<p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra News:</strong> मुंबई में बृह्नमुंबई महानगरपालिका (Brihanmumbai Municipal Corporation) चुनाव को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई. यह सुगबुगाहट तब तेज हो गई जब बीएमसी कमिश्नर ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. यह बैठक आज होने वाली है. यह बैठक सीट परिसीमन और चुनाव को लेकर आयोजित की जा रही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इस बैठक में सभी राजनीतिक दल हिस्सा ले रहे हैं. बीजेपी, शिवसेना-यूबीटी, एनसीपी, शिवसेना और समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि आज (16 अगस्त) हो रही बैठक में शिरकत कर रहे हैं. बता दें कि शिवसेना-यूबीटी काफी समय से बीएमसी चुनाव कराने की मांग कर रही है. इसमें हो रही देरी पर उसने कई बार सत्तारूढ़ पार्टी पर निशाना भी साधा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बीएमसी का चुनाव 2022 में कराए जाने की उम्मीद थी लेकिन यह नहीं हो पाया. वहीं, इस साल <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> से पहले ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि यहां चुनाव की घोषणा की जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कई वर्षों से है शिवसेना का दबदबा</strong><br />मुंबई महानगर पालिक देश की सबसे धनी नगर पालिका है. बीते 25 वर्षों से इस पर शिवसेना का कब्जा रहा है. हालांकि शिवसेना का भी विभाजन हो चुका है. नगर पालिका के कुल सीटों की संख्या 227 है और 2017 में शिवसेना को अकेले 84 सीटें मिली थीं जबकि बीजेपी के 82 सदस्य हैं. कांग्रेस ने इस चुनाव में 31 सीटें जीती थीं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शिवेसना-यूबीटी ने की थी चुनाव की मांग</strong><br />उधर, लोकसभा और विधान परिषद चुनाव के बाद शिवसेना-यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे ने बीएमसी का चुनाव कराने की मांग की थी. आदित्य ने कहा था कि दो साल से अधिक समय से महानगर में पार्षद नहीं है और 15 नगर वार्ड अधिकारियों के पद भी खाली पड़े हैं. बीएमसी के अलावा ठाणे और पुणे नगर निगमों के चुनाव भी दो साल से लंबित हैं. बताया जाता है कि हम बीएमसी में नौ नए वार्ड होंगे. इनमें से तीन शहरी क्षेत्र, तीन पश्चिमी उपनगर क्षेत्र और तीन पूर्वी उपनगर क्षेत्र में होंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढे़ं- <a title=”Maharashtra: महाराष्ट्र BJP को बड़ा झटका, पूर्व सांसद ने थामा कांग्रेस का दामन, कहा- ‘वाजपेयी और आडवाणी का…'” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-bjp-former-mp-shishupal-patle-joined-congress-atal-bihari-vajpayee-and-lal-krishna-advani-era-end-2762239″ target=”_self”>Maharashtra: महाराष्ट्र BJP को बड़ा झटका, पूर्व सांसद ने थामा कांग्रेस का दामन, कहा- ‘वाजपेयी और आडवाणी का…'</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra News:</strong> मुंबई में बृह्नमुंबई महानगरपालिका (Brihanmumbai Municipal Corporation) चुनाव को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई. यह सुगबुगाहट तब तेज हो गई जब बीएमसी कमिश्नर ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. यह बैठक आज होने वाली है. यह बैठक सीट परिसीमन और चुनाव को लेकर आयोजित की जा रही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इस बैठक में सभी राजनीतिक दल हिस्सा ले रहे हैं. बीजेपी, शिवसेना-यूबीटी, एनसीपी, शिवसेना और समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि आज (16 अगस्त) हो रही बैठक में शिरकत कर रहे हैं. बता दें कि शिवसेना-यूबीटी काफी समय से बीएमसी चुनाव कराने की मांग कर रही है. इसमें हो रही देरी पर उसने कई बार सत्तारूढ़ पार्टी पर निशाना भी साधा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बीएमसी का चुनाव 2022 में कराए जाने की उम्मीद थी लेकिन यह नहीं हो पाया. वहीं, इस साल <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> से पहले ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि यहां चुनाव की घोषणा की जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कई वर्षों से है शिवसेना का दबदबा</strong><br />मुंबई महानगर पालिक देश की सबसे धनी नगर पालिका है. बीते 25 वर्षों से इस पर शिवसेना का कब्जा रहा है. हालांकि शिवसेना का भी विभाजन हो चुका है. नगर पालिका के कुल सीटों की संख्या 227 है और 2017 में शिवसेना को अकेले 84 सीटें मिली थीं जबकि बीजेपी के 82 सदस्य हैं. कांग्रेस ने इस चुनाव में 31 सीटें जीती थीं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शिवेसना-यूबीटी ने की थी चुनाव की मांग</strong><br />उधर, लोकसभा और विधान परिषद चुनाव के बाद शिवसेना-यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे ने बीएमसी का चुनाव कराने की मांग की थी. आदित्य ने कहा था कि दो साल से अधिक समय से महानगर में पार्षद नहीं है और 15 नगर वार्ड अधिकारियों के पद भी खाली पड़े हैं. बीएमसी के अलावा ठाणे और पुणे नगर निगमों के चुनाव भी दो साल से लंबित हैं. बताया जाता है कि हम बीएमसी में नौ नए वार्ड होंगे. इनमें से तीन शहरी क्षेत्र, तीन पश्चिमी उपनगर क्षेत्र और तीन पूर्वी उपनगर क्षेत्र में होंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढे़ं- <a title=”Maharashtra: महाराष्ट्र BJP को बड़ा झटका, पूर्व सांसद ने थामा कांग्रेस का दामन, कहा- ‘वाजपेयी और आडवाणी का…'” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-bjp-former-mp-shishupal-patle-joined-congress-atal-bihari-vajpayee-and-lal-krishna-advani-era-end-2762239″ target=”_self”>Maharashtra: महाराष्ट्र BJP को बड़ा झटका, पूर्व सांसद ने थामा कांग्रेस का दामन, कहा- ‘वाजपेयी और आडवाणी का…'</a></strong></p> महाराष्ट्र इलाहाबाद हाईकोर्ट से सपा सांसद को बड़ी राहत, बीजेपी की नेता याचिका खारिज