जेवर एयरपोर्ट के पास बनेगा ‘इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स’ का हब, YEIDA सिटी में करोड़ों का होगा निवेश

जेवर एयरपोर्ट के पास बनेगा ‘इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स’ का हब, YEIDA सिटी में करोड़ों का होगा निवेश

<p style=”text-align: justify;”><strong>Noida Jewar Airport: </strong>नोएडा में बन रहे जेवर एयरपोर्ट के पास इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स का हब बनाने की पूरी तैयारी कर ली गई है. एयरपोर्ट के पास ही बहुत जल्द इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स का हब बनकर तैयार होगा. इसमें करीब देश-विदेश की कई कंपनियां निवेश करेंगे. साथ ही भारत सरकार की इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर योजना, जिसे ईएमसी के नाम से भी जाना जाता है के तहत यीडा सिटी में करोड़ों रुपये का निवेश होगा.<span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></p>
<p style=”text-align: justify;”>इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर को यीडा के सेक्टर 10 में तैयार करने का फैसला किया गया है. भारत सरकार की ईएमसी 2 योजना के तहत कल्सटर पर काम शुरू कर दिया गया है. 200 एकड़ जमीन में इसको बनाया जाएगा. इसमें 500 कंपनियों को जमीन दी जाएगी. इस योजना को स्थापित करने के लिए यीडा को भारत सरकार की तरफ से 140 करोड़ रुपये मिलेंगे ताकि काम जल्द पूरा किया जा सके. बता दें कि भारत सरकार दोबारा से ईएमसी-2 के नाम से यह स्कीम शुरू की है.<span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हैवल्स</strong> <strong>कंपनी</strong> <strong>ने</strong> <strong>किया</strong> <strong>है</strong> <strong>आवेदन</strong><strong><span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हैवल्स कंपनी ने आवेदन किया है, जिसका प्रस्ताव को स्विकार कर लिया गया है और शासन को भेजा गया है. स्कीम के तहत हैवल्स कंपनी को 50 एकड़ जमीन दी जाएगी. कंपनी अपनी यूनिट विकसित करने के लिए करीब 800 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. जिससे 5 हजार से अधिक लोगों को रोजगार भी मिलेगा. बता दें कि हैवल्स कंपनी कूलर, पंखा, लाइट, केवल समेत कई अन्य प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पांच</strong> <strong>अन्य</strong> <strong>कंपनियों</strong> <strong>को</strong> <strong>आवंटित</strong> <strong>की</strong> <strong>जाएगी</strong> <strong>जमीन</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जेवर एयरपोर्ट के पास बन रहे इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर को विकसित करने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की तरफ से पांच अन्य कंपनियों को जमीन आवंटित किया जाएगा. इस जमीन में कंपनी अपनी यूनिट स्थापित करेगी और इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाएगी.<span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></p>
<p style=”text-align: justify;”>यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईयो अरुणवीर सिंह ने कहा कि भारत सरकार की ईएमसी-2 योजना के तहत यीडा सिटी में 200 एकड़ में इलेक्ट्रॉनिक्स क्लस्टर को तैयार किया जाएगा. जिसमें केवल इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स बनेंगे. यीडा में कंपनियां अपनी यूनिट स्थापित करेंगी.<span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये</strong> <strong>भी</strong> <strong>पढ़ें</strong><strong>: </strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/kanpur-fight-between-to-parties-after-cock-attack-on-a-man-police-reached-spot-ann-2757395″><strong>कानपुर</strong> <strong>अद्भुत</strong> <strong>है</strong><strong>! </strong><strong>लड़ाकू</strong><strong> ‘</strong><strong>मुर्गे</strong><strong>’ </strong><strong>के</strong> <strong>चक्कर</strong> <strong>में</strong> <strong>जमकर</strong> <strong>चले</strong> <strong>लाठी</strong><strong>-</strong><strong>डंडे</strong><strong>, </strong><strong>पुलिस</strong> <strong>की</strong> <strong>भी</strong> <strong>हुई</strong> <strong>एंट्री</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Noida