‘कोई पूछे कि बिना माचिस बिना पेट्रोल आग कब लगती है? बोलिएगा चुनाव में’, BJP नेता का बयान

‘कोई पूछे कि बिना माचिस बिना पेट्रोल आग कब लगती है? बोलिएगा चुनाव में’, BJP नेता का बयान

<p style=”text-align: justify;”><strong>Dilip Jaiswal:</strong> बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पार्टी की कमान संभालने के बाद इन दिनों सीमांचल का दौरा कर रहे हैं. बीते गुरुवार (08 अगस्त) को दिलीप जायसवाल पूर्णिया के डगरवा प्रखंड अंतर्गत बेलगच्छी पहुंचे थे. यहां जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया. इस मौके पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि कोई पूछे कि बिना पेट्रोल के, बिना तेल के, बिना माचिस के आग कब लगती है? तो बोलिएगा चुनाव में. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि वह किसी एक पार्टी के बारे में बोल रहे हैं, सब नेता का एक ही हाल है किसी भी तरह सत्ता पाना चाहे समाज को जितना भी बांटना हो.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस दौरान दिलीप जायसवाल ने मौजूद प्रतिनिधि व जनता को संबोधित करते हुए कुछ ऐसा कह दिया जिससे मुस्लिम बहुल इस इलाके के लोग दिलीप जायसवाल के मुरीद हो गए. दिलीप जायसवाल ने साफ शब्दों में कहा कि ये राजनीति है, इसमें चुनाव के वक्त हर कोई एक दूसरे का दुश्मन बन जाता है. चाहे वो एआईएमआईएम हो, आरजेडी हो, कांग्रेस हो, जेडीयू हो या फिर बीजेपी ही क्यों न हो. उन्होंने गुजारिश करते हुए कहा कि राजनीति के कारण समाज में न लड़ें. राजनीति के चक्कर में आपसी झगड़ा न करें.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’मस्ती तो नेता लेता है…'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी कहा, “दिलीप जायसवाल भारतीय जनता पार्टी के बागडोर प्रदेश अध्यक्ष बने हैं. इसके पीछे भी कुछ सोच है. क्योंकि देश का विकास तभी हो सकता है जब हिंदू-मुस्लिम, सिख-ईसाई सब मिलकर देश को आगे बढ़ाएं. हमारे नेता को भी मालूम है यही एक दिलीप जायसवाल ऐसी शख्सियत है जो सभी को एक साथ लेकर चल सकता है. नेता लोग क्या है, सत्ता पाने के लिए एमएलए-एमपी बनने के लिए, सरकार बनाने के लिए समाज को जाति-धर्म में बांट देता है. मस्ती तो नेता लेता है, लेकिन तीन महीना जब इलेक्शन होता है तो सब लगता है एक-दूसरे का दुश्मन बन गया है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, “मैं हर वक्त यह कोशिश करूंगा कि पूरे बिहार में हिंदू-मुस्लिम एकता अकलियत और सभी लोग मिलजुलकर सत्ता एवं शासन में अपनी भागीदारी निभाएं. एक-दूसरे के प्रति नफरत फैलाकर कभी भी न देश विकास कर सकता है न बिहार विकास कर सकता है. सबको जोड़कर चलना है. कोई भी नेता भड़काए तो बोलिएगा हम बुलाते हैं दिलीप जायसवाल को, तुम्हारे सामने खड़ा करते हैं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/nitish-kumar-party-jdu-umesh-kushwaha-reaction-on-lalu-yadav-tejashwi-meeting-with-hena-shahab-ann-2756807″>’इतना स्पष्ट है कि…’, हिना शहाब से लालू-तेजस्वी की मुलाकात पर आया JDU का रिएक्शन</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Dilip Jaiswal:</strong> बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पार्टी की कमान संभालने के बाद इन दिनों सीमांचल का दौरा कर रहे हैं. बीते गुरुवार (08 अगस्त) को दिलीप जायसवाल पूर्णिया के डगरवा प्रखंड अंतर्गत बेलगच्छी पहुंचे थे. यहां जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया. इस मौके पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि कोई पूछे कि बिना पेट्रोल के, बिना तेल के, बिना माचिस के आग कब लगती है? तो बोलिएगा चुनाव में. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि वह किसी एक पार्टी के बारे में बोल रहे हैं, सब नेता का एक ही हाल है किसी भी तरह सत्ता पाना चाहे समाज को जितना भी बांटना हो.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस दौरान दिलीप जायसवाल ने मौजूद प्रतिनिधि व जनता को संबोधित करते हुए कुछ ऐसा कह दिया जिससे मुस्लिम बहुल इस इलाके के लोग दिलीप जायसवाल के मुरीद हो गए. दिलीप जायसवाल ने साफ शब्दों में कहा कि ये राजनीति है, इसमें चुनाव के वक्त हर कोई एक दूसरे का दुश्मन बन जाता है. चाहे वो एआईएमआईएम हो, आरजेडी हो, कांग्रेस हो, जेडीयू हो या फिर बीजेपी ही क्यों न हो. उन्होंने गुजारिश करते हुए कहा कि राजनीति के कारण समाज में न लड़ें. राजनीति के चक्कर में आपसी झगड़ा न करें.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’मस्ती तो नेता लेता है…'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी कहा, “दिलीप जायसवाल भारतीय जनता पार्टी के बागडोर प्रदेश अध्यक्ष बने हैं. इसके पीछे भी कुछ सोच है. क्योंकि देश का विकास तभी हो सकता है जब हिंदू-मुस्लिम, सिख-ईसाई सब मिलकर देश को आगे बढ़ाएं. हमारे नेता को भी मालूम है यही एक दिलीप जायसवाल ऐसी शख्सियत है जो सभी को एक साथ लेकर चल सकता है. नेता लोग क्या है, सत्ता पाने के लिए एमएलए-एमपी बनने के लिए, सरकार बनाने के लिए समाज को जाति-धर्म में बांट देता है. मस्ती तो नेता लेता है, लेकिन तीन महीना जब इलेक्शन होता है तो सब लगता है एक-दूसरे का दुश्मन बन गया है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, “मैं हर वक्त यह कोशिश करूंगा कि पूरे बिहार में हिंदू-मुस्लिम एकता अकलियत और सभी लोग मिलजुलकर सत्ता एवं शासन में अपनी भागीदारी निभाएं. एक-दूसरे के प्रति नफरत फैलाकर कभी भी न देश विकास कर सकता है न बिहार विकास कर सकता है. सबको जोड़कर चलना है. कोई भी नेता भड़काए तो बोलिएगा हम बुलाते हैं दिलीप जायसवाल को, तुम्हारे सामने खड़ा करते हैं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/nitish-kumar-party-jdu-umesh-kushwaha-reaction-on-lalu-yadav-tejashwi-meeting-with-hena-shahab-ann-2756807″>’इतना स्पष्ट है कि…’, हिना शहाब से लालू-तेजस्वी की मुलाकात पर आया JDU का रिएक्शन</a></strong></p>  बिहार Uttarakhand News: महिला टीचर से एक तरफा प्यार में नहीं बनी बात तो छात्रा ने कर दिया ये कांड! पुलिस ने किया गिरफ्तार