<p style=”text-align: justify;”><strong>CSAB Special Second Round 2024 Published:</strong> देश की एनआईटी, ट्रिपल आईटी एवं जीएफटीआई के कॉलेजों की खाली सीटों के लिए करवाई जा रही सीएसएबी स्पेशल काउंसलिंग के दूसरे एवं अंतिम राउंड का सीट आवंटन किए गए शेड्यूल से एक दिन पहले जारी कर दिया गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>स्टूडेंट्स जिन्हें दूसरे राउंड में पहली बार किसी भी कॉलेज का आवंटन होगा उन्हें पहले ऑनलाइन रिपोर्टिंग में इंस्टिट्यूट एडमिशन फीस जमा करने और आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर 12 अगस्त तक अपनी सीट कंफर्म करनी होगी. सीट कन्फर्म करने के बाद इन स्टूडेंट्स को 14 अगस्त तक अपने आवंटित कॉलेज में फाइनल प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी.<br /><strong> </strong><br /><strong>वार्षिक आय व केटेगरी पर मिलेगी फीस में छूट</strong><br />एजुकेशन एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जिन स्टूडेंट्स ने सीएसएबी काउंसलिंग के प्रथम राउंड में मिली सीट को कंफर्म कर स्लाइड एवं फ्लोट विकल्प चुना है उन्हें दूसरे राउंड में जिन कॉलेज का आवंटन होगा सीधे ही उस आवंटित कॉलेजों में 14 अगस्त तक फाइनल प्रवेश प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए शेष कॉलेज फीस एवं आवश्यक दस्तावेजों के साथ फिजिकल रिपोर्टिंग करनी होगी. जिन स्टूडेंट्स के अभिभावकों की वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम है और एससी-एसटी पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के स्टूडेंट्स को एनआईटी में ट्यूशन फीस में पूर्णतया छूट दी जाती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके साथ ही जिन स्टूडेंट्स के अभिभावकों की वार्षिक आय एक से पांच लाख के मध्य है, उन्हें ट्यूशन फीस में दो-तिहाई की छूट मिलती है. स्टूडेंट्स की जोसा और सीएसएबी काउंसलिंग के दौरान जमा कराई गई सीट एक्सेप्टेंस फीस आंशिक प्रवेश फीस एवं इंस्टीट्यूट एडमिशन फीस आवंटित कॉलेजों की फीस में समायोजित कर दी जाएगी. स्टूडेंट्स को अपने-अपने आवंटित कॉलेजों की वेबसाइट पर जाकर शेष कॉलेज फीस,आवश्यक दस्तावेज और किस दिन अपनी आवंटित ब्रांच के अनुसार रिपोर्ट करना है, इसकी समस्त जानकारी प्राप्त करनी होगी.<br /><strong> </strong><br /><strong>आवंटित सीट छोड़ने पर नहीं मिलेगा रिफंड</strong><br />एक्सपर्ट आहूजा ने बताया की यदि स्टूडेंट्स दूसरे राउण्ड सीट आवंटन में मिली हुई सीट को छोड़ता है तो उसे किसी भी फीस का रिफण्ड नहीं होगा. ऐसे स्टूडेंट्स जिन्होंने जोसा में अपनी सीट विड्रॉल या कैंसिल कराकर सीएसएबी में भाग लिया अब इन स्टूडेंट्स को यदि किसी भी सीट का आवंटन नहीं हुआ है, तो उन्हें 5000 रुपये शुल्क काटकर शेष फीस लौटा दी जाएगी. इसके अतिरिक्त ऐसे स्टूडेंट्स जिन्होंने जोसा काउंसलिंग के बाद सीएसएबी के प्रथम राउंड में आवंटित सीट को सरेंडर किया और अब उन्हें किसी भी सीट का आवंटन नहीं हुआ तो इन्हे 10 हजार रुपये शुल्क काटकर शेष फीस लौटा दी जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”राजस्थान में लुणी नदी में नहाने गए तीन दोस्त डूबे, SDRF टीम ने एक को शव निकाला, दो की तलाश जारी” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajasthan-three-friends-drown-while-bathing-in-luni-river-sdrf-team-recover-body-ann-2757567″ target=”_self”>राजस्थान में लुणी नदी में नहाने गए तीन दोस्त डूबे, SDRF टीम ने एक को शव निकाला, दो की तलाश जारी</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>CSAB Special Second Round 2024 Published:</strong> देश की एनआईटी, ट्रिपल आईटी एवं जीएफटीआई के कॉलेजों की खाली सीटों के लिए करवाई जा रही सीएसएबी स्पेशल काउंसलिंग के दूसरे एवं अंतिम राउंड का सीट आवंटन किए गए शेड्यूल से एक दिन पहले जारी कर दिया गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>स्टूडेंट्स जिन्हें दूसरे राउंड में पहली बार किसी भी कॉलेज का आवंटन होगा उन्हें पहले ऑनलाइन रिपोर्टिंग में इंस्टिट्यूट एडमिशन फीस जमा करने और आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर 12 अगस्त तक अपनी सीट कंफर्म करनी होगी. सीट कन्फर्म करने के बाद इन स्टूडेंट्स को 14 अगस्त तक अपने आवंटित कॉलेज में फाइनल प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी.<br /><strong> </strong><br /><strong>वार्षिक आय व केटेगरी पर मिलेगी फीस में छूट</strong><br />एजुकेशन एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जिन स्टूडेंट्स ने सीएसएबी काउंसलिंग के प्रथम राउंड में मिली सीट को कंफर्म कर स्लाइड एवं फ्लोट विकल्प चुना है उन्हें दूसरे राउंड में जिन कॉलेज का आवंटन होगा सीधे ही उस आवंटित कॉलेजों में 14 अगस्त तक फाइनल प्रवेश प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए शेष कॉलेज फीस एवं आवश्यक दस्तावेजों के साथ फिजिकल रिपोर्टिंग करनी होगी. जिन स्टूडेंट्स के अभिभावकों की वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम है और एससी-एसटी पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के स्टूडेंट्स को एनआईटी में ट्यूशन फीस में पूर्णतया छूट दी जाती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके साथ ही जिन स्टूडेंट्स के अभिभावकों की वार्षिक आय एक से पांच लाख के मध्य है, उन्हें ट्यूशन फीस में दो-तिहाई की छूट मिलती है. स्टूडेंट्स की जोसा और सीएसएबी काउंसलिंग के दौरान जमा कराई गई सीट एक्सेप्टेंस फीस आंशिक प्रवेश फीस एवं इंस्टीट्यूट एडमिशन फीस आवंटित कॉलेजों की फीस में समायोजित कर दी जाएगी. स्टूडेंट्स को अपने-अपने आवंटित कॉलेजों की वेबसाइट पर जाकर शेष कॉलेज फीस,आवश्यक दस्तावेज और किस दिन अपनी आवंटित ब्रांच के अनुसार रिपोर्ट करना है, इसकी समस्त जानकारी प्राप्त करनी होगी.<br /><strong> </strong><br /><strong>आवंटित सीट छोड़ने पर नहीं मिलेगा रिफंड</strong><br />एक्सपर्ट आहूजा ने बताया की यदि स्टूडेंट्स दूसरे राउण्ड सीट आवंटन में मिली हुई सीट को छोड़ता है तो उसे किसी भी फीस का रिफण्ड नहीं होगा. ऐसे स्टूडेंट्स जिन्होंने जोसा में अपनी सीट विड्रॉल या कैंसिल कराकर सीएसएबी में भाग लिया अब इन स्टूडेंट्स को यदि किसी भी सीट का आवंटन नहीं हुआ है, तो उन्हें 5000 रुपये शुल्क काटकर शेष फीस लौटा दी जाएगी. इसके अतिरिक्त ऐसे स्टूडेंट्स जिन्होंने जोसा काउंसलिंग के बाद सीएसएबी के प्रथम राउंड में आवंटित सीट को सरेंडर किया और अब उन्हें किसी भी सीट का आवंटन नहीं हुआ तो इन्हे 10 हजार रुपये शुल्क काटकर शेष फीस लौटा दी जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”राजस्थान में लुणी नदी में नहाने गए तीन दोस्त डूबे, SDRF टीम ने एक को शव निकाला, दो की तलाश जारी” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajasthan-three-friends-drown-while-bathing-in-luni-river-sdrf-team-recover-body-ann-2757567″ target=”_self”>राजस्थान में लुणी नदी में नहाने गए तीन दोस्त डूबे, SDRF टीम ने एक को शव निकाला, दो की तलाश जारी</a></strong></p> राजस्थान दुमका के जंगल में मिला युवती की अधजला शव, अब पुलिस के सामने खड़ी हुई ये चुनौती