विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल की उम्मीद जगी:CAS ने अपील स्वीकार की; ओलिंपिक से डिसक्वालिफाई करने पर संन्यास ले चुकीं रेसलर

विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल की उम्मीद जगी:CAS ने अपील स्वीकार की; ओलिंपिक से डिसक्वालिफाई करने पर संन्यास ले चुकीं रेसलर

पेरिस ओलिंपिक में अयोग्य करार दी गईं हरियाणा की रेसलर विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास ले लिया है। विनेश ने इस बारे में गुरूवार सुबह 5.17 बजे सोशल मीडिया (X) पर 5 लाइनें लिखीं। जिसमें विनेश फोगाट ने लिखा- “मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई। माफ करना आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके। इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024, आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफी।” संन्यास के ऐलान से पहले बुधवार रात उन्होंने अपने डिसक्वालीफाई के खिलाफ अपील दायर की है। उन्होंने कोर्ट ऑफ आरबिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स से मांग की कि उन्हें संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल दिया जाए। एक दिन पहले यानी 7 अगस्त को विनेश को पेरिस ओलिंपिक में 50 किलो में 100 ग्राम वेट ज्यादा होने की वजह से ओलिंपिक से डिसक्वालीफाई कर दिया गया था। जिससे विनेश बेहोश हो गई और तबीयत खराब होने पर उसे पॉलीक्लिनिक में भर्ती कराना पड़ा। उधर, अमेरिका के गोल्ड मेडलिस्ट रेसलर जॉर्डन ने सोशल मीडिया पर विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल देने की मुहिम शुरू कर दी है। जिसका भारत के खिलाड़ी भी समर्थन कर रहे हैं। विनेश फोगाट से जुड़ी 2 बड़ी तस्वीरें… अब देखिए विनेश फोगाट के तीन मैच जीतने की तस्वीरें… पेरिस ओलिंपिक में अयोग्य करार दी गईं हरियाणा की रेसलर विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास ले लिया है। विनेश ने इस बारे में गुरूवार सुबह 5.17 बजे सोशल मीडिया (X) पर 5 लाइनें लिखीं। जिसमें विनेश फोगाट ने लिखा- “मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई। माफ करना आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके। इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024, आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफी।” संन्यास के ऐलान से पहले बुधवार रात उन्होंने अपने डिसक्वालीफाई के खिलाफ अपील दायर की है। उन्होंने कोर्ट ऑफ आरबिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स से मांग की कि उन्हें संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल दिया जाए। एक दिन पहले यानी 7 अगस्त को विनेश को पेरिस ओलिंपिक में 50 किलो में 100 ग्राम वेट ज्यादा होने की वजह से ओलिंपिक से डिसक्वालीफाई कर दिया गया था। जिससे विनेश बेहोश हो गई और तबीयत खराब होने पर उसे पॉलीक्लिनिक में भर्ती कराना पड़ा। उधर, अमेरिका के गोल्ड मेडलिस्ट रेसलर जॉर्डन ने सोशल मीडिया पर विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल देने की मुहिम शुरू कर दी है। जिसका भारत के खिलाड़ी भी समर्थन कर रहे हैं। विनेश फोगाट से जुड़ी 2 बड़ी तस्वीरें… अब देखिए विनेश फोगाट के तीन मैच जीतने की तस्वीरें…   हरियाणा | दैनिक भास्कर