हिमाचल में पब्बर नदी में गिरी स्विफ्ट कार:दंपत्ति की मौत, डेढ़ साल का बेटा लापता, देर शाम पेश आया हादसा

हिमाचल में पब्बर नदी में गिरी स्विफ्ट कार:दंपत्ति की मौत, डेढ़ साल का बेटा लापता, देर शाम पेश आया हादसा

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के जुब्बल क्षेत्र के अंटी में देर शाम एक गाड़ी पब्बर नदी में जा गिरी। इस हादसे में दंपत्ति की मौत हो गई, जबकि उनकी डेढ़ साल बेटी लापता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। सूचना के अनुसार, वीरवार देर शाम यह हादसा अंटी में भालू क्यारी घेली प्रोजेक्ट के समीप पेश आया। इस हादसे में मृत व्यक्ति की पहचान सुशील कपरेट (29) पुत्र साहबू राम निवासी झालटा जुब्बल और सुशील की पत्नी ममता (27) के तौर पर हुई है। लापता बच्चे की तलाश में देर शाम तक सर्च ऑपरेशन चलता रहा। आधी रात में घना अंधेरा होने के बाद सर्च ऑपरेशन रोक दिया गया। आज सुबह फिर से लापता बच्ची की तलाश की जा रही है। खाई से लुढ़कते हुए पब्बर में जा पहुंची गाड़ी पुलिस के अनुसार, HP HP-10-9397 नंबर की गाड़ी अंटी के भालू क्यारी गेली प्रोजेक्ट के पास गहरी खाई में लुढ़कते हुए पब्बर नदी में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। गाड़ी में 3 ही लोग सवार थे। देश शाम पेश आया हादसा: DSP DSP रोहड़ू ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि देर शाम यह हादसा पेश आया। हादसे में 2 लोगो की मौत हो गई है। मृतकों के शवों का आज पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपे जाएंगे। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के जुब्बल क्षेत्र के अंटी में देर शाम एक गाड़ी पब्बर नदी में जा गिरी। इस हादसे में दंपत्ति की मौत हो गई, जबकि उनकी डेढ़ साल बेटी लापता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। सूचना के अनुसार, वीरवार देर शाम यह हादसा अंटी में भालू क्यारी घेली प्रोजेक्ट के समीप पेश आया। इस हादसे में मृत व्यक्ति की पहचान सुशील कपरेट (29) पुत्र साहबू राम निवासी झालटा जुब्बल और सुशील की पत्नी ममता (27) के तौर पर हुई है। लापता बच्चे की तलाश में देर शाम तक सर्च ऑपरेशन चलता रहा। आधी रात में घना अंधेरा होने के बाद सर्च ऑपरेशन रोक दिया गया। आज सुबह फिर से लापता बच्ची की तलाश की जा रही है। खाई से लुढ़कते हुए पब्बर में जा पहुंची गाड़ी पुलिस के अनुसार, HP HP-10-9397 नंबर की गाड़ी अंटी के भालू क्यारी गेली प्रोजेक्ट के पास गहरी खाई में लुढ़कते हुए पब्बर नदी में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। गाड़ी में 3 ही लोग सवार थे। देश शाम पेश आया हादसा: DSP DSP रोहड़ू ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि देर शाम यह हादसा पेश आया। हादसे में 2 लोगो की मौत हो गई है। मृतकों के शवों का आज पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपे जाएंगे। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर