आदेशों पर मौजूदा CEO मनीष गर्ग को जल्द रिलीव करना होगा। मनीष गर्ग केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जा रहे हैं। केंद्रीय कैबिनेट कमेटी (ACC) ने मनीष गर्ग के 20 दिन पहले ही तैनाती के आदेश जारी कर दिए है। हिमाचल कैडर के मनीष गर्ग ECI में डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर के तौर पर सेवाएं देंगे। एक सप्ताह में चार्ज की कंप्लायंस रिपोर्ट देनी होगी ECI ने एक सप्ताह के भीतर नंदिता गुप्ता को चार्ज लेने तथा इसकी कंप्लायंस रिपोर्ट ECI को देने को कहा है। वर्तमान में नंदिता गुप्ता दिल्ली में है। हिमाचल सरकार ने बीते 22 अगस्त को ही तीन अधिकारियों के नाम का पैनल ECI को भेजा था। ECI ने नंदिता गुप्ता का नाम नामित किया है। CEO पर लोकसभा-विधानसभा चुनाव कराने की रहता है जिम्मा बता दें कि CEO पर लोकसभा और विधानसभा चुनाव कराने का जिम्मा रहता है। हालांकि हिमाचल में अभी न तो लोकसभा और न विधानसभा चुनाव तय है। मगर मनीष गर्ग के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की वजह से हिमाचल में नए CEO की तैनाती करनी पड़ी है।
हिमाचल में कल-परसों भारी बारिश की चेतावनी:मानसून सीजन में सामान्य से 22% कम बरसे बादल, तापमान में वृद्धि
हिमाचल में कल-परसों भारी बारिश की चेतावनी:मानसून सीजन में सामान्य से 22% कम बरसे बादल, तापमान में वृद्धि हिमाचल में धीमा पड़ा मानसून कल से अगले दो दिन तक रफ्तार पकड़ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार 11 और 12 जुलाई को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश होगी। लाहौल स्पीति और किन्नौर को छोड़कर सभी जिलों में येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है। लेकिन 13 जुलाई से मानसून के फिर से धीमा पड़ने का पूर्वानुमान है। आज भी अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ रहेगा। इस बार प्रदेश में प्रवेश के बाद से ही मानसून कमजोर पड़ गया है। चालू मानसून सीजन में सामान्य से 22 फीसदी कम बारिश हुई है। एक जून से नौ जुलाई तक 160.6 मिमी सामान्य बारिश होती है, लेकिन इस बार 125.7 मिमी ही बारिश हुई। मंडी और शिमला को छोड़कर अन्य सभी जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है। लाहौल स्पीति-सिरमौर में सबसे कम बारिश लाहौल स्पीति और सिरमौर जिलों में सबसे कम बारिश हुई। लाहौल स्पीति में सामान्य से 57 फीसदी और सिरमौर जिले में 50 फीसदी कम बारिश हुई। बिलासपुर जिले में सामान्य से 22 फीसदी, चंबा में 32 फीसदी, हमीरपुर में 18 फीसदी, किन्नौर में 37 फीसदी, कांगड़ा में 4 फीसदी, कुल्लू में 20 फीसदी, सोलन में 19 फीसदी और ऊना जिले में सामान्य से 42 फीसदी कम बारिश हुई। इन जिलों में सामान्य से अधिक बारिश मंडी जिले में सामान्य से 2 फीसदी और शिमला में सामान्य से 5 फीसदी अधिक बारिश हुई। तापमान बढ़ा राज्य में मानसून कमजोर पड़ने के बाद ज्यादातर शहरों के तापमान में बढ़ोतरी हुई है और अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक हो गया है। कुल्लू के भुंतर के तापमान में सबसे अधिक 3.4 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है और यह 35.4 डिग्री पर पहुंच गया है। बिलासपुर का तापमान भी सामान्य से 3.2 डिग्री बढ़कर 36.5 डिग्री, शिमला का पारा 1.3 डिग्री बढ़कर 24.8 डिग्री, ऊना का तापमान 1.6 डिग्री बढ़कर 36.4 डिग्री, मंडी का तापमान 2.7 डिग्री बढ़कर 33.7 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। इसी तरह अन्य शहरों के तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है।