फतेहाबाद में पकड़ा 20 लाख का डोडा पोस्त:टेल्क पाउडर की आड में कर रहे थे तस्करी; पुलिस ने 2 को किया काबू

फतेहाबाद में पकड़ा 20 लाख का डोडा पोस्त:टेल्क पाउडर की आड में कर रहे थे तस्करी; पुलिस ने 2 को किया काबू

हरियाणा के फतेहाबाद पुलिस ने 20 लाख की कीमत का कचरा डोडा पोस्त पकड़ा है। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए आरोपियों की पहचान भट्टू कलां निवासी रहीश व मेहुवाला निवासी रवि कुमार के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ की तस्करी के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस को थी पहले से सूचना डीएसपी जयपाल सिंह ने बताया कि एंटी व्हीकल थेफ्ट प्रभारी रिछपाल सुरतिया के नेतृत्व की गश्त टीम को राजस्थान से अपने ट्रक में भारी मात्रा मे कचरा डोडा पोस्त, हिसार से फतेहाबाद की ओर आने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर हिसार रोड पुलिस लाईन फतेहाबाद के नजदीक नाकाबंदी पर एक ट्रक को रुकवाया। ट्रक रोककर पुलिस को देख दो लोग भागने लगे तो पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को काबू कर लिया। दोनों ने अपनी पहचान भट्टू कलां निवासी रहीश व मेहुवाला निवासी रवि कुमार के तौर पर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर उनको गिरफ्तार कर लिया। 16 कट्टों में भरा था डोडा पोस्त ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक में टेल्क पाउडर के 16 कट्टों मे कुल 3 किवंटल 77 किलो 980 ग्राम चुरा डोडा पोस्त भरा मिला। इसे पुलिस ने जब्त कर लिया। हरियाणा के फतेहाबाद पुलिस ने 20 लाख की कीमत का कचरा डोडा पोस्त पकड़ा है। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए आरोपियों की पहचान भट्टू कलां निवासी रहीश व मेहुवाला निवासी रवि कुमार के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ की तस्करी के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस को थी पहले से सूचना डीएसपी जयपाल सिंह ने बताया कि एंटी व्हीकल थेफ्ट प्रभारी रिछपाल सुरतिया के नेतृत्व की गश्त टीम को राजस्थान से अपने ट्रक में भारी मात्रा मे कचरा डोडा पोस्त, हिसार से फतेहाबाद की ओर आने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर हिसार रोड पुलिस लाईन फतेहाबाद के नजदीक नाकाबंदी पर एक ट्रक को रुकवाया। ट्रक रोककर पुलिस को देख दो लोग भागने लगे तो पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को काबू कर लिया। दोनों ने अपनी पहचान भट्टू कलां निवासी रहीश व मेहुवाला निवासी रवि कुमार के तौर पर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर उनको गिरफ्तार कर लिया। 16 कट्टों में भरा था डोडा पोस्त ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक में टेल्क पाउडर के 16 कट्टों मे कुल 3 किवंटल 77 किलो 980 ग्राम चुरा डोडा पोस्त भरा मिला। इसे पुलिस ने जब्त कर लिया।   हरियाणा | दैनिक भास्कर