Jewar Airport: </strong>नोएडा में बन रहे जेवर एयरपोर्ट के पास इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स का हब बनाने की पूरी तैयारी कर ली गई है. एयरपोर्ट के पास ही बहुत जल्द इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स का हब बनकर तैयार होगा. इसमें करीब देश-विदेश की कई कंपनियां निवेश करेंगे. साथ ही भारत सरकार की इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर योजना, जिसे ईएमसी के नाम से भी जाना जाता है के तहत यीडा सिटी में करोड़ों रुपये का निवेश होगा.<span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></p>
<p style=”text-align: justify;”>इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर को यीडा के सेक्टर 10 में तैयार करने का फैसला किया गया है. भारत सरकार की ईएमसी 2 योजना के तहत कल्सटर पर काम शुरू कर दिया गया है. 200 एकड़ जमीन में इसको बनाया जाएगा. इसमें 500 कंपनियों को जमीन दी जाएगी. इस योजना को स्थापित करने के लिए यीडा को भारत सरकार की तरफ से 140 करोड़ रुपये मिलेंगे ताकि काम जल्द पूरा किया जा सके. बता दें कि भारत सरकार दोबारा से ईएमसी-2 के नाम से यह स्कीम शुरू की है.<span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हैवल्स</strong> <strong>कंपनी</strong> <strong>ने</strong> <strong>किया</strong> <strong>है</strong> <strong>आवेदन</strong><strong><span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हैवल्स कंपनी ने आवेदन किया है, जिसका प्रस्ताव को स्विकार कर लिया गया है और शासन को भेजा गया है. स्कीम के तहत हैवल्स कंपनी को 50 एकड़ जमीन दी जाएगी. कंपनी अपनी यूनिट विकसित करने के लिए करीब 800 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. जिससे 5 हजार से अधिक लोगों को रोजगार भी मिलेगा. बता दें कि हैवल्स कंपनी कूलर, पंखा, लाइट, केवल समेत कई अन्य प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पांच</strong> <strong>अन्य</strong> <strong>कंपनियों</strong> <strong>को</strong> <strong>आवंटित</strong> <strong>की</strong> <strong>जाएगी</strong> <strong>जमीन</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जेवर एयरपोर्ट के पास बन रहे इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर को विकसित करने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की तरफ से पांच अन्य कंपनियों को जमीन आवंटित किया जाएगा. इस जमीन में कंपनी अपनी यूनिट स्थापित करेगी और इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाएगी.<span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></p>
<p style=”text-align: justify;”>यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईयो अरुणवीर सिंह ने कहा कि भारत सरकार की ईएमसी-2 योजना के तहत यीडा सिटी में 200 एकड़ में इलेक्ट्रॉनिक्स क्लस्टर को तैयार किया जाएगा. जिसमें केवल इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स बनेंगे. यीडा में कंपनियां अपनी यूनिट स्थापित करेंगी.<span class=”Apple-converted-space”>&nbsp;</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये</strong> <strong>भी</strong> <strong>पढ़ें</strong><strong>: </strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/kanpur-fight-between-to-parties-after-cock-attack-on-a-man-police-reached-spot-ann-2757395″><strong>कानपुर</strong> <strong>अद्भुत</strong> <strong>है</strong><strong>! </strong><strong>लड़ाकू</strong><strong> ‘</strong><strong>मुर्गे</strong><strong>’ </strong><strong>के</strong> <strong>चक्कर</strong> <strong>में</strong> <strong>जमकर</strong> <strong>चले</strong> <strong>लाठी</strong><strong>-</strong><strong>डंडे</strong><strong>, </strong><strong>पुलिस</strong> <strong>की</strong> <strong>भी</strong> <strong>हुई</strong> <strong>एंट्री</strong></a></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर ममता बनर्जी चुप क्यों? मंगल पांडेय ने पूछे सवाल