प्रशांत किशोर ने पहली बार मंच से अपनी पत्नी का कराया परिचय, कौन हैं डॉ. जाह्नवी दास?

प्रशांत किशोर ने पहली बार मंच से अपनी पत्नी का कराया परिचय, कौन हैं डॉ. जाह्नवी दास?

<p style=”text-align: justify;”><strong>Prashant Kishor Introduced his Wife Jahnavi Das:</strong> चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने रविवार (25 अगस्त) को पहली बार मंच से अपनी पत्नी जाह्नवी दास (Jahnavi Das) का परिचय लोगों से कराया. बापू सभागार में आयोजित ‘महिला संवाद’ में बिहार से हजारों की संख्या में महिलाएं शामिल हुईं. इसी कार्यक्रम में उनकी पत्नी भी पहुंचीं थीं. मंच से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने पत्नी का परिचय कराया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बापू सभागार में कार्यक्रम में महिलाओं के साथ संवाद के दौरान जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि हम दो साल से घर-परिवार छोड़कर पैदल चल रहे हैं. ये काम इसलिए कर पा रहे हैं क्योंकि आपकी जैसी महिला ही हमारी पत्नी है. इनका नाम है जाह्नवी. डॉक्टर हैं. अपनी डॉक्टरी छोड़कर इन्होंने घर-परिवार का जिम्मा उठाया है कि जाओ जो करना है बिहार में करो. इसलिए आज हमने अपनी पत्नी को पहली बार आपसे परिचय करवाने के लिए बुलाया है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>पीके ने कहा, “इनका परिचय इसलिए नहीं करा रहे हैं कि ये हमारी पत्नी हैं. यह इसलिए करा रहे हैं कि आपका भाई इसलिए काम कर पा रहा है कि कोई महिला पीछे घर परिवार का जिम्मा उठाई है. आज जन सुराज में जितने भी पुरुष काम कर पा रहे हैं वह इसलिए कि आप जैसी कोई महिला उसके पीछे खड़ी है. तो जब आप हमारा बोझा उठा रही हैं तो हम लोगों का ये फर्ज है कि आफको हक से ज्यादा मिले.”&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कौन हैं डॉ. जाह्नवी दास? (Who is Jahnavi Das)</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>रिपोर्ट के मुताबिक जाह्नवी दास असम के गुवाहाटी की रहने वाली हैं. जाह्नवी दास पेशे से डॉक्टर हैं. प्रशांत किशोर और जाह्नवी दास की मुलाकात यूएन के एक हेल्थ प्रोग्राम में हुई थी. दोनों में जान-पहचान और बातचीत होती गई फिर दोस्ती और बात शादी तक पहुंच गई. हालांकि जाह्नवी दास बहुत कम ही किसी कार्यक्रम में दिखती हैं. यही वजह है कि जब महिलाओं का कार्यक्रम था तो प्रशांत किशोर ने पहली बार उनका मंच से परिचय कराया. पीके ने कहा है कि 2025 के चुनाव में जन सुराज कम से कम 40 महिलाओं को जिताकर विधानसभा भेजेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/jdu-mla-gopal-mandal-controversial-statement-on-ajay-mandal-bulo-mandal-bhagalpur-bihar-ann-2769116″>MLA गोपाल मंडल के बिगड़े बोल! JDU के 2 नेताओं को ‘रगड़ा’, कहा- @#$% एक काला तो दूसरा गोरा नाग</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Prashant Kishor Introduced his Wife Jahnavi Das:</strong> चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने रविवार (25 अगस्त) को पहली बार मंच से अपनी पत्नी जाह्नवी दास (Jahnavi Das) का परिचय लोगों से कराया. बापू सभागार में आयोजित ‘महिला संवाद’ में बिहार से हजारों की संख्या में महिलाएं शामिल हुईं. इसी कार्यक्रम में उनकी पत्नी भी पहुंचीं थीं. मंच से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने पत्नी का परिचय कराया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बापू सभागार में कार्यक्रम में महिलाओं के साथ संवाद के दौरान जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि हम दो साल से घर-परिवार छोड़कर पैदल चल रहे हैं. ये काम इसलिए कर पा रहे हैं क्योंकि आपकी जैसी महिला ही हमारी पत्नी है. इनका नाम है जाह्नवी. डॉक्टर हैं. अपनी डॉक्टरी छोड़कर इन्होंने घर-परिवार का जिम्मा उठाया है कि जाओ जो करना है बिहार में करो. इसलिए आज हमने अपनी पत्नी को पहली बार आपसे परिचय करवाने के लिए बुलाया है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>पीके ने कहा, “इनका परिचय इसलिए नहीं करा रहे हैं कि ये हमारी पत्नी हैं. यह इसलिए करा रहे हैं कि आपका भाई इसलिए काम कर पा रहा है कि कोई महिला पीछे घर परिवार का जिम्मा उठाई है. आज जन सुराज में जितने भी पुरुष काम कर पा रहे हैं वह इसलिए कि आप जैसी कोई महिला उसके पीछे खड़ी है. तो जब आप हमारा बोझा उठा रही हैं तो हम लोगों का ये फर्ज है कि आफको हक से ज्यादा मिले.”&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कौन हैं डॉ. जाह्नवी दास? (Who is Jahnavi Das)</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>रिपोर्ट के मुताबिक जाह्नवी दास असम के गुवाहाटी की रहने वाली हैं. जाह्नवी दास पेशे से डॉक्टर हैं. प्रशांत किशोर और जाह्नवी दास की मुलाकात यूएन के एक हेल्थ प्रोग्राम में हुई थी. दोनों में जान-पहचान और बातचीत होती गई फिर दोस्ती और बात शादी तक पहुंच गई. हालांकि जाह्नवी दास बहुत कम ही किसी कार्यक्रम में दिखती हैं. यही वजह है कि जब महिलाओं का कार्यक्रम था तो प्रशांत किशोर ने पहली बार उनका मंच से परिचय कराया. पीके ने कहा है कि 2025 के चुनाव में जन सुराज कम से कम 40 महिलाओं को जिताकर विधानसभा भेजेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/jdu-mla-gopal-mandal-controversial-statement-on-ajay-mandal-bulo-mandal-bhagalpur-bihar-ann-2769116″>MLA गोपाल मंडल के बिगड़े बोल! JDU के 2 नेताओं को ‘रगड़ा’, कहा- @#$% एक काला तो दूसरा गोरा नाग</a></strong></p>  बिहार जन्माष्टमी के दिन जयपुर में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, जान लीजिए नहीं तो फंस जाएंगे