बस्तरिया खानों के जायके की विदेशों में भी धूम, बारिश और ठंडक में बढ़ जाती हैं इन डिशेज की डिमांड बस्तरिया खानों के जायके की विदेशों में भी धूम, बारिश और ठंडक में बढ़ जाती हैं इन डिशेज की डिमांड छत्तीसगढ़ ‘विनेश फोगाट को साजिश के तहत निकाला गया’, कांग्रेस ने आगरा के डीएम को सौंपा ज्ञापन
Related Posts
मुरादाबाद: गिरफ्तारी के बाद ब्यूटी इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर का बयान, कहा-‘फीस के चलते छात्राओं ने लगाए आरोप’
मुरादाबाद: गिरफ्तारी के बाद ब्यूटी इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर का बयान, कहा-‘फीस के चलते छात्राओं ने लगाए आरोप’ <p style=”text-align: justify;”><strong>Moradabad News:</strong> यूपी के मुरादाबाद में धर्मान्तरण के लिए उकसाने के आरोप में लैक्मे एकेडमी की संचालिका रक्षंदा खान गिरफ्तार हुई थी. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठा बताया और कहा की मेरे यहाँ सैकड़ों बच्चे पढ़ते हैं. इन छात्राओं ने कोर्स पूरा होने के बाद फीस मांगे जाने पर यह झूठे आरोप लगाए हैं. इसका मेरे पास कैमरे में रिकॉर्ड मौजूद है. लैक्मे इंस्टीटयूट में सैकड़ों बच्चे पढ़ते है. देश का प्रसिद्ध ब्रांड है, जिन बच्चों ने कोर्स के पांच महीने पूरे होने के बाद भी फीस जमा नहीं की है. उन्होंने मेरे ऊपर आरोप लगाए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>डायरेक्टर रक्षंदा खान ने यह भी कहा कि पैसे के लिए लोग अपना ईमान बेच रहे हैं. उन्होंने पैसे जमा नहीं किए हैं और हम पर झूठे आरोप लगा रहे हैं. मेरे यहाँ से सीखे हुए छात्र आज अच्छी सैलरी पर नौकरी कर रहे हैं. हमने पुलिस को पूरी बात बताई है और कोर्ट में सब सबूत पेश करेंगे. आप लोगों से इतनी गुज़ारिश है कि सच्चाई का साथ दें सिर्फ मुसलमान होने की वजह से मेरा साथ न छोड़ें. मुझे पुलिस और कोर्ट पर पूरा भरोसा है. निष्पक्ष जांच हो होने पर सच्चाई सामने आ जाएगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या बोली रक्षंदा खान</strong><br />रक्षंदा खान का कहना है कि कोई भी धर्म हो आज इंसान पैसे के लिए अपना ईमान बेच देता है. पांच महीने का कोर्स कंप्लीट होने के बाद जब फीस देने का नंबर आया तो ये छात्राएं आरोप लगा रही हैं. टीचर को पढ़ाने के बाद अब आप फीस नहीं देना चाहते हो और गलत आरोप लगा रहे हो. जो लड़की ख़ुद एक मुस्लिम के साथ आई थी और कह रही थी की आप मेरे पिता जी को मत बताइये तो उसके बारे में आप क्या समझते हो. मै किसी का नाम नहीं ले रही मेरे पास सब सबूत हैं. मैंने अब तक यही कोशिश की कि बच्चें समझें और फीस जमा करें. लेकिन वो नहीं समझे और मेरे ऊपर आरोप लगा रही हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>मैं किसी के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहती. लैक्मे का मतलब होता है, लक्ष्मी महान मै इस शब्द की बदनामी नहीं चाहती. यह प्रतिष्ठित इंस्टीट्यूट है. मेरे इंस्टीटयूट से अब तक 100 से अधिक बच्चे पढ़ कर निकल चुके हैं. उन्होंने कभी शिकायत नहीं की ये तीन छात्राओं ने ही क्यूँ आरोप लगाये. क्योंकि इनकी फीस का मामला था. प्रोडक्ट में मिलावट के आरोप झूठे हैं. जो इन्सान एक करोड़ की फ़्रेनचाईज़ी ले सकता है. वह 200 रूपये की नकली प्रोडक्ट वाली बोतल के बारे में क्या सोचेगा. हमें लैक्मी से भरपूर प्रोडक्ट मिलते हैं हम नकली प्रोडक्ट क्यूँ इस्तेमाल करेंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’मैं इंसानियत की पक्षधर हूं'</strong><br />मेरी माँ आज भी हिन्दू है. मेरी माँ ने कभी मज़हब नहीं देखा. आज भी वह हिन्दू है, मै उनका पूरा सम्मान करती हूँ. मै इंसानियत की पक्षधर हूँ. मुझे किसी के धर्म से क्या लेना देना, उन्होंने मुझ पर आरोप लगाया कि मै उन्हें धर्म परिवर्तन करने पर गाड़ी दूंगी. आप मेरी ख़ुद की कार देखो कितनी पुरानी है. मै एक कार नहीं खरीद सकती तो उन्हें कहाँ से दूंगी. मेरे पार्टनर भी कहते हैं की आप तो देश सेवा कर रही हो फीस में 50% प्रतिशत तक डिस्काउंट दे रही हो, मुझे कुछ बच भी नहीं रहा है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>मेरे यहाँ सभी बच्चे पढ़ते हैं और मेरे पेज पर भी नवरात्री के माता के 9 लुक्स मैंने ख़ुद बनवाए हैं. मै हर त्यौहार पर बराबर शामिल होती हूँ. मेरे लिए सब समान हैं, इन बच्चों ने फीस वापस मांगी और पैसे के लिए इतना घटिया इलज़ाम लगाया. हम इनके खिलाफ कोर्ट केस करेंगे. मेरे और कंपनी के नाम का जो नुकसान किया है. हम इनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे. मेरे पास कैमरा रिकॉर्डिंग है कि इन्होंने फीस वापस मांगी और उसके बाद यह सब किया है. मुझे संविधान सरकार पुलिस और कोर्ट पर पूरा भरोसा है मुझे न्याय मिलेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/pallavi-patel-shows-soft-stance-on-cm-yogi-adityanath-keshav-prasad-maurya-and-anupriya-patel-tension-increased-ann-2746909″>पल्लवी पटेल का सीएम योगी के खिलाफ दिखा नरम रुख, केशव प्रसाद मौर्य और अनुप्रिया की बढ़ी टेंशन</a></strong></p>
UP Flood: यूपी में बाढ़ पीड़ितों को लेकर CM योगी के सख्त निर्देश, ’24 घंटों में मिले सहायता’
UP Flood: यूपी में बाढ़ पीड़ितों को लेकर CM योगी के सख्त निर्देश, ’24 घंटों में मिले सहायता’ <p style=”text-align: justify;”><strong>UP Flood Latest News: </strong>मुख्यमंत्री <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> जी ने सोमवार को बाढ़ से निपटने के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से बाढ़ के हालात और उनसे निपटने के लिए प्रयासों का समीक्षा की. सीएम योगी ने निर्देश दिए कि तटबंदों की लगातार मॉनिटरिंग की जाए, बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री दिए जाने के निर्देश दिए और साफ कहा कि राहत सामग्री में क्वालिटी से समझौता न हो.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यूपी में 20 जनपदों की 69 तहसीलों के 1571 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं इनके अलावा बरेली, पीलीभीत व शाहजहांपुर के शहरी क्षेत्रों में बाढ़ से लोगों को जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. जिसकी वजह से 14.80 लाख लोग प्रभावित हैं. जिनमें से 5.29 लाख लोगों को कृषि, मकान, गृहस्थी के सामान एवं पशुओं का नुक़सान हुआ है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अधिकारियों ने सीएम को बताया कि इस साल प्रदेश में सामान्य से 220 मिमी वर्षा के सापेक्ष 242.50 मिमी वर्षा हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक़ आगामी 22 जुलाई तक पूर्वी यूपी में तेज बारिश की संभावना है. राहत आयुक्त कार्यालय सहित सभी जिला प्रशासन 24×7 अलर्ट मोड में हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>24 घटों के भीतर मिले राहत सहायता</strong><br />सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ पीड़ितों परिवारों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जाए. आपदा से बचाव हेतु समस्त अधिकारी आपस में बेहतर समन्वय बनाकर कार्य करें. बाढ़ पीड़ितों के साथ सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों का शिष्टाचारपूर्ण व्यवहार होना चाहिए. बाढ़ में यदि किसी की फसल का नुकसान हुआ हो, नदी में जमीन का कटान हुआ हो और गृहस्थी का सामान बह गया हो, ऐसे सभी प्रकरणों में सहायता धनराशि 24 घंटों में उपलब्ध करा दी जाए. </p>
<p style=”text-align: justify;”>मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ या अत्यधिक बारिश की स्थिति पर नजर रखी जाए. सभी नदियों के जलस्तर और तटबंधों की 24×7 मॉनीटरिंग की जाए. प्रभावित जिलों में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ/पीएसी की फ्लड यूनिट तथा आपदा प्रबंधन टीमों को 24×7 एक्टिव मोड में रहें. बाढ़ पीड़ितों को भोजन पैकेट एवं राशन सामग्री प्रत्येक दशा में समय से उपलब्ध करायी जाए. भोजन एवं खाद्यान्न की क्वालिटी और क्वांटिटी का विशेष ध्यान रखा जाए. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बाढ़ से निपटने के सख्त निर्देश</strong><br />उन्होंने कहा कि बाढ़ के दौरान जिन गांवों में जलभराव की स्थिति बन रही है, वहां आवश्यकतानुसार पशुओं को अन्यत्र सुरक्षित स्थल पर शिफ्ट कराया जाए. स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए स्थान का चयन कर लिया जाए. इन स्थलों पर पशु चारे की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अस्पतालों में एन्टी स्नेक वेनम और एंटी रैबीज इंजेक्शन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए. </p>
<p style=”text-align: justify;”>सीएम योगी ने निर्देश दिए कि बाढ़ के साथ-साथ जलभराव के निदान के लिए भी ठोस प्रयास करें. शहरी क्षेत्रों में भी अर्बन फ्लड की सम्भावना के दृष्टिगत नालों की साफ-सफाई करा ली जाए एवं निचले इलाकों से पानी के निकास हेतु पम्पिंग स्टेशन क्रियाशील रखें।शहरी क्षेत्रों के पम्पिंग स्टेशन के संचालन के लिए जेनसेट की भी वैकल्पिक व्यवस्था रखी जाए. </p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/smriti-irani-methi-house-is-deserted-because-she-did-not-go-after-losing-the-elections-ann-2738182″><strong>गृह</strong> <strong>प्रवेश</strong> <strong>के</strong> <strong>बाद</strong> <strong>अमेठी</strong> <strong>वाले</strong> <strong>घर</strong> <strong>रहने</strong> <strong>नहीं</strong> <strong>आईं</strong> <strong>स्मृति</strong> <strong>ईरानी</strong><strong>, </strong><strong>केयरटेकर</strong> <strong>कर</strong> <strong>रहे </strong><strong>देखभाल</strong></a></p>
झांसी में शोरूम से 5 महिलाओं ने चुराई 8 साड़ियां…VIDEO:2 नवजात बच्चे लिए थीं, गर्मी में ओढ़े शॉल में छुपाती रहीं, 10 मिनट में वारदात
झांसी में शोरूम से 5 महिलाओं ने चुराई 8 साड़ियां…VIDEO:2 नवजात बच्चे लिए थीं, गर्मी में ओढ़े शॉल में छुपाती रहीं, 10 मिनट में वारदात झांसी में शोरूम से साड़ियां चुराने का एक वीडियो सामने आया है। इसमें खरीदारी के बहाने आई 5 महिलाएं साड़ियां चुराते हुए नजर आ रही हैं। इसमें दो नवजात बच्चे लिए थीं और गर्मी में शॉल भी ओढ़े थी। दुकानदार से पार्टी वियर महंगी साड़ी दिखाने के लिए कहा। स्टॉक देखते ही देखते वे आंखों में धूल झोंककर एक-एक करके साड़ियां अपने शॉल में छुपाती गई। मात्र 10 मिनट में 12 हजार कीमत की 8 साड़ियां चुराने के बाद वे बिना कुछ खरीदे ही चलीं गई। शाम को जब साड़ी कम मिली तो सीसीटीवी कैमरे देखे गए। इसमें महिला चोर कैद हो गई। अब पीड़ित दुकानदार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए फुटेज भी सौंपे हैं। पुलिस फुटेज के आधार पर महिलाओं की तलाश कर रही है। पहले 3 और फिर दो महिलाएं आईं बड़ागांव गेट बाहर अन्यपूर्णा कॉलोनी निवासी योगेंद्र कुमार पुत्र लक्ष्मण प्रसाद की महाकालेश्वर मंदिर के सामने द साड़ी केंद्र के नाम से शोरूम है। योगेंद्र कुमार ने बताया कि “10 अगस्त को दुकान पर बैठा था। दोपहर लगभग 2:30 बजे 3न महिलाएं आई और साड़ी दिखाने के लिए कहा। दुकानदार की पत्नी उनको साड़ी दिखाने लगी। थोड़ी देर बाद उनकी दो महिला साथी और आ गई। पांचों मिलकर साड़ी देखने लगी। उन्होंने पार्टी वियर महंगी साड़ी देखी। वे छोटे-छोटे नवजात बच्चों को गोद में लिए थी और शॉल भी ओढ़े थी। लगभग 10 मिनट बाद वे बिना कुछ लिए ही दुकान से चली गईं।” इतनी सफाई से साड़ी चुराई कि भनक तक नहीं लगी
योगेंद्र कुमार ने आगे बताया-शाम को स्टॉक मिलाया तो उसमें 8 साड़ी कम मिली। कुछ समझ नहीं आया। अगले दिन भी साड़ी नहीं मिली। तब दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए। इसमें पांचों महिलाएं साड़ी चुराती हुई नजर आ रही हैं। उन्होंने इतनी सफाई से साड़ी चुराई कि किसी को भनक तक नहीं लगी। जैसे ही पत्नी ने साड़ी निकालने जाती तो वे एक साड़ी उठाकर शॉल में छुपा लेती थी। इसके अलावा एक महिला साड़ियों के ऊपर एक साड़ी खोलकर खड़ी होकर पत्नी से बात करने लगती है। जबकि उसकी महिला साथी साड़ी की आड़ में नीचे से साड़ियां छुपाकर शॉल में छुपा लेती हैं। फुटेज के आधार पर तलाश जारी
सीओ सिटी रामवीर सिंह का कहना है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दुकान के अंदर खरीददारी करने आई महिलाएं साड़ी चुराते हुए नजर आ रही है। दुकानदार से तहरीर लेकर फुटेज के आधार पर महिलाओं की तलाश की जा रही है। जल्द ही महिलाओं को पकड़ लिया जाएगा।