सतलुज नदी के धुस्सी बांध को मजबूत करने के लिए राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल के नेतृत्व में कारसेवा शुरू की गई। गट्टा मुंडी कासू गांव, जहां पिछले साल 2023 में दरार पड़ गई थी, वहां मिट्टी डालकर इसे दोबारा मजबूत किया जा रहा है। वहीं पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां ने बांध को मजबूत करने के लिए 10 लाख की ग्रांट दी है। यह अनुदान हाल ही में प्राप्त हुई थी। तब से राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने बांध को मजबूत करने का काम शुरू कर दिया है। तटबंध को मजबूत करने के लिए संत सीचेवाल खुद घंटों खुदाई मशीन चलाते हैं। हो गई थी 950 फुट चौड़ी खाई गांव गट्टा मुंडी कासू गांव के पास 950 फुट चौड़ी खाई हो गई थी। इसकी गहराई इतनी अधिक थी कि वहां मिले मिट्टी के टोकरे का पता ही नहीं चला। इस गैप की गहराई करीब 40 से 45 फीट बताई गई। इतना गहरा गड्ढा खोदना अपने आप में एक बड़ी चुनौती थी। लेकिन संत सीचेवाल के आह्वान पर पूरे पंजाब से मिट्टी की ट्रॉलियों से यह कमी सिर्फ 18 दिनों में भर दी गई। जिसके लिए विभाग ने 100 दिन का समय मांगा था। अपने-अपने ट्रैक्टर-ट्राली लेकर पहुंच रहे लोग संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने बताया कि तटबंध को मजबूत करने के लिए मिट्टी डाली जा रही है। इस शौका बस्ती से लेकर ऊपर की ओर चहल नामक गांव तक तटबंध के निर्माण के लिए मिट्टी डाली जाएगी। इलाके के लोग तटबंध को मजबूत करने के लिए अपने अपने ट्रैक्टर ट्रॉली ला रहे हैं और जहां बड़ी मशीनरी की जरूरत है, वहां इसका भी इस्तेमाल किया जा रहा है। इस मौके पर सुखविंदर सिंह गट्टी रायपुर, मजेर सिंह जानियां, जोगिंदर सिंह फतेहपुर, बलबीर सिंह, जसपाल सिंह, गुरनाम सिंह, करमजीत इस कारसेवा में भरपूर सहयोग दे रहे हैं। सतलुज नदी के धुस्सी बांध को मजबूत करने के लिए राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल के नेतृत्व में कारसेवा शुरू की गई। गट्टा मुंडी कासू गांव, जहां पिछले साल 2023 में दरार पड़ गई थी, वहां मिट्टी डालकर इसे दोबारा मजबूत किया जा रहा है। वहीं पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां ने बांध को मजबूत करने के लिए 10 लाख की ग्रांट दी है। यह अनुदान हाल ही में प्राप्त हुई थी। तब से राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने बांध को मजबूत करने का काम शुरू कर दिया है। तटबंध को मजबूत करने के लिए संत सीचेवाल खुद घंटों खुदाई मशीन चलाते हैं। हो गई थी 950 फुट चौड़ी खाई गांव गट्टा मुंडी कासू गांव के पास 950 फुट चौड़ी खाई हो गई थी। इसकी गहराई इतनी अधिक थी कि वहां मिले मिट्टी के टोकरे का पता ही नहीं चला। इस गैप की गहराई करीब 40 से 45 फीट बताई गई। इतना गहरा गड्ढा खोदना अपने आप में एक बड़ी चुनौती थी। लेकिन संत सीचेवाल के आह्वान पर पूरे पंजाब से मिट्टी की ट्रॉलियों से यह कमी सिर्फ 18 दिनों में भर दी गई। जिसके लिए विभाग ने 100 दिन का समय मांगा था। अपने-अपने ट्रैक्टर-ट्राली लेकर पहुंच रहे लोग संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने बताया कि तटबंध को मजबूत करने के लिए मिट्टी डाली जा रही है। इस शौका बस्ती से लेकर ऊपर की ओर चहल नामक गांव तक तटबंध के निर्माण के लिए मिट्टी डाली जाएगी। इलाके के लोग तटबंध को मजबूत करने के लिए अपने अपने ट्रैक्टर ट्रॉली ला रहे हैं और जहां बड़ी मशीनरी की जरूरत है, वहां इसका भी इस्तेमाल किया जा रहा है। इस मौके पर सुखविंदर सिंह गट्टी रायपुर, मजेर सिंह जानियां, जोगिंदर सिंह फतेहपुर, बलबीर सिंह, जसपाल सिंह, गुरनाम सिंह, करमजीत इस कारसेवा में भरपूर सहयोग दे रहे हैं। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
ATI के अध्यक्ष ने शिवसेना नेता थापर से की मुलाकात:लुधियाना में किया था हमला, बोले- खालिस्तानी सोच वालों की तलवार करे जब्त
ATI के अध्यक्ष ने शिवसेना नेता थापर से की मुलाकात:लुधियाना में किया था हमला, बोले- खालिस्तानी सोच वालों की तलवार करे जब्त एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विश्व हिन्दू तख्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने रविवार को लुधियाना में हिंदू नेता संदीप थापर का हालचाल पूछा। गत दिनों निहंगों ने थापर पर तलवारों से हमला कर मौत के घाट उतारने की साजिश रची थी। विश्व हिन्दू तख्त की तरफ से वीरेश शांडिल्य ने 21 हजार की आर्थिक मदद संदीप थापर को दी। सर्बजीत व अमृतपाल पर साधा निशाना शांडिल्य ने कहा कि पंजाब में उसी दिन आतंकवाद की शुरुआत हो गई थी। जब फरीदकोट से प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हत्यारे बेअंत सिंह के बेटे सर्बजीत खालसा और खंडूर साहिब से खालिस्तानी अमृतपाल सिंह सांसद चुने गए थे। क्या अब निहंगों की तलवारे 10वें गुरू को बदनाम करते हुए हिन्दू समाज के खून से लाल की जाएंगी। अपनी समस्त कौम को कर रहे बदनाम उन्होंने कहा कि निहंगों के बाणे में हथियार, बंदूके, तलवारें उठाकर चलने वाले निहंग अपनी समस्त कौम को भी बदनाम कर रहे हैं। यह पहला मौका नहीं जब निहंगों ने मौत के तांडव किए इससे पहले पटियाला में खाकी पर हमला करते हुए सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह का निहंग ने हाथ काट दिया था। गुरूद्वारे की आड़ में पुलिस पर हमला बोला, यही नहीं कुंडली बॉर्डर पर एक व्यक्ति को टांगे बाहें काटकर मौत के घाट उतार निहंगों ने लटका दिया। पंजाब का हिन्दू असुरक्षित हैं। तलवार लेकर चलने पर लगाए रोक शांडिल्य ने गृह मंत्री अमित शाह व पंजाब के मुख्यमंत्री से मांग की है कि पंजाब के निहंगों को जो खालिस्तानी सोच रखते हैं। उनके हथियार जब्त करें व तलवार लेकर चलने पर रोक लगाएं।
मुक्तसर में बाप बेटे पर जानलेवा हमला:पिता की मौत; दवाई लेने बठिंडा जा रहे थे, रुपए और फोन छीना
मुक्तसर में बाप बेटे पर जानलेवा हमला:पिता की मौत; दवाई लेने बठिंडा जा रहे थे, रुपए और फोन छीना मुक्तसर के मराड कलां गांव में कार सवार पिता पुत्र पर हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें पिता की मौत हो गई। जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल है। मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों पिता पुत्र दवा लेने के लिए अपने गांव से बठिंडा जा रहे थे, तभी रास्ते में गांव मराड कलां के पास कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया। यह हमला लूट की नीयत से किया गया लगता है। इस हमले में लखबीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका बेटा गंभीर रूप में जख्मी हो गया। वारदात करने के बाद लुटेरे मौके से फरार हो गए हैं। थाना बरीवाला पुलिस जांच में जुट गई है। मृतक की पहचान मराड़ कलां निवासी लखबीर सिंह (54) के रूप में हुई है। लखबीर सिंह काला पीलिया बीमारी से ग्रस्त था और उसकी पीजीआई चंडीगढ़ से दवा चल रही थी। शुक्रवार की सुबह साढ़े पांच बजे वह अपने बेटे के साथ ऑल्टो पर घर से निकला। दोनों बाप बेटे मराड़ कलां से खारा लिंक रोड से होते हुए मुक्तसर – कोटकपूरा हाईवे की तरफ जा रहे थे। गांव मराड़ कलां से थोड़ा आगे रेलवे फाटक के पास पहुंचे तो इस दौरान आए लुटेरों ने गाड़ी रोक ली और दोनों बाप बेटे से पैसे और मोबाइल छीन लिए। विरोध करने पर लुटेरों ने हथियारों से वार कर पिता की हत्या कर दी। वहीं बेटे को भी बेरहमी से पिटाई की।
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम से मिलने पहुंचे सीएम मान:मनीष सिसोदिया व परिवार से की मुलाकात; फूलों के गुलदस्ते से हुआ स्वागत
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम से मिलने पहुंचे सीएम मान:मनीष सिसोदिया व परिवार से की मुलाकात; फूलों के गुलदस्ते से हुआ स्वागत पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज शुक्रवार 17 महीने जेल में रहने के बाद बेल पर छूटे दिल्ली के पूर्व सीएम मनीष सिसोदिया से मिलने पहुंचे। सीएम भगवंत मान मनीष सिसोदिया से दिल्ली स्थित उनके घर पर ही मुलाकात की। आदमी पार्टी के सीनियर नेता मनीष सिसोदिया ने सीएम मान का फूलों के गुलदस्ते के साथ स्वागत किया। गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया शराब घोटाले के आरोपों के बाद 17 महीने की लंबी लड़ाई के बाद बाहर आए हैं। बाहर आते ही मनीष सिसोदिया ने कहा था कि ये केस उन्होंने नहीं, उनकी पार्टी ने लड़ा और उनकी पत्नी हमेशा उनके साथ रहीं। दिल्ली पहुंचे पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान मनीष सिसोदिया के घर पहुंचे। जहां मनीष सिसोदिया की पत्नी भी मौजूद थे। सीएम ने उनका हालचाल पूछा और 19 महीने क्या स्ट्रगल की, के बारे में जाना। फरवरी 2023 में CBI ने सिसोदिया को गिरफ्तार किया सिसोदिया के पास एक्साइज डिपार्टमेंट था, इसलिए उन्हें कथित तौर पर इस घोटाले का मुख्य आरोपी बनाया गया। कई बार पूछताछ के बाद जांच एजेंसी ने 26 फरवरी 2023 को उन्हें गिरफ्तार कर लिया। तब से वे जेल में ही रहे। पांच बार उन्होंने बेल एप्लीकेशन फाइल की, लेकिन उसे रिेजेक्ट कर दिया गया। CBI ने सिसोदिया पर आरोप लगाया कि एक्साइज मिनिस्टर होने के नाते उन्होंने मनमाने और एकतरफा फैसले लिए, जिससे खजाने को भारी नुकसान पहुंचा और शराब कारोबारियों को फायदा हुआ। तस्वीरों में देखें सीएम मान व पूर्व डिप्टी सीएम की मुलाकात