खन्ना में सोमवार की देर रात को उस समय हंगामा हो गया, जब एक बाइक सवार को टक्कर मारकर जख्मी करने वाले कार सवार व्यक्ति पुलिस मुलाजिम निकले। आरोप है कि शराब पीकर ड्राइविंग की गई। हादसे के बाद कार भगाने की कोशिश भी की। राहगीरों ने इन्हें घेर कर पकड़ा लिया। घटना के एक घंटे बाद तक भी पुलिस मौके पर नहीं आई थी। जानकारी के अनुसार, सोमवार रात करीब 10 बजे तीन लोग स्विफ्ट कार में सवार होकर खन्ना से इकोलाहा की तरफ जा रहे थे। रसूल्डा गांव के पास इस कार ने सामने से आ रहे बाइक सवार व्यक्ति को टक्कर मारी। कार सवारों ने भागने की कोशिश की तो राहगीरों ने इन्हें घेर लिया। इसी बीच गाड़ी में से एक व्यक्ति मौके से भाग गया। बाकी दो को लोगों ने पकड़ लिया। मंदिर बेअदबी में स्पेशल ड्यूटी लगी जब लोगों ने इन दोनों व्यक्तियों को पकड़ा तो उन्होंने कहा कि वे पंजाब पुलिस के मुलाजिम हैं। उनकी ड्यूटी अमृतसर जिले से खन्ना लगी है। वे मंदिर में बेअदबी की घटना को लेकर यहां स्पेशल ड्यूटी पर आए हैं। समराला चौक में ड्यूटी के बाद वापस लौट रहे थे तो रास्ते में हादसा हुआ। एक मुलाजिम का कहना था कि बाइक सवार राँग साइड से आ रहा था। वे घायल को अस्पताल ले जाते, लेकिन लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। उधर, लोगों का आरोप है कि शराब के नशे में गाड़ी चलाकर हादसा किया गया और फिर भागने की कोशिश की। कार से तीन चार अन्य लोगों को हिट कर देना था, वे मुश्किल से बचे। लापरवाही की हद, फिर ठेके पहुंचा एएसआई लापरवाही की हद देखो, कार में सवार एक अन्य व्यक्ति, जोकि खुद को एएसआई बता रहा था, विरोध कर रहे लोगों के सामने ही फिर पास के शराब के ठेके पर पहुंच गया और वहां से शराब खरीदी। कैमरे के सामने उसने स्वीकार किया कि उसने पीने के लिए शराब खरीदी है। यह एएसआई बोला कि 14- 14 घंटे ड्यूटी करते हैं, रात को थकावट तो दूर करनी है। जब उससे पूछा गया कि पहले ही उनकी गाड़ी से एक्सीडेंट हो गया है तो वह बोला कि उसने टैक्स देकर शराब खरीदी है, जिसने जो करना है, कर ले। घायल की हालत गंभीर, लुधियाना रेफर उधर, हादसे के करीब आधा घंटा बाद 108 एंबुलेंस मौके पर आई। तब तक घायल सड़क किनारे ही पड़ा था। लोगों ने उसे एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा। सिविल अस्पताल खन्ना से घायल को लुधियाना रेफर कर दिया गया। बेहोशी की हालत होने के चलते उसकी पहचान नहीं हुई थी। जब सदर थाना एसएचओ हरदीप सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वे अभी ड्यूटी अफसर को मौके पर भेजकर इसकी जांच करवाते हैं। खन्ना में सोमवार की देर रात को उस समय हंगामा हो गया, जब एक बाइक सवार को टक्कर मारकर जख्मी करने वाले कार सवार व्यक्ति पुलिस मुलाजिम निकले। आरोप है कि शराब पीकर ड्राइविंग की गई। हादसे के बाद कार भगाने की कोशिश भी की। राहगीरों ने इन्हें घेर कर पकड़ा लिया। घटना के एक घंटे बाद तक भी पुलिस मौके पर नहीं आई थी। जानकारी के अनुसार, सोमवार रात करीब 10 बजे तीन लोग स्विफ्ट कार में सवार होकर खन्ना से इकोलाहा की तरफ जा रहे थे। रसूल्डा गांव के पास इस कार ने सामने से आ रहे बाइक सवार व्यक्ति को टक्कर मारी। कार सवारों ने भागने की कोशिश की तो राहगीरों ने इन्हें घेर लिया। इसी बीच गाड़ी में से एक व्यक्ति मौके से भाग गया। बाकी दो को लोगों ने पकड़ लिया। मंदिर बेअदबी में स्पेशल ड्यूटी लगी जब लोगों ने इन दोनों व्यक्तियों को पकड़ा तो उन्होंने कहा कि वे पंजाब पुलिस के मुलाजिम हैं। उनकी ड्यूटी अमृतसर जिले से खन्ना लगी है। वे मंदिर में बेअदबी की घटना को लेकर यहां स्पेशल ड्यूटी पर आए हैं। समराला चौक में ड्यूटी के बाद वापस लौट रहे थे तो रास्ते में हादसा हुआ। एक मुलाजिम का कहना था कि बाइक सवार राँग साइड से आ रहा था। वे घायल को अस्पताल ले जाते, लेकिन लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। उधर, लोगों का आरोप है कि शराब के नशे में गाड़ी चलाकर हादसा किया गया और फिर भागने की कोशिश की। कार से तीन चार अन्य लोगों को हिट कर देना था, वे मुश्किल से बचे। लापरवाही की हद, फिर ठेके पहुंचा एएसआई लापरवाही की हद देखो, कार में सवार एक अन्य व्यक्ति, जोकि खुद को एएसआई बता रहा था, विरोध कर रहे लोगों के सामने ही फिर पास के शराब के ठेके पर पहुंच गया और वहां से शराब खरीदी। कैमरे के सामने उसने स्वीकार किया कि उसने पीने के लिए शराब खरीदी है। यह एएसआई बोला कि 14- 14 घंटे ड्यूटी करते हैं, रात को थकावट तो दूर करनी है। जब उससे पूछा गया कि पहले ही उनकी गाड़ी से एक्सीडेंट हो गया है तो वह बोला कि उसने टैक्स देकर शराब खरीदी है, जिसने जो करना है, कर ले। घायल की हालत गंभीर, लुधियाना रेफर उधर, हादसे के करीब आधा घंटा बाद 108 एंबुलेंस मौके पर आई। तब तक घायल सड़क किनारे ही पड़ा था। लोगों ने उसे एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा। सिविल अस्पताल खन्ना से घायल को लुधियाना रेफर कर दिया गया। बेहोशी की हालत होने के चलते उसकी पहचान नहीं हुई थी। जब सदर थाना एसएचओ हरदीप सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वे अभी ड्यूटी अफसर को मौके पर भेजकर इसकी जांच करवाते हैं। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
जालंधर वेस्ट से जीते मोहिंदर भगत की विपक्ष को नसीहत:बोले- जनता को AAP पर यकीन, चब्बेवाल ने कहा- 2 बिंदुओं पर हुई जीत
जालंधर वेस्ट से जीते मोहिंदर भगत की विपक्ष को नसीहत:बोले- जनता को AAP पर यकीन, चब्बेवाल ने कहा- 2 बिंदुओं पर हुई जीत जालंधर पश्चिम हलके में जीत के बाद कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा, होशियारपुर के सांसद राज कुमार चब्बेवाल और नवनिर्वाचित विधायक मोहिंदर भगत ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। मंत्री अरोड़ा ने कहा- पश्चिम हलके के लोगों ने बता दिया है कि वे किसी व्यक्ति को नहीं, बल्कि पार्टी को वोट देते हैं। क्योंकि जब शीतल अंगुराल जीते थे, तो शीतल आम आदमी पार्टी के साथ थे और आज मोहिंदर भगत जीते हैं, तो वे आप के साथ हैं। भगत ने कहा- विपक्ष को हमारी पार्टी से एकता सीखनी चाहिए नव निर्वाचित विधायक मोहिंदर भगत ने कहा- मुझे पूरा विश्वास था कि हम जीत दर्ज करेंगे, लोगों ने सीएम मान और पार्टी के काम से प्रभावित होकर हमें जिताया है। भगत ने कहा- अब हमारी पार्टी जालंधर वेस्ट को सेफ बनाएगी। क्योंकि उक्त एरिया बुरे कामों के लिए ही बदनाम है। आगे भगत ने कहा- हमारी पार्टी से विपक्ष को सीखना चाहिए कि पार्टी के नेता कैसे एकजुट होकर काम कर सकते हैं। आने वाले समय में भी हम ऐसे ही चुनाव लड़कर जीतेंगे। चब्बेवाल बोले- वेस्ट हलके को एक अच्छा राजनीतिक परिवार मिला होशियारपुर से सांसद राज कुमार चब्बेवाल ने कहा- जालंधर की जीत 2 पॉइंटों पर पुख्ता हुई है। जिसमें सबसे बड़ा पॉइंट सीएम का जालंधर में घर लेकर रहना है। साथ ही दूसरा पॉइंट भगत जैसा उम्मीदवार चुनना है। क्योंकि लोग भगत को उम्मीदवार घोषित किए जाने से खुश हैं, भगत एक अच्छे परिवार से संबंध रखते हैं। साथ ही सीएम के जालंधर में रहने से लोगों को उम्मीद जागी कि अब वह सीएम से मिलकर कोई भी काम करवा सकते हैं। जिंपा बोले- आप पर लोगों को यकीन कैबिनेट मंत्री बृह्म शंकर जिंपा ने कहा- जालंधर के लोगों ने बता दिया कि वह आम आदमी पार्टी के साथ हैं। आम आदमी पार्टी को पूरे देश में पसंद किया जा रहा है, जालंधर की जीत इसका पुख्ता सबूत है। बीजेपी के खिलाफ देश एक जुटे हो रहा है। साथ ही पूर्व विधायक पवन कुमार टीनू ने कहा- लोगों ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान पर विश्वास किया है। पिछले सात साल में विपक्ष के नेताओं के पास ये सीट थी, मगर उन्होंने उक्त हलके को बर्बाद किया है। इसलिए जनता ने हमें उक्त सीट से नवाजा है जिससे लोगों के काम हो सकें।
कपूरथला में पत्नी और बच्चों से मारपीट:जेल से रिहा होते ही दी जान से मारने की धमकी, जमानत पर आया है बाहर
कपूरथला में पत्नी और बच्चों से मारपीट:जेल से रिहा होते ही दी जान से मारने की धमकी, जमानत पर आया है बाहर कपूरथला के फगवाड़ा में एक महिला से उसके पति द्वारा मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकियां देने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला की शिकायत पर थाना सिटी फगवाड़ा में आरोपी पति के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, अर्बन एस्टेट निवासी पीड़ित महिला अमृता देवी पत्नी चंदन कुमार मूल निवासी बिहार ने बताया कि उसकी शादी चंदन कुमार निवासी बलहीडा बाजार जिला सिवान बिहार के साथ वर्ष 2014 में लुधियाना की अदालत में हुई थी। इसके बाद वर्ष 2023 में अर्बन स्टेट फगवाड़ा स्थित कोठी में रहे थे। जमानत पर हुआ जेल से रिहा महिला ने यह भी बताया कि उसके पति चंदन कुमार के खिलाफ पहले ही 3 मामले अलग-अलग धाराओं के तहत दर्ज हैं। जिसके चलते वह पटियाला की नाभा जेल में बंद है। उसका पति जेल से मोबाइल कॉल कर उसको परेशान तथा बच्चों को मारने की धमकियां देता रहता है। जिसकी शिकायत उसने 30 मई को एसएसपी कपूरथला को भेजी थी। वहीं, एक जून को उसका पति जेल से जमानत पर बाहर आ गया और अर्बन एस्टेट की कोठी जहां वह रहती है, वहां पहुंचकर उसने उसके साथ मारपीट की तथा बच्चों को जान से मारने की धमकियां दी। पीड़ित महिला की शिकायत के बाद सिटी थाना फगवाड़ा पुलिस ने आरोपी पति चंदन कुमार पुत्र प्रभुराय के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज कर ली है। इसकी पुष्टि जांच अधिकारी एएसआई जसवंत सिंह ने करते हुए बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
गुरदासपुर में माइनिंग विभाग के एक्सईएन पर तानी पिस्टल:पुलिस के सामने जान से मारने की धमकी, टिप्पर का किया पीछा, चालक ने मारी साइड
गुरदासपुर में माइनिंग विभाग के एक्सईएन पर तानी पिस्टल:पुलिस के सामने जान से मारने की धमकी, टिप्पर का किया पीछा, चालक ने मारी साइड गुरदासपुर में आधी रात को माइनिंग विभाग के एक्सईएन रेत से भरे दो टिप्परों का पीछा करने पर डंप मालिक और उनके साथियों द्वारा एक्सईएन कार को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की और पिस्टल तान दी। खनन अधिकारी के मुताबिक जब उन्होंने फोन करके पुलिस को बुलाया तो डंप मलिक ने पुलिस के सामने ही उन्हें पिस्तौल से गोली मारने की धमकी दी। आरोप है कि पुलिस ने रेत से भरे टिप्पर गायब कर दिए गए। एक्सईएन दिलप्रीत सिंह ने तुरंत अपने वरिष्ठ अधिकारियों और डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने डंप मालिक हरजीत सिंह और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ थाना सिटी गुरदासपुर में मामला दर्ज कर लिया है। टिप्पर चालक ने कार को मारी साइड पुलिस को दी शिकायत में एक्सईएन दिलप्रीत सिंह ने बतया कि रात करीब साढ़े 12 बजे उन्होंने रूटीन में रविदास चौक पर नाका लगाया हुआ था। इसी बीच अबल खैर की तरफ से रेत से भरे दो टिप्पर आते दिखे। दोनों टिप्पर बिना नंबर प्लेट के थे। उन्होंने टिप्पर को रुकने का इशारा किया, लेकिन टिप्पर के चालक ने उनकी कार को साइड मार कर टिप्पर तेजी भाग लिया, जिस पर उन्होंने अपनी टीम के साथ टिप्पर का पीछा किया। टिप्पर पंडोरी महंता की ओर जाते हुए ओवरब्रिज पार कर पेट्रोल पंप के पास खालसा एंड कंपनी नामक डंप पर जाकर रुका और चालक टिप्पर छोड़कर वहां से भाग गया। खनन अधिकारी द्वारा टिप्परों का पीछा करने और डंप पर खड़े टिप्परों के वीडियो भी जारी किए गए हैं। खनन अधिकारी के मुताबिक सुबह उन्होंने इसकी शिकायत खनन विभाग पंजाब के सचिव व निदेशक के साथ-साथ डिप्टी कमिश्नर उमा शंकर गुप्ता से की। पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच डिप्टी कमिश्नर ने तुरंत एसएसपी गुरदासपुर को इस बारे में सूचित किया और पुलिस ने देर रात हरजीत सिंह और एक अज्ञात व्यक्ति पर ड्यूटी के दौरान एक सरकारी अधिकारी को धमकी देने के लिए धारा 132, 221 बीएनएस और उन्हें नुकसान पहुंचाने का प्रयास करने के लिए धारा 351 (3) के अलावा आर्म्स एक्ट की धारा 24 और 27,54,59 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।