<p style=”text-align: justify;”><strong>Babita Phogat On Vinesh Phogat Disqualification:</strong> पेरिस में पहलवान विनेश फोगाट के बाहर होने से करोड़ों भारतीयों का गोल्ड मेडल का सपना टूट गया. फाइनल मुकाबले से पहले विनेश फोगाट को ओवरवेट बता डिसक्वालिफाई कर दिया गया. वहीं अब तमाम पहलवान उनके समर्थन में उतर आए हैं. इस बीच रेसलर बबीता फोगाट का रिएक्शन भी सामने आया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>विनेश फोगाट के फाइनल से पहले बाहर होने पर बबीता फोगाट ने कहा “बहन विनेश फोगाट हर खिलाड़ी का ओलंपिक में पदक जीतना सपना होता है. आपका फाइनल में अयोग्य घोषित किया जाना फोगाट परिवार के लिए निजी तौर पर एवं देश के लिए सामान्य तौर पर बेहद निराशाजनक खबर है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>बहन <a href=”https://twitter.com/Phogat_Vinesh?ref_src=twsrc%5Etfw”>@Phogat_Vinesh</a> हर खिलाड़ी का ओलंपिक में पदक जीतना सपना होता है। आपका फाइनल में अयोग्य घोषित किया जाना फोगाट परिवार के लिए निजी तौर पर एवं देश के लिए सामान्य तौर पर बेहद निराशाजनक खबर है परंतु आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप एक मजबूत और हार न मानने वाली खिलाड़ी है।… <a href=”https://t.co/g1meDD7Cio”>pic.twitter.com/g1meDD7Cio</a></p>
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) <a href=”https://twitter.com/BabitaPhogat/status/1821143642678993331?ref_src=twsrc%5Etfw”>August 7, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आगे कहा, “लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप एक मजबूत और हार न मानने वाली खिलाड़ी है. आपने अब तक बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है और आगे भी करेंगी. पूरा देश आपके साथ है. जय हिंद.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं रेसलर बजरंग पूनिया ने विनेश फोगाट के डिसक्वालिफाई होने को लेकर कहा, “दुनिया का हर इंसान आपके लिए दुआ कर रहा था. दुनिया की हर महिला को यह मेडल पर्सनल मेडल जैसा लग रहा था. काश दुनिया की सब महिलाओं की ये आवाजें सही जगह पहुंच पाएं. उम्मीद करता हूं कि ओलंपिक खेल रहीं दुनिया की सभी महिला पहलवान विनेश के साथ सॉलीडेरिटी में खड़ी होंगी.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”‘यकीन ही नहीं हो रहा…’, विनेश फोगाट के बाहर होने पर और क्या बोले बजरंग पूनिया” href=”https://www.abplive.com/states/punjab/vinesh-phogat-disqualification-news-bajrang-punia-said-she-is-gold-medalist-paris-olympics-2024-2755637″ target=”_blank” rel=”noopener”>’यकीन ही नहीं हो रहा…’, विनेश फोगाट के बाहर होने पर और क्या बोले बजरंग पूनिया</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Babita Phogat On Vinesh Phogat Disqualification:</strong> पेरिस में पहलवान विनेश फोगाट के बाहर होने से करोड़ों भारतीयों का गोल्ड मेडल का सपना टूट गया. फाइनल मुकाबले से पहले विनेश फोगाट को ओवरवेट बता डिसक्वालिफाई कर दिया गया. वहीं अब तमाम पहलवान उनके समर्थन में उतर आए हैं. इस बीच रेसलर बबीता फोगाट का रिएक्शन भी सामने आया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>विनेश फोगाट के फाइनल से पहले बाहर होने पर बबीता फोगाट ने कहा “बहन विनेश फोगाट हर खिलाड़ी का ओलंपिक में पदक जीतना सपना होता है. आपका फाइनल में अयोग्य घोषित किया जाना फोगाट परिवार के लिए निजी तौर पर एवं देश के लिए सामान्य तौर पर बेहद निराशाजनक खबर है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>बहन <a href=”https://twitter.com/Phogat_Vinesh?ref_src=twsrc%5Etfw”>@Phogat_Vinesh</a> हर खिलाड़ी का ओलंपिक में पदक जीतना सपना होता है। आपका फाइनल में अयोग्य घोषित किया जाना फोगाट परिवार के लिए निजी तौर पर एवं देश के लिए सामान्य तौर पर बेहद निराशाजनक खबर है परंतु आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप एक मजबूत और हार न मानने वाली खिलाड़ी है।… <a href=”https://t.co/g1meDD7Cio”>pic.twitter.com/g1meDD7Cio</a></p>
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) <a href=”https://twitter.com/BabitaPhogat/status/1821143642678993331?ref_src=twsrc%5Etfw”>August 7, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने आगे कहा, “लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप एक मजबूत और हार न मानने वाली खिलाड़ी है. आपने अब तक बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है और आगे भी करेंगी. पूरा देश आपके साथ है. जय हिंद.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं रेसलर बजरंग पूनिया ने विनेश फोगाट के डिसक्वालिफाई होने को लेकर कहा, “दुनिया का हर इंसान आपके लिए दुआ कर रहा था. दुनिया की हर महिला को यह मेडल पर्सनल मेडल जैसा लग रहा था. काश दुनिया की सब महिलाओं की ये आवाजें सही जगह पहुंच पाएं. उम्मीद करता हूं कि ओलंपिक खेल रहीं दुनिया की सभी महिला पहलवान विनेश के साथ सॉलीडेरिटी में खड़ी होंगी.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”‘यकीन ही नहीं हो रहा…’, विनेश फोगाट के बाहर होने पर और क्या बोले बजरंग पूनिया” href=”https://www.abplive.com/states/punjab/vinesh-phogat-disqualification-news-bajrang-punia-said-she-is-gold-medalist-paris-olympics-2024-2755637″ target=”_blank” rel=”noopener”>’यकीन ही नहीं हो रहा…’, विनेश फोगाट के बाहर होने पर और क्या बोले बजरंग पूनिया</a></strong></p> पंजाब शंकर रवानी हत्याकांड में बिहार से एक और गिरफ्तारी, आरोपी के घर से मिले AK समेत ऑटोमेटिक हथियार