कानपुर पहुंचे नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा- बहनजी (मायावती) पर टिप्पणी करने वाले भाजपा विधायक को जूते से मारना चाहिए…। भाजपा के कुछ नेताओं के दिमाग खराब हो गए हैं। वो हैसियत से ज्यादा बोलने लगे हैं। वो कभी कभी बड़े नेताओं को खुश करने के चक्कर में यह भूल जाते हैं कि इसके परिणाम क्या हो सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बहनजी हमारी नेता हैं। आदर्श हैं। उनके सम्मान में कोई गलत शब्द कहेगा तो भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी (ASP) के लोग उससे हिसाब किताब करेंगे। मैं, उनको सावधान करना चाहता हूं। चंद्रशेखर आजाद रविवार को कानपुर पहुंचे थे। यहां सीसामऊ सीट पर उप-चुनाव होना है। कयास लगाए जा रहे हैं कि एएसपी अपना कैंडिडेट उतार सकती है। चंद्रशेखर ने सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी का मुद्दा उठाया, योगी सरकार पर भी निशाना साधा, पढ़िए 3 बड़ी बातें… यूपी के अखबार क्राइम से भरे हैं…
सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा- आज मंडल कमीशन के अध्यक्ष बीपी मंडल और राम स्वरूप वर्मा की जयंती है। इस जयंती पर सामाजिक न्याय सम्मेलन बांदा में रखा है, उसी में शामिल होने मैं जा रहा हूं। अखबार पढ़िए तो महिलाओं के साथ रेप, हत्या, चोरी, डकैती, भ्रष्टाचार की खबरें पढ़ने को मिलती हैं। यह उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था और जो गरीबों, कमजोरों, किसानों के दमन की राजनीति चल रही है, उसका सच है। हमने फैसला पढ़ा है, इसलिए कर रहे प्रदर्शन
आरक्षण के वर्गीकरण पर चंद्रशेखर ने कहा- हम इसके खिलाफ इसलिए प्रदर्शन कर रहे हैं, क्योंकि हमने सुप्रीम कोर्ट का फैसला पढ़ा है। हम चाहते हैं कि भाइयों की एकजुटता बनी रहे। इसीलिए हमने प्रयास किया है कि बहुत जल्द हम अनुसूचित जाति के सभी जातियों के प्रतिनिधियों को बुलाकर वार्ता करेंगे। हम कोशिश करेंगे की एक-दूसरे को समझें और कोई रास्ता मिलकर निकालें। क्योंकि हमें सरकार की मंशा पर शक है। इरफान भाई का उत्पीड़न हुआ…उन्हें सताया गया
चंद्रशेखर ने कहा- रही बात उप-चुनाव की तो मेरा प्रयास रहेगा कि सीसामऊ से सपा विधायक रहे इरफान सोलंकी भाई को न्याय मिले। जिस तरह उनका उत्पीड़न किया गया है। जिस तरह से उन्हें सताया गया है, यह किसी से छिपा नहीं है। मैं, कोशिश करूंगा की आजाद समाज पार्टी के जरिए उनकी आवाज को भी उठाने का काम करें। अब बात मायावती की, भाजपा विधायक ने ऐसा क्या कह दिया था? दरअसल, शुक्रवार, 23 अगस्त को एक टीवी चैनल पर डिबेट चल रही थी। इसमें मथुरा से विधायक और प्रवक्ता राजेश चौधरी ने मायावती पर टिप्पणी करते हुए कहा- वह 4 बार मुख्यमंत्री रहीं। इसमें कोई संदेह नहीं। पहली बार उन्हें मुख्यमंत्री बनाकर हमने गलती की थी। यूपी में सबसे भ्रष्टतम मुख्यमंत्री कोई हुआ है, तो उनका नाम है मायावती। भाजपा विधायक की बसपा प्रमुख मायावती पर टिप्पणी से यूपी की सियासत गरमा गई है। अखिलेश यादव ने भाजपा विधायक के बयान की कड़ी आलोचना की। अखिलेश बोले- विधायक का बयान लोकतांत्रिक देश में जनमत का अपमान अखिलेश ने X पर मायावती के समर्थन में पोस्ट किया। लिखा- यूपी के पूर्व महिला मुख्यमंत्री पर भाजपा विधायक के बयान दर्शाते हैं कि भाजपाइयों के मन में महिलाओं के प्रति कितनी कटुता भरी है। खासकर से वंचित-शोषित समाज से आने वाली महिला के प्रति। राजनीति में मतभेद अपनी जगह होते हैं, लेकिन एक महिला का मान-सम्मान खंडित करने का किसी को भी अधिकार नहीं है। भाजपाई कह रहे हैं कि उन्हें मुख्यमंत्री बनाकर हमने गलती की थी। ये लोकतांत्रिक देश में जनमत का अपमान है । अखिलेश बोले- भाजपा विधायक का बयान बेहद आपत्तिजनक, कार्रवाई हो
अखिलेश ने आगे कहा- बिना किसी आधार के ये आरोप लगाना कि वो सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री थीं, बेहद आपत्तिजनक है। अगर ऐसे लोगों के खिलाफ भाजपा तुरंत कार्रवाई नहीं करती है, तो मान लेना चाहिए, ये किसी एक विधायक का व्यक्तिगत विचार नहीं है, बल्कि पूरी भाजपा का है। मायावती बोलीं- अनाप-शनाप बयानबाजी कर सुर्खियों में आना चाहते हैं भाजपा विधायक मायावती ने सपा प्रमुख का आभार जताया। X पर लगातार 4 पोस्ट किए। लिखा- सपा मुखिया ने मथुरा जिले के भाजपा विधायक को उनके गलत आरोपों का जवाब दिया। इसके जरिए उन्होंने मुझे ईमानदार माना, इसलिए पार्टी की तरफ से उनका आभार। मायावती ने कहा- भाजपा विधायक की अब भाजपा में कोई पूछ नहीं रह गई है, इसलिए वह मेरे खिलाफ अनाप-शनाप बयानबाजी करके सुर्खियों में आना चाहता है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। अगर भाजपा विधायक के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं करती है तो फिर इसका जवाब पार्टी के लोग अगले विधानसभा चुनाव में देंगे। आगामी 10 सीटों पर उप-चुनावों में भी भाजपा पार्टी को जरूर जवाब मिलेगा। भाजपा विधायक का अखिलेश को जवाब; कहा-आप घोर जातिवादी-भ्रष्टाचारी भाजपा विधायक ने अखिलेश पर पलटवार किया। X पर लिखा- लड़के हैं, लड़कों से गलती हो जाती है..समाजवादी पार्टी को आपने बलात्कारी पार्टी बना दिया है। अयोध्या और कन्नौज में पिछड़े और दलित नाबालिग बच्चियों के साथ बलात्कार होता है, आप अल्पसंख्यक वोट के लिए हिंदू दलित बेटी की इज्जत दांव पर लगा देते हैं। अखिलेश जी आप भ्रष्टाचार के तो सारे रिकॉर्ड तो तोड़ ही चुके हैं। मायावती जी की जान और आबरु बचाने वाली भाजपा पार्टी ही थी। नहीं तो सपाई गुंडे एक दलित महिला नेता की हत्या कर देते। पद के लिए अपने पिता का भरे मंच पर अपमान करने वाले संस्कार की बात करते हैं..आप घोर जातिवादी और भ्रष्टाचारी हैं। यह खबरें भी पढ़ें… मिल्कीपुर उपचुनाव तक अयोध्या गैंगरेप कांड जिंदा रखेगी भाजपा:सपा नेता पर रुक-रुककर एक्शन, 7 दिन का अल्टीमेटम…22 दिन बाद गिराया कॉम्प्लेक्स यूपी में 10 सीटों पर उपचुनाव होने हैं। तारीखें 30 सितंबर तक घोषित हो सकती हैं। इनमें मिल्कीपुर सबसे हॉट सीट है, जिस पर सबकी निगाहे हैं, क्योंकि अयोध्या गैंगरेप कांड के बाद मिले पॉलिटिकल माइलेज को भाजपा खोना नहीं चाहती है। अयोध्या में भाजपा के खिलाफ बना ट्रेंड अब सपा के नेताओं के लिए दिखने लगा है। पढ़ें पूरी खबर मायावती का बड़ा ऐलान, सपा-कांग्रेस से कभी गठबंधन नहीं:ये दोनों आरक्षण विरोधी; SC, ST और OBC को अब अपने दम पर खड़े होना है बसपा प्रमुख मायावती ने सपा-कांग्रेस के साथ किसी भी चुनाव में गठबंधन नहीं करने का बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा- इनके जैसी पार्टियां आरक्षण विरोधी हैं। SC, ST और OBC को अब खुद अपने दम पर खड़ा होना है। पढ़ें पूरी खबर… कानपुर पहुंचे नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा- बहनजी (मायावती) पर टिप्पणी करने वाले भाजपा विधायक को जूते से मारना चाहिए…। भाजपा के कुछ नेताओं के दिमाग खराब हो गए हैं। वो हैसियत से ज्यादा बोलने लगे हैं। वो कभी कभी बड़े नेताओं को खुश करने के चक्कर में यह भूल जाते हैं कि इसके परिणाम क्या हो सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बहनजी हमारी नेता हैं। आदर्श हैं। उनके सम्मान में कोई गलत शब्द कहेगा तो भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी (ASP) के लोग उससे हिसाब किताब करेंगे। मैं, उनको सावधान करना चाहता हूं। चंद्रशेखर आजाद रविवार को कानपुर पहुंचे थे। यहां सीसामऊ सीट पर उप-चुनाव होना है। कयास लगाए जा रहे हैं कि एएसपी अपना कैंडिडेट उतार सकती है। चंद्रशेखर ने सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी का मुद्दा उठाया, योगी सरकार पर भी निशाना साधा, पढ़िए 3 बड़ी बातें… यूपी के अखबार क्राइम से भरे हैं…
सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा- आज मंडल कमीशन के अध्यक्ष बीपी मंडल और राम स्वरूप वर्मा की जयंती है। इस जयंती पर सामाजिक न्याय सम्मेलन बांदा में रखा है, उसी में शामिल होने मैं जा रहा हूं। अखबार पढ़िए तो महिलाओं के साथ रेप, हत्या, चोरी, डकैती, भ्रष्टाचार की खबरें पढ़ने को मिलती हैं। यह उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था और जो गरीबों, कमजोरों, किसानों के दमन की राजनीति चल रही है, उसका सच है। हमने फैसला पढ़ा है, इसलिए कर रहे प्रदर्शन
आरक्षण के वर्गीकरण पर चंद्रशेखर ने कहा- हम इसके खिलाफ इसलिए प्रदर्शन कर रहे हैं, क्योंकि हमने सुप्रीम कोर्ट का फैसला पढ़ा है। हम चाहते हैं कि भाइयों की एकजुटता बनी रहे। इसीलिए हमने प्रयास किया है कि बहुत जल्द हम अनुसूचित जाति के सभी जातियों के प्रतिनिधियों को बुलाकर वार्ता करेंगे। हम कोशिश करेंगे की एक-दूसरे को समझें और कोई रास्ता मिलकर निकालें। क्योंकि हमें सरकार की मंशा पर शक है। इरफान भाई का उत्पीड़न हुआ…उन्हें सताया गया
चंद्रशेखर ने कहा- रही बात उप-चुनाव की तो मेरा प्रयास रहेगा कि सीसामऊ से सपा विधायक रहे इरफान सोलंकी भाई को न्याय मिले। जिस तरह उनका उत्पीड़न किया गया है। जिस तरह से उन्हें सताया गया है, यह किसी से छिपा नहीं है। मैं, कोशिश करूंगा की आजाद समाज पार्टी के जरिए उनकी आवाज को भी उठाने का काम करें। अब बात मायावती की, भाजपा विधायक ने ऐसा क्या कह दिया था? दरअसल, शुक्रवार, 23 अगस्त को एक टीवी चैनल पर डिबेट चल रही थी। इसमें मथुरा से विधायक और प्रवक्ता राजेश चौधरी ने मायावती पर टिप्पणी करते हुए कहा- वह 4 बार मुख्यमंत्री रहीं। इसमें कोई संदेह नहीं। पहली बार उन्हें मुख्यमंत्री बनाकर हमने गलती की थी। यूपी में सबसे भ्रष्टतम मुख्यमंत्री कोई हुआ है, तो उनका नाम है मायावती। भाजपा विधायक की बसपा प्रमुख मायावती पर टिप्पणी से यूपी की सियासत गरमा गई है। अखिलेश यादव ने भाजपा विधायक के बयान की कड़ी आलोचना की। अखिलेश बोले- विधायक का बयान लोकतांत्रिक देश में जनमत का अपमान अखिलेश ने X पर मायावती के समर्थन में पोस्ट किया। लिखा- यूपी के पूर्व महिला मुख्यमंत्री पर भाजपा विधायक के बयान दर्शाते हैं कि भाजपाइयों के मन में महिलाओं के प्रति कितनी कटुता भरी है। खासकर से वंचित-शोषित समाज से आने वाली महिला के प्रति। राजनीति में मतभेद अपनी जगह होते हैं, लेकिन एक महिला का मान-सम्मान खंडित करने का किसी को भी अधिकार नहीं है। भाजपाई कह रहे हैं कि उन्हें मुख्यमंत्री बनाकर हमने गलती की थी। ये लोकतांत्रिक देश में जनमत का अपमान है । अखिलेश बोले- भाजपा विधायक का बयान बेहद आपत्तिजनक, कार्रवाई हो
अखिलेश ने आगे कहा- बिना किसी आधार के ये आरोप लगाना कि वो सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री थीं, बेहद आपत्तिजनक है। अगर ऐसे लोगों के खिलाफ भाजपा तुरंत कार्रवाई नहीं करती है, तो मान लेना चाहिए, ये किसी एक विधायक का व्यक्तिगत विचार नहीं है, बल्कि पूरी भाजपा का है। मायावती बोलीं- अनाप-शनाप बयानबाजी कर सुर्खियों में आना चाहते हैं भाजपा विधायक मायावती ने सपा प्रमुख का आभार जताया। X पर लगातार 4 पोस्ट किए। लिखा- सपा मुखिया ने मथुरा जिले के भाजपा विधायक को उनके गलत आरोपों का जवाब दिया। इसके जरिए उन्होंने मुझे ईमानदार माना, इसलिए पार्टी की तरफ से उनका आभार। मायावती ने कहा- भाजपा विधायक की अब भाजपा में कोई पूछ नहीं रह गई है, इसलिए वह मेरे खिलाफ अनाप-शनाप बयानबाजी करके सुर्खियों में आना चाहता है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। अगर भाजपा विधायक के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं करती है तो फिर इसका जवाब पार्टी के लोग अगले विधानसभा चुनाव में देंगे। आगामी 10 सीटों पर उप-चुनावों में भी भाजपा पार्टी को जरूर जवाब मिलेगा। भाजपा विधायक का अखिलेश को जवाब; कहा-आप घोर जातिवादी-भ्रष्टाचारी भाजपा विधायक ने अखिलेश पर पलटवार किया। X पर लिखा- लड़के हैं, लड़कों से गलती हो जाती है..समाजवादी पार्टी को आपने बलात्कारी पार्टी बना दिया है। अयोध्या और कन्नौज में पिछड़े और दलित नाबालिग बच्चियों के साथ बलात्कार होता है, आप अल्पसंख्यक वोट के लिए हिंदू दलित बेटी की इज्जत दांव पर लगा देते हैं। अखिलेश जी आप भ्रष्टाचार के तो सारे रिकॉर्ड तो तोड़ ही चुके हैं। मायावती जी की जान और आबरु बचाने वाली भाजपा पार्टी ही थी। नहीं तो सपाई गुंडे एक दलित महिला नेता की हत्या कर देते। पद के लिए अपने पिता का भरे मंच पर अपमान करने वाले संस्कार की बात करते हैं..आप घोर जातिवादी और भ्रष्टाचारी हैं। यह खबरें भी पढ़ें… मिल्कीपुर उपचुनाव तक अयोध्या गैंगरेप कांड जिंदा रखेगी भाजपा:सपा नेता पर रुक-रुककर एक्शन, 7 दिन का अल्टीमेटम…22 दिन बाद गिराया कॉम्प्लेक्स यूपी में 10 सीटों पर उपचुनाव होने हैं। तारीखें 30 सितंबर तक घोषित हो सकती हैं। इनमें मिल्कीपुर सबसे हॉट सीट है, जिस पर सबकी निगाहे हैं, क्योंकि अयोध्या गैंगरेप कांड के बाद मिले पॉलिटिकल माइलेज को भाजपा खोना नहीं चाहती है। अयोध्या में भाजपा के खिलाफ बना ट्रेंड अब सपा के नेताओं के लिए दिखने लगा है। पढ़ें पूरी खबर मायावती का बड़ा ऐलान, सपा-कांग्रेस से कभी गठबंधन नहीं:ये दोनों आरक्षण विरोधी; SC, ST और OBC को अब अपने दम पर खड़े होना है बसपा प्रमुख मायावती ने सपा-कांग्रेस के साथ किसी भी चुनाव में गठबंधन नहीं करने का बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा- इनके जैसी पार्टियां आरक्षण विरोधी हैं। SC, ST और OBC को अब खुद अपने दम पर खड़ा होना है। पढ़ें पूरी खबर… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर