‘मैं दावे के साथ कह रहा हूं, राहुल गांधी की काबिलियत पर इतनी सीटें नहीं मिली हैं। कुछ समीकरण ऐसे बने कि कांग्रेस को सीटें मिल गईं। उत्तर प्रदेश में अखिलेश को कांग्रेस से हटा दीजिए, तब देखिए राहुल गांधी कितने बड़े योद्धा हैं?’ यह बात गोंडा में रविवार को पूर्व भाजपा सांसद और WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कही। उन्होंने नजूल विधेयक को लेकर असहमति जताई। कहा- अगर यह बिल पास हो गया तो भूचाल आ जाएगा। संसद में राहुल गांधी के चक्रव्यूह वाले बयान पर कहा, इस बार देश की जनता ने थोड़ी सीटें ज्यादा दे दी हैं। पढ़िए बृजभूषण के 4 बड़े बयान 1- राहुल गांधी हर जगह बैसाखी पर टिके हैं
बृजभूषण ने कहा- राहुल गांधी हर जगह बैसाखी पर टिके हुए हैं। आज वह चक्रव्यूह तोड़ने की बात कर रहे हैं। वह अपनी तुलना अर्जुन से कर रहे हैं। अभिमन्यु से कर रहे हैं। ये लोग गलतफहमी में आ गए हैं। जाको प्रभु दारुण दुख दीना ताकी मत पहले हर लीना। 2- वामपंथी विचारधारा वाले तैयार करते हैं राहुल का बयान
इन्होंने कहा, हिंदू हिंसक होता है। क्या यह राहुल गांधी की सोच है? क्या उनके विचार हैं? उनके सलाहकार कौन हैं, वह खुद पछताएंगे। चुनावी समय था, इसलिए मामला दब गया। आने वाले समय में यह बड़ा मामला बनेगा। हिंदू हिंसक नहीं हो सकता। राहुल गांधी के कुछ लोग वामपंथी विचारधारा से जुड़े हुए हैं। वही लोग राहुल गांधी का बयान तैयार कर देते हैं। वही वह बोलते हैं। उन्हें नहीं पता कि वो क्या बोलते हैं? 3- अयोध्या के जो प्रमुख मंदिर हैं, नजूल में बने हैं
नजूल विधेयक को लेकर उन्होंने कहा- मैं नहीं समझ पा रहा हूं कि किस मंशा से यह विधेयक लाया गया है। या तो बहुत अच्छे से जानकारी हासिल करने की कोशिश नहीं की गई। ये मंशा दिखाई गई है कि नजूल की जमीनें सरकार अपने कब्जे में ले लेगी। ऐसे तो पूरा गोंडा शहर ही 70% नजूल की जमीन पर बसा है। अयोध्या के जो प्रमुख मंदिर हैं, नजूल की जमीन पर बने हैं। इस तरीके से एक नहीं, हजारों मंदिर टूट जाएंगे। सरकार की मंशा ठीक है, लेकिन शायद उनको यह नहीं पता था कि कितने लोग नजूल की जमीन पर बसे हैं। सरकार को बताया गया कि नजूल की जमीन को कुछ भूमाफिया, बड़े लोग कब्जा किए हैं, उन्हें मुक्त कराया जाए। लेकिन, अगर एक लाइन में इस बारे में कहा जाए तो इस कदम से उत्तर प्रदेश में भूचाल आ जाएगा। 4- वक्फ बोर्ड की जमीनों पर भी कब्जा
उन्होंने वक्फ बोर्ड एक्ट में संशोधन के लिए लाए जा रहे विधेयक पर कहा- वक्फ बोर्ड की ज्यादा जानकारी मुझे नहीं है। लेकिन जैसे वक्फ बोर्ड की कुछ जमीनें हैं, तो उस पर भी यही बताया होगा कि नाजायज कब्जा है। इस तरह से या वक्फ बोर्ड का प्रकरण है और बोर्ड की जमीनें कब्जा भी हुई हैं। तमाम लोग कब्जा किए हैं। सरकार क्या ला रही है, यह सरकार के ऊपर निर्भर करता है। पिछले कुछ दिनों से खुलकर बोल रहे बृजभूषण
29 जुलाई को भी बृजभूषण शरण सिंह ने गोंडा में कई बड़ी बातें कही थीं। उन्होंने कहा था- मैं जानता हूं कि भाजपा अब मुझे कोई मौका नहीं देगी। मैं मुंगेरीलाल के हसीन सपने नहीं देखता। मैं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद के बयान का समर्थन नहीं कर रहा, लेकिन यह सच है कि संगठन सरकार से बड़ा होता है। उन्होंने कहा था- राहुल गांधी 2 साल तक तो विपक्ष की भूमिका नहीं निभा पाए। मुझे वर्तमान में वह नेता विपक्ष की भी भूमिका निभाते हुए नहीं दिखाई दे रहे। उनकी पार्टी के लोग, उनके गठबंधन के लोग नेता विपक्ष से जो चाहते हैं, राहुल वही पूरा नहीं कर पा रहे हैं। ये खबर भी पढ़ें नाबालिग ने 120 की स्पीड से मां-बेटी को रौंदा:महिला के सिर की हड्डी टूटी, पसलियां धंसने से मौत; बेटी को नहीं पता मां अब दुनिया में नहीं कानपुर में शुक्रवार को नाबालिग ने तेज रफ्तार कार से स्कूटी सवार मां-बेटी को रौंद दिया था। हादसे में मां की मौत हो गई थी, जबकि बेटी की हालत गंभीर है। हादसे में मारी गईं भावना मिश्रा की मेडिकल रिपोर्ट से पता चला है कि 120 KMPH की रफ्तार में लगे धक्के से वह करीब 20 मीटर दूर जा गिरीं। हेलमेट पहने होने के बावजूद उनके सिर की हड्डी टूट गई। पसलियां टूटकर फेफड़े में धंस गईं। इससे उनकी मौत हुई। इसके अलावा पैर फ्रैक्चर के साथ 6 जानलेवा चोटें लगी हैं। पूरी खबर पढ़ें ‘मैं दावे के साथ कह रहा हूं, राहुल गांधी की काबिलियत पर इतनी सीटें नहीं मिली हैं। कुछ समीकरण ऐसे बने कि कांग्रेस को सीटें मिल गईं। उत्तर प्रदेश में अखिलेश को कांग्रेस से हटा दीजिए, तब देखिए राहुल गांधी कितने बड़े योद्धा हैं?’ यह बात गोंडा में रविवार को पूर्व भाजपा सांसद और WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कही। उन्होंने नजूल विधेयक को लेकर असहमति जताई। कहा- अगर यह बिल पास हो गया तो भूचाल आ जाएगा। संसद में राहुल गांधी के चक्रव्यूह वाले बयान पर कहा, इस बार देश की जनता ने थोड़ी सीटें ज्यादा दे दी हैं। पढ़िए बृजभूषण के 4 बड़े बयान 1- राहुल गांधी हर जगह बैसाखी पर टिके हैं
बृजभूषण ने कहा- राहुल गांधी हर जगह बैसाखी पर टिके हुए हैं। आज वह चक्रव्यूह तोड़ने की बात कर रहे हैं। वह अपनी तुलना अर्जुन से कर रहे हैं। अभिमन्यु से कर रहे हैं। ये लोग गलतफहमी में आ गए हैं। जाको प्रभु दारुण दुख दीना ताकी मत पहले हर लीना। 2- वामपंथी विचारधारा वाले तैयार करते हैं राहुल का बयान
इन्होंने कहा, हिंदू हिंसक होता है। क्या यह राहुल गांधी की सोच है? क्या उनके विचार हैं? उनके सलाहकार कौन हैं, वह खुद पछताएंगे। चुनावी समय था, इसलिए मामला दब गया। आने वाले समय में यह बड़ा मामला बनेगा। हिंदू हिंसक नहीं हो सकता। राहुल गांधी के कुछ लोग वामपंथी विचारधारा से जुड़े हुए हैं। वही लोग राहुल गांधी का बयान तैयार कर देते हैं। वही वह बोलते हैं। उन्हें नहीं पता कि वो क्या बोलते हैं? 3- अयोध्या के जो प्रमुख मंदिर हैं, नजूल में बने हैं
नजूल विधेयक को लेकर उन्होंने कहा- मैं नहीं समझ पा रहा हूं कि किस मंशा से यह विधेयक लाया गया है। या तो बहुत अच्छे से जानकारी हासिल करने की कोशिश नहीं की गई। ये मंशा दिखाई गई है कि नजूल की जमीनें सरकार अपने कब्जे में ले लेगी। ऐसे तो पूरा गोंडा शहर ही 70% नजूल की जमीन पर बसा है। अयोध्या के जो प्रमुख मंदिर हैं, नजूल की जमीन पर बने हैं। इस तरीके से एक नहीं, हजारों मंदिर टूट जाएंगे। सरकार की मंशा ठीक है, लेकिन शायद उनको यह नहीं पता था कि कितने लोग नजूल की जमीन पर बसे हैं। सरकार को बताया गया कि नजूल की जमीन को कुछ भूमाफिया, बड़े लोग कब्जा किए हैं, उन्हें मुक्त कराया जाए। लेकिन, अगर एक लाइन में इस बारे में कहा जाए तो इस कदम से उत्तर प्रदेश में भूचाल आ जाएगा। 4- वक्फ बोर्ड की जमीनों पर भी कब्जा
उन्होंने वक्फ बोर्ड एक्ट में संशोधन के लिए लाए जा रहे विधेयक पर कहा- वक्फ बोर्ड की ज्यादा जानकारी मुझे नहीं है। लेकिन जैसे वक्फ बोर्ड की कुछ जमीनें हैं, तो उस पर भी यही बताया होगा कि नाजायज कब्जा है। इस तरह से या वक्फ बोर्ड का प्रकरण है और बोर्ड की जमीनें कब्जा भी हुई हैं। तमाम लोग कब्जा किए हैं। सरकार क्या ला रही है, यह सरकार के ऊपर निर्भर करता है। पिछले कुछ दिनों से खुलकर बोल रहे बृजभूषण
29 जुलाई को भी बृजभूषण शरण सिंह ने गोंडा में कई बड़ी बातें कही थीं। उन्होंने कहा था- मैं जानता हूं कि भाजपा अब मुझे कोई मौका नहीं देगी। मैं मुंगेरीलाल के हसीन सपने नहीं देखता। मैं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद के बयान का समर्थन नहीं कर रहा, लेकिन यह सच है कि संगठन सरकार से बड़ा होता है। उन्होंने कहा था- राहुल गांधी 2 साल तक तो विपक्ष की भूमिका नहीं निभा पाए। मुझे वर्तमान में वह नेता विपक्ष की भी भूमिका निभाते हुए नहीं दिखाई दे रहे। उनकी पार्टी के लोग, उनके गठबंधन के लोग नेता विपक्ष से जो चाहते हैं, राहुल वही पूरा नहीं कर पा रहे हैं। ये खबर भी पढ़ें नाबालिग ने 120 की स्पीड से मां-बेटी को रौंदा:महिला के सिर की हड्डी टूटी, पसलियां धंसने से मौत; बेटी को नहीं पता मां अब दुनिया में नहीं कानपुर में शुक्रवार को नाबालिग ने तेज रफ्तार कार से स्कूटी सवार मां-बेटी को रौंद दिया था। हादसे में मां की मौत हो गई थी, जबकि बेटी की हालत गंभीर है। हादसे में मारी गईं भावना मिश्रा की मेडिकल रिपोर्ट से पता चला है कि 120 KMPH की रफ्तार में लगे धक्के से वह करीब 20 मीटर दूर जा गिरीं। हेलमेट पहने होने के बावजूद उनके सिर की हड्डी टूट गई। पसलियां टूटकर फेफड़े में धंस गईं। इससे उनकी मौत हुई। इसके अलावा पैर फ्रैक्चर के साथ 6 जानलेवा चोटें लगी हैं। पूरी खबर पढ़ें उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर