हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के जुब्बल क्षेत्र के अंटी में देर शाम एक गाड़ी पब्बर नदी में जा गिरी। इस हादसे में दंपत्ति की मौत हो गई, जबकि उनकी डेढ़ साल बेटी लापता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। सूचना के अनुसार, वीरवार देर शाम यह हादसा अंटी में भालू क्यारी घेली प्रोजेक्ट के समीप पेश आया। इस हादसे में मृत व्यक्ति की पहचान सुशील कपरेट (29) पुत्र साहबू राम निवासी झालटा जुब्बल और सुशील की पत्नी ममता (27) के तौर पर हुई है। लापता बच्चे की तलाश में देर शाम तक सर्च ऑपरेशन चलता रहा। आधी रात में घना अंधेरा होने के बाद सर्च ऑपरेशन रोक दिया गया। आज सुबह फिर से लापता बच्ची की तलाश की जा रही है। खाई से लुढ़कते हुए पब्बर में जा पहुंची गाड़ी पुलिस के अनुसार, HP HP-10-9397 नंबर की गाड़ी अंटी के भालू क्यारी गेली प्रोजेक्ट के पास गहरी खाई में लुढ़कते हुए पब्बर नदी में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। गाड़ी में 3 ही लोग सवार थे। देश शाम पेश आया हादसा: DSP DSP रोहड़ू ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि देर शाम यह हादसा पेश आया। हादसे में 2 लोगो की मौत हो गई है। मृतकों के शवों का आज पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपे जाएंगे। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के जुब्बल क्षेत्र के अंटी में देर शाम एक गाड़ी पब्बर नदी में जा गिरी। इस हादसे में दंपत्ति की मौत हो गई, जबकि उनकी डेढ़ साल बेटी लापता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। सूचना के अनुसार, वीरवार देर शाम यह हादसा अंटी में भालू क्यारी घेली प्रोजेक्ट के समीप पेश आया। इस हादसे में मृत व्यक्ति की पहचान सुशील कपरेट (29) पुत्र साहबू राम निवासी झालटा जुब्बल और सुशील की पत्नी ममता (27) के तौर पर हुई है। लापता बच्चे की तलाश में देर शाम तक सर्च ऑपरेशन चलता रहा। आधी रात में घना अंधेरा होने के बाद सर्च ऑपरेशन रोक दिया गया। आज सुबह फिर से लापता बच्ची की तलाश की जा रही है। खाई से लुढ़कते हुए पब्बर में जा पहुंची गाड़ी पुलिस के अनुसार, HP HP-10-9397 नंबर की गाड़ी अंटी के भालू क्यारी गेली प्रोजेक्ट के पास गहरी खाई में लुढ़कते हुए पब्बर नदी में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। गाड़ी में 3 ही लोग सवार थे। देश शाम पेश आया हादसा: DSP DSP रोहड़ू ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि देर शाम यह हादसा पेश आया। हादसे में 2 लोगो की मौत हो गई है। मृतकों के शवों का आज पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपे जाएंगे। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
सुजानपुर में भारी बारिश से तबाही:क्षेत्र की 12 सड़कें बंद बंद; सुजानपुर-संधोल सड़क अवरुद्ध होने से लगी वाहनों की लंबी लंबी कतारें, लोग परेशान
सुजानपुर में भारी बारिश से तबाही:क्षेत्र की 12 सड़कें बंद बंद; सुजानपुर-संधोल सड़क अवरुद्ध होने से लगी वाहनों की लंबी लंबी कतारें, लोग परेशान हिमाचल के हमीरपुर जिला के सुजानपुर में शनिवार तड़के सुबह भारी बारिश ने खूब कहर बरपाया है। इससे हमीरपुर को मंडी जिला से जोड़ने वाली सुजानपुर-संधोल सड़क जगह लैंडस्लाइड के कारण बंद हो गई है। सुजानपुर में भारी बारिश के कारण एक दर्जन से ज्यादा सड़कें बंद पड़ी है। सुजानपुर-संधोल सड़क पर लैंडस्लाइड के कारण सुबह से ही जगह जगह वाहनों की लंबी लंबी कतारें लगी हुई है। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सुजानपुर-संधोल मार्ग पर सुचुही और बजाहर में पहाड़ ही सड़क पर गिर गया है। इसे हटाने में वक्त लग रहा है। क्षेत्र में हो रही बारिश सड़क की बहाली में बाधा उत्पन्न कर रही है। कक्कड़ से खनोली वाया महेशक्वाल सड़क भी गुब्बर के पास भारी भूस्खलन की वजह से बंद पड़ी है। कक्कड़ से सुचिही सड़क खनोली के पास पहाड़ गिरने से बंद है। कक्कड़ से छंब को जोड़ने वाली सड़क भी छंब में गिरे पहाड़ के कारण बंद है। सेनुआं दी थाती गांव को जोड़ने वाला सड़क भी बारिश के चलते पहाड़ का मलबा सड़क पर आने से बंद है। इससे सुजानपुर से सांधोल जाने वाले वाहन जंगलबेरी में फंस गए है। बारिश के चलते सकैहड़ खंड में जलस्तर बढ़ गया है। भारी बारिश से क्षेत्र खूब तबाही हुई है। टोनी देवी ऊहल कक्कड़ सड़क भी बंद हो गई है। वहीं लोक निर्माण महकमा सड़कों की बहाली में जुटा हुआ है। एसडीओ कक्कड़ संसार चंद ठाकुर ने बताया कि 4 जेसीबी सड़कों की बहाली में जुटी हुई है। यहां देखे सुजानपुर में भारी बारिश से सड़कों को हुए नुकसान की फोटो…
सोलन में आज डॉक्टरों की हड़ताल:कोलकाता रेप केस का विरोध; इमरजेंसी सेवा जारी रहेगी
सोलन में आज डॉक्टरों की हड़ताल:कोलकाता रेप केस का विरोध; इमरजेंसी सेवा जारी रहेगी सोलन में आज कोलकाता रेप केस के खिलाफ सरकारी और निजी अस्पतालों में हड़ताल जारी है। इस हड़ताल का असर स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ने लगा है। डॉक्टरों का कहना है कि इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी। किसी को भी असुविधा न हो इस बात का ख्याल रखा जाएगा। ये जानकारी सोलन क्षेत्रीय अस्पताल में मेडिकल सुपरिटेंडेंट संदीप जैन ने दी। सभी चिकित्सकों ने महिला डॉक्टर को लेकर दो मिनट का मौन रखा और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। संदीप जैन ने बताया कि कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ जघन्य अपराध हुआ है, जिस पर सभी चिकित्सक कड़ी से कड़ी कार्रवाई चाहते है ताकि भविष्य में किसी भी चिकित्सक के साथ इस तरह की घटना दुबारा न हो। उन्होंने कहा कि शनिवार के बाद आज फिर हम हड़ताल पर रहेंगे और कल सुबह तक यह हड़ताल जारी रहेगी। लेकिन इस बीच इमरजेंसी में सभी चिकित्सक पहले की तरह अपनी सेवाएं देंगे। अगर कोई व्यक्ति आपातकाल में आता है तो उसका इलाज किया जाएगा।
चंबा में भेड़ चोर गिरोह का पर्दाफाश:गिरोह का एक आरोपी काबू, दूसरा फरार, 10 भेड़ें बरामद
चंबा में भेड़ चोर गिरोह का पर्दाफाश:गिरोह का एक आरोपी काबू, दूसरा फरार, 10 भेड़ें बरामद हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा की तेलका पुलिस ने मराली अधवारी से भेड़ चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर भेड़ चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। आरोपी से 10 भेड़ें बरामद की गई हैंं। तीन दिन के भीतर ही पुलिस ने मामले का पटाक्षेप कर दिया। फरार दूसरे आरोपी की तलाश जारी है। सीसीटीवी खंगाल चोरों तक पहुंची पुलिस पुलिस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से आरोपी को पकड़ा। इनमें एक चोर नूर मोहम्मद और दूसरा फरार आरोपी अनिल बताया जा रहा है। पुलिस ने इनसे गहनता से पूछताछ कर चुराई गईं भेड़ों को बरामद किया है। सीसीटीवी खंगाल कर पुलिस चोरों तक पहुंची। आरोपी को कोर्ट से पुलिस रिमांड मिली है। पुलिस आरोपियों से क्षेत्र में हुईं चोरियों के बारे में पूछताछ कर रही है। बीते 13 अगस्त को मराली अधवारी से आरोपियों ने भेड़ों को चुरा लिया था। भेड़ मालिक की शिकायत पर किहार पुलिस ने जांच शुरू की थी। पुलिस ने आसपास क्षेत्रों के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। इनकी फुटेज में आरोपी भेड़ों से भरी गाड़ी को चंबा की तरफ ले जाते दिखे। अन्य घटनाओं से उठ सकता है पर्दा चालक की धुंधली तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई थी। इसके बाद तीन दिन के भीतर ही आरोपियों तक पहुंच गई। रिमांड के दौरान चोरी की अन्य घटनाओं से भी पर्दा उठ सकता है। जिले में बीते एक दो वर्ष में चोरी की दर्जनों घटनाएं हो चुकी हैं। ऐसे में आरोपियों से पूछताछ में चोरी की घटनाओं को लेकर खुलासा हो सकता है। डीएसपी सलूणी रंजन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, कुछ भेड़ों को बरामद किया है। शनिवार को कोर्ट ने आरोपी को चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है।