पटियाला में 3 हत्यारोपी गिरफ्तार:पिग फार्म मालिक का किया था मर्डर, बीए स्टूडेंट भी शामिल, सुअर की चोरी को लेकर की थी हत्या

पटियाला में 3 हत्यारोपी गिरफ्तार:पिग फार्म मालिक का किया था मर्डर, बीए स्टूडेंट भी शामिल, सुअर की चोरी को लेकर की थी हत्या

पटियाला जिले के पसियाना थाना इलाके में पिग फार्म मलिक के मर्डर केस में पटियाला पुलिस ने बीए सेकंड ईयर के स्टूडेंट सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मर्डर करने वाले कोई और नहीं बल्कि पड़ोसी पिग फार्म का मालिक और उसके दो रिश्तेदार निकले। एसएसपी पटियाला डॉक्टर नानक सिंह ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि केसर सिंह पिग फार्म मालिक के मर्डर केस में प्रमोद कुमार उर्फ धीरा उम्र 50 साल, इसके बेटे हीरालाल निवासी धीरू माजरी और राहुल उर्फ गंजा निवासी रणजीत नगर उम्र 24 साल को अरेस्ट किया है। केसर सिंह के फार्म से सूअर चोरी करने के बाद बेचने के लिए उसका कत्ल किया गया था। 24 जून की रात को किया था मर्डर एसएसपी डॉक्टर नानक सिंह ने बताया कि आरोपी राहुल नशे का आदी है। जिसके मामा आरोपी प्रमोद कुमार ने गांव रवास बाहमना में पिग फार्म खोला हुआ था। प्रमोद कुमार के पड़ोस में ही केसर सिंह का पिग फार्म था। जिसे वह अकेला चलाता था। सुअरों के लालच में 24 जून की रात को इन लोगों ने बेसबॉल और लाठी से हमला करते हुए केसर सिंह का सोते समय कत्ल कर दिया। कत्ल करने के बाद लाश को चादर में लपेटकर बाइक से ले जाकर भाखड़ा नहर में फेंक दिया था। फार्म में रखा सामान भी इन लोगों ने नहर में फेंक दिया और फार्म में रखें सभी सूअर चोरी करने के बाद अपने फार्म में रख लिए। भांजे ने पुलिस से की थी शिकायत एसएसपी ने बताया कि 53 साल का केसर सिंह मोहाली के सोहाना थाना इलाके का रहने वाला था, जो पटियाला में 10 साल से पिग फार्मिंग कर रहा था। लंबे समय से मामा से बातचीत न होने पर अवतार सिंह अपनी बहन सुखविंदर कौर के साथ मामा के फार्म पर पहुंचा। लेकिन मामा का कोई सुराग नहीं था। इसके बाद उन्होंने पुलिस को कंप्लेट कर दी। पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही थी कि इस दौरान चोरी के एक मामले में आरोपी राहुल उर्फ गंजा को प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया। जिसने खुलासा किया कि इन लोगों में पिग फार्म मालिक केसर सिंह का कत्ल किया है। पुलिस ने मर्डर में शामिल तीनों लोगों को अरेस्ट करने के बाद वारदात में इस्तेमाल बाइक को रिकवर कर लिया है। जबकि डेड बॉडी की तलाश की जा रही है। यह है आरोपियों का रिकॉर्ड आरोपी राहुल के खिलाफ चोरी और नशे के कुल तीन मामले दर्ज है। 24 साल के आरोपी को नशे की लत है। दूसरा आरोपी हीरालाल 22 साल का है, जो मूंढा कॉलेज में बीए सेकंड ईयर का स्टूडेंट था। पटियाला जिले के पसियाना थाना इलाके में पिग फार्म मलिक के मर्डर केस में पटियाला पुलिस ने बीए सेकंड ईयर के स्टूडेंट सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मर्डर करने वाले कोई और नहीं बल्कि पड़ोसी पिग फार्म का मालिक और उसके दो रिश्तेदार निकले। एसएसपी पटियाला डॉक्टर नानक सिंह ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि केसर सिंह पिग फार्म मालिक के मर्डर केस में प्रमोद कुमार उर्फ धीरा उम्र 50 साल, इसके बेटे हीरालाल निवासी धीरू माजरी और राहुल उर्फ गंजा निवासी रणजीत नगर उम्र 24 साल को अरेस्ट किया है। केसर सिंह के फार्म से सूअर चोरी करने के बाद बेचने के लिए उसका कत्ल किया गया था। 24 जून की रात को किया था मर्डर एसएसपी डॉक्टर नानक सिंह ने बताया कि आरोपी राहुल नशे का आदी है। जिसके मामा आरोपी प्रमोद कुमार ने गांव रवास बाहमना में पिग फार्म खोला हुआ था। प्रमोद कुमार के पड़ोस में ही केसर सिंह का पिग फार्म था। जिसे वह अकेला चलाता था। सुअरों के लालच में 24 जून की रात को इन लोगों ने बेसबॉल और लाठी से हमला करते हुए केसर सिंह का सोते समय कत्ल कर दिया। कत्ल करने के बाद लाश को चादर में लपेटकर बाइक से ले जाकर भाखड़ा नहर में फेंक दिया था। फार्म में रखा सामान भी इन लोगों ने नहर में फेंक दिया और फार्म में रखें सभी सूअर चोरी करने के बाद अपने फार्म में रख लिए। भांजे ने पुलिस से की थी शिकायत एसएसपी ने बताया कि 53 साल का केसर सिंह मोहाली के सोहाना थाना इलाके का रहने वाला था, जो पटियाला में 10 साल से पिग फार्मिंग कर रहा था। लंबे समय से मामा से बातचीत न होने पर अवतार सिंह अपनी बहन सुखविंदर कौर के साथ मामा के फार्म पर पहुंचा। लेकिन मामा का कोई सुराग नहीं था। इसके बाद उन्होंने पुलिस को कंप्लेट कर दी। पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही थी कि इस दौरान चोरी के एक मामले में आरोपी राहुल उर्फ गंजा को प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया। जिसने खुलासा किया कि इन लोगों में पिग फार्म मालिक केसर सिंह का कत्ल किया है। पुलिस ने मर्डर में शामिल तीनों लोगों को अरेस्ट करने के बाद वारदात में इस्तेमाल बाइक को रिकवर कर लिया है। जबकि डेड बॉडी की तलाश की जा रही है। यह है आरोपियों का रिकॉर्ड आरोपी राहुल के खिलाफ चोरी और नशे के कुल तीन मामले दर्ज है। 24 साल के आरोपी को नशे की लत है। दूसरा आरोपी हीरालाल 22 साल का है, जो मूंढा कॉलेज में बीए सेकंड ईयर का स्टूडेंट था।   पंजाब | दैनिक भास्कर