रोलर स्केटिंग में हरगुन, सरगुन, हरनाज व करमन ने जीता गोल्ड

जालंधर| इनोसेंट हार्ट्स ग्रीन मॉडल टाउन व लोहारां के विद्यार्थियों ने 24वीं रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में शानदार जीत हासिल की है‌। यह चैंपियनशिप पिछले सप्ताह पुलिस डीएवी स्कूल में संपन्न हुई। ग्रीन मॉडल टाउन की हरगुन, सरगुन मेहमी, हरनाज़ कौर व करमन कौर ने इस चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल के साथ शानदार जीत हासिल की है। जबकि लोहारां के मोक्ष तिलक सलगोत्रा ने सिल्वर मेडल हासिल किया। हरगुन हुंडल 24वीं डिस्ट्रिक्ट रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में 500 मीटर व 1000 मीटर में दो गोल्ड मेडल जीते। करमन कौर ने डिस्ट्रिक्ट रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2024 में रेस-1वन लैप इनलाइन, रेस-2 टू लैप इनलाइन में गोल्ड मेडल जीते तथा 24 नवंबर को होने वाली राज्य-स्तरीय प्रतियोगिता में क्वालीफाई हुई है। करमन जालंधर डिस्ट्रिक्ट का प्रतिनिधित्व करेगी। सरगुन मेहमी ने जिला रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप-2024 में कैटेगरी 9 से 11 वर्ष (लड़कियाँ) क्वाड इवेंट में गोल्ड मेडल जीता। हरनाज़ कौर ने जिला रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप-2024 में रेस-1वन लैप इनलाइन में गोल्ड मेडल तथा रेस-2 में टू लैप इनलाइन में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। इस अवसर पर राजीव पालीवाल, शालू सहगल ने अनिल व संजीव की प्रशंसा की। जालंधर| डॉ बीआर अंबेडकर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में अब पांच ग्लोबल इनिशिएटिव ऑफ एकेडमिक नेटवर्क कोर्स को स्वीकृत दी गई है। यह कार्यक्रम वैज्ञानिकों और उद्यमियों की अंतरराष्ट्रीय प्रतिभाओं को आकर्षित करने के लिए बनाया गया है ताकि वे भारत के उच्च शिक्षा संस्थानों के साथ जुड़ें, जिससे देश के मौजूदा अकादमिक संसाधनों को बढ़ावा मिले और इसलिए इन क्षेत्रों में प्रशिक्षित जनशक्ति उपलब्ध होना आवश्यक है। निदेशक, प्रो. बिनोद कुमार कन्नौजिया ने कहा, हमें इस स्वीकृत पर खुशी है। जालंधर| इनोसेंट हार्ट्स ग्रीन मॉडल टाउन व लोहारां के विद्यार्थियों ने 24वीं रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में शानदार जीत हासिल की है‌। यह चैंपियनशिप पिछले सप्ताह पुलिस डीएवी स्कूल में संपन्न हुई। ग्रीन मॉडल टाउन की हरगुन, सरगुन मेहमी, हरनाज़ कौर व करमन कौर ने इस चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल के साथ शानदार जीत हासिल की है। जबकि लोहारां के मोक्ष तिलक सलगोत्रा ने सिल्वर मेडल हासिल किया। हरगुन हुंडल 24वीं डिस्ट्रिक्ट रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में 500 मीटर व 1000 मीटर में दो गोल्ड मेडल जीते। करमन कौर ने डिस्ट्रिक्ट रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2024 में रेस-1वन लैप इनलाइन, रेस-2 टू लैप इनलाइन में गोल्ड मेडल जीते तथा 24 नवंबर को होने वाली राज्य-स्तरीय प्रतियोगिता में क्वालीफाई हुई है। करमन जालंधर डिस्ट्रिक्ट का प्रतिनिधित्व करेगी। सरगुन मेहमी ने जिला रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप-2024 में कैटेगरी 9 से 11 वर्ष (लड़कियाँ) क्वाड इवेंट में गोल्ड मेडल जीता। हरनाज़ कौर ने जिला रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप-2024 में रेस-1वन लैप इनलाइन में गोल्ड मेडल तथा रेस-2 में टू लैप इनलाइन में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। इस अवसर पर राजीव पालीवाल, शालू सहगल ने अनिल व संजीव की प्रशंसा की। जालंधर| डॉ बीआर अंबेडकर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में अब पांच ग्लोबल इनिशिएटिव ऑफ एकेडमिक नेटवर्क कोर्स को स्वीकृत दी गई है। यह कार्यक्रम वैज्ञानिकों और उद्यमियों की अंतरराष्ट्रीय प्रतिभाओं को आकर्षित करने के लिए बनाया गया है ताकि वे भारत के उच्च शिक्षा संस्थानों के साथ जुड़ें, जिससे देश के मौजूदा अकादमिक संसाधनों को बढ़ावा मिले और इसलिए इन क्षेत्रों में प्रशिक्षित जनशक्ति उपलब्ध होना आवश्यक है। निदेशक, प्रो. बिनोद कुमार कन्नौजिया ने कहा, हमें इस स्वीकृत पर खुशी है।   पंजाब | दैनिक भास्कर