जालंधर में कमिश्नरेट पुलिस और नशा तस्करों में मुठभेड़ की सूचना है। पता चला है कि एक तस्कर को गोली भी लगी है। पुलिस नशा तस्करों में मुठभेड़ जालंधर के पॉश एरिया लाजपत नगर में हुई है। जानकारी के मुताबिक] पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में कमिश्नरेट पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंर्तगत आज कमिश्नरेट जालंधर पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर शहर में नशा सप्लाई करने आ रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर के निर्देशों पर पुलिस टीम ने नशा तस्करों को पीछा किया। पुलिस टीम देख नशा तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। काफी दूर तक पीछा करने के दौरान पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में एक तस्कर गोली लगने से जख्मी हो गया है। बताया जा रहा है कि तस्करों से नशीले पदार्थ और वेपन भी बरामद हुए हैं। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। अधिकारियों द्वारा मामले की जांच की जा रही है। जालंधर में कमिश्नरेट पुलिस और नशा तस्करों में मुठभेड़ की सूचना है। पता चला है कि एक तस्कर को गोली भी लगी है। पुलिस नशा तस्करों में मुठभेड़ जालंधर के पॉश एरिया लाजपत नगर में हुई है। जानकारी के मुताबिक] पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में कमिश्नरेट पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंर्तगत आज कमिश्नरेट जालंधर पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर शहर में नशा सप्लाई करने आ रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर के निर्देशों पर पुलिस टीम ने नशा तस्करों को पीछा किया। पुलिस टीम देख नशा तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। काफी दूर तक पीछा करने के दौरान पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में एक तस्कर गोली लगने से जख्मी हो गया है। बताया जा रहा है कि तस्करों से नशीले पदार्थ और वेपन भी बरामद हुए हैं। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। अधिकारियों द्वारा मामले की जांच की जा रही है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
फतेहगढ़ साहिब में 5 स्कूल बसों के काटे चालान:बिना कैमरों और अटेंडेंट के दौड़ा रहे थे ड्राइवर, फर्स्ट एड बॉक्स भी जरूरी
फतेहगढ़ साहिब में 5 स्कूल बसों के काटे चालान:बिना कैमरों और अटेंडेंट के दौड़ा रहे थे ड्राइवर, फर्स्ट एड बॉक्स भी जरूरी सेफ स्कूल वाहन पालिसी के तहत पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में स्कूलों पर शिकंजा कस दिया गया है। बुधवार को यहां विशेष मुहिम लगाकर नियमों की धज्जियां उड़ा रही स्कूली बसों के चालान काटे गए। चेकिंग के दौरान 5 ऐसी बसें पकड़ी गईं, जिनके सीसीटीवी नहीं चल रहे थे और बसों में महिला अटेंडेंट नहीं थे। भविष्य में बसों को थाने में बंद करने की चेतावनी दी गई है। माता पिता कम उम्र के बच्चों को वाहन न दें जिला फतेहगढ़ साहिब में सेफ स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत जिला स्तरीय सेफ स्कूल वाहन कमेटी द्वारा स्कूली बसों की चेकिंग की गई। जिला बाल सुरक्षा अधिकारी हरभजन सिंह मेहमी ने कहा कि आज सड़क सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा बन गया है। क्योंकि सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौतें लगातार बढ़ रही हैं, जो बेहद अफसोस जनक है। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह बहुत जरूरी हो जाता है कि बच्चों के माता-पिता उन्हें कम उम्र में वाहन चलाने की इजाजत न दें, और जिन स्कूली बसों में बच्चे सफर कर रहे हैं, वे सेफ स्कूल वाहन पालिसी के नियमों का पालन करें। फर्स्ट एड बाक्स और स्पीड गवर्नर जरूरी जांच टीम के मुताबिक स्कूल बसों में सीसीटीवी जैसी कई खामियां पाई गईं। कोई कैमरा चालू नहीं था और कोई महिला अटेंडेंट नहीं थी। जिसके चलते 5 स्कूली बसों का चालान किया गया। उन्होंने कहा कि बसों में नियमों को ध्यान में रखते हुए फर्स्ट एड बॉक्स और स्पीड गवर्नर लगाना बहुत जरूरी है। सभी स्कूल प्रबंधक कमेटियां इस तरफ ध्यान दें।
