लखनऊ में ADCP ऑफिस के पीछे एक युवक की लाश मिली है। मृतक के शरीर पर चोट के कई निशान हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पहचान की कोशिश की जा रही है। घटना गौतम पल्ली थाना क्षेत्र में गोमती नदी के किनारे की है। मृत युवक की उम्र करीब 25 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। माना जा रहा है कि किसी ने युवक की हत्या करने के गोमती नदी के किनारे फेंक दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पहले देखें घटना की 2 तस्वीरें… खबर अपडेट की जा रही है… लखनऊ में ADCP ऑफिस के पीछे एक युवक की लाश मिली है। मृतक के शरीर पर चोट के कई निशान हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पहचान की कोशिश की जा रही है। घटना गौतम पल्ली थाना क्षेत्र में गोमती नदी के किनारे की है। मृत युवक की उम्र करीब 25 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। माना जा रहा है कि किसी ने युवक की हत्या करने के गोमती नदी के किनारे फेंक दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पहले देखें घटना की 2 तस्वीरें… खबर अपडेट की जा रही है… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
महाकुंभ में बदले हुए नाम से शिरकत करेंगी स्टीव जॉब्स की पत्नी? कैलाशानंद महाराज बोले- वो हमारी बेटी की तरह
महाकुंभ में बदले हुए नाम से शिरकत करेंगी स्टीव जॉब्स की पत्नी? कैलाशानंद महाराज बोले- वो हमारी बेटी की तरह <p style=”text-align: justify;”><strong>Laurene Powell Jobs In Mahakumbh: </strong>उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में 13 जनवरी 2024 से महाकुंभ का आरंभ होगा. इस महाकुंभ में देश विदेश से लोग आ रहे हैं. इसी क्रम में एप्पल के को फाउंडर स्व. स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स भी आएंगी. वह यहां कल्पवास भी करेंगी. लॉरेन पॉवेल के महाकुंभ में शिरकत करने से जुड़े सवाल पर आध्यात्मिक गुरु स्वामी कैलाशानंद जी महाराज ने अहम जानकारी दी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि वह यहां अपने गुरु से मिलने आ रही हैं. हमने उनका नाम कमला रखा है और वह हमारे लिए बेटी की तरह हैं. यह दूसरी बार है जब वह भारत आ रही हैं. कुंभ में सभी का स्वागत है. देखिए मेरा मानना है कि यह उनका निजी कार्यक्रम है. वह अपने गुरु का दर्शन करने आ रही हैं. हमने उनको अपना नाम और गोत्र दिया. उनका मेरे प्रति बहुत स्नेह है. वह 3-5 दिन प्रवास करेंगी. उनका निजी कार्यक्रम करेंगी. पूजन, ध्यान, तप साधना करेंगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कैलाशानंद जी महाराज ने कहा कि लॉरेन पॉवेल जॉब्स अपने सवालों के जवाब भी गुरु जी से लेंगी. अगर उनकी इच्छा होगी तो वह और दिन रहेंगी. मुझे लगता है कि यह उनकी इच्छा होगी. वह नगर भ्रमण करे और सभी महापुरुषों का दर्शन करें. मुलाकात करें. उनको अच्छा लगेगा. हमें भी अच्छा लगेगा कि दुनिया के वो लोग हमारी परंपरा से जुड़ना चाहते हैं जो इससे कभी जुड़े नहीं थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/was-akhilesh-yadav-invited-to-maha-kumbh-or-not-cm-yogi-adityanath-replies-2860024″><strong>क्या सीएम योगी ने अखिलेश यादव को भेजा महाकुंभ का निमंत्रण? मुस्कुराते हुए दिया ये जवाब</strong></a></p>
मां बोली-आंखों के सामने बेटी को कुचलते रहे लोग:चीखती रही, जब तक मैं गोद में उठाती उसकी सांसें थम चुकी थीं
मां बोली-आंखों के सामने बेटी को कुचलते रहे लोग:चीखती रही, जब तक मैं गोद में उठाती उसकी सांसें थम चुकी थीं हम लोग बदायूं के बिल्सी इलाके के रहने वाले हैं। मैं अपनी भाभी और मम्मी के साथ आज ही सत्संग में आया था। सत्संग खत्म होते ही अचानक भगदड़ मच गई। जब तक मैं मम्मी को लेकर निकल पाता, लोग उन्हें कुचलते हुए निकल गए। मैं भी गिरा, लेकिन किसी तरह उठकर बाहर भागा, तब जाकर जान बच सकी। भगदड़ के बाद पहुंचा तो देखा कि मेरी मम्मी की सांसें थम गई थीं। मेरी भाभी घायल हैं। उनका इलाज चल रहा है। मेरी आंखों के सामने लोगों ने मेरी मां को कुचल डाला। मैं चीखता-चिल्लाता रहा, लेकिन उस भगदड़ में कोई किसी की सुन नहीं रहा था। हर कोई खुद की और अपनों की जान बचाने की मशक्कत में लगा रहा। ये कहना है हाथरस सत्संग में अपनी मां को खोने वाले वीरेश का। ऐसे ही 4 और प्रत्यक्षदर्शियों से दैनिक भास्कर ने बात की। पढ़िए हादसे का मंजर, उनकी जुबानी… मां बोली- मेरी बेटी को सैकड़ों लोग रौंदते निकल गए
सिकंदराराऊ सीएचसी के बाहर एक महिला अपनी बेटी की लाश से लिपटकर रो रही थी। उसने बताया- मेरी बेटी रोशनी की जान चली गई। बड़ी देर बाद उसे भीड़ में ढूंढ पाए। जब उठाया तो सांसें चल रही थीं। अस्पताल लेकर आए तो उसने दम तोड़ दिया। मेरी बेटी को सैकड़ों लोग रौंदते हुए निकल गए। हम परिवार के साथ सत्संग में आए थे। किसी का कुछ पता नहीं चल रहा है। दो लोगों के शव मेरे सामने हैं। मेरे बेटे, बहू और पोते अभी तक नहीं मिले। भगदड़ में बेटी का हाथ छूटा, फिर लाश मिली
जलेसर से आई एक महिला ने बताया- मैं अपने पति और बेटी खुशबू के साथ सत्संग सुनने आई थी। सत्संग खत्म होने के बाद हम लोग जैसे ही निकलने लगे, लोग अचानक बाहर भागने लगे। फिर भगदड़ मच गई। मैं और मेरे पति अपनी बेटी को लेकर भागे, लेकिन लोग मेरी बेटी को रौंदते निकल गए। बेटी की जान चली गई और पति घायल हैं। गोद में शव लिए बोली- सत्संग सुनने आए थे
हाथरस की रहने वाली सीता ने बताया- आज हम अपनी बहन मंजू राने और उसके 5 साल के बेटे पीके के साथ सत्संग सुनने आए थे। हादसे में मेरी बहन और उसके बेटे की मौत हो गई। मैं खेतों की तरफ भागी, तब जाकर बच सकी। हजारों की भीड़ में लोग एक-दूसरे को रौंदते रहे। कोई किसी को देखने वाला नहीं था। देखा तो मां मरी पड़ी थी- स्वामी
हाथरस के छोटनीपुर में रहने वाले स्वामी ने बताया- मेरी मां की मौत हो गई है। मां मुन्नी देवी आज ही सत्संग सुनने के लिए यहां आई थी। बुजुर्ग थी, मुझे बोलकर आई थी कि बेटा सत्संग में जा रही हूं। भगदड़ की सूचना मिली तो यहां पहुंचा। देखा तो मेरी मां मरी पड़ी थी। ये खबर भी पढ़ें हाथरस में सत्संग के बाद भगदड़, 122 की मौत:भास्कर रिपोर्टर ने अस्पताल के बाहर लाशें गिनीं; शवों को देख हार्टअटैक से पुलिसवाले की मौत यूपी के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के बाद भगदड़ मच गई। इसमें 122 लोगों की मौत हो गई। 150 से अधिक घायल हैं। कई लोगों की हालत गंभीर है। ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। हादसा हाथरस जिले से 47 किमी दूर फुलरई गांव में मंगलवार दोपहर 11 बजे हुआ। पूरी खबर पढ़ें
करनाल में अमेरिका भेजने के नाम धोखाधड़ी:महिला से भाई व बेटे को विदेश भेजने के नाम ठेग 30 लाख, पीड़ित के पैसों से एजेंट भाग देश छोड़कर
करनाल में अमेरिका भेजने के नाम धोखाधड़ी:महिला से भाई व बेटे को विदेश भेजने के नाम ठेग 30 लाख, पीड़ित के पैसों से एजेंट भाग देश छोड़कर हरियाणा में करनाल के असंध विदेश भेजने के नाम पर एक महिला से 30 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़िता अपने भाई व बेटे को विदेश भेजना चाहती थी। एजेंट ने 70 लाख में दोनों को विदेश भेजने का वायदा किया था। जिसमें से अलग-अलग ट्रांजेक्शन से 30 लाख रुपए ले लिए थे। आरोपी एजेंट अमेरिका चला गया। जब पीड़िता ने आरोपी के परिवार से बात की तो उसे झूठे आश्वासन दिए गए। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस को की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ऐसे दिए आरोपी को पैसे असंध निवासी अमनदीप कौर ने पुलिस को बताया है कि उसके बेटे और भाई को अमेरिका भेजने के नाम पर एजेंट नरेन्द्र कुमार उर्फ मोनु और उसके भाई सोनु ने उनसे 30 लाख रुपए ठग लिए। अमनदीप ने बताया कि उन्होंने फरवरी 2021 तक आरोपी के खाते में 20 लाख रुपए आरटीजीएस के माध्यम से जमा किए और 10 लाख रुपए नकद एजेंट की पत्नी और मां को दिए। लेकिन आज तक न ही उन्हें विदेश भेजा गया और न ही राशि लौटाई गई। दोषी परिवार भी पैसे लौटाने को तैयार नहीं अमनदीप का कहना है कि आरोपी नरेन्द्र कुमार अब खुद अमेरिका चला गया है और उसका परिवार उसे लगातार आश्वासन देकर पैसे लौटाने से मुकर रहा है। उनका कहना है कि यह धोखाधड़ी 2021 से चली आ रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उन्हें न्याय दिलाया जाए। शिकायत पर मामला दर्ज असंध थाना के जांच अधिकारी कर्मबीर सिंह ने बताया कि अमनदीप की शिकायत पर आरोपी एजेंट नरेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। 30 लाख रुपए की धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए है। मामले की जांच की जा रही है। तथ्यों के अनुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।