न्यूज इन ब्रीफ@11AM:हरियाणा में 2 बच्चों की डूबने से मौत, पंजाब में 7 संदिग्ध दिखे; कुपवाड़ा में 1 आतंकी ढेर, एक जवान शहीद नमस्कार, आइए जानते हैं सुबह 11 बजे तक की हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल सहित देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. हरियाणा में 9 साल के 2 बच्चों की डूबने से मौत, एक इकलौता तो दूसरे के पिता नहीं हरियाणा के भिवानी में 2 बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। वे गर्मी से निजात पाने के लिए तालाब में नहाने के लिए गए थे। जब लोगों ने उन्हें तालाब में डूबते देखा तो फौरन बाहर निकाला और हिसार के अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसमें एक तीसरी लड़की के भी डूबने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन इसकी अब तक पुष्टि नहीं हो पाई है। मरने वालों में एक बच्चा अपने माता-पिता का इकलौता था, वहीं दूसरे के पिता की पहले की मौत हो चुकी है। पढ़ें पूरी खबर… 2. जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में एनकाउंटर, सेना ने 1 आतंकी ढेर किया; 1 जवान शहीद जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना ने एक आतंकी को मार गिराया है। कुपवाड़ा के कोवुत में मंगलवार को 2-3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हुआ है। यह जम्मू-कश्मीर में 24 घंटे में दूसरा एनकाउंटर है। मंगलवार सुबह पुंछ में LOC के पास बट्टाल सेक्टर में आर्मी-आतंकियों के बीच गोलीबारी हुई थी। इसमें लांस नायक सुभाष कुमार घायल हो गए थे। इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया था। पढ़ें पूरी खबर… 3. हरियाणा CM पासिंग आउट परेड में शामिल हुए, जवानों को दिलाई शपथ हरियाणा के रोहतक स्थित PTC सुनारिया में आज पासिंग आउट परेड कार्यक्रम का आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मौजूद रहे। कार्यक्रम में CM सैनी ने परेड का निरीक्षण किया। प्रशिक्षण लेने वाले पुलिस के जवानों को शपथ दिलाई गई। राष्ट्रीय ध्वज व पीटीसी सुनारिया के ध्वज को सलामी दी गई। इसमें 1265 जवान शामिल हुए। पढ़ें पूरी खबर… 4. मानसून सत्र का तीसरा दिन, I.N.D.I.A. के सांसदों ने बजट के खिलाफ प्रदर्शन किया संसद में आज मानसून सत्र का तीसरा दिन है। कल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया था। आज बजट पर चर्चा होगी। इसके लिए 20 घंटे का समय निर्धारित किया गया है। वहीं I.N.D.I.A. के सांसदों ने आज बजट के खिलाफ संसद के बाहर प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि इस बजट में भेदभाव किया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर मंगलवार शाम हुई I.N.D.I.A. ब्लॉक की बैठक में यह फैसला लिया गया था। पढ़ें पूरी खबर… 5. पानीपत में करंट लगने से पुलिसकर्मी की मौत, 2 बच्चों का पिता था हरियाणा के पानीपत जिले में एक पुलिसकर्मी की करंट लगने से मौत हो गई। उसे बेहोश पड़ा देख परिजन अस्पताल ले गए थे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों के बयानों के आधार पर पुलिस ने सर्वसम्मति से कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक 2 बच्चों (लड़का) का पिता था। इनमें बड़ा बेटा न्यूजीलैंड गया हुआ है, जबकि दूसरा बेटा 17 साल का है। पढ़ें पूरी खबर… 6. चाइल्ड राइट्स बॉडी का नेटफ्लिक्स को समन; OTT प्लेटफॉर्म पर नाबालिग को सेक्सुअल कंटेट एक्सेस का मुद्दा नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स (NCPCR) ने OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स को समन जारी किया। इसमें लिखा गया है कि नेटफ्लिक्स के प्लेटफॉर्म पर सेक्सुअल कंटेट दिखाया जाता है और ये कंटेंट नाबालिगों के लिए भी बड़ी आसानी से उपलब्ध है। ऐसा होना पोक्सो एक्ट 2012 का उल्लंघन है। कमीशन ने नेटफ्लिक्स से जुड़े अधिकारियों से इस मामले में अबतक उनके द्वारा उठाए गए कदमों की डिटेल के साथ 29 जुलाई को दोपहर 3 बजे फिजिकली उपस्थित होने का कहा है।
पढ़ें पूरी खबर… 7. पंजाब में देखे गए 7 संदिग्ध, जंगल से आकर घर में घुसे, पानी मांगा पंजाब के पठानकोट में मंगलवार देर रात फागतोली गांव में 7 संदिग्ध देखे गए। सूचना पाकर पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और संदिग्धों की तलाश शुरू की। बुधवार को भी सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशन चलाए हुए हैं। अभी तक संदिग्धों का सुराग नहीं लग पाया है। स्थानीय सीमा देवी ने बताया कि कुछ लोग जंगल की ओर से उनके घर में घुस आए और पानी मांगा। पानी पिलाने के बाद वे फिर से जंगल में घुस गए। इसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पढ़ें पूरी खबर… 8. राहुल गांधी की आज किसान नेताओं के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात, निजी सदस्य विधेयक लाने की मांग लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज किसान नेताओं के 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल संसद में मुलाकात करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, किसानों का प्रतिनिधिमंडल राहुल गांधी से प्राइवेट मेंबर्स बिल (निजी सदस्य विधेयक) लाने के बात रखेंगे। प्रदर्शनकारी किसान 15 अगस्त को देश भर में ट्रैक्टर रैली निकालेंगे। और नए क्रिमिनल बिल की कॉपियां भी जलाएंगे। किसान संगठनों ने कहा था कि किसानों का ‘दिल्ली चलो’ मार्च 31 अगस्त को 200 दिन पूरा करेगा। संगठनों ने किसानों से पंजाब-हरियाणा के खनौरी-शंभू बॉर्डर पर पहुंचने की अपील भी की है। पढ़ें पूरी खबर… 9. लुधियाना में XUV ने बाइक सवारों को उड़ाया, VIDEO सामने आया पंजाब के लुधियाना से एक वीडियो सामने आया है, जहां एक XUV कार ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद तीनों युवक करीब 10 फीट दूर जा गिरे। कार ड्राइवर रुकने के बजाय मौके से फरार हो गया। लोगों ने उसका पीछा भी किया, लेकिन उसे रोक नहीं पाए। इस पर पीड़ित का आरोप है कि पुलिस 2 दिन से उसे थाने के चक्कर लगवा रही है। उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। पढ़ें पूरी खबर… 10. बाइडेन 5 दिन से नहीं दिखे, बंधक बनाने का दावा; विपक्षी नेता ने जिंदा होने का सबूत मांगा
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन बीते कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इस घटना के 5 दिन बाद भी वे नहीं दिखे हैं। लंबे समय तक उनकी हेल्थ को लेकर भी कोई अपडेट जारी नहीं किया गया। आशंका है कि बाइडेन गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं। रिपब्लिकन पार्टी से जुड़े कुछ यूजर्स तो ये भी दावा कर रहे हैं कि बाइडेन को बंधक बना लिया गया है। इतना ही नहीं, एक विपक्षी नेता ने तो बाइडेन से उनके जिंदा होने का सबूत भी मांग लिया है।
पढ़ें पूरी खबर…