जलालाबाद में माइनर में कटाव:किसानों के खेतों में घुसा, धान की फसल हुई जलमग्न, किसान बोले- बिना सफाई छोड़ा गया पानी
जलालाबाद में माइनर में कटाव:किसानों के खेतों में घुसा, धान की फसल हुई जलमग्न, किसान बोले- बिना सफाई छोड़ा गया पानी जलालाबाद में फैजवाह माइनर में पानी छोड़े जाने के बाद अचानक नहर में कटाव आ गया l जिसके चलते नहर का पानी आसपास की फसलों में फैल गया l जिससे किसानों द्वारा खेतों में बिजी पनीरी खराब हो गई l किसानों का आरोप है कि नहर की सफाई किए बिना ही नहर में पानी छोड़ा गया है l जिस वजह किसानों का नुकसान हो गया है l जलालाबाद- श्री मुक्तसर रोड पर पड़ती इस माइनर में कटाव दौरान मौके पर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन डकोंदा के अध्यक्ष गुरविंदर सिंह ने बताया कि ये कोई पहली बार नहीं बल्कि अक्सर ही यह नहर पानी के बहाव से टूट जाती है l जिसकी तरफ आज तक किसी ने कोई ध्यान नही दिया l उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा 11 जून से किसानों को धान की बिजाई के लिए नहरी पानी उपलब्ध करवाने के मकसद से नहरों में पानी की सप्लाई दिए जाने की बात की गई थी l जिसके तहत बीती रात फैजवाह माइनर में पानी छोड़ा गया तो नहर की सफाई किए बिना पानी आने से कटाव आ गया l खेतों में बिजी धान की पनीरी प्रभावित हुई है l माइनर में डाला जा रहा गंदा पानी : किसान किसानों का कहना है कि नजदीकी गांव के लोगों द्वारा गांव का गंदा पानी माइनर में डाला जा रहा है l जिसे रोकने के लिए विभाग ने कोई प्रबंध नहीं किया है l नहर में गंदगी फैलने से माइनर का टूटना भी एक कारण है l उधर, नहरी विभाग के एसडीओ सरबजीत सिंह का कहना है कि चुनावों के दौरान मनरेगा मजदूर न मिलने के चलते नहर की सफाई नहीं हो पाई l अब समय पर पानी उपलब्ध करवाने के लिए पानी नहर में छोड़ा गया है l उनका कहना है कि किसानों के खेतों के मोघे बंद थे और नहर ओवरफ्लो होने के चलते टूट गई l जिसे बांधा जा रहा है l वहीं नहर में गंदा पानी डालने के मामले पर उन्होंने कहा कि इस संबंधी उनके द्वारा पुलिस को शिकायत की गई है l
लुधियाना सब्जी मंडी में टमाटर के 2 क्रेट चोरी:रात को उतरवाया था ट्रक, आढ़ती बोले- जो सब्जी महंगी होती है, वही चुरा रहे चोर
लुधियाना सब्जी मंडी में टमाटर के 2 क्रेट चोरी:रात को उतरवाया था ट्रक, आढ़ती बोले- जो सब्जी महंगी होती है, वही चुरा रहे चोर लुधियाना शहर की सब्जी मंडी में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही है। आए दिन सब्जियां चोरी हो रही है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक्टिवा सवार व्यक्ति टमाटर की क्रेट चुराकर ले जाता दिख रहा। चोरी की वीडियो सामने आने के बाद सब्जी मंडी के सभी दुकानदार और आढ़ती परेशान है। मंडी बोर्ड पर दुकानदारों के सामान को सुरक्षित रखने जा जिम्मा है, लेकिन मंडी बोर्ड भी आंखें बंद कर बैठा है। शुक्रवार को उतरवाया था ट्रक जानकारी मुताबिक बहादुरके रोड स्थित सब्जी मंडी में बीती रात एक एक्टिवा सवार युवक ने टमाटरों के दो क्रेट चुरा लिए। फ्रूट और वैजीटेबल फर्म के मालिक मनोज मोनू ने कहा कि शुक्रवार की देर शाम उन्होंने टमाटरों का ट्रक अपने उतरवाया था। शनिवार की सुबह उन्होंने टमाटर बेचने थे। उन्होंने कहा कि सुबह जब आकर देखा तो टमाटर के दो क्रेट कम थे। दुकानदार मुताबिक इस समय कुल्लू का टमाटर 100 रुपए किलो और अन्य टमाटर 70 से 80 रुपए किलो बिक रहा है। सीसीटीवी में हुआ खुलासा सीसीटीवी चैक किए तो एक्टिवा सवार व्यक्ति रात 1.35 बजे टमाटरों के क्रेट चुराता नजर आया। मनोज ने कहा कि यह कोई पहला मामला नहीं है। अक्सर सब्जी मंडी में चोरी की वारदातें हो रही है। पुलिस भी सख्ती नहीं करती और मंडी बोर्ड भी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा। मनोज ने कहा कि अक्सर जब भी कोई सब्जी महंगी होती है तो उसी सब्जी या फ्रूट पर चोर धावा बोलते है। सब्जी मंडी में चोरों का गैंग सक्रिय है। पुलिस को रात के समय मंडी में गश्त करनी चाहिए ताकि चोरियां रुक सके।