<p style=”text-align: justify;”><strong>Lucknow Shravan Sahu Murder Case News: </strong>लखनऊ के चर्चित सआदतगंज में व्यापारी श्रवण साहू हत्याकांड में गुरुवार (22 अगस्त) को कोर्ट का अहम फैसला आया है. सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने आठ दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है. मामले में अकील अंसारी, सत्यम पटेल, अमन सिंह, विवेक वर्मा, बाबू खान, फैसल, अजय पटेल, रोहित मिश्रा को उम्रकैद की सजा मिली है. साथ ही कोर्ट ने सभी दोषियों पर एक लाख का जुर्माना भी लगाया है.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”>1 फरवरी 2017 को श्रवण साहू पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर मारा गया था. लखनऊ के सआदतगंज कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर स्थित श्रवण के घर पर हत्या की गई थी. शूटरों ने कई गोली मारकर व्यापारी श्रवण साहू की हत्या की थी. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई थी. पहले व्यापारी श्रवण साहू के बेटे की हत्या हुई थी. कोर्ट में पैरवी कर रहे पिता श्रवण की बाद में हत्या कराई गई थी. इस घटना के बाद व्यापारियों ने विरोध जताया था.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बेटे</strong> <strong>के</strong> <strong>मर्डर</strong> <strong>केस</strong> <strong>में</strong> <strong>कर</strong> <strong>रहे</strong> <strong>थे</strong> <strong>पैरवी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>व्यापारी श्रवण साहू की हक्या 2017 में उसके घर सामने ही गोली माकर की गई थी. श्रवण साहू की हत्या से पहले उनके बेटे की हत्या की गई थी. इसी मामले में वह अपने बेटे के हत्यारों के खिलाफ कोर्ट में केस लड़ रहे थे. जानकारी के मुताबिक श्रवण साहू के बेटे की हत्या साल 2013 में कर दी गई थी. इस केस में व्यापारी श्रवण साहू इकलौते गवाह थे. इसलिए प्लान के तहत उनको भी रास्ते से हटा दिया गया.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>श्रवण</strong> <strong>साहू</strong> <strong>को</strong><strong> 2017 </strong><strong>में</strong> <strong>मारी</strong> <strong>गई</strong> <strong>थी</strong> <strong>गोली</strong><strong><span class=”Apple-converted-space”> </span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>श्रवण साहू तेल कारोबारी थे. 1 फरवरी 2017 को रात के करीब 8 बजे सआदतगंज में अपनी दुकान पर काम कर रहे थे, तभी दो शूटर पहुंचे और उनके ऊपर गोलियों की बरसात कर दी. शुटरों ने श्रवण साहू एक के बाद एक पांच गोलियां मारी थी. एक गोली उनके सिर में जा लगी और उनकी मौत हो गई और दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे. अब करीब सात साल बाद दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><span class=”Apple-converted-space”>लखनऊ से शाहनवाज खान की रिपोर्ट</span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये</strong> <strong>भी</strong> <strong>पढ़ें</strong><strong>: </strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/pilot-baba-mahasamadhi-crowd-of-devotees-haridwar-reached-100-countries-devotees-ann-2766725″><strong>पायलट</strong> <strong>बाबा</strong> <strong>की</strong> <strong>महासमाधि</strong> <strong>में</strong> <strong>उमड़ी</strong> <strong>श्रद्धालुओं</strong> <strong>की</strong> <strong>भीड़</strong><strong>, 100 </strong><strong>से</strong> <strong>अधिक</strong> <strong>देशों</strong> <strong>से</strong> <strong>हरिद्वार</strong> <strong>पहुंचे</strong> <strong>भक्त</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”> </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Lucknow Shravan Sahu Murder Case News: </strong>लखनऊ के चर्चित सआदतगंज में व्यापारी श्रवण साहू हत्याकांड में गुरुवार (22 अगस्त) को कोर्ट का अहम फैसला आया है. सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने आठ दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है. मामले में अकील अंसारी, सत्यम पटेल, अमन सिंह, विवेक वर्मा, बाबू खान, फैसल, अजय पटेल, रोहित मिश्रा को उम्रकैद की सजा मिली है. साथ ही कोर्ट ने सभी दोषियों पर एक लाख का जुर्माना भी लगाया है.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”>1 फरवरी 2017 को श्रवण साहू पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर मारा गया था. लखनऊ के सआदतगंज कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर स्थित श्रवण के घर पर हत्या की गई थी. शूटरों ने कई गोली मारकर व्यापारी श्रवण साहू की हत्या की थी. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई थी. पहले व्यापारी श्रवण साहू के बेटे की हत्या हुई थी. कोर्ट में पैरवी कर रहे पिता श्रवण की बाद में हत्या कराई गई थी. इस घटना के बाद व्यापारियों ने विरोध जताया था.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बेटे</strong> <strong>के</strong> <strong>मर्डर</strong> <strong>केस</strong> <strong>में</strong> <strong>कर</strong> <strong>रहे</strong> <strong>थे</strong> <strong>पैरवी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>व्यापारी श्रवण साहू की हक्या 2017 में उसके घर सामने ही गोली माकर की गई थी. श्रवण साहू की हत्या से पहले उनके बेटे की हत्या की गई थी. इसी मामले में वह अपने बेटे के हत्यारों के खिलाफ कोर्ट में केस लड़ रहे थे. जानकारी के मुताबिक श्रवण साहू के बेटे की हत्या साल 2013 में कर दी गई थी. इस केस में व्यापारी श्रवण साहू इकलौते गवाह थे. इसलिए प्लान के तहत उनको भी रास्ते से हटा दिया गया.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>श्रवण</strong> <strong>साहू</strong> <strong>को</strong><strong> 2017 </strong><strong>में</strong> <strong>मारी</strong> <strong>गई</strong> <strong>थी</strong> <strong>गोली</strong><strong><span class=”Apple-converted-space”> </span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>श्रवण साहू तेल कारोबारी थे. 1 फरवरी 2017 को रात के करीब 8 बजे सआदतगंज में अपनी दुकान पर काम कर रहे थे, तभी दो शूटर पहुंचे और उनके ऊपर गोलियों की बरसात कर दी. शुटरों ने श्रवण साहू एक के बाद एक पांच गोलियां मारी थी. एक गोली उनके सिर में जा लगी और उनकी मौत हो गई और दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे. अब करीब सात साल बाद दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है.<span class=”Apple-converted-space”> </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><span class=”Apple-converted-space”>लखनऊ से शाहनवाज खान की रिपोर्ट</span></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये</strong> <strong>भी</strong> <strong>पढ़ें</strong><strong>: </strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/pilot-baba-mahasamadhi-crowd-of-devotees-haridwar-reached-100-countries-devotees-ann-2766725″><strong>पायलट</strong> <strong>बाबा</strong> <strong>की</strong> <strong>महासमाधि</strong> <strong>में</strong> <strong>उमड़ी</strong> <strong>श्रद्धालुओं</strong> <strong>की</strong> <strong>भीड़</strong><strong>, 100 </strong><strong>से</strong> <strong>अधिक</strong> <strong>देशों</strong> <strong>से</strong> <strong>हरिद्वार</strong> <strong>पहुंचे</strong> <strong>भक्त</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”> </p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Bihar News: बेतिया जीएनएम कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य सस्पेंड, छात्राओं ने अश्लीलता का लगाया था आरोप