हिसार में होर्डिंग हटाने पर नगर परिषद टीम का विरोध:सैनिटरी इंस्पेक्टर से हाथापाई, कांग्रेस नेता समेत 8 लोगों पर केस

हिसार में होर्डिंग हटाने पर नगर परिषद टीम का विरोध:सैनिटरी इंस्पेक्टर से हाथापाई, कांग्रेस नेता समेत 8 लोगों पर केस

हरियाणा के हिसार जिले के हांसी में आचार संहिता के मध्य नजर उपायुक्त के आदेशानुसार मंगलवार को हांसी नगर परिषद हांसी की टीम ने शहर में लगे अवैध होर्डिंग व बैनर उतारने का अभियान चलाया। मार्केट की ओर से अतिक्रमण हटाते हुए जब नगर परिषद की टीम हिसार रोड पर काली देवी चौक से आगे मॉडल टाउन एरिया में पहुंची, तो वहां स्थित कांग्रेस नेता वीरेंद्र चहल की मार्बल फैक्ट्री में उनके साथ विवाद हो गया। डंडे से टीम पर किया हमला नगर परिषद के कर्मचारी जब मार्बल फैक्ट्री की दीवार पर रोड की ओर लगे हुए कांग्रेस नेता वीरेंद्र चहल के होर्डिंग को उतारने लगे। फैक्ट्री में मौजूद राजेंद्र चहल व अन्य लोगों ने इसका विरोध किया। इस दौरान नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी डॉ. सुरेश चौहान, सैनिटरी इंस्पेक्टर संजय कुमार, सफाई दरोगा विकास चंदा सहित कई कर्मचारी मौजूद थे। आरोप है कि वीरेंद्र चहल का होर्डिंग उतारने के कारण फैक्ट्री में मौजूद 8-10 लोगों ने नगर परिषद की टीम पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी लाठी डंडे लिए हुए थे। काफी देर तक हुआ हंगामा आरोपियों ने सैनिटरी इंस्पेक्टर संजय कुमार के साथ हाथापाई भी की। जब नगर परिषद के कर्मचारियों को पता चला तो वे सब फैक्ट्री में मौके पर पहुंचे। मौके पर पुलिस भी बुलाई गई। इस दौरान वहां काफी देर तक हंगामा हुआ। आरोप है कि हमलावरों ने नगर परिषद कर्मचारियों व अधिकारियों को जाति सूचक गालियां भी दी है। इसके बाद ईओ व सैनिटरी इंस्पेक्टर ने पुलिस को शिकायत दी। हांसी सिटी थाना पुलिस ने सैनिटरी इंस्पेक्टर की शिकायत पर कांग्रेस नेता वीरेंद्र चहल, उनके पिता सहित आठ लोगों पर एससी एसटी एक्ट सहित सरकारी कार्य में बाधा डालने व कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। हरियाणा के हिसार जिले के हांसी में आचार संहिता के मध्य नजर उपायुक्त के आदेशानुसार मंगलवार को हांसी नगर परिषद हांसी की टीम ने शहर में लगे अवैध होर्डिंग व बैनर उतारने का अभियान चलाया। मार्केट की ओर से अतिक्रमण हटाते हुए जब नगर परिषद की टीम हिसार रोड पर काली देवी चौक से आगे मॉडल टाउन एरिया में पहुंची, तो वहां स्थित कांग्रेस नेता वीरेंद्र चहल की मार्बल फैक्ट्री में उनके साथ विवाद हो गया। डंडे से टीम पर किया हमला नगर परिषद के कर्मचारी जब मार्बल फैक्ट्री की दीवार पर रोड की ओर लगे हुए कांग्रेस नेता वीरेंद्र चहल के होर्डिंग को उतारने लगे। फैक्ट्री में मौजूद राजेंद्र चहल व अन्य लोगों ने इसका विरोध किया। इस दौरान नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी डॉ. सुरेश चौहान, सैनिटरी इंस्पेक्टर संजय कुमार, सफाई दरोगा विकास चंदा सहित कई कर्मचारी मौजूद थे। आरोप है कि वीरेंद्र चहल का होर्डिंग उतारने के कारण फैक्ट्री में मौजूद 8-10 लोगों ने नगर परिषद की टीम पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी लाठी डंडे लिए हुए थे। काफी देर तक हुआ हंगामा आरोपियों ने सैनिटरी इंस्पेक्टर संजय कुमार के साथ हाथापाई भी की। जब नगर परिषद के कर्मचारियों को पता चला तो वे सब फैक्ट्री में मौके पर पहुंचे। मौके पर पुलिस भी बुलाई गई। इस दौरान वहां काफी देर तक हंगामा हुआ। आरोप है कि हमलावरों ने नगर परिषद कर्मचारियों व अधिकारियों को जाति सूचक गालियां भी दी है। इसके बाद ईओ व सैनिटरी इंस्पेक्टर ने पुलिस को शिकायत दी। हांसी सिटी थाना पुलिस ने सैनिटरी इंस्पेक्टर की शिकायत पर कांग्रेस नेता वीरेंद्र चहल, उनके पिता सहित आठ लोगों पर एससी एसटी एक्ट सहित सरकारी कार्य में बाधा डालने व कